Archive | April 1st, 2014

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आने का सिलसिला जारी है।

Posted on 01 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आने का सिलसिला जारी है। आज देवरिया से दो बार विधायक रहें समाजवादी पार्टी के नेता रवीन्द्र प्रताप मल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर देवरिया के विधायक जनमेजय सिंह विशेष उपस्थिति रहें। सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री मल ने कहा कि पूरे भारत में नरेन्द्र मोदी के प्रति जबर्दस्त बढ़ते विश्वास के कारण आम जन उन्हे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। मोदी सरकार बनाने के लिए वे जी-जान से जुटेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के समग्र विकास हेतु राजनाथ सिंह को जिताऐं - महापौर डा. दिनेश शर्मा

Posted on 01 April 2014 by admin

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की भारी मतों से जीत के लिए महापौर डा. दिनेश शर्मा ने एक के बाद एक दर्जनों स्थानों पर बैठक व जनसम्पर्क कर लोंगो से लखनऊ के समग्र विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतो से विजयी बनाने की अपील की। आज डा. शर्मा ने रामलीला मैदान ऐशबाग तथा खाटू श्याम जी मंदिर निकट हनुमान सेतु पर नव वर्ष चेतना मेला के अवसर पर लोंगो को सम्बोधित किया। उन्होंने लोंगो से जात-पात व समप्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा के लिए वोट करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी राष्ट्रीय नेता है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है, केन्द्र सरकार ने भूततल परिवहन तथा कृषि मंत्री रहे है। उनका कद अन्य पार्टी प्रत्याशियों से बहुत बड़ा है। उनके जीतने तथा भाजपा की केन्द्र में सरकार बनने पर लखनऊ की अटल जी के समय रूकी हुई योजनाओं को पूरा किया जायेगा।
डा. शर्मा ने इसके साथ आज पार्टी के चुनाव कार्यलय हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में भी बैठक कर कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जनसंपर्क करने को कहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक लोकसभा के समन्वयक जय प्रकाश चर्तुवेदी ने बताया कि तीन तारीख को शहर के सभी 101 वार्डो में एक साथ सायं पांच बजे बैठक होगी ।
राजनाथ जी के नामाकंन में वार्डों से भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुॅचें एैसा अग्रह उन्होंने किया। बैठक को महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सब काम छोड़कर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटना है।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, महानगर महामंत्री अनुराग मिश्रा(अन्नू), मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, श्री नेत्र पाण्डेय, रूप चन्द्र अग्रवाल, हृदयनारायण श्रीवास्तव, सुधाकर त्रिपाठी व शिव सिंह यादव मौजूद रहे।
प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह व श्री सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने शहर में आयोजित विभिन्न होली मिलन समारोह तथा बैठक व पद यात्राए कर जनसम्पर्क किया।
पंकज सिंह ने कुडियाघाट चैक, रकाबगंज,  जानकीपुरम्, डंडरिया बाजार, बुद्धापार्क, इन्दिरानगर-12 व सी-ब्लाक में जनसम्पर्क किया उनके साथ स्थानीय नेता व सभासद मौजूद रहे।
नीरज सिह ने पुराना किला, गीतापल्ली, बाबूगंज बिहारी वार्ड, ओमनगर, गुरूगोबिन्द सिंह वार्ड, गुरूनानक व केसरी खेड़ा में जनसम्पर्क व बैठक की ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘किड्स फेयर’ में सी.एम.एस. छात्रों ने दिखायी बहुमुखी प्रतिभा

Posted on 01 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में  आयोजित ‘किड्स फेयर-2014’ में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। समारोह की खास बात यह रही कि इसमें सी.एम.एस. के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी की और पेन्टिंग, हैण्डराइटिंग, बेबी शो, फैन्सी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं  में अपनी बहुुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये।   ‘किड्स फेयर’ के अन्तर्गत बच्चों की माताओं के लिए भी अत्यन्त रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सलाद डेकोरेशन, हेल्दी टिफिन, गायन एवं बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताओं में माताओं की सृजनात्मक क्षमता देखते ही बनती थी। ‘किड्स फेयर-2014’ की प्रतियोगिताएं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुईं जबकि पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय परिसर के बगल में जय-जगत पार्क में सम्पन्न हुआ।
किड्स फेयर के अन्तर्गत जहाँ एक ओर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी तो वहीं दूसरी ओर छात्रों द्वारा प्रस्तुत हस्तनिर्मित अनेक कलाकृतियों ने दर्शकों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। बेबी शो, फैन्सी डेªस व पेन्टिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखकर दर्शक तालिया बजाने पर मजबूर हो गये। इसके अलावा भी छात्रों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सायं सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार-चांद लगा दिये।
इस अवसर पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा सुब्रमणियम ने कहा कि सी.एम.एस. बालकों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। हमारा का प्रयास है कि प्रत्येक बालक की मनःस्थिति एवं आदत इस प्रकार की बन जाये कि वे पूर्ण मनोयोग एवं पूर्ण समर्पण की भावना से अपने कार्य में निरन्तर चिन्तन, मनन और अविरल प्रयास कर चरम सीमा तक पहुँचे बिना चैन की सांस न लें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों में रूचि लेने के लिए धन्यवाद दिया व सभी छात्रों को भविष्य में तरक्की करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रेपति ने पद्म पुरस्कािर प्रदान किए

