भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नसीहत दी कि पहले वे अपने दल सपा की चिन्ता करे, बाद में भाजपा की। सपा प्रमुख द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह पर की गई टिप्पणियों का करारा जवाब देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री बेटे की सरकार और पार्टी के भीतर लगातार हो रही साजिशों से परेशान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथ्यहीन वक्तव्यों के माध्यम से कह रहे है कि अमित शाह जी भाजपा का नाश कर देंगे।
श्री पाठक ने कहा जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सपा प्रमुख को यह अहसास होने लगा है कि प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना अधूरा ही रह जाने वाला है। अखिलेश सरकार व समाजवादी पार्टी के प्रति प्रदेश की जनता में गुस्से वा नराजगी के वातावरण से सपा प्रमुख हताश व निराश हो गये है।
श्री पाठक ने दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनावों में विजय का रिकार्ड स्थापित करने जा रही। उनके कुशल प्रबंधन के कारण आज यह स्थिति हो गयी है कि प्रदेश में चुनाव लड़ रहे सभी दल और उनके नेता भाजपा को रोकने के लिए चुनाव लड़ रहे है। अपनी हर सभा में वे यह कहते नही थकते कि भाजपा को केवल वही रोक सकते है। जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा को आगे बढ़ाने का संकल्प कर लिया है। इसलिए इनके लाख दावों के वाबजूद भाजपा रोके नही रूक रही है और इसी खिसियाहट में भाजपा नेताओं के विरोध में अर्नगल बयानबाजी हो रही है।
श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे कि घोषणा पत्र में झूठे वादे करने वालों को जनता जवाब देगी। ठीक कह रहे है सच का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किया, पर उनकों पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये। उदाहरण के लिए सपा ने घोषणा पत्र में कहा था कि छात्रों को लैपटाॅप व टैबलेट देंगे। लेकिन वास्तविकता यह है कि अखिलेश सरकार के गठन के बाद तीन सत्रों के बीत जाने के बावजूद केवल एक सत्र के सभी वि़द्यार्थियों को भी लैपटाप नही मिल सका, टैबलेट बंटने की योजना तो अभी कागजो पर भी गति नही पकड़ सकी है। उन्होंने बताया कि सत्र 2011-12 के इण्टर के 25.60 लाख छात्रों में से 14.40 लाख को लैपटाप मिला, हाईस्कूल के 36 लाख छात्रों को टैबलेट नही मिला। वर्ष 2012-13 के 68 लाख छात्र बाकी है, वर्ष 2013-14 में 72 लाख छात्र परीक्षा देकर तैयार हो जायेंगे। सपा सरकार ने 45 साल उम्र के बेरोजगारों को 1000 रूपये प्रतिमाह देने के वादा किया था। वर्ष 2012 के बाद से रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया, अव्यवस्था को आलम यह है कि वर्ष 2012 के छात्रों को दूसरी किस्त नही मिली। किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी अखिलेश सरकार ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है। सपा ने किसानों को ऋण माफी 50,000 तक देने का वादा किया था पर 2012 में केवल 48,146 किसानों का ही ऋण माफ किया गया। जबकि ऋण लेने वालों की संख्या 7 लाख से ज्यादा थी। प्रदेश की जनता ने झूठे वादे करने वाले समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने की ठान ली है। शायद इसीलिए मुख्यमंत्री भयभीत होकर अर्नगल प्रलाप कर रहे है।
उन्होंने कहा पार्टी के घोषणा पत्र का संकेत साफ है कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ और इसके लिए जरूरी है सबका साथ और सबका विकास भाजपा की यहीं अवधारणा है और उसी आधार पर काम करेंगे। किन्तु विपक्षी केवल आलोचना करने के लिए आलोचना कर रहे। श्री पाठक ने कहा भाजपा के घोषणा पत्र को कोई नकल बता रहा तो कोई रोड़ मैप के बिना चू-चू का मुरब्बा वाला घोषणा पत्र कह रहा है। वास्तव में विपक्षी दलों के ये वक्तव्य उनकी मुद्दा विहीन और विकास विरोधी राजनीति के परिचायक है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विकास व जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ने के बजाय धु्रवीकरण की राजनीति में लगे कांगे्रस सपा, बसपा को जनता माफ नही करेंगी। केन्द्र में नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनाने का संकल्प जनता ने ले लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com