Posted on 08 April 2014 by admin
कल दि0 7 अप्रैल 2014 को आम आदमी पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा सीट के प्रत्याषी सुनील गौतम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामंाकन दाखिल करेंगे। अंसल सिटी सेन्टर, हजरतगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय से नामांकन जुलूस पदयात्रा के रुप में सुबह 11 बजे षुरु होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचेगा, जहाँ पर 1 बजे दिन में पार्टी प्रत्याषी अपना नामंाकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस पदयात्रा में प्रदेष एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा लखनऊ लोकसभा सीट से आप प्रत्याषी जावेद जाफरी मोहनलालगंज लोकसभा सीट के प्रत्याषी सुनील गौतम के समर्थन में मौजुद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 April 2014 by admin
आयतुल्लाह सैयद अली नकी जो विश्व भर में सैयदुलउलमा के नाम से प्रसिद्ध हैं के जीवन और उनके कामों पर हो रहे सेमिनार के दूसरे दिन आज देश विदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों से आए विद्धान और उलमा ने सैयदुलउलमा के जीवन और कारनामों पर प्रकाश डाला। दिन भर में चार सत्रों में विद्वानों और उलमा ने अपने वक्तव्य और लेखनी के माध्यम से दिखाया कि सैयदुलउलमा एक ऐसे व्यक्ति थे जो अपने जमाने से 100 साल पहले पैदा हुए।
पहले सत्र की अध्यक्षता प्रोफैसर ईराक रजा जैदी और श्री आजम अली निजामी ने की। इस सत्र में डाक्टर सनाउल्लाह मीर, प्रो सैयद रजा मूसवी, डाक्टर तौकीर आलम फलाही, डाक्टर अबू सूफियान इस्लाही, प्रोफैसर अत्हर रजा बिलग्रामी और प्रोफैसर अजीजुद्दीन हुसैन ने सैयदुलउलमा के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफैसर सैयद रजा मूसवी ने उनकी लेखनी के बारे में लिखते हुए उन्होंने बताया कि शायद ही ऐसा कोई लेखक हुआ हो जिसने अरबी, फारसी और उर्दू में एक समान लिखा। प्रोफैसर अत्हर रजा बिलग्रामी ने बताया कि उन्होंने जिन्दगी में जो कुछ सीखा वह सैयदुलउलमा के साथ रहते हुए सीखा।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रोफैसर अख्तरूल वासे, प्रोफैसर अजीजुद्दीन हुसैन और प्रोफैसर अत्हर रजा बिलग्रामी ने की। इस सत्र में मौलाना फरमान हुसैन, डाक्टर मौहम्मद आसिम खां, श्री लईक रिजवी, डाक्टर मौहम्मद मुश्ताक, डाक्टर हसनैन अख्तर, प्रोफैसर मसूद अनवर अलवी, प्रोफैसर जाफर रजा बिलग्रामी और प्रोफैसर अबुल कलाम कासमी के सैयदुलउलमा के जीवन और कार्य पर लेखों को पढ़ा गया। डाक्टर मौहम्मद आसिम खां कहा कि सैयदुलउलमा बीसवीं सदी के सब से बड़े आलिम थे। श्री लईक रिजवी ने सैयदुलउलमा की उर्दू शायरी पर अपने लेख में कई हवालों से बताया कि सैयदुलउलमा एक ऐसे शायर थे जो उर्दू, अरबी और फारसी तीन भाषाओं में शायरी करते थे। उनकी शायरी को तीनों जबानों में अदबी हैसियत हासिल है। डाक्टर मौहम्मद मुश्ताक ने सैयदुलउलमा के द्वारा की गई कुरान की तफसीर को सबसे बेहतरीन तफसीर में से है। इसी प्रकार डाक्टर हसनैन अखतर ने सैयदुलउलमा की अरबी लेखनी के बारे में बताते हुए कहा कि ईराक, लेबनान और मिस्र में आज भी सैयदुलउलमा का नाम अदब के साथ लिया जाता है। प्रोफैसर मसूद अनवर अलवी ने सैयदुलउलमा की अरबी शायरी पर अपने लेख को पढ़ते हुए कहा कि ऐसे कम ही आलिम होते हैं जिन्होंने शायरी के मजमूए कहे हैं और जो अरबी साहित्य का आज अंग बन गए हैं। प्रोफैसर अबुल कलाम कासमी ने सैयदुलउलमा के बारे में जो उर्दू में शायरी हुई है उसपर अपने लेख में बताया कि उर्दू के कई बड़े शायरों ने सैयदुलउलमा पर कविताएं लिखी हैं।