Posted on 01 April 2014 by admin

राष्ट्रेपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज ;31 मार्चए 2014द्ध राष्ट्रधपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में एक पद्म विभूषणए 12 पद्म भूषणए 53 पद्म श्री पुरस्कातर प्रदान किये।
इस अवसर पर गणमान्य् व्यआक्तियों में उपराष्ट्रजपतिए प्रधानमंत्री तथा केन्द्री य गृहमंत्री भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुबारक मंडी परिसर का लौटता वैभव

Posted on 01 April 2014 by admin

मध्यकालीन विशाल मुबारक मंडी महल परिसर जम्मू शहर के प्राचीनतम इलाके में स्थित है। इस महल में बेहतरीन शिल्पकारी की मिसाल के तौर पर कईं सुंदर और उत्कृष्ट इमारतें हैं। महल का वास्तु अत्यलंकृत यूरोपीयए मुगल और राजस्थानी शैली से लिया गया है जो विभिन्न संस्कृतियों के अनूठे संगम को पेश करता है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि प्राचीनतम ढ़ांचे का निर्माण वर्ष 1800 की शुरूआत में हुआ था। यह महल डोगरा राजवंश के शासकों का शाही निवास था। तवी नदी के तट पर खड़े इस महल से नदी का प्रभावशाली नजारा दिखता है।
प्रांगण के चारों ओर यह परिसर कई निर्माण समूहों का एक समिश्रण है। डोगरा शासकों के वारिसों ने इन इमारतों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। माना जाता है कि यह महल 1925 तक डोगरा शासकों का मुख्य केन्द्र था। महल के गलियारों के शाही कार्यक्रम और समारोहों का आयोजन किया जाता रहा होगा। समय बीतने के साथ परिसर पूरी तरह शाही सचिवालय बन गया था। हाल ही के समय तक इस परिसर का उपयोग सरकारी कार्यालयों के रूप में होता रहा थाए जिसमें उच्च न्यायालयए लोकसेवा आयोग सहित दूसरे विभाग भी शामिल थे। अब कार्यालयों को दूसरी जगह स्थापित किया गया है और अधिकारियों ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
वर्तमान में इसका एक भाग पिंक हॉल के रूप में भी जाना जाता है जो डोगरा कला संग्राहालय है। यहां पर अमूल्य कलाकृतियां और लेख प्रदर्शित किये गये हैं जिसमें सम्राट शाहजहां की सुनहरी प्रतिमा भी शामिल है।  पूरे परिसर की जीर्ण अवस्था के बावजूद परिसर की भव्यता और विशालता आगन्तुकों को लुभाती है।
इन ऐतिहासिक इमारतों के लेखागार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर बढ़ती मांग और इसके लिए उठती आवाजों के बाद मुबारक मंडी धरोहर परिसर के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस परिसर के पुराने वैभव की पुनर्बहाली और इसके मौलिक वास्तु स्वरूप को स्थापित करने के लिए इसके संरक्षण और मरम्मत का काम शुरू हो चुका है।
शहर की घनी आबादी में स्थित होने के कारण इस नाजुक परिसर के सामने कई समस्याएं आई। इसके अतिरिक्त प्रदूषण भी इस धरोहर ढ़ांचे को हानि पहुंचा रहा है।
लौटता गौरव
राज्य  पर्यटन और संस्कृदति मंत्रालय के अनुसार 13वें वित्तए आयोग ने इस धरोहर परिसर के जीर्णोद्धार के लिए धन देने की सिफारिश की थी। इसके बाद चार इमारतों की पहचान की गई और राज्य  स्तनर की निगरानी समिति से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना सरकार को सौंप दी गई। यदि इस योजना को उचित ढंग से अमल में लाया गया तो आने वाले समय में इस परिसर की गणना श्रेष्ठा इमारतों में होगी।  इसके कुछ हिस्सों  का न केवल जीर्णोद्धार किया जायेगा बल्कि इसका कई तरह से इस्तेममाल हो सकेगा जिससे इसके रख.रखाव के लिए आमदनी जुटाने के अवसर मिलेंगे। रख.रखाव करने और आमदनी का जरिया बनाने के साथ.साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धरोहर होटलों की स्थाीपना के बारे में विचार.विमर्श किया जा रहा है। इस बारे में अंतिम फैसला करना बाकी है।
इस परिसर को फिर से जीवंत करने के प्रयास में राज्यस सरकार ने मुबारक मंडी से बाग़.ए.बहु के बीच 40 करोड़ रूपये की रोपवे परियोजना शुरू की है। मुबारक मंडी रोपवे के पूरा होने पर मंदिरों की नगरी में और पर्यटक आकर्षित होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष फिरदौस जहाँ एवं शेख तारिक सिद्दीकि द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक महिलाओं की बैठक में भाग लिया।

