Archive | April 3rd, 2014

भारतीय जनता पार्टी ने कहा एक बार फिर समाजवादी पार्टी वादों की पोटली के सहारे काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश में है।

Posted on 03 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा एक बार फिर समाजवादी पार्टी वादों की पोटली के सहारे काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश में है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा पिछले वादों में भी पेंच थे, इस बार भी वादों में पेंच है। नारा किसान कर्जमाफी का पर जब सच सामने आया तो केवल चचा के बैंक के कर्ज माफ। नारा दिया हमारी बेटी उसका कल, जब सच सामने आया तो केवल अल्पसंख्यक बेटी। नारा था सबका विकास, पर जब सच सामने आया तो विकास अल्पसंख्यक गांवों में।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज बुधवार को संवाददाताओं से वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वादे करते समय पढ़ तो लेते। वादा है आयकर की छूट 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख करने की। पर सच यह है कि 2 लाख की छूट सीमा अभी है। जब झूठे आरोपों में जेलों में बंद बेकसूर की बात की जा रही है तो फिर केवल मुसलमान क्यों? दरअसल एक बार फिर मुस्लिम तुष्टीकरण का राग अलापने की कोशिश की गई है। किसानों की कर्ज माफी के तर्ज पर बुनकरों, हथकरघा व पावरलूप का विद्युत बकाया बिल माफ करने की बात की जा रही है। किसान कर्ज माफी की घोषणा के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहा है। अब इस घोषणा के बाद जो बुनकरों के बिजली बिल बकाया होंगे और इस वादे पर विश्वास करके कि बिल माफ होंगे वे भरोसा करेंगे, फिर समाजवादी पार्टी की घोषणाओं में जिस तरह नियम व शर्तें लागू रहती है इसमें भी लागू होना स्वाभाविक हैं। बदहाली और आत्महत्या का एक और वर्ग तैयार होगा।
उन्होने कहा कि कृषि और किसान पर जोर देते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी उपज का लाभकारी मूल्य देने की बात कहीं गयी 2012 के घोषणा पत्र में भी यही बाते कही गयी थी। अंतर इतना है कि वरियता क्रम में तब पहले नंम्बर पर थी, अब दूसरे नंबर पर है तब वादा था किसान की उपज का लागत मूल्य निर्धारित करने के लिए एक आयोग के गठन का जिसे तीन महीने में राज्य सरकार को रिर्पोट देनी थी, तीन महीने छोड़ दिजीए 24 महीने हो गये अभी आयोग का गठन ही नही हुआ। धान, गेहूॅ, गन्ना से जुड़े किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा का वाद था, धान खरीद कागजों में हुई। गेहूॅ खरीद का सच खुद मुख्यमंत्री ने जाकर देखा। गन्ने की स्थिति यह है कि सरकार मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी दिखी। 10.5 हजार करोड़ का बकाया है, किसान मारा-मारा फिर रहा है सरकारी दावे उपलब्धियों का बखान कर रहे है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जांच आयोग बना समयबद्ध जांच कराने की बात थी। पर जब सच सामने आया तो सरकार सेफ पैसेज देती हुई नजर आयी।
श्री पाठक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भी सपा ने लोकलुभावन घोषणापत्र जारी किया था। दो वर्ष में ही उसने दिखा दिया कि उसकी सोच बहुत सीमित है। सपा वोट बैंक की राजनीति से ऊपर ही नही उठ सकती। वह ढिंढ़ोरा पीटती है, लेकिन सुशासन नही दे सकती। अब तो अल्पसंख्यक सम्प्रदाय के लोग भी सपा शासन में अपने को असुरक्षित महसूस करते है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन का जिक्र नही है। एक बार फिर वादो-नारों के सहारे चुनावी सफलता की आस लगाये समाजवादियों को जनता समझ चुकी है। वादें सरकार बनाने पर पूरे होगें पर यहां तो सत्ता की चाभी रखने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है। जब सत्ता की चाभी मिलेगी और सामने सीबीआई होगी तो क्या होगा इन वादो की पोटली का।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश में ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का उत्तर प्रदेश में सघन चुनावी अभियान कल दिनांक 03 अप्रैल से प्रारम्भ, कल पहले दिन बिजनौर व अलीगढ़ का चुनावी दौरा