तीसरे सत्र की अध्यक्षता प्रोफैसर अनीस अशफाक, मौलाना जकी बाकरी और आगा अहमद मूसवी ने की। इस सत्र में सैयद महबूब अली, मौलाना रजा रिजवी गरवी, डाक्टर मौहम्मद इस्माईल और प्रोफैसर सउद आलम कासमी ने अपने लेख पढ़े। प्रोफैसर सउद आलम कासमी ने सैयदुलउलमा की अदभुत लेखनी पर प्रकाश डाला। प्रोफैसर अनीस अश्फाक ने क्हा कि दुनिया में जो भी बड़ी सोच रखने वाले लोग हैं वह एक समान सोचते हैं। उन्होंने कहा कि सैयदुलउलमा ने अरस्तु और प्लेटो की लेखनी शायद न पढ़ी हो लेकिन उनके विचार बहुत समान हैं।
चैथे और अंतिम सत्र की अध्यक्षता प्रोफैसर फज्ले इमाम और मौलाना मौहम्मद रजा दाउदानी ने की। इस सत्र में श्री गुलाम मुरतजा रिजवी, डाक्टर हयात आमिर, मौलाना शाहवार नकवी, डाक्टर लतीफ काजमी और मौलाना सैयद रजा हैदर ने अपने लेख प्रस्तुत किए। श्री गुलाम मुरतजा रिजवी ने सैयदुलउलमा की करबला पर लेखनी के बारे में बात करते हुए क्हा कि करबला को पहचनवाने में जो काम सैयदुलउलमा ने किया वह किसी ने नहीं किया। मौलाना रजा हैदर ने मुस्लिम देशों में सैयदुलउलमा को जिस इज्जत से देखा उसका ब्योरा दिया।
मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं वह सैयदुलउलमा के साथ रहने के कारण हूं। इस मौके पर ईराक से आयतुल्लाह अब्बास काशिफुल गिता, पाकिस्तान से मौलाना तालिब तबातबाई, मौलाना अली मौहम्मद नकवी और पाकिस्तान के ही मौलाना मौहम्म्द रजा दाउदानी भी मौजूद थे।
विश्व भर में प्रसिद्ध और भारतीय उपमहाद्वीप के 20वीं शताब्दी के सब से बड़े इस्लामी विद्वान और शोधकर्ता आयतुल्लाहिल उजमा सैयद अली नकी उर्फ नक्कन साहब जो सैयदुलउलमा के नाम से अधिक प्रख्यात हैं की 25वीं पुण्यतिथी के अवसर पर 75 वर्ष से भी पुरानी संस्था यादगारे हुसैनी की ओर से लखनऊ के शाह नजफ में आज एक तीन दिवसीय महान अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का यह दूसरा दिन था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 April 2014 by admin
नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर कोई भी मतदाता मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। नगर आयुक्त ने नगर के प्रत्येक वार्ड में अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाताओं को उनके द्वारा वांछित सूचना उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
रकाबगंज नोर्थ वार्ड के लिए प्रकाश सिंह को मतदाता सुविधा केन्द्र पुराना एमएण्डटी वर्कशाप मन्टोला, रकाबगंज साउथ जितेन्द्र कुमार छीपीटोला पानी की टंकी, रकाबगंज 3 एमपी सिंह सुभाष पार्क के बराबर में, छत्ता साउथ सुरेन्द्र सिंह यादव छत्ता डिस्पेंसरी अचल भवन के पास, जमुना पार डी0के0 अग्रवाल चीनी का रोजा एत्माद्दोला रोड, कोतवाली साउथ सुरेश यादव नूरी दरवाजा, ताजगंज साउथ राजीव बालियान थाना ताजगंज के पास, बुन्दूकटरा कुलदीपक सिंह आर्मी वर्कशाप 509 के सामने, लोहामण्डी-1 उमाशंकर निरंजन थाना लोहामण्डी के सामने, लोहामण्डी-2 मलिखान सिंह आलमगंज पुलिस चैकी के पीछे, शाहगंज-1 राजीव यादव शाहगंज चैराहा, शाहगंज-2 पवन कुमार रामनगर पुलिया पर मतदाता सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 April 2014 by admin
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त0रा0) सी0पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2014 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगरा जनपद के लोकसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।