Posted on 01 April 2014 by admin

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष फिरदौस जहाँ एवं शेख तारिक सिद्दीकि द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक महिलाओं की बैठक में भाग लिया।
डा0 जोशी ने कहा कि यू.पी.ए. सरकार ने सच्चर कमेटी रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है लगभग 2.5 करोड़ बच्चों को वजीफा मिला और अल्पसंख्यकों के लिए सैकड़ो स्कूल खोले गये है। मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विघालय बनाये गये है साथ ही साथ स्वरोजगार बढ़ाने के लिए 14 लाख मुस्लिमों को बैंको से ऋण दिया गया है। सपा एवं भाजपा की मिली भगत से मुजफ्फर नगर दंगो में सबसे ज्यादा दंश अल्पसंख्यक सामुदाय की महिलाओं एवं बच्चों को झेलना पड़ा है। उन्होने कहा कि पिछले दो वर्ष से सपा के शासनकाल में 150 से अधिक दंगे हुए हैं। आज अल्पसंख्यक अपने को प्रदेश में हर जगह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। डा0 जोशी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यू.पी.ए. सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए तमाम योजनाएं लागू कि है जिनका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को मिल रहा है। डा0 जोशी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन आलमबाग में नवरात्री के कार्यक्रम में भाग लिया।
काल्विन तालुकेदार वार्ड की बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्याम लाल पुजारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने भाग लिया।
पूर्वी विधान सभा के विकास नगर कालोनी में एडवोकेट मंगल सिंह उत्तराखण्डी के आवास पर पर्वर्तीय समाज की बैठक हुई जिसमें डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने भाग लिया। पर्वतीय समाज के लोगो ने डा0 जोशी को समर्थन देने की घोषणा की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया  कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश  सिंह चैहान ने बताया की उक्त बैठको में मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रवक्ता श्रीमती शबनम पाण्डे, किरन वर्मा, गोविन्द सिंह, वार्ड अध्यक्ष शब्बीर अहमद, राजशेखर सिंह, सिद्वी श्री, सुशीला सोनकर, तौसीफ खां, डा0 ए. परवेज महसी, श्यामा देवी, रेशमा खान, सैय्यद इरफान, साबिर अली, आदि लोग मौजूद थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंग्रेस कमेटी कार्यालय में विगत 28मार्च 2014 को बिना किसी पूर्व सूचना के सैंकड़ों लोगों द्वारा लाठी-डंडे व असलहे से लैस होकर घुस आने एवं कार्यालय

Posted on 01 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कंग्रेस कमेटी कार्यालय में विगत 28मार्च 2014 को बिना किसी पूर्व सूचना के सैंकड़ों लोगों द्वारा लाठी-डंडे व असलहे से लैस होकर घुस आने एवं कार्यालय में ‘भारतीय जनता पार्टी -जिन्दाबाद-कांग्रेस पार्टी-मुर्दाबाद-हमें बुन्देलखण्ड दो’ के  नारों के साथ कार्यालय भवन के अन्दर घुसकर शीशे तोड़ने, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और पदाधिकारियों पर भी हमला करने की घटना को लेकर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व गृह मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में अपरान्ह 1बजे प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मिला और ज्ञापन सौंपकर प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में हुई घटना के दोषी हमलावरों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में श्री रामकृष्ण द्विवेदी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री सत्यदेव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष हाजी सिराज मेंहदी, कोषाध्यक्ष श्री हरीश बाजपेयी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, महासचिव डाॅ0 आर0 पी0 त्रिपाठी, श्री प्रमोद सिंह एवं श्री ओंकारनाथ सिंह, सचिव श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, संगठन मंत्री श्री शंकील फारूकी शामिल रहे।
महामहिम राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन की प्रति संलग्न है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवसंवत्सर पर गोष्ठी का आयोजन

