जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु टीमों में संशोधन किया है।
18-आगरा (अ0जा0) तथा 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त करते हुये निर्देश दिये है कि सम्बन्धित अधिकारी अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित व्यय प्रेक्षक के सीधे नियन्त्रण में कार्य करेंगे एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत अनुदेशों को प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय लेखा) मुख्य कोषाधिकारी डा0 अमर सिंह एवं सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर से समन्वय बनाते हुये अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
संशोधित टीम के अंतर्गत एत्मादपुर विधानसभा के लिए एम0के0 त्रिपाठी, आगरा छावनी के लिए मुनव्वर हसन, आगरा दक्षिण के लिए हिरन्द कुमार, आगरा उत्तर आलोक कुमार मिश्रा, आगरा ग्रामीण डी0एन0 परमार, अधीक्षक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, कस्टम विभाग को सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। फतेहपुर सीकरी विधान सभा के लिए विष्णु प्रसाद पाण्डेय, खेरागढ़ शैलेन्द्र कुमार, फतेहाबाद डी0के0 सिंह तथा बाह क्षेत्र के लिए विष्णु कुमार गुप्ता, आयकर अधिकारी, आयकर कार्यालय, संजय प्लेस, आगरा को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त रिजर्व सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में संजय कुमार, बी0पी0 मिश्रा तथा एस0के0 माहुर, कार्यालय असि0 कलेक्टर, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, कस्टम भवन, संजय प्लेस, आगरा को नियुक्त किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com