उन्होंने बताया कि 18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा क्षेत्र के लिए डा0 एम0बीना, (आईएएस) मोबाइल, नम्बर 9411200469, निवास सर्किट हाउस कक्ष संख्या-4 तथा 19-फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र के लिए डा0 ए0संतोष मैथ्यू, (आईएएस) मोबाइल नं0 9411200471, निवास सर्किट हाउस, कक्ष सं0 3 व कन्ट्रौल रूम नं0 0562-2225774 पर जन सामान्य द्वारा मा0 प्रेक्षकगणों से उपरोक्त स्थान एवं मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के अंतर्गत आगरा जनपद में आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि जनपद के समस्त मतदान बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं संबंधित विभागों से समन्वय कर अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई बूथ भवन के प्रथम तल पर है और भूतल पर कमरे उपलब्ध हैं तो उन बूथों को भी भूतल पर ही शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रट को लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु तथा प्रत्येक मतदान बूथ पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाया जायेगा तो ऐसे प्रधानाचार्य/प्रबंधकों के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मूलभूत आवश्यक सुविधाओं के अंतर्गत बिजली, पानी तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथ वार कमियों को बताया गया जिसमें से अधिकतर कमियां बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से नाराजगी प्रकट करते हुए रेम्प, फर्नीचार, शौचालय की समस्या निस्तारण के लिए दो दिन में पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विद्यालय/मतदान बूथों पर वि़द्यालय/मतदेय स्थल का नाम, बूथ संख्या, वार्ड संख्या, बीएलओ का नाम तथा फोन नम्बर अनिवार्य रूप से पेन्ट/अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनैक्शन नहीं है उनकी सूची टोरन्ट पावर को उपलब्ध करायें जिससे कि समय से विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराया जा सके।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर के सभी मतदेय स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा मतदान के दौरान पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अधि0अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि अस्थाई रूप से खराब हैन्डपम्पों को अविलम्ब मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सी0पी0 सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर बीएलओ से सम्पर्क में रहते हुए ग्राम वार मतदाता जागरूकता समिति के माध्यम से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयास सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक के0 बालाजी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अरविंद बंगारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हरनाम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कुमार विनीत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर जे0पी0 सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल व उमाशंकर सहित एत्मादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण तथा उत्तर विधान सभा क्षेत्रों के समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा उ0प्र0 के अधिकारियों को धमकाया जाना, कि चुनाव के बाद उन्हें देख लेंगे, की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने घोर निन्दा की है तथा चुनाव आयोग से अपील की है कि वह इस बात का संज्ञान लेते हुए मोहम्मद आजम खां के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न हो सकें।