Posted on 03 April 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 03 अप्रैल सन् 2014 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 (दो) चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
सुश्री मायावती जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने चुनावी दौरे में कल अर्थात् वृहस्पतिवार को पहली जनसभा जिला बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में एवं दूसरी जनसभा  अलीगढ़ जिले के नुमाईश मैदान (जी.टी. रोड) में सम्बोधित करेंगी।
जैसाकि सर्वविदित है कि सुश्री मायावती जी ने देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अभियान की, दिनांक 22 मार्च को झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर शुरूआत की थी और अब तक वे ओडिसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, चण्डीगढ़, पष्चिम बंगाल, जम्मू-कष्मीर व मध्य प्रदेश में कई चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं और अब उनका 90 प्रतिशत समय उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान के लिये लगेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिनांक 1 व 2 अर्पैल, 2014 को आजाद टेक्निकल कैम्पस, लखनऊ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिेक समारोह ‘‘त्रिशा-2014‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Posted on 03 April 2014 by admin

दिनांक 1 व 2 अर्पैल, 2014 को आजाद टेक्निकल कैम्पस, लखनऊ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिेक समारोह ‘‘त्रिशा-2014‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस समारोह में आजाद टेक्निकल कैम्पस के अधीन संचालित 1-आज़ाद इंस्टीट्युट आफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी 2-    अवध इंजीनियरिंग कालेज    3-आज़ाद इंस्टीट्युट आफ़ फार्मेसी एण्ड रिसर्च 4-आज़ाद डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने बडे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर टैेक्निकल कैम्पस के एडवाइजर प्रो0 (डा0) असलम फारूकी, डायरेक्टर प्रो0 (डा0) शफीक अहमद, डीन एवं स्टूडेंन्ट्स वेलफयर आफीसर श्री मोहम्मद उमर, सभी हैड आफ डिपार्टमेंट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आजाद टेंैक्निकल कैम्पस के वाइस- चेयरमैन इंजी0 जमाल अहमद ने समारोह का उद्घाटन करते हुए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूर्ण मनोबल एवं उत्साह के साथ सम्पन्न किये जाने पर बल दिया ताकि आज के बदलते परिवेश में स्टूडेंन्ट्स में व्याप्त संकोच को दूर कर, उनमें आत्म विश्वास की क्षमता का विकास हो सके। श्री अहमद ने प्रतिभाग कर रहे स्टूडेंन्ट्स एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले आयोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। आजाद टैक्निकल कैम्पस के डायरेक्टर प्रो0 (डा0) शफीक अहमद ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से पठन-पाठन के साथ- साथ जहाॅ स्टूडैंन्ट्स में व्यक्तिगत स्पर्धा व प्रबन्धकीय क्षमता का विकास होता है, वहीं दूसरी ओर स्टूडेन्ट्स में अग्रणी (लीडरशिप) क्षमता का भी विकास होता है।
त्रिशा-2014 में टैक्निकल कैम्पस के अधीन संचालित कालेजों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंन्ट एवं फार्मेसी में शिक्षारत स्टूडेंन्ट्स द्वारा श् ठंजजसम व िठंदकश् नाम से नाच, गाना, के साथ- साथ साहित्यिक, तकनीकी, फार्मेंसी, फैशन-शो, खेलकूद आदि प्रतियोगी स्पर्घाओं का भी सफलतापूर्व आयोजन किया गया जिसमें स्टूडेंन्ट्स द्वारा चढ-बढ कर हिस्सा लिया गया।
अंत में ‘त्रिशा-2014‘ के संयोजक प्रो0 सनावर आलम ने सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम के सहआयोजकों, समस्त एच0ओ0डी0 एवं स्टाफ तथा स्टूडेंन्ट्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिये शुभकामनाएॅ दीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओपेन डे समारोह में दिखाई छात्रों ने अपनी प्रतिभा

