Archive | April, 2014

कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराया जाय: मुख्य सचिव

Posted on 12 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सहभागी वन प्रबन्ध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना द्वारा प्रदेश 14 जनपदों के 940 ग्रामों में रहने वाले जन समुदायों के लिए सहभागिता के आधार पर वन प्रबन्धन, रोजगार के अवसर एवं आय में वृद्धि हेतु संचालित कराई जा रही है।  यह परियोजना जापान इन्टरनेशनल को-आपरेशन द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना क्षेत्र के 14 जनपदों - सोनभद्र, मिर्जापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बलरामपुर, बहराइच, खीरी, पीलिभीत, श्रावस्ती, इलाहाबाद, चन्दौली के 15 वन प्रभागों एवं 05 वन्य जीव प्रभागों में परियोजना से वित्त पोषित विभिन्न कार्य सम्पादित कराये जा रहें हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश सहभागी वन प्रबन्ध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना की प्राधिकृत समिति की 11वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराया जाय। परियोजना के अनुश्रवण एवं सतत् मूल्यांकन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यो हेतु निहित धनराशि का उपयोग परियोजना के निर्देशो एवं उददेश्यों के पूर्ति हेतु सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में बताया गया कि कुल लक्ष्यांकित 800 ग्रामों में ग्राम वन का चयनकार्य पूर्ण होने के बाद इन ग्राम वनों में वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर है । लक्ष्यांकित ग्रामों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामों में वनो पर निर्भर ग्रामीणो की आयवृद्वि का कार्यक्रम प्रगति पर है। अब तक इस परियोजना में कुल 340.16 करोड रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष अब तक 249.68 करोड रूपये जापान इन्टरनेशनल को-आपरेशन द्वारा प्रतिपूर्ति की जा  चुकी है।
बैठक में प्रमुख सचिव, वन श्री वी0एन0 गर्ग , प्रमुख सचिव  ग्राम्य विकास, श्री अरूण सिंघल , सचिव वित्त श्री वी0एम0 जोशी , सचिव वन श्री पवन कुमार , मुख्य परियोजना निदेशक श्री  राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 11.4.2014 को समाजवादी पार्टी से 35 लोकसभा लखनऊ के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र के समर्थन में 4 बत्ती चैराहा गोलागंज गौशाला रोड बालागंज व सेक्टर-3 राजाजीपुरम में पब्लिक मीटिंग (जनसभाएं) हुईं जिन्हे सम्बोधित करते हुए

Posted on 12 April 2014 by admin

आज दिनांक 11.4.2014 को समाजवादी पार्टी से 35 लोकसभा लखनऊ के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र के समर्थन में 4 बत्ती चैराहा गोलागंज गौशाला रोड बालागंज व सेक्टर-3 राजाजीपुरम में पब्लिक मीटिंग (जनसभाएं) हुईं जिन्हे सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि लखनऊ लोकसभा में जो भी प्रत्याशी है सभी बाहर से आए हुए हैं और मेरा लखनऊ में ही जन्म हुआ है तथा शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई और भविष्य में लखनऊ की ही सेवा करता रहूंगा। उत्तर विधानसभा से विधायक चुना गया और 2 वर्ष के शासनकाल में जो विकास कार्य किया है वह उत्तर प्रदेश के किसी भी विधायक ने नही कराया। आप मौका दीजिए पूरे लखनऊ की तस्वीर बदलदूंगा। लखनऊ ने मंत्री दिया, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री दिया किन्तु लखनऊ की कोई पहचान नही दे सके। लखनऊ मे समाजवादी पार्टी ने 2 वर्ष के शासनकाल में आई0टी0सिटी, कैन्सर इंस्टीट्यूट अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम मैट्रो सिटी और कई ओवरब्रिज का निर्माण कराया। श्री मिश्र के अलावा दीपक रंजन, अनुराग पाण्डेय, मुजीबुर्रहमान बब्लू, तारा चन्द, देवीबख्श सिंह, राजू देशप्रेेमी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 गौरव भाटिया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लगभग 500 मोटर साइमिलों का रोड सो हाईकोर्ट चैराहे से निकला जो हजरतगंज चैराहा होते हुए निशातगंज पुल, महानगर चैराहा, कपूरथला चैराहा से होते हुए गौरव भाटिया के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। इस रोड शो में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अपनी यूनिफार्म में अभिषेक मिश्रा जिन्दाबाद के नारे लगातें हुए रोड शो किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा0 अभिषेक मिश्र के अलावा गौरव भाटिया, एच0बी0 सिंह, सरदार आलोक सिंह, सरदार जगजीत सिंह, इस्लामुद्दीन, राजूदेश प्रेमी, जनार्दन, उमाशंकर श्रीवास्तव, के0डी0 सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, इमरान सिद्दीकी, सकील अहमद, अशोक राय आदि अनेक अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बृहद लोक अदालत दिनांक 12 अप्रैल को

