उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ अपनी लड़ाई के लिए सक्षम है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षक संघ के तथा कथित शिक्षक नेताओं के घडि़याली आंसू बहाने की जरूरत नही है। आजादी के बाद जिन शिक्षक नेताओं ने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को छला है वे इन शिक्षकों के कभी भी हितैषी नहीं हो सकते है। ये बातें आज लखनऊ के रेवा गेस्ट हाउस में उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कही।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2012 मंे अपने चुनाव घोषणा पत्र मंे वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को जीविकोपार्जन के लिए मासिक मानदेय दिया जायेगा जिसे संघ संघर्ष कर प्राप्त करेंगा।
बैठक मंे विधान परिषद चुनाव में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को जिन जिलों में अधिकारियों ने शर्मागुट की मिली भगत से मतदाता बनाने मंे आनाकानी की है। मा0 उच्च न्यायालय व चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना जिन अधिकारियांे ने की है उनके खिलाफ संघ चुनाव आयोग में अपील करेगा। कार्यवाही न होने पर न्यायालय की अवमानना की रिट दाखिल किया जायेगा।
बैठक को डा0 राम कैलाश यादव, डा0 इन्द्रपाल सिंह, रामबदन यादव, तेजुकुमार उपाध्याय, आफताब आलम खां, राजेन्द्र बाजपेयी, बालेश्वर यादव, मुलायम सिंह यादव, सतगुरू मिश्रा, मोहित यादव, सचिन्द्र कुमार सिंह, छत्रपति शुक्ला, राजबहादुर सिंह, अरविन्द सिंह, रामकुमार वर्मा, रामचन्द्र यादव, उमेश वर्मा, शोभाराम पटेल, देशबन्धु शुक्ल, अल्ताफ हुसैन ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com