Archive | April, 2014

लोट्टो ने स्प्रिंग समर 14दृस्पीड राइड पेश किया, दौड़ने के लिए नया जूता

Posted on 09 April 2014 by admin

इटली की कंपनी, लोट्टो स्पोर्ट्स इटैलिया ने अपने स्प्रिंग समर कलेक्शन 2014 में से दौड़ने के लिए नया जूतादृस्पीड राइड पेश किया है।
स्पीड राइड बहुत ही हल्का है और इस मॉडल को कई सारे खेलों में उपयोग तता फुर्सत के लिए तैयार किया गया है तथा दौड़ने और चलने वाले उन लोगों के लिए आदर्श है जो अतिरिक्त आराम और हल्कापन तलाशते हैं।
इसका ऊपरी हिस्सा नायलॉन मेश का बना हुआ है और इसकी खुली बुनाई है और यह एक पतली नायलॉन  की जाली से कवर्ड है जो गंदगी और नमी से रक्षा करता है। सबसे ज्यादा आराम इसके अल्ट्रालाइट ईवीए  थर्मोपायर्स्ड मिडसोल से मिलता है जबकि जहां उपयोग ज्यादा है वहां रबर के हिस्से के साथ ईवीए पेसर लगाया गया है ताकि सर्वोच्च लचीलेपन की गारंटी हो और साथ ही ज्यादा चलने की भी।
इन जूतों की कीमत 4299 रुपए रखी गई है और ये लोट्टो एक्सक्लूसिव स्टोर तथा प्रमुख एमबीओ में उपलब्ध  हैं। स्पीड राइड तीन भिन्न रंगों के मेल में उपलब्ध है दृ व्हाइट रम, अकेसिया ग्रीन ब्लैक और शिवरब्लू ब्लैक पुरुषों के लिए तथा महिलाओं के लिए मिस्टिक  मेटलसिल्वर के लिए।
पुरुषों के लिए यह यूके 6ण्5 से लेकर 10ण्5 और महिलाओं के लिए यूके 4 से लेकर 7 तक में उपलब्ध  है और इसका वनज 227 ग्राम है (मेन साइज यूके)।
लोट्टो स्पोर्ट्स इटैलिया लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया एक अग्रणी इटैलियन ब्रांड है जो डिजाइन और नवीनता के लिहाज से सही अर्थों में अग्रणी है। लोट्टो जाने माने फुटबॉल और टेनिस खिलाडि़यों के  साथ सगर्व जुड़ा रहा है। इनमें जियूसेपरोस्सी, लुकाटोनी, जोअनकैपडिविला, डेविडफेरर, मैरियॉन बारटोली, अग्निस्जकारडवांस्का आदि शामिल हैं। भारतीय बाजार में लोट्टो ने अपने लिए खास जगह बनाई है। चलने, दौड़ने खेलने के शौकीनों के प्रति लोट्टो की प्रतिबद्धता बरेक स्तर पर जारी है। इसमें शुरुआत करने वालों से लेकर पेशेवर सब शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोेजन

Posted on 09 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोेजन चन्द्रिका देवी मंदिर, लखनऊ मे किया गया। जिला लखनऊ की ैअममच ब्व.वतकपदंजवत डा0 सुषमा मिश्रा ने हेल्प यू ट्रस्ट के चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान में जुडने का आभार प्रकट किया एवं बताया कि हेल्प यू ट्रस्ट के सहयोग से लखनऊ में 14 स्थानों पर व प्रदेश के अन्य 28 जिलों में इसी तरह मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित होगें।

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ;लखनऊद्ध इस मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया व देश के लिए वोट, अपने लिए वोट पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में श्री मिथिलेश लखनवी व उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया व मतदातओं को जागरूक करने हेतु तीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं के द्वारा वोट डालने की शपथ भी ली गयी। इस कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट््रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल भी उपस्थित थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नसीहत दी कि पहले वे अपने दल सपा की चिन्ता करे, बाद में भाजपा की।