Posted on 03 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘‘ओपेन डे समारोह’’ का भव्य आयोजन  आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी कलात्मक व बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित इस समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। इस विशेष अवसर पर छात्रों ने अपनी कक्षाओं को बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया। फैन्प्टेसी वल्र्ड, पोएट्री वल्र्ड, साइंस लैब, सोशल स्टडीज़,  लिटरेचर लैब, म्यूजि़क, स्टोरी टेलिंग, हैण्डस आॅन मैथस, पर्यावरण, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, व्याकरण आदि विभिन्न विषयों पर आधारित क्लास रुम की सजावट को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर जहाँ एक ओर प्री-प्राइमरी के बच्चों ने चित्रकला, फिंगर प्रिंटिंग व कागज के विभिन्न नमूने बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की वहीं दूसरी ओर प्राइमरी के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों के कमाल से जीव-जन्तुओं की दुनिया को सजीव रूप दिया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे समूह गान, नृत्य, लघु नाटिका, कव्वाली, परकुशन बैण्ड आदि कार्यक्रमों एवं क्विज में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इससे पहले, इन्टीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ के वाईस चान्सलर की पत्नी श्रीमती वसीम अख्तर ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षा प्रणाली में वसुधैव कुटुम्बकम के महान आदर्श को ध्यान में रखते हुए विश्व एकता व विश्व शान्ति की शिक्षा दी जाती है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को सभी विषयों में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानवता की शिक्षा दी जाए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो एवं यही बच्चे आगे चलकर टोटल क्वालिटी पर्सन बनेंगे। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि इन नन्हें-मुन्हों में गजब का उत्साह और कला छिपी है और ‘ओपेन डे समारोह’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने अन्दर छिपी कला कला का पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु हर संभव अवसर प्रदान करना है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि आदर्श शिक्षा ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी। सी.एम.एस. शुरू से ही विश्वव्यापी सोच और सभी विषयों में उत्कृष्टता के लिए बच्चों को प्रशिक्षित करता है साथ ही उन्हें मानव जाति की सेवा करने के लिए तैयार करता है। हमें भावी पीढ़ी से बहुत आशायें हैं। इनकी जिज्ञासा और रुचि को इस तरह के कार्यक्रमों से बढ़ावा मिलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा परिचर्या नियमावली की होली जलाएगें जेई

Posted on 03 April 2014 by admin

संघ के मसीहा ध्यान प्रकाष राय की 25 वीं पुण्य तिथि पर एक अप्रैल को प्रदेष के प्रत्येक जिले में सभा का आयोजन कर उन्हें जूनियर इंजीनियर्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इं. वी.के. अस्थाना मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव ओ.पी. राय ने कहा कि जूनियर इंजीनियर्स को 4,800.00 गे्रड पे  दिये जाने, नयी पेंषन योजना समाप्त करने, संषोधित चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2014 को निरस्त करने तथा तीन प्रोन्नत वेतन मान दिये जाने की मांग को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग द्धारा मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है।  उन्होंने कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और संषोधित चिकित्सा परिचर्या नियमावली की 15 अप्रैल को सिंचाई भवन मुख्यालय पर होली जलाई जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राकृतिक आपदायें विकास के लिये बड़ा खतरा साबित हो रही हैं। आपदाओं को रोकने में नागरिकों की बड़ी भूमिका है।