प्रवक्ता ने कहा कि मो0 आजम खां आचार संहिता एवं चुनाव आयोग को धता बताते हुए इससे पूर्व में भी अपने सरकारी पी0एस0 श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी के द्वारा उन्हीं के लेटरहेड पर बयान जारी करवा चुके हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी किस तरह से सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर असंवैधानिक कार्य करने के लिए मजबूर करती है। यदि इस पर चुनाव आयोग ने त्वरित एवं कठोर कार्यवाही न की तो चुनाव आयोग की न सिर्फ गरिमा पर बल्कि उसके कार्य पर भी जनता प्रश्नचिन्ह लगा देगी।
डाॅ0 हिलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से अत्यधिक प्रभावित है इसी वजह से भाजपा की भाषा का प्रयोग करते हुए अधिकारियों को डराने एवं धमकाने का कार्य कर रही है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि अथक प्रयासों के बाद भी जनाधार इन दोनों दलों से खिसकता जा रहा है इसी कारण यह दोनों ही दल अपना संयम एवं मर्यादा खो चुके हैं और बौखलाहट में उलूल-जुलूल हरकतों तथा धमकियों पर उतर आये हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है यूपीए सरकार द्वारा आम जनता के हितों के लिए किये गये कार्यों से जनता में कंाग्रेस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर केन्द्र में सरकार बनाने की स्थिति में आ गयी है। यही कारण है कि अब विपक्षी दल ओछे बयानों पर उतर आये हैं। विपक्ष विशेषकर सपा और भाजपा के पास देश की जनता की प्रगति से सम्बन्धित न तो कोई पूर्व में किये गये कार्य हैं और न ही भविष्य की कोई योजना है। इसलिए वह चुनाव में जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए इस प्रकार के भड़काऊ एवं अलोकतांत्रित बयानबाजी कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्व्ाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 104 अवैध असलहे, 114 कारतूस तथा 02 कि0गा्र0 विस्फोटक बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3314 असलहे, 5594 कारतूस, 1233 किलो विस्फोटक के साथ 256 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 5.71 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4260 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4041 लीटर देशी तथा 214 लीटर विदेशी मदिरा तथा 05 ली0 बीयर शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 1,96,792 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह का आज ऐतिहासिक नामांकन जुलूस जीतेंगे भई जीतेंगे, राजनाथ सिंह जीतेंगे, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, भारत माता की जय, अटल बिहारी, राजनाथ सिंह जिन्दाबाद, हमारा नेता कैसा हो, राजनाथ सिंह जैसा हो, के गगनभेदी नारों के साथ निकला। साथ ही साथ उनसे मिलने वालों का दिन भर उनके आवास पर तांता लगा रहा। उनके समक्ष अन्य दलों से आये लोगों ने भाजपा ज्वाइन की। श्री सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल शुक्ला के आवास पर आयोजित समारोह में भाग लिया तथा सांय 7 बजे कासिम बाबा की दरगाह, दिलकुशा में मत्था टेककर चादर चढ़ायेंगे। कल प्रातः श्री सिंह लखनऊ से प्रस्थान करेंगे।
उनके समर्थन में शहर में अनेकों जगह पदयात्रा व जनसम्पर्क तथा बैठकें भी हुईं। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने रायबरेली रोड, वृन्दावन कालोनी में आयोजित होली मिलन समारोह एवं संजीवनी होम्यो क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेण्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी हुआ। कालीचरण स्कूल के सामने चैक कोनेश्वरम् चैराहे पर पदयात्रा की। एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर रोड में पार्षदों एवं सी0एम0एस0 काॅलेज अध्यापकों के साथ बैठक की। इन्दिरा नगर में सिद्धार्थ मेमोरियल स्कूल के पास वैष्नव विहार, सेक्टर-11 में जनसम्पर्क किया तथा रानीगंज, ऐशबाग, रामलीला मैदान में भारतीय नव वर्ष समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कमल किशोर शर्मा, राजबाबू रस्तोगी, सौरभ शुक्ला, भूनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना तथा आदित्य दूबे प्रमुख रूप से साथ रहे।