Posted on 09 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नसीहत दी कि पहले वे अपने दल सपा की चिन्ता करे, बाद में भाजपा की। सपा प्रमुख द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह पर की गई टिप्पणियों का करारा जवाब देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री बेटे की सरकार और पार्टी के भीतर लगातार हो रही साजिशों से परेशान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथ्यहीन वक्तव्यों के माध्यम से कह रहे है कि अमित शाह जी भाजपा का नाश कर देंगे।
श्री पाठक ने कहा जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सपा प्रमुख को यह अहसास होने लगा है कि प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना अधूरा ही रह जाने वाला है। अखिलेश सरकार व समाजवादी पार्टी के प्रति प्रदेश की जनता में गुस्से वा नराजगी के वातावरण से सपा प्रमुख हताश व निराश हो गये है।
श्री पाठक ने दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनावों में विजय का रिकार्ड स्थापित करने जा रही। उनके कुशल प्रबंधन के कारण आज यह स्थिति हो गयी है कि प्रदेश में चुनाव लड़ रहे सभी दल और उनके नेता भाजपा को रोकने के लिए चुनाव लड़ रहे है। अपनी हर सभा में वे यह कहते नही थकते कि भाजपा को केवल वही रोक सकते है। जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा को आगे बढ़ाने का संकल्प कर लिया है। इसलिए इनके लाख दावों के वाबजूद भाजपा रोके नही रूक रही है और इसी खिसियाहट में भाजपा नेताओं के विरोध में अर्नगल बयानबाजी हो रही है।
श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे कि घोषणा पत्र में झूठे वादे करने वालों को जनता जवाब देगी। ठीक कह रहे है सच का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किया, पर उनकों पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये। उदाहरण के लिए सपा ने घोषणा पत्र में कहा था कि छात्रों को लैपटाॅप व टैबलेट देंगे। लेकिन वास्तविकता यह है कि अखिलेश सरकार के गठन के बाद तीन सत्रों के बीत जाने के बावजूद केवल एक सत्र के सभी वि़द्यार्थियों को भी लैपटाप नही मिल सका, टैबलेट बंटने की योजना तो अभी कागजो पर भी गति नही पकड़ सकी है। उन्होंने बताया कि सत्र 2011-12 के इण्टर के 25.60 लाख छात्रों में से 14.40 लाख को लैपटाप मिला, हाईस्कूल के 36 लाख छात्रों को टैबलेट नही मिला। वर्ष 2012-13 के 68 लाख छात्र बाकी है, वर्ष 2013-14 में 72 लाख छात्र परीक्षा देकर तैयार हो जायेंगे। सपा सरकार ने 45 साल उम्र के बेरोजगारों को 1000 रूपये प्रतिमाह देने के वादा किया था। वर्ष 2012 के बाद से रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया, अव्यवस्था को आलम यह है कि वर्ष 2012 के छात्रों को दूसरी किस्त नही मिली। किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी अखिलेश सरकार ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है। सपा ने किसानों को ऋण माफी 50,000 तक देने का वादा किया था पर 2012 में केवल 48,146 किसानों का ही ऋण माफ किया गया। जबकि ऋण लेने वालों की संख्या 7 लाख से ज्यादा थी। प्रदेश की जनता ने झूठे वादे करने वाले समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने की ठान ली है। शायद इसीलिए मुख्यमंत्री भयभीत होकर अर्नगल प्रलाप कर रहे है।
उन्होंने कहा पार्टी के घोषणा पत्र का संकेत साफ है कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ और इसके लिए जरूरी है सबका साथ और सबका विकास भाजपा की यहीं अवधारणा है और उसी आधार पर काम करेंगे। किन्तु विपक्षी केवल आलोचना करने के लिए आलोचना कर रहे। श्री पाठक ने कहा भाजपा के घोषणा पत्र को कोई नकल बता रहा तो कोई रोड़ मैप के बिना चू-चू का मुरब्बा वाला घोषणा पत्र कह रहा है। वास्तव में विपक्षी दलों के ये वक्तव्य उनकी मुद्दा विहीन और विकास विरोधी राजनीति के परिचायक है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विकास  व जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ने के बजाय धु्रवीकरण की राजनीति में लगे कांगे्रस सपा, बसपा को जनता माफ नही करेंगी। केन्द्र में नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनाने का संकल्प जनता ने ले लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंगल पांडे का 157 वां शहीदी दिवस मनाया गया

