आज दिनांक 11.4.2014 को समाजवादी पार्टी से 35 लोकसभा लखनऊ के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र के समर्थन में 4 बत्ती चैराहा गोलागंज गौशाला रोड बालागंज व सेक्टर-3 राजाजीपुरम में पब्लिक मीटिंग (जनसभाएं) हुईं जिन्हे सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि लखनऊ लोकसभा में जो भी प्रत्याशी है सभी बाहर से आए हुए हैं और मेरा लखनऊ में ही जन्म हुआ है तथा शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई और भविष्य में लखनऊ की ही सेवा करता रहूंगा। उत्तर विधानसभा से विधायक चुना गया और 2 वर्ष के शासनकाल में जो विकास कार्य किया है वह उत्तर प्रदेश के किसी भी विधायक ने नही कराया। आप मौका दीजिए पूरे लखनऊ की तस्वीर बदलदूंगा। लखनऊ ने मंत्री दिया, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री दिया किन्तु लखनऊ की कोई पहचान नही दे सके। लखनऊ मे समाजवादी पार्टी ने 2 वर्ष के शासनकाल में आई0टी0सिटी, कैन्सर इंस्टीट्यूट अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम मैट्रो सिटी और कई ओवरब्रिज का निर्माण कराया। श्री मिश्र के अलावा दीपक रंजन, अनुराग पाण्डेय, मुजीबुर्रहमान बब्लू, तारा चन्द, देवीबख्श सिंह, राजू देशप्रेेमी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 गौरव भाटिया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लगभग 500 मोटर साइमिलों का रोड सो हाईकोर्ट चैराहे से निकला जो हजरतगंज चैराहा होते हुए निशातगंज पुल, महानगर चैराहा, कपूरथला चैराहा से होते हुए गौरव भाटिया के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। इस रोड शो में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अपनी यूनिफार्म में अभिषेक मिश्रा जिन्दाबाद के नारे लगातें हुए रोड शो किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा0 अभिषेक मिश्र के अलावा गौरव भाटिया, एच0बी0 सिंह, सरदार आलोक सिंह, सरदार जगजीत सिंह, इस्लामुद्दीन, राजूदेश प्रेमी, जनार्दन, उमाशंकर श्रीवास्तव, के0डी0 सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, इमरान सिद्दीकी, सकील अहमद, अशोक राय आदि अनेक अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com