श्री सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने भी बहादुर खेड़ा गांव, चित्रगुप्त नगर व चन्दर नगर में पदयात्रा व जनसम्पर्क किया। उनके साथ प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, बाबूलाल लोधी व आशीष त्रिपाठी रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
ऽ निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहचान की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं। इस प्रयोजन हेतु मतदान केन्द्र पर मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता की बाॅयी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाने के बाद मतदाता पर्ची जारी की जायेगी। दूसरे मतदान अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदाता की उंगली देखी जायेगी कि अमिट स्याही समुचित ढ़ॅग से लगायी गयी है और उसे मिटाया नहीं गया है। मतदान केन्द्र पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र छोड़ने के समय तक मतदाता की उंगली में लगी अमिट स्याही सूख जाये।
ऽ यदि तर्जनी के निरीक्षण के दौरान यह पता चलता है कि मतदाता के उंगली पर पहले से ही अमिट स्याही का निशान है या स्याही को मिटाने का प्रयास किया गया है, तो ऐसे मतदाता को मतदान करने की अनुमति नही दी जायेगी। यदि यह प्रकाश में आता है कि किसी मतदाता ने अपनी उंगली पर तेल या ग्रीस लगा रखी है तो मतदान अधिकारी द्वारा एक कपडे़ से रगड़ कर पोछने के पश्चात अमिट स्याही का निशान लगाया जायेगा।
ऽ अमिट स्याही लगाने का कार्य मतदाता द्वारा वोटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पूर्व किया जायेगा, ताकि स्याही को सूखने के लिए आवश्यक समय मिल सके। ऐसे मतदान केन्द्रों पर जहाॅ पुनर्मतदान के आदेश होते हंै वहाॅ पुनर्मतदान के समय बायें हाथ की तर्जनी में पहले से ही अमिट स्याही लगी रहने के कारण बायें हाथ की बीच की उंगली(मध्यमा उंगली) में अमिट स्याही लगायी जायेगी।
ऽ यदि किसी मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी नही है तो बायें हाथ की किसी दूसरी उंगली में स्याही लगायी जायेगी और यदि बायाॅ हाथ ही नहीं है तो दायें हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगायी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2014 by admin
आधुनिक शिक्षा में धर्म का योगदान’’ विषय पर हुए अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में आज दुसरे दिन तनज़ीमुल मकातिब गोलागंज कैम्पस में अरबी फारसी मदरसा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन क़ाज़ी ज़ैनुससाजदीन की सदारत में आयोजित कार्यक्रम में कई धर्म गुरूओं, वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये वहीं तनज़ीमुल मकातिब स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये छात्रांे व छात्राओं ने तालीमी मुज़ाहेरा किया, ईरान व ईराक़ की जि़यारत गाहों पर जाने के लिए कुरांदाज़ी की गई वहीं कई लोगो को समाज में अपने अच्छे खि़दमात के लिए अवार्ड मौलाना सफी हैदर ने दिये। मौलाना कल्बे जवाद ने भी पहुँच कर इस कार्यक्रम की सराहना की।
इस मौके पर मेडिकल कैम्प व किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने किताबे खरीद कर डिस्काउन्ट का फायदा उठाया आज सेमीनार के कार्यक्रम में देश के जाने माने ज़ीशान अली ने निज़ामत करते हुए नाजि़म ने कहा दीन के पास ग़ीबत व झूठ का इलाज का इलाज है जो किसी मेडिकल के पास नहीं है। ख़ौफे ख़ुदा जब तक पैदा नहीं होगा बुराई ख़त्म नहीं हो सकती इल्म का जमाल उसे फैलाना है, इसका फल अमल है, इस्लाम फितरत है।