Posted on 09 April 2014 by admin

अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आजादी की पहली क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडे को देह्तोरा ग्राम के वीरांगना अवंतीबाई लोधी पार्क मैं याद किया गया। साथ ही साथ रामनवमी का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे के 157 वें शहीदी दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। और भगवान राम से देश की सुख्य सम्रध्दि के लिये पूजा की गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि आज युवा मंगल पांडे की शहादत व उनकी जलाई गई क्रांति की ज्वाला के महत्व को भूलते जा रहे है। मंगल पांडे की प्रज्वलित चिंगारी ही आगे चलकर देश में स्वतंत्रता आंदोलन की आग बनी और देश आजाद हो सका। और वीर शहीद मंगल पांडे ने 29 वर्ष की युवा आयु में अपना बलिदान देकर 1857 में युवाओ में आजादी की चिंगारी जलाई।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसम्पादक ब्रहमानंद राजपूत ने कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में विस्तृत रूप से मंगल पांडे के जीवन के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चों को उनके कार्य व महत्व की जानकारी हो सके। इसके अलावा उन्होने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मंगल पांडे का नाम अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है जिनके द्वारा भडकाई गई क्रांति की ज्वाला से ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था। अंत में उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पांडे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगीए यदि हम उनके बताये गये रास्ते पर चलकरए शोषण और अन्याय से मुक्त समाज की स्थापना कर सकेंए देश में मजदूरोंए किसानोंए औरतों और नौजवानों का राज कायम कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन पवन राजपूत ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरबसिंह राजपूतए प्रभाव सिंहए दुष्यंत लोधीए मोरध्वज राजपूतए नीतेशए राकेशए विष्णु लोधीए संदीप राजपूतए दीपकए मुकेशए लोकेशए दिनेशए जीतेन्द्रएराजवीर आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारा के खातों के सत्यापन में सेबी की धीमी रफ्तार से सर्वोच्च न्यायालय नाराज

Posted on 09 April 2014 by admin

नयी दिल्ली,…………अप्रैल - सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा के ओएफसीडी इश्यू से जुड़े निवेशकों के खातों के सत्यापन की प्रक्रिया में सेबी की धीमी रफ्तार पर अपनी नाराजगी दिखाई है। गत 3 अप्रैल को सहारा समूह और सेबी के मध्य चल रहे मुकदमे की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की कि इस मामले से सम्बन्धित निवेशकों के सत्यापन में बाज़ार नियामक ज़्यादा प्रगति करने में असफल रहा है।
सेबी ने निवेशकों को वापसी के लिए सहारा से अतिरिक्त रळपए 20,000 करोड़ धनराशि की मांग की है। दूसरी ओर सहारा का कहना है कि वह पहले ही कुल देय लगभग रळपए 25,800 करोड़ में से लगभग रळपए 23,500 करोड़ यानी 93 प्रतिशत धनराशि सहारा इंडिया रीयल एस्टेट काॅर्पोरेशन व सहारा हाउसिंग एवं इन्वेस्टमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी किये गए ओएफसीडी के निवेशकों को वापस कर चुका है। इसके साथ ही मूल रसीदों, प्रपत्रों, केवाईसी विवरण व वाउचरों सहित सभी आवश्यक प्रमाण भी पहले ही सत्यापन के लिए सेबी को प्रस्तुत कर चुका है।
गत 3 अप्रैल को मामले की सुनवाई के समय सहारा ने न्यायालय से मांग की कि वह सेबी को यह निर्देश दे कि वह कम्पनी के ओएफसीडी इश्यू के निवेशकों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारम्भ व समाप्त करे।
वैसे तो सेबी यह दावा करता आ रहा है कि सहारा द्वारा उपलब्ध करवाए गए निवेशकों के खाते काल्पित हैं, परंतु नियामक की स्वतंत्र सत्यापन प्रक्रिया में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि सहारा ने बाज़ार नियामक के पास 18 महीने पहले ही रळपए 5120 करोड़ जमा करवा दिए थे, परंतु सेबी अब तक ओएफसीडी निवेशकों को मात्र रळपए एक करोड़ से भी कम राशि ही वापस कर पाया है। यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि वर्ष 2008 में सहारा ने रिज़र्व बैंक आॅफ इंडिया की कड़ी निगरानी में लगभग 4 करोड़ जमाकर्ताओं को रकम अदायगी की थी। केंद्रीय बैंक को तब एक भी कल्पित खाता नहीं मिला था। इस ओएफसीडी इश्यू में भी लगभग उन्हीं निवेशकों का समूह है।