Posted on 12 April 2014 by admin

जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण  विजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए माननीय सर्वोेच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। लेकिन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 12 अप्रैल को बृहद लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिला जज जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बृहद लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद, दीवानी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, स्टाम्प वाद, राजस्व वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत वाद, सेवा संबंधी वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट वाद, पारिवारिक/वैवाहिक मामले ,बैक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, भूमि आध्याप्ति वाद, स्थानीय विधियों के अंतर्गत शमनीय वाद, वन अधिनियम, पुलिस अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट तथा माप अधिनियम, पुलिस विकास प्राधिकरण के चालान,धारा-446 द0प्र0स0 कराधान, जलकर, गृहकर , रेलवे संबंधी प्रकरण, चकबंदी व लोक अदालत के उपयुक्त अन्य वाद/प्रकरण। आदि का निस्तारण किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

3521 ब0ली0 अवैध शराब बरामद

Posted on 11 April 2014 by admin

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध मद्य निष्कर्षण तथा अवैध मदिरा के बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के फलस्वरूप दिनांक 08 अप्रैल 2014 को 617 छापे मारे गये जिसके फलस्वरूप 3521 ब0ली0 अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 199 अभियोग पंजीकृत किये गये एवं 126 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने माँगा जीत का आशीर्वाद

Posted on 11 April 2014 by admin

बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने रोड शो किया इसके दौरान वह जनता से मिली और आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का आशीर्वाद माँगा बाराबंकी विधान सभा के पटेल नगरएसुभाष नगरए लक्ष्मण पुरी कॉलोनी के हर ब्लाको में वह लोगो से जाकर मिली और पार्टी के समर्थन में वोट अपील कीद्य रोड शो के दौरान उनके साथ भाजपा के कार्यपालक बाबू केदार बक्श सिंहएचेयरमैन लाला रंजीत बहादुरएभारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्र अध्यक्ष हर्षित वर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थेद्य
इसके आलावा उन्होंने हैदरगढ़ क्षेत्र के टीकारामनएमोहम्मदपुरएरुकनी टेकपुरएखलवाराएजस्वमाऊएकमेलाएसुबेहानगरएजबलपुरवाएअदनीपुरवाएबाघपुरवाएपस्ती आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो की समस्याएं सुनी द्य
स्थानीय लोगो का कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा लोगो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लूटने के आलावा और कुछ भी नहीं किया जगह.जगह दंगे करवाए गयेएमहंगाई और घोटालो के खिलाफ भी जनता में रोष दिखा  लोगो ने आगामी चुनाव में जाति धर्म को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की भी बात की द्य
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा 12 को लौटेगी अमेठी

Posted on 11 April 2014 by admin

कुमार विश्वास को वापस घर लाने सलोन जाएंगी उनकी पत्नी देवी पाटन में समापन से पहले आधा दर्जन स्थानों पर होगा स्वागत
बदलेगी अमेठीए बदलेगा देश के नारे के साथ शुरू हुई आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा का आखिरी पड़ाव सलोन में शनिवार को होगा। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉण् कुमार विश्वास को अमेठी के गांवों में 40 रातें बिताने के बाद इस यात्रा के आखिरी पड़ाव से उनकी पत्नी प्रोफेसर मंजू शर्मा घर वापस लाएंगी। इस दौरान सलोन से लेकर अमेठी तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह उनका स्वागत करेंगे। डॉण् विश्वास 15 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

19 फरवरी को भेटुआ ब्लॉक के थौरा गांव से शुरू हुई झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के दौरान डॉण् कुमार विश्वास ने एक हजार से ऊपर गांवों का भ्रमण किया है। राहुल गांधी के 600 करोड़ रुपये के चुनाव प्रचार बनाम आम आदमी के घर घर जाकर वोट मांगने के वोट प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी नेता ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें अमेठी के घोषणा पत्र में शामिल करने का ऐलान किया है। अपना वोट डालने गाजियाबाद जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज़ उठाना और उनकी समस्याएं सुलझाना ही उनकी पार्टी का पहला उद्देश्य है। औरए वोट डालने से ही आम आदमी की ताकत इन नेताओं की समझ में आ सकती है।

झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के समापन के बारे में पूछे जाने पर कुमार विश्वास ने कहा कि यात्रा शनिवार 12 अप्रैल को सम्पन्न हो रही है और इसके रूट के बारे में प्रशासन को 10 दिन पहले ही सूचित किया जा चुका है। ये समापन यात्रा सलोन से शुरू होकर परसदेपुरए नसीराबादए जायसए गांधीनगरए बाबूगंजए गौरीगंजए बारामासी होते हुए देवीपाटन मंदिर तक पहुंचेगी। झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के समापन के बारे में आप के ज़िला मीडिया प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव ने में कहा कि यात्रा अपने आखिरी पड़ाव सलोन से सुबह 9 बजे शुरू होगी। इस दौरान पहले से तय स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता कुमार विश्वास का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। यात्रा के दौरान यातायात को सुगम रखने के लिए पार्टी ने स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार की है।

इसी दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव समन्वयक प्रदीप सुंदरियाल ने बताया कि इस यात्रा को लेकर प्रशासन को एक अप्रैल को ही सूचित किया जा चुका है और इस बारे में जिलाधिकारी कार्यालय में दो दिन पहले उपजिलाधिकारी के साथ उनकी बैठक भी हो चुकी है। श्री सुंदरियाल ने ये जानकारी भी दी कि आम आदमी पार्टी के प्रत्य़ाशी डॉण्कुमार विश्वास 15 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस बारे में भी आधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन को दी जा चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं ने दिखाया सपा बसपा और कांग्रेस को आईना

Posted on 11 April 2014 by admin

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का आम चुनाव अपने आरंभ में ही मुखर होकर सामने आया है। मतदाताओं ने प्रथम और दूसरे चरण के बाद जिस तरह से उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर खुलकर अपने मतों को निर्वहन किया है उसने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया है जिनको इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमेशा संदेह दिखता है। गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन 1करोड़ 74 लाख मतदाताओं का मैं इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने किसी की गलत बयानी को न मानकर और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के श्री नरेन्द्र भाई के आहृान पर भाजपा के प्रत्याशियों को अपना पूरा समर्थन दिया है। मतदाताओं ने 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करके राजनीतिक दलों को आईना दिखा दिया है।
श्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा है कि, उत्तर प्रदेश की जनता नें जिन दस सीटों पर अपना मत मशीनों में बंद किया है, उसमंे उसने कांगेे्रस, सपा और बसपा समेत सभी दलों के खिलाफ वोट दिया है ऐसा हमें विश्वास है। मतदाताओं ने अपना अमूल्य मत किसी बहकावे में नहीं बल्कि देश विकास व सुरक्षा के नाम पर दिया है। उन्होंने कहा कि , गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़, कैराना और बुलंदशहर के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने आज जिस तरह से कांग्रेस मुक्त भारत के लिए वोट डाला है उसके लिए भाजपा अपने मतदाताओं की आभारी है। मतदाताओं ने सपा-बसपा को उसके छल की सजा सुना दी है। भाजपा पूरी तरह से आशान्वित है कि सभी 10 सीटों पर आम लोगों ने केन्द्र मे श्री नरेन्द्र भाई की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा को हर ओर से घेरने की कोई रणनीति कारगर सिद्ध नहीं हो सकी है। कांगे्रस अपने ही बुने जाल में फंसकर गिर गई है। कांगेस का चरित्र तो देश को आजादी मिलने के बाद से ही बदलना आरंभ हो गया था। कहने को प्रधानमंत्री पद पर दस साल से एक ईमानदारी आदमी को बैठाने का नाटक करके कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का सारा रिकार्ड ही तोड़ दिया है। उसके दस साल के शासन काल में देश के भीतर अनाज से लेकर कार तक की खरीद में घोटाला में सामने आ गया है। मनमोहन सरकार के जाते जाते भी रोल्स रायल घोटाला सामने आ कर खड़ा हो गया है। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में 10 सालों के भीतर 12,20,51.30 करोड का घोटाला सामने आया है। कांगेस सरकार कोल घोटाले से लेकर संचार तक बेनकाब हो चुकी है इसके बाद भी वह मतदाताओं के सामने जाकर हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की का नारा सुना रही है जिसको आज वोटरों ने करारा जवाब दे दिया है। कांगेस के भ्रष्टाचार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है जिसके बाद आम लोगों ने भाजपा और मोदी जी में देश के विकास का स्वप्न तलाशा है जिसका दस सीटों पर आज नमूना सभी दलों को दिख गया है।
श्री शाह ने कहा कि जब चुनाव आरंभ हो रहे थे तब सभी के मन में शंका थी कि इतनी निरक्षरता, गरीबी और पिछड़ेपन के कारण यहां पर लोकतंत्र का वोट नहीं पडे़ेगा लेकिन भाजपा ने प्रदेश के भीतर लोकतांत्रिक चेतना को जो ज्वार खड़ा किया है उसका रथ अब आगे भी चलता रहेगा और इसके लिए हम प्रदेश के मतदाताओं के आभारी है। मैं उन लोगांे को चेताना चाहता हूं जो लोग भाजपा पर बार-बार सांप्रदायिकता जैसी बानगी फैलाने का आरोप लगाते है। कांग्रेस ने आज तक प्रदेश में दंगा फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कि लेकिन जब भाजपा प्रभारी के नाते से मैंने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने का आहृान किया तो कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ गया। भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करके मामले को बढाने का असफल प्रयास किया ताकि भाजपा को निशाने पर लेकर मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके लेकिन भाजपा को चुनाव आयोग और न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हम हर भंवर से बाहर निकल कर प्रदेश की प्रगति में जुटने के लिए तत्पर हो गए है। हमारा आग्रह है कि प्रदेश के मतदाता अपना प्यार हमारे उपर ऐसे ही बनाए रखे ताकि हम बेहतर कल की ओर बढ़ सकंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इस निर्णय से लगभग दो लाख पुलिस कार्मिकों को लाभ होगा