प्रोफेसर अख़्तरूल वासे विभागाध्यक्ष उर्दू जामिया मिल्लिया, दिल्ली ने कहा इकरा का मंत्र पहले आया हम जिसको मानते है इस्लाम में इल्म नाफ़े व ग़ैर नाफ़े होता है। इल्म नाफ़े के साथ ग़ैर नाफे को भी समझना चाहिये तभी दोनो में फर्क समझ में आयेगा। दीन की शिक्षा दुनिया की शिक्षा से अलग नहीं होती। दुसरे की पीठ पर बोझ नहीं बनना चाहिये यह हमारे रसूल (स0अ0) पसन्द नहीं करते थे।
आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डा0 कल्बे सादिक ने कहा पशुओं और इंसानों में एक फर्क होता है घोड़ा घोड़ा पैदा होता है हाथी हाथी पैदा होता है मगर जब इंसान पैदा होता है वो इंसान नहीं होता इंसान को इंसान बनना पड़ता है उसकी सही तरबियत होती है तो वो सही रास्ते पर होता है दुनिया इस्लाम में अब आँखें खोल रही है पैदाइश के साथ ही उसे एजूकेशन से दूर न रखा जाये।
डाॅ0 कल्बे सादिक ने कहा हज़रत अली (अ0) ने फरमाया इस्लाम का पैग़ाम है- ऐ मनुष्य तू अपने को किसी की गुलामी में न दे। आज़ादी और आवारगी में ज़रा सा फर्क होता है आवारगी इंसान को जानवर बना देती है। धर्म क्या है ? क्या पूजा पाठ या नमाज़ का नाम है ? वो तो अलक़ायदा भी पढ़ते है जिनका इस्लाम से कोई तआल्लुक नहीं, रोज़ा, हज व और दिगर काम मज़हब नहीं होता दीन जन्तरी से नहीं समझ सकते, दीन समझना है तो र्कुआन से समझो ये अली (अ0) का फरमान है हज रोज़ा नमाज मुस्लमान होने की गारन्टी नहीं, पैदा करने वाला सबका एक है रिज़्क देने वाला सबका एक है इज़्ज़त व जि़ल्लत देने वाला सबका एक है, रिज़्क ख़ुदा ने दिया लेकिन जबसे सरकारें बाँटने लगी 65 साल बाद भी आधी जनता भूखी रह जाती है क्योकि भ्रष्ट लोग बाँटने वाले है इस लिए बाँटने वाले की गलती है जब ईमानदार बाँटने वाला होता है जैसे माँ के पेट में बच्चा ईमानदारी से रिज़्क पाता रहता है जिससे ग्रोथ होता है।
लईक़ रिज़वी डिप्टी एडिटर आलमी सहारा ने कहा तालीम इंसान में शऊर पैदा कर उसे सही रास्ते पर चलने का सलीका देती है। क्योकि जेहालत से बड़ी कोई गुरबत नहीं। गुलामी की बेडि़यां तो कबकी कट गई लेकिन जेहालत की बेडि़यां अभी भी जकड़े है।
जदीद मरक़ज़ के सम्पादक हिसाम सिद्दीकी ने दीन और दुनिया एक ही है दीन से ही हम दुनिया भी पा लेते है लेकिन दुनिया से दीन नहीं मिल सकता ईरान से अमेरिका इस लिए डरता है कि ईरान अल्लाह से डरता है और किसी से नहीं डरता इसी तरह इंसान भी अगर अल्लाह से डरेगा तो वह साइंस कि इजादो का सही इस्तेमाल करे गा जिससे इंसानियत को फायदा होगा।
जनाब शेख़र तिवारी इलेक्ट्रानिक इन्जिनियर ने कहा रोमन ने इस समाज को बाँटने का काम किया। मज़हब और शिक्षा दोनो भाई है इन्हें अलग नही करना चाहिये।
मकतबे इमामिया छपरा की तालिबे इल्म बच्ची ने अपनी तकरीर के ज़रिये तनज़ीमुल मकातिब पर रौशनी डाली। मदरसा जलालपुर के बच्चों ने सूरए हम्द की तफ़सीर व तरजुमा अलग अलग ज़बानो में सुनाया। फ़ैज़े अबूतालिब के बच्चों ने इल्मे दीन व इल्म के फर्क को बताते हुए कहा दौलत इंसान को मुरदा कर देती है (हैवान, सद्दाद, नमरूद बना देती है) इल्म अक़्ल को रौशन करता है इल्म तो इल्म है इसकी हर दौर में बरतरी रही है।
मकतबे आइम्मा बरसरे आइम्मा आज़म गढ़ के बच्चों ने सवाल जवाब पेश किये जिससे मौजूद सामईन इतना खुश हुए कि कई लोगो ने अलग अलग बच्चों की हौसला अफ़्ज़ाई की।
मेमन सादात से आई बच्चियों ने हदीस के ज़रिये नमाज़ की फज़ीलत बयान की फाएदे गिनाया नमाज़ न अदा कर दूसरे काम अंजाम देने से व नमाज़ को अहमियत न देने से नुकसान भी बताया।