हालांकि सेबी अपने कथनानुसार इस इश्यू में वास्तविक निवेशक ढूंढ़ रहा है, परंतु उसके द्वारा इस ढूंढ़ने के कार्य की प्रक्रिया बेहद कमज़ोर और अक्षम है जिससे कोई फायदा नहीं होगा। सहारा के निवेशकों के लिए सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्र केवल निवेश वापसी के प्रार्थना पत्र हैं न कि निवेशकों की पहचान के प्रपत्र। अतः ये प्रपत्र केवल उन्हीं निवेशकों के लिए हैं जिन्हें सहारा से रिफंड प्राप्त नहीं हुआ है और उन्हें उनके धन की वापसी बाकी है। सेबी ने अभी तक ऐसी कोई प्रक्रिया चालू नहीं की है जिससे उन निवेशकों का सत्यापन हो सके जिन्हें उनका निवेश वापस मिल चुका है। इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि अधिकांश निवेशकों को पहले ही रिफंड किया जा चुका है, जैसा कि सहारा पहले से ही दावा करता रहा है। अगर यह ही वास्तविकता है तो निवेशक भला क्यों बेवजह ऐसे कई-कई पन्नों वाले प्रपत्र भरेंगे।

वैसे भी सहारा के ओएफसीडी इश्यू के अधिकांश निवेशक गांवों और कस्बों के रहने वाले हैं जहां उन्हें कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधाएं न के बराबर प्राप्त हैं। अगर एकबारगी यह मान भी लिया जाए कि सहारा ने कुछ को उनकी रकम नहीं लौटाई है, तो भी ऐसे निवेशकों को सेबी की वेबसाइट से ये प्रपत्र कैसे मिल पाएंगे? वैसे भी ये प्रपत्र काफी पेचीदा हैं, और इन्हें भरने में काफी कागज़ी कार्यवाही और मशक्कत करनी पड़ेगी जो कि उन छोटे निवेशकों के लिए दिक्कत भरा काम होगा, जो गांवों में बसे हैं और समाज के उन कमजोर तबकों से हैं जहां शिक्षा का स्तर काफी निम्न है। आश्चर्य की बात यह भी है कि सेबी ने रिफंड मांगने वालों को धन के ट्रांसफर के लिए बैंक में खाता खोलने को कहा है। बहुत सारे ओएफसीडी इश्यू के निवेशक ऐसे हैं जिनकी पहुंच बैंकिंग सेवाओं तक है ही नहीं। अतः उनके लिए तो मात्र रिफंड पाने के लिए खाता खोलना भी एक भारी भरकम कवायद ही है।
हालांकि सर्वोच्च न्यायालय सहारा की आलोचना करता आया है और कंपनी प्रमुख सुब्रत राॅय और दो निदेशक एक महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं, सर्वोच्च न्यायालय को सेबी के लचर रवैये और निवेशक सत्यापन में अक्षम रहने पर भी कड़ा रळख अपनाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश-डी0एम0

Posted on 09 April 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रट को लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु तथा प्रत्येक मतदान बूथ पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाया जायेगा तो ऐसे प्रधानाचार्य/प्रबंधकों के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मूलभूत आवश्यक सुविधाओं के अंतर्गत बिजली, पानी तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथ वार कमियों को बताया गया जिसमें से अधिकतर कमियां बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से नाराजगी प्रकट करते हुए रेम्प, फर्नीचर, शौचालय की समस्या निस्तारण के लिए दो दिन में पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के अंतर्गत आगरा जनपद में आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि जनपद के समस्त मतदान बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं संबंधित विभागों से समन्वय कर अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई बूथ भवन के प्रथम तल पर है और भूतल पर कमरे उपलब्ध हैं तो उन बूथों को भी भूतल पर ही शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
उन्होंने सभी विद्यालय/मतदान बूथों पर वि़द्यालय/मतदेय स्थल का नाम, बूथ संख्या, वार्ड संख्या, बीएलओ का नाम तथा फोन नम्बर अनिवार्य रूप से पेन्ट/अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनैक्शन नहीं है उनकी सूची टोरन्ट पावर को उपलब्ध करायें जिससे कि समय से विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अधि0अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि अस्थाई रूप से खराब हैन्डपम्पों को अविलम्ब मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सी0पी0 सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर बीएलओ से सम्पर्क में रहते हुए ग्राम वार मतदाता जागरूकता समिति के माध्यम से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयास सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हरनाम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, 90-आगरा ग्रामीण (अनु0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद, 94-बाह विधान सभा क्षेत्रों के समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्र कल दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

