लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष फिरदौस जहाँ एवं शेख तारिक सिद्दीकि द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक महिलाओं की बैठक में भाग लिया।
डा0 जोशी ने कहा कि यू.पी.ए. सरकार ने सच्चर कमेटी रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है लगभग 2.5 करोड़ बच्चों को वजीफा मिला और अल्पसंख्यकों के लिए सैकड़ो स्कूल खोले गये है। मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विघालय बनाये गये है साथ ही साथ स्वरोजगार बढ़ाने के लिए 14 लाख मुस्लिमों को बैंको से ऋण दिया गया है। सपा एवं भाजपा की मिली भगत से मुजफ्फर नगर दंगो में सबसे ज्यादा दंश अल्पसंख्यक सामुदाय की महिलाओं एवं बच्चों को झेलना पड़ा है। उन्होने कहा कि पिछले दो वर्ष से सपा के शासनकाल में 150 से अधिक दंगे हुए हैं। आज अल्पसंख्यक अपने को प्रदेश में हर जगह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। डा0 जोशी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यू.पी.ए. सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए तमाम योजनाएं लागू कि है जिनका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को मिल रहा है। डा0 जोशी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन आलमबाग में नवरात्री के कार्यक्रम में भाग लिया।
काल्विन तालुकेदार वार्ड की बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्याम लाल पुजारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने भाग लिया।
पूर्वी विधान सभा के विकास नगर कालोनी में एडवोकेट मंगल सिंह उत्तराखण्डी के आवास पर पर्वर्तीय समाज की बैठक हुई जिसमें डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने भाग लिया। पर्वतीय समाज के लोगो ने डा0 जोशी को समर्थन देने की घोषणा की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान ने बताया की उक्त बैठको में मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रवक्ता श्रीमती शबनम पाण्डे, किरन वर्मा, गोविन्द सिंह, वार्ड अध्यक्ष शब्बीर अहमद, राजशेखर सिंह, सिद्वी श्री, सुशीला सोनकर, तौसीफ खां, डा0 ए. परवेज महसी, श्यामा देवी, रेशमा खान, सैय्यद इरफान, साबिर अली, आदि लोग मौजूद थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com