मिस्बाहुल इल्म इन्द्रिरा नगर, लखनऊ कि बच्ची ने पड़ोसी के हुकूक़ के बारे में बताते हुए कहा पड़ोसियों के साथ ये एहसान नही ंके तुम उनपर नेकी करों बल्कि उनकी सख्तियों को भी बरदाश्त करों।
मकतबे इमामियां के बच्चों (फरहान अब्बास व अकबर हुसैन) ने सवाल जवाब पेश किये।
लखनऊ नूरबाड़ी से कनीज़ फातिमा ने इताअते वालेदैन पर बेहतरीन मुज़ाहेरा पेश किया किन किन बातों से परहेज़ करना चाहिए किन किन बातांे पर अमल करना चाहिए।
इस अवसर पर मौलाना डाॅ0 कल्बे सादिक साहब, मुख्तार तेजानी, अकबर तेजानी, मोहम्मद हसन ज़ैदी, अली अहमर ज़ैदी, एस मेहरा एडवोकेट, डाॅ0 असद अब्बास, कायमुल हसनैन, डाॅ0 आसिफ आबदी, सहाफत के एडिटर अमान अब्बास, अवधनामा के वक़ार रिज़वी, हुसैनी चैनल के रफ़त आलम को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ईरान-ईराक़ की जि़यारत के लिये सीतापुर के मेक़दाद रज़ा ज़ैदी, मनसूर नगर लखनऊ के जाफर अब्बास, जरगांवा के मिनहाल हैदर ज़ैदी और अम्बेदकर नगर जलालपुर के अली हैदर का नाम कुरांदाज़ी में निकला।
वही बीती रात इस सेमीनार में अल्लामा शमीमुल हसन साहब कि अध्यक्षता मे तिलावते कलामे पाक के साथ समपन्न हुआ जिसमें ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती अरबी फारसी युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर अनीस अंसारी ने कहा दीन हिदायत का काम करता है अस्री तालीम जि़न्दगी को आसानतर बनाने में मद्द देती है। दोनांे में कोई तज़ाद या जंग नहीं है। कोई भी इल्म जो नाफ़े हो जो खुदा की वहदानियत और नेक अमली की तरफ ले जाता हो बरहक है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि अस्री तालीम का हुदूद वसी करने में मद्द दें।
वन राज्यमंत्री फरीद महफूज़ किदवई की मौजूदगी अरबी फ़ारसी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष क़ाज़ी ज़ैनुस साजेदीन ने कहा तनज़ीमुल मकातिब के इस जलसे में शिरकत होने के लिए बाइसे इज़्ज़त है। मदारिस हमारे समाज में इसलिए अहमियत रखते है कि वो नेज़ामे हयात जो अल्लाह के तरफ से रसूलों के द्वारा आया उसकी तालीम इन मदारिस में दी जाती है। कऱ्ुआन व हदीस की तालीम इसके नेसाब का अहम हिस्सा है। तालीम के साथ साथ तरबियत भी ज़रूरी है ताकि ऐसे अफराद तय्यार करें जो समाज में इन्साफ, अमन, मोहब्बत, और भाईचारा फैलाने के लिए काम करें।
पुर्व विभाग अध्यक्ष उर्दू लखनऊ युनिर्वसिटी प्रोफेसर अनीस अशफ़ाक़ ने कहा मौजूदा अहद की तालीम में दीन का किरदार पहले से ज़्यादा अहम हो गया है। देखा जाये तो दीन और तालीम यक्साँ इंसानी और अख़्लाकी एकदार की फहम अता करते है। लेकिन आज की तालीम अपना असल किरदार बतरिक़े एहसन अदा नहीं कर रही है। इस लिए पूरी दुनियां में किरदार का बोहरान पैदा हो गया है। इस लिए ज़रूरी है कि साअ़लेह दीनी एक़्दार से पूरी तरहा रौशनास कराया जाये ताकि नये ज़माने का इंसान अपनी किरदार साज़ी का अमल अंजाम दे सके।
दिल्ली से आये स्वामी अग्निवेश ने कहा करेक्टर बदले जबतक करेक्टर नहीं बदलता कुछ बदलने वाला नहीं ऊपर वाला इंसान बनाकर भेजता है परमातमा सच है घृणना नफरत बुराई से लड़ना मेरी इबादत है।
इसके अलावा मुम्बई से आये मुख़तार तेजानी ने भी तकरीर किया, जदीद मरकज़ के सम्पादक हिसाम सिद्दीकि़, जिनमें रज़ा सिरसिवी, जर्रार हैदर ज़ैदी, बेताब हल्लौरी, नायाब बलयावी, ज़फ़र आज़मी ने भी अपने कलाम पेश किये।
इस मौके पर सुचना एवं प्रोधागिकी मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भी पहुँच कर अपने विचार प्रकट किये।
अंत में मौलाना सफी हैदर ने सभी का अभार प्रकट किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com