Posted on 09 April 2014 by admin

लखनऊ संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र कल दिनांक 9 अप्रैल, 2014, (बुधवार) को पूर्वान्ह 11 बजे अपना नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रो0 मिश्र अपने निवास स्थान गोमतीनगर से जुलूस के रूप में पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय जायेंगे। यहाॅं से वह पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ तथा समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए  कचहरी पहुचेंगे। जहाॅं नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरान्त प्रो0 मिश्र उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को भी सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में विकास की गंगा बहाई- प्रो0 अभिषेक मिश्रा

Posted on 09 April 2014 by admin

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रो0 अभिषेक मिश्र ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार ने गत दो सालों में व्यापक रूप से विकास कार्यक्रमों को शुरू करके विकास को नये आयाम दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सच मायनों में वर्तमान सरकार ने अपने अल्पकाल के दौरान विकास की गंगा बहाई है। उनकी सरकार ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गाें के विकास की ओर विशेष ध्यान केन्द्रित किया। इन वर्गों के हित में अनेक ऐसी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रारम्भ कराया गया, जिसका त्वरित लाभ इन वर्गों को सुगमता से मिल सके। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित किये गये।
प्रो0 मिश्र आज केशव नगर, अकबरी गेट तथा बरावन कला बालागंज में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। इन सभाओं में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था की गयी। अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्हें कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण की सुविधा सुलभ कराने की व्यवस्था की गयी।
प्रो0 मिश्र ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक समझती रही, किन्तु उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सदैव वंचित रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग छः दशकों तक केन्द्र की सत्ता में रहने के बाद भी सच्चर कमेटी की सिफारिसों को लागू करने की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया, जिससे उनका भला हो सकता। उन्होंने कहा कि यदि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को क्रियान्वित कर दिया गया होता, तो आज मुस्लिम समुदाय सामाजिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों की श्रेणी में नहीं होते। उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को प्राथमिकता से लागू कराने का काम किया जायेगा।
सपा प्रत्याशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। सपा ने विधान सभा चुनाव के पूर्व जो भी घोषणाएं और वायदे किये थे, उन्हें सरकार बनने के बाद दो साल में ही पूरा कर दिया गया। उन्होंने कांगे्रस, भाजपा और बसपा की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सभी पार्टियां आपस में मिली हुई हैं और सत्ता पाने के बाद केवल अपने स्वार्थ सिद्ध में अथवा पूॅंजीपतियों और धन्नासेंठों को लाभ पहुॅंचाने में लगी रहीं। इन पार्टियों ने उत्तर प्रदेश के विकास को कोई तरजीह नहीं दी। आज उत्तर प्रदेश की गणना देश में पिछड़े राज्यों की श्रेणी में होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक पार्टी है और वह प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक कर सामाजिक सद्भाव का माहोल खराब करना चाहती हैं। केन्द्र में मा0 अटल जी की सरकार रहने पर भी उत्तर प्रदेश के प्रति घोर उपेक्षा बरती गयी, उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थीं, वे आज तक फलीभूत नहीं हो सकीं। उन्होंने कहा कि बसपा ने अपने पाॅंच साल के शासन के दौरान केवल पूरे प्रदेश में जनता की गाढ़ी कमाई को पत्थरों में ही लगाने का काम किया। उसे प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना ही नहीं रहा। बसपा के शासन काल में आम आदमी इस कदर पीडि़त और उपेक्षित हो गया था कि उसने जल्द ही इस शासन को उखाड़ फेंका। उन्होंने कांगे्रस पार्टी को आड़े हाॅंथों लेते हुए कहा कि यह घोटालों और भ्रष्टाचार की पार्टी है। इस पार्टी ने मंहगाई से आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी।
सपा उम्मीदवार ने कहा कि विरोधी पार्टियों से प्रदेश और देश की जनता अब आजिज आ चुकी है, इसीलिए वह अब केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार को देखना चाहती है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर सपा सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से जन-जन को परिचित कराएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र की जनता से मिल रहे व्यापक समर्थन और आशीर्वाद से इस बार यह सीट निश्चित ही सपा की झोली में होगी।
सर्वश्री दीपक रंजन, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू, ताराचन्द्र यादव तथा श्री देवी बख्स सिंह एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने भी जनसभा में अपने विचार व्यक्त किए तथा सपा की सरकार की उपलब्ध्यिों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आश्वस्त किया कि यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में ही जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस, भाजपा व बसपा की नीतियां जनविरोधी रही हैं: अभिषेक मिश्रा