Posted on 01 April 2014 by admin

वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना की तरफ से पश्चिमपुरी मैं नव संवत्सर का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस मौके पर एक.दूसरे को नए संवत की टीका लगाकर और पुष्प भेट कर बधाई दी। और फिर इसके बाद नवसंवत्सर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी मैं नवनिर्मित संगठन वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद राजपूत ने कहा कि जापानए चीन व ईरान जैसे देश अपना नववर्ष मना सकते हैं। तो हम भारतवासी अपने स्वदेशी पंचांग के अनुसार नव वर्षोत्सव क्यों नहीं मना सकते। जरूरत है युवाओं को इसके प्रति जागरूक करने की। उन्होंने कहा कि जब हमारे धार्मिक अनुष्ठानए मांगलिक कार्यए व्रत.उपवासए विवाहए व्यापारिक कामकाज सब भारतीय पंचांग के अनुसार करते हैं। ऐसे में नव संवतसर को नए साल के तौर पर क्यों नहीं मनाया जा सकता।
इसके अलावा वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद राजपूत ने कहा कि सभ्यताओं को संघर्ष से नहीं जीता जा सकताए न ही शक्ति के बल बूतेए ये भारत ही हो सकता है जहां कई सारे संवत और कलेंडर प्रचलित हैं। अनेक परंपराओं वाले इस देश में एक भी कलेंडर अपने आप में पूरा नहीं है। उन्होंने भारतीय नव वर्ष को हिंदू नव वर्ष जैसी उपमा देना बहुत चिंताजनक बतायाए इसके अलावा उन्होंने कहा की भौतिकता के साथ ही मानसिक रूप से भी भारत ने प्रगति की हैए हमारे देश में भौतिकता के साथ आध्यात्म का समन्वय बेहद बेजोड हैए ये ही हमारे भारतीय नवजागरण का सबसे बडा मूल्य साबित हुआ है।
इसके साथ ही ब्रज लेजर के डायरेक्टर पवन राजपूत इस मौके पर कहा कि हमारे राष्ट्र में भाति.भाति के जाति और व्यवसायिक वर्ग हैं उनके लिए इस वर्ष का अलग.अलग अर्थ रहा हैए मगर वैश्विक रूप से चिंतन करें तो बात शक्तिशाली होने से जुड़ी है जो आर्थिकए सांस्कृतिक रूप से बडा हैए सभी उसकी ही बात मानते हैंए उसके ही रंग में सभी डूब रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम भी अपनी सांस्कृतिक परंपरा को ढंग से अपनी संतानों में उड़ेल पाएं।
दुष्यंत राजपूतए मोरध्वज राजपूतए विष्णु लोधीए मुकेश लोधीए राकेश राजपूतए दीपक लोधीए लोकेन्द्र लोधीए नीतेश राजपूतए दिनेशए भूरीसिंहए जीतेन्द्र लोधीए राजवीर सिंहए राहुल लोधी सहित समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और महिलाओं की भी भागीदारी रही

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन व्यय लेखा की जांच टीम में संशोधन

Posted on 01 April 2014 by admin

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु टीमों में संशोधन किया है।
18-आगरा (अ0जा0) तथा 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त करते हुये निर्देश दिये है कि सम्बन्धित अधिकारी अपने लोकसभा  निर्वाचन  क्षेत्र से सम्बन्धित व्यय प्रेक्षक के सीधे नियन्त्रण में कार्य  करेंगे एवं  निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत अनुदेशों को प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय लेखा) मुख्य कोषाधिकारी डा0 अमर सिंह एवं सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर से समन्वय बनाते हुये अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
संशोधित टीम के अंतर्गत एत्मादपुर विधानसभा के लिए एम0के0 त्रिपाठी, आगरा छावनी के लिए मुनव्वर हसन, आगरा दक्षिण के लिए हिरन्द कुमार, आगरा उत्तर आलोक कुमार मिश्रा, आगरा ग्रामीण डी0एन0 परमार, अधीक्षक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, कस्टम विभाग को सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। फतेहपुर सीकरी विधान सभा के लिए विष्णु प्रसाद पाण्डेय, खेरागढ़ शैलेन्द्र कुमार, फतेहाबाद डी0के0 सिंह तथा बाह क्षेत्र के लिए विष्णु कुमार गुप्ता, आयकर अधिकारी, आयकर कार्यालय, संजय प्लेस, आगरा को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त रिजर्व सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में संजय कुमार, बी0पी0 मिश्रा तथा एस0के0 माहुर, कार्यालय असि0 कलेक्टर, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, कस्टम भवन, संजय प्लेस, आगरा को नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चेटीचन्द सार्वजनिक अवकाश 01 अप्रैल को

Posted on 01 April 2014 by admin

जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन अनुभाग के शासनादेश दिनांक 29 मार्च के क्रम में अवगत कराया है कि सार्वजनिक अवकाशों की सूची में चेटीचन्द का सार्वजनिक अवकाश 31 मार्च को घोषित किया गया था। उन्होंने बताया चेटीचन्द विक्रम संवत चैत्रशुक्ल 01(प्रथमा) को न होकर विक्रम संवत चैत्रशुक्ल 02(द्वितीया) को पडती है अतः उक्त अवकाश 31 मार्च के स्थान पर अब 01 अप्रैल दिन मंगलवार को घोषित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in