Posted on 03 April 2014 by admin

प्राकृतिक आपदायें विकास के लिये बड़ा खतरा साबित हो रही हैं। आपदाओं को रोकने में नागरिकों की बड़ी भूमिका है। प्रतिवर्ष नेपाल और भारत की नदियां भारी जान-माल का नुकसान करती हैं। दोनों देषाों के मध्य सूचना की कमी कारण समस्या गंभीर हो रही है। दुख की बात यह है कि कई प्रयासों और बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद, पूर्व चेतावनी प्रणाली (अर्ली वार्निंग सिस्टम) हमारी पालिसी का हिस्सा नहीं बन पा रही है। स्ट्रेथनिंग ट्रंास बार्डर कम्युनिटी बेस्ड फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम बिटविन यूपी एण्ड नेपाल (सीबीएफईडब्ल्यूएस) एक दिवसीय कार्यषाला में पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान (पीजीवीएस) के सचिव डाॅ. भानू ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यषाला में भारत और नेपाल की संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
डाॅ. भानू ने वर्कषाप को संबोधित करते हुए कहा कि, पूर्वी उत्तर प्रदेष और नेपाल के तराई क्षेत्र में प्रति वर्ष बाढ़ के कारण भारी जान माल का नुकसान होता है। इसमें नागरिकों और समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण है।
लखनउ विष्वविद्यालय के डाॅ. धु्रवसेन सिंह ने कहा कि मानवीय गतिविधियों और हस्तक्षेप के कारण प्राकृतिक घटनाओं में बदल जाती है। पूर्वी उत्तरप्रदेष बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसलिये बाढ़ के कारणों को समझना होगा तथा बाढ़ को रोक लगाने के लिये नदियों की जल क्षमता बढाने के उपायों के पर काम करना होगा। गांव में पोखरे, तालाब, गड्डे वैज्ञानिक विधि का प्रमाण है। तालाबों और पोखरों के खत्म होने से बाढ़ और वाटर रिचार्जिंग की समस्या बढ़ी है। अगर बाढ़ पर नियंत्रण कर लिया जाय तो पूर्वी उत्तर प्रदेष आपदा रहित क्षेत्र हो जायेगा।
प्रैक्टिकल एक्षन, नेपाल के प्रतिनिधि गहेन्द्र गुरूंग ने नेपाल में कम्युनियिटी बेस्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, संस्था नेपाल के 135 समुदायों में कार्य कर रही है। दोनों देषों में समन्वय से प्राकृतिक आपदाओं को रोक जा  सकता है इस दिषा में में प्रयास करने की जरूरत है।
कार्यषाला को संबोधित करते हुए भानु प्रताप सिंह, आईपीएस ने कहा कि, भारत और नेपाल दोनों देष षुुद्ध पानी के लिये वर्षा पर निर्भर करते हैं। लेकिन यही वर्षा जल आपदा का कारण बन रहा है। नेपाल और भारत दोनो देषों को इस दिषा में काफी कुछ किये जाने की आवष्यकता है। नेपाल और भारत में बाढ़ की समस्या पुरानी है। इस समस्या के स्थायी हल के लिए दोनों देषों के उदार राजनीतिक दृष्टिकोण और बेहतर संबंधों की जरूरत है।
सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर रवींद्र कुमार ने कहा कि लोगों को उनकी भाषा में चेतावनी प्रणाली के बारे में बताना होगा। सरकारी मषीनरी की उदासीनता से परेषानी बढ़ रही है। वहीं लोगों को आपदा से निपटने के बारे में पता नहीं है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य डाॅ. मुजफ्फर अहमद ने कहा कि, पूर्व चेतावनी प्रणाली को कारगर बनाने के लिये समुदाय को सषक्त बनाना होगा क्योंकि समुदाय को सषक्त किये बिना अर्ली वार्निंग सिस्टम को स्थापित नहीं किया जा सकता है। सुनामी के दौरान अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अच्छा काम किया। सिविल सोसाइटी और सरकार के बीच की दूरी को कम करने के प्रयास करने होंगें। सरकारी कार्यक्रमों तथा योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाना होगा। नेपाल और पूर्वी उत्तर प्रदेष में बाढ़ से भारी जान माल का नुकसान  होता है। दोनों देषों में कई समानतायें हैं वहीं दोनों देषों को सूचनाओं को आपस में बांटना होगा। एनडीएमए का प्रयास है सिविल सोसाइटी और सरकार कैसे मिलकर आपस में कार्य करे।
इंडोनपाल सिटीजंस फ्लड अर्ली वार्निंग गु्रप के कन्वेनर रजनीकांत वषिष्ठ ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिये दोनों देषों के बीच आंकलन, समन्वय स्थापित करना तथा हितभागियों की क्षमता वृद्धि करना आवष्यक है तथा इसी के साथ उन्हांेने भारत तथा नेपाल से आये सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यषाला में एनडीएमए, पीजीवीएस, कार्डएड, क्रिस्चियनएड, प्रैटिकल एक्षन, नेपाल रेडक्रास, यूनीसेफ, केयर, प्लान, यूएचआई, कासा आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र से यह साबित होता है कि वह भी भारतीय जनता पार्टी की तरह देश को सपने बेंचने का कार्य कर रही है और देश की जनता को मूर्ख समझ रही है। समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सिर्फ झूठ का पिटारा है।

