भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की भारी मतों से जीत के लिए महापौर डा. दिनेश शर्मा ने एक के बाद एक दर्जनों स्थानों पर बैठक व जनसम्पर्क कर लोंगो से लखनऊ के समग्र विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतो से विजयी बनाने की अपील की। आज डा. शर्मा ने रामलीला मैदान ऐशबाग तथा खाटू श्याम जी मंदिर निकट हनुमान सेतु पर नव वर्ष चेतना मेला के अवसर पर लोंगो को सम्बोधित किया। उन्होंने लोंगो से जात-पात व समप्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा के लिए वोट करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी राष्ट्रीय नेता है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है, केन्द्र सरकार ने भूततल परिवहन तथा कृषि मंत्री रहे है। उनका कद अन्य पार्टी प्रत्याशियों से बहुत बड़ा है। उनके जीतने तथा भाजपा की केन्द्र में सरकार बनने पर लखनऊ की अटल जी के समय रूकी हुई योजनाओं को पूरा किया जायेगा।
डा. शर्मा ने इसके साथ आज पार्टी के चुनाव कार्यलय हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में भी बैठक कर कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जनसंपर्क करने को कहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक लोकसभा के समन्वयक जय प्रकाश चर्तुवेदी ने बताया कि तीन तारीख को शहर के सभी 101 वार्डो में एक साथ सायं पांच बजे बैठक होगी ।
राजनाथ जी के नामाकंन में वार्डों से भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुॅचें एैसा अग्रह उन्होंने किया। बैठक को महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सब काम छोड़कर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटना है।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, महानगर महामंत्री अनुराग मिश्रा(अन्नू), मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, श्री नेत्र पाण्डेय, रूप चन्द्र अग्रवाल, हृदयनारायण श्रीवास्तव, सुधाकर त्रिपाठी व शिव सिंह यादव मौजूद रहे।
प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह व श्री सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने शहर में आयोजित विभिन्न होली मिलन समारोह तथा बैठक व पद यात्राए कर जनसम्पर्क किया।
पंकज सिंह ने कुडियाघाट चैक, रकाबगंज, जानकीपुरम्, डंडरिया बाजार, बुद्धापार्क, इन्दिरानगर-12 व सी-ब्लाक में जनसम्पर्क किया उनके साथ स्थानीय नेता व सभासद मौजूद रहे।
नीरज सिह ने पुराना किला, गीतापल्ली, बाबूगंज बिहारी वार्ड, ओमनगर, गुरूगोबिन्द सिंह वार्ड, गुरूनानक व केसरी खेड़ा में जनसम्पर्क व बैठक की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com