लखनऊ संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान को व्यापक रूप देते हुए गौशाला बालागंज हरदोई रोड, ईदगाह चैराहा, शास्त्री मार्केट बी ब्लाक, इन्दिरानगर, अवध हास्पिटल आलमबाग से चिनहट तथा हजरतगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर जनसम्पर्क और रोड शो किया तथा लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब नेताजी को देश की बागडोर सौंपने का मन बना लिया है और सपा भारी बहुमत से तीसरे मोर्चे की सरकार केन्द्र में बनाने जा रही है।
सपा प्रत्याशी ने कांगे्रस, भाजपा व बसपा की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इन दलों की गलत नीतियों के कारण ही आज दुनिया में हिन्दुस्तान विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। आज पूरे देश में किसान कर्जदार हंै, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, मजदूर परेशान हैं और हर क्षेत्र में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। देश में चारों ओर भ्रष्टाचार, घोटाला, मंहगाई का बोलबाला है तथा केन्द्र का शासनतंत्र पूरी तरह निरंकुश हो चुका है। पूरे देश में विकास का रथ थम गया है।
प्रो0 मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने संसदीय क्षेत्र में देंगे तथा हरएक के सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहेंगे। जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। उन्हानेें कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य ही प्रदेश व देश का समग्र विकास है। उनकी पार्टी सर्वसमाज के उत्थान के प्रति पूरी तरह संवेदनशील और गम्भीर है।
जनसम्पर्क के दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि मा0 मुलायम सिंह यादव जी के सभी कार्यकालों में तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के गत दो साल की अवधि में जो भी विकास के काम हुए हैं, वह किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान लखनऊ संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जो महत्वाकंाक्षी योजनाएं/कार्यक्रम शुरू हुए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि विकास कार्यक्रमों को तीव्र र्फ्तार देने के लिए ही केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार का गठन होना आज के परिवेश में जरूरी है।
जनसम्पर्क एवं रोड शो के दौरान सर्व श्री दीपक रंजन, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू, ताराचन्द्र यादव तथा श्री देवी बख्स सिंह एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण तथा समर्थकगण भी थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com