Posted on 09 April 2014 by admin

लखनऊ संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान को व्यापक रूप देते हुए गौशाला बालागंज हरदोई रोड, ईदगाह चैराहा, शास्त्री मार्केट बी ब्लाक, इन्दिरानगर, अवध हास्पिटल आलमबाग से चिनहट तथा हजरतगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर जनसम्पर्क और रोड शो किया तथा लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब नेताजी को देश की बागडोर सौंपने का मन बना लिया है और सपा भारी बहुमत से तीसरे मोर्चे की सरकार केन्द्र में बनाने जा रही है।
सपा प्रत्याशी ने कांगे्रस, भाजपा व बसपा की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इन दलों की गलत नीतियों के कारण ही आज दुनिया में हिन्दुस्तान विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। आज पूरे देश में किसान कर्जदार हंै, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, मजदूर परेशान हैं और हर क्षेत्र में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। देश में चारों ओर भ्रष्टाचार, घोटाला, मंहगाई का बोलबाला है तथा केन्द्र का शासनतंत्र पूरी तरह निरंकुश हो चुका है। पूरे देश में विकास का रथ थम गया है।
प्रो0 मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने संसदीय क्षेत्र में देंगे तथा हरएक के सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहेंगे। जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। उन्हानेें कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य ही प्रदेश व देश का समग्र विकास है। उनकी पार्टी सर्वसमाज के उत्थान के प्रति पूरी तरह संवेदनशील और गम्भीर है।
जनसम्पर्क के दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि मा0 मुलायम सिंह यादव जी के सभी कार्यकालों में तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के गत दो साल की अवधि में जो भी विकास के काम हुए हैं, वह किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान लखनऊ संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जो महत्वाकंाक्षी योजनाएं/कार्यक्रम शुरू हुए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि विकास कार्यक्रमों को तीव्र र्फ्तार देने के लिए ही केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार का गठन होना आज के परिवेश में जरूरी है।
जनसम्पर्क एवं रोड शो के दौरान सर्व श्री दीपक रंजन, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू, ताराचन्द्र यादव तथा श्री देवी बख्स सिंह एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण तथा समर्थकगण भी थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी सदैव सर्वधर्म समभाव और धर्मनिरपेक्षता की पोषक रही है

Posted on 09 April 2014 by admin

कंाग्रेस पार्टी सदैव सर्वधर्म समभाव और धर्मनिरपेक्षता की पोषक रही है और यही कारण रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी धर्म और जाति पर आधारित राजनीति को महत्व नहीं दिया है। किन्तु भारतीय जनता पार्टी के नेता समाज को जाति और धर्म में बांटकर और समाज विरोधी भाषण देकर जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में वोटों को धर्म के आधार पर धु्रवीकरण करके चुनावी नैया पार लगाना चाहती है। इसी रणनीति के तहत अब भाजपा के नेता समाज को बांटने  वाले और वैमनस्यता फैलाने वाले भाषण देकर समाज को बांटकर राजनीतिक रोटियां सेंकने पर लगे हुए है। मुजफ्फरनगर और शामली में भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान और बार-बार भाजपा के नेताओं द्वारा जो धमकी से भरे भाषण दिये जा रहे हैं उससे जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है।
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा समाज को विखंडित करने के बयान दिये जा रहे हैं वहीं प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह भाजपा नेताओं के इन भड़काऊ बयानों की ओर से आंख मूंदे बैठी है और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा भी मतदाताओं को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है और  प्रशासनिक अधिकारियों को देख लेने तक की धमकियां दी जा रही हैं। किन्तु राज्य सरकार इन लोगों पर कोई कार्यवाही न करके दोहरा मापदण्ड अपना रही है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के आंतरिक गठजोड़ को समझ चुकी है और अब वह इनके छुपे हुए एजेण्डे को समझ चुकी है। यही कारण है कि दिनों-दिन आम जनता का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ता जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in