भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह का आज ऐतिहासिक नामांकन जुलूस जीतेंगे भई जीतेंगे, राजनाथ सिंह जीतेंगे, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, भारत माता की जय, अटल बिहारी, राजनाथ सिंह जिन्दाबाद, हमारा नेता कैसा हो, राजनाथ सिंह जैसा हो, के गगनभेदी नारों के साथ निकला। साथ ही साथ उनसे मिलने वालों का दिन भर उनके आवास पर तांता लगा रहा। उनके समक्ष अन्य दलों से आये लोगों ने भाजपा ज्वाइन की। श्री सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल शुक्ला के आवास पर आयोजित समारोह में भाग लिया तथा सांय 7 बजे कासिम बाबा की दरगाह, दिलकुशा में मत्था टेककर चादर चढ़ायेंगे। कल प्रातः श्री सिंह लखनऊ से प्रस्थान करेंगे।
उनके समर्थन में शहर में अनेकों जगह पदयात्रा व जनसम्पर्क तथा बैठकें भी हुईं। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने रायबरेली रोड, वृन्दावन कालोनी में आयोजित होली मिलन समारोह एवं संजीवनी होम्यो क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेण्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी हुआ। कालीचरण स्कूल के सामने चैक कोनेश्वरम् चैराहे पर पदयात्रा की। एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर रोड में पार्षदों एवं सी0एम0एस0 काॅलेज अध्यापकों के साथ बैठक की। इन्दिरा नगर में सिद्धार्थ मेमोरियल स्कूल के पास वैष्नव विहार, सेक्टर-11 में जनसम्पर्क किया तथा रानीगंज, ऐशबाग, रामलीला मैदान में भारतीय नव वर्ष समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कमल किशोर शर्मा, राजबाबू रस्तोगी, सौरभ शुक्ला, भूनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना तथा आदित्य दूबे प्रमुख रूप से साथ रहे।
श्री सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने भी बहादुर खेड़ा गांव, चित्रगुप्त नगर व चन्दर नगर में पदयात्रा व जनसम्पर्क किया। उनके साथ प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, बाबूलाल लोधी व आशीष त्रिपाठी रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com