Posted on 11 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों के फील्ड स्तर पर कठिन परिश्रम एवं बढ़ती हुई महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 200 रुपये प्रतिमाह की दर से एक मुश्त वृद्धि किए जाने की घोषणा की गई थी।
अतः मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुपालन में पौष्टिक आहार भत्ते में वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया है। पौष्टिक आहार भत्ता हेड कांस्टेबिल/कांस्टेबिल के लिए 750 रुपये के स्थान पर अब 950 रुपये तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों हेतु 650 रुपये के स्थान पर 850 रुपये प्रतिमाह होगा। इस निर्णय से लगभग दो लाख पुलिस कार्मिकों को लाभ होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज चैथे चरण हेतु 135 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया चैथे चरण में अब तक 325 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये तीसरे चरण में अब 188 प्रत्याशी मैदान में 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये

Posted on 11 April 2014 by admin

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के चैथे चरण के लिए आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-29 धौरहरा से 6, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-30 सीतापुर से 8, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-32 मिश्रिख से 0, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-33 उन्नाव से 11, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-34 मोहनलालगंज से 11, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-35 लखनऊ से 24, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-36 रायबरेली से 9, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-43 कानपुर से 11, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-45 जालौन से 5, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-46 झाॅसी से 13, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-47 हमीरपुर से 6, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-48 बाॅदा से 15, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-49 फतेहपुर से 4, तथा, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-53 बाराबंकी से 12, प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार चैथे चरण के लिए आज 135 उम्मीदवारों द्वारा  नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज तक कुल नामांकनों की संख्या 325 हो गयी है।
तीसरे चरण के लिए दाखिल 258 नामांकन पत्रों की जाॅच में 49 उम्मीदवारों के  नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये तथा आज 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये। इस प्रकार अब कुल 188 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें हाथरस से 9, मथुरा से 20, आगरा से 15, फतेहपुर सीकरी से 28, फिरोजाबाद से 15, मैनपुरी से 13, एटा से 11, हरदोई से 15, फर्रूखाबाद से 22, इटावा से 10, कन्नौज से 12 तथा अकबरपुर से 18 प्रत्याशी हंै। इस प्रकार अब कुल तीसरे चरण में 188 उम्मीदवार मैदान में हैं।
165-उन्नाव विधान सभा उपचुनाव के लिए 2 और 240-फतेहपुर विधान सभा उपचुनाव के लिए 1 प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल किया। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये

Posted on 11 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 75 अवैध असलहे, 148 कारतूस तथा 11 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3573 अवैध असलहे, 6001 कारतूस, 1233 किलो विस्फोटक के साथ 300 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.57 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4410 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4215 लीटर देशी तथा 195 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,09,681 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है। पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा चलाये गये विशेष प्रवर्तन अभियान में 216 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in