उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोेजन चन्द्रिका देवी मंदिर, लखनऊ मे किया गया। जिला लखनऊ की ैअममच ब्व.वतकपदंजवत डा0 सुषमा मिश्रा ने हेल्प यू ट्रस्ट के चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान में जुडने का आभार प्रकट किया एवं बताया कि हेल्प यू ट्रस्ट के सहयोग से लखनऊ में 14 स्थानों पर व प्रदेश के अन्य 28 जिलों में इसी तरह मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित होगें।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ;लखनऊद्ध इस मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया व देश के लिए वोट, अपने लिए वोट पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में श्री मिथिलेश लखनवी व उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया व मतदातओं को जागरूक करने हेतु तीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं के द्वारा वोट डालने की शपथ भी ली गयी। इस कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट््रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल भी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com