Posted on 03 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र से यह साबित होता है कि वह भी भारतीय जनता पार्टी की तरह देश को सपने बेंचने का कार्य कर रही है और देश की जनता को मूर्ख समझ रही है। समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सिर्फ झूठ का पिटारा है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मिड डे मील तथा मनरेगा में भ्रष्टाचार की बात करके यह मान लिया कि प्रदेश में केन्द्र की योजनाओं की किस तरह लूट हो रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि घोषणापत्र में बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में विशेष पैकेज देने की बात कही गयी है। समाजवादी पार्टी यह बतावे कि केन्द्र सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड को दिये गये हजारेां करोड़ के पैकेज का इस्तेमाल कहां हुआ, अगर नहीं तो इस पैसे की लूट में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। घोषणापत्र में छोटी जातियों को आरक्षण का विशेष लाभ देने की बात की गयी है। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए था कि उसके शासनकाल में जो भी भर्तियां हुईं हैं उसमें सिर्फ एक जाति विशेष के लोगों को लाभ मिला है। उन भर्तियों में छोटी जातियों को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिला? क्या इसके लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जिम्मेदार नहीं है?
श्री त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की बात की है जबकि सच्चाई यह है कि उनके चार बार के शासनकाल में पूर्वांचल का चीनी उद्योग, हैण्डलूम उद्योग, मुबारकपुर का साड़ी उद्योग, भदोही का कालीन उद्योग, चुनार का चीनी मिट्टी का उद्योग सहित तमाम अन्य लघु उद्योग धीरे-धीरे करके या तो बंद हो गये हैं या बंदी की कगार पर हैं। जिसके कारण हजारों लोग बेरोजगार हो गये और भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते आज पूर्वांचल के बेरोजगार अन्य दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में पलायन करने के लिए विवश हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0मा0शि0संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डाॅ0 महेन्द्र नाथ राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया

Posted on 03 April 2014 by admin

उ0प्र0मा0शि0संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डाॅ0 महेन्द्र नाथ राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 14 को संगठन के प्रांतीय कार्यालय 33, रायल होटल, लखनऊ में संगठन द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं पुनः वाराणसी खण्ड से नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक श्री चेतनारायण सिंह करेंगे।
डाॅ0 राय ने बताया किइस बैठक में विगत 23 मार्च को सम्पन्न हुए विधान परिषद के चुनाव के सम्बन्ध में संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा एवं विगत 3 वर्षों से अपनी मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे आंदोलन एवं इस स्थगित आंदोलन के अगलेचरण के साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन क्या रणनीति अपनायेगा किस राजनैतिक पार्टी का पूरे मनोबल के साथ समर्थन किया जाये इस पर भी समीक्षा की जायेगी।
डाॅ0 राय ने बताया कि लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (विधान परिषद) का चुनाव विगत 23 मार्च 14 को समाप्त होने के पश्चात् आप सभी सम्मानित प्रधानाचार्यों/शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्राप्त आशीर्वाद, स्नेह एवं सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि अपने संगठन के निर्माण के 3 वर्षों में ही लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जो दमदार उपस्थिति आपके सहयोग से मैंने व संगठन ने दर्ज की है हम उसके लिए आपको धन्यवाद देते हैं।साथ ही साथ डाॅ0 राय ने अपनी एवं संगठन की ओर से प्रदेश के समस्त लोकप्रिय दैनिक पत्र/चैनल के सम्मानित पत्रकारों/छायाकारों का भी आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया जिन्होंने विधान परिषद चुनाव में अपना सहयोग एवं स्नेह संगठन को प्रदान किया।
डाॅ0 राय ने बताया कि उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ द्वारा विगत 3 वर्षों से शिक्षक हितों में चलाया जा रहा आंदोलन, जिसे विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। उस आंदोलन को पुनः पूरे जोश व ऊर्जा के साथ प्रारम्भ किया जायेगा, जिसमें हमारा व संगठन का प्रमुख उद्देश्य वित्तविहीन शिक्षक साथियों को वेतन सुरक्षा व सेवा सुरक्षा से आच्छादित कराना, अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, नवीन पेंशन योजना में पुरानी पेंशन योजना की सुविधाओं को सम्मिलित कराना या पुरानी पेंशन योजना बहाल कराना, सी0टी0 से एल0टी0 वेतनमान की विसंगति को दूर करना, समस्त शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना, मदरसा शिक्षकों को सेवा सुरक्षा एवं वेतन सुरक्षा से आच्छादित कराना, राजकीय शिक्षकों की व्याप्त समस्याओं को दूर कराना तथा व्यावसायिक एवं कम्प्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करवाना आदि समस्याओं का हल नहीं हो जाता, समस्त शिक्षक बन्धुओं के लिए समान कार्य, समान वेतन की नियमावली बनवाने जैसी अन्य मांगों का शासनादेश निर्गत नहीं करा लेते, तब तक हमारा संगठन अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष करता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद के निर्वाचन हेतु

Posted on 03 April 2014 by admin

केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद (सी.सी.एच.) के चुनाव हेतु गत 19 मार्च 2014 को अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा गत 01 अप्रैल, को मतदाता सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है। इच्छुक होमियोपैथी चिकित्सकों द्वारा वेबसाइट- ूूूण्नचकहउमण्पद पर या निर्वाचन अधिकारी कैम्प कार्यालय से सम्पर्क करके मतदाता सूची की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 31 दिसम्बर 2013 तक पंजीकृत चिकित्सकों में से उ0प्र0 राज्य से, केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद के लिए तीन सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।
यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी/विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्री अरिन्दम भट्टाचार्य ने दी है। उन्होने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाता अपना विवरण देख सकते है। सूची में कोई जानकारी गलत होने पर उसे सही कराने हेतु डाक से तथा ंतपदकंउण्ेजवतमे/हउंपसण्बवउ पर संशोधन हेतु अपना आवेदन पत्र भेज सकते हंै। मतदाता सूची में संशोधन हेतु 30 अपै्रल तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर ही विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार गत 01 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। कल दिनंाक 03 अप्रैल 2014 के पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 तक प्रत्येक कार्य दिवसों में 15 अप्रैल तक नामाकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामाकंन पत्रों की सूची निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा तथा वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी। 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की छटनी की जायेगी साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन पत्रों की वापसी भी 25 अप्रैल 2014 तक लिये जा सकेंगे।
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि वैध पाये गये प्रत्याशियों की सूची आगामी 30 अप्रैल को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूचना-पट तथा वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 01 मई से 30 मई, 2014 तक मतदाताओं को मत-पत्र भेजा जायेगा तथा निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में मतपत्रों के प्र्राप्त होने की अन्तिम तिथि आगामी 15 जून 2014 निर्धारित  की गई है। 17 जून 2014 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से मतगणना होगी और मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। चुनाव से सम्बन्धित अन्य जानकारी चुनाव अधिकारी के कैम्प कार्यालय के दुरभाष-न0 0522- 2627729 पर प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय, 7 सरोजनी नायडू मार्ग का उद्घाटन दिनांक 03 अप्रैल 2014 को भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जयसवाल द्वारा किया जायेगा।

Posted on 03 April 2014 by admin

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय, 7 सरोजनी नायडू मार्ग का उद्घाटन दिनांक 03 अप्रैल 2014 को भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जयसवाल द्वारा किया जायेगा।
यह जानकारी लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान बताया ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in