Archive | March 5th, 2014

23 मार्च को दीवानी में मेगा लोक अदालत

Posted on 05 March 2014 by admin

स्थानीय दीवानी कचहरी में आगामी 23 मार्च  को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)सचिव जिला विधिक प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि 23 मार्च को लगने वाली लोक अदालत में पारिवारिकवैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर ,भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के अधीन वाद, सिविल वाद, राजस्व वाद,स्टाम्प वाद, वन विभाग एवं श्रम वाद विवादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में उपरोक्त प्रकृति के वादों का प्राथमिकता के अधार पर अधिक से अधिक संख्या में नियत कर अधिकतम वादों को निस्तारित किया जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डॉ० तारा को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Posted on 05 March 2014 by admin

साहित्यिकए सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाएवर्तिका ;जबलपुरद्ध द्वारा 22 दिसम्बर 2013 को 29 वें स्थापना दिवस के अवसर परए रानी दुर्गावती संग्रहालय के सभागार मेंए स्वर्गविभा की स्थापिका एवं प्रवीण साहित्यकारए डॉ० श्रीमती तारा सिंह को हिन्दी कविताए गज़लए कहानी तथा फ़िल्मी गीत लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के परिपेक्ष्य में ष् साज जबलपुरी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ष् से विभूषित किया गया ।
15 फ़रवरी 2014 को इण्डियन सोसाइटी फ़ॉर इन्डस्ट्री इन्टेलेक्चुवल डेवलपमेंट संस्था द्वारा भारत.थाईलैंड मित्रता के तहतए होटेल होलिडे इन सीलोम ;बैंगकोकद्ध में आयोजित एक भव्य समारोह मेंए हिन्दी भाषा के क्षेत्र में अतुलनीय सेवा एवं राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए डॉ० श्रीमती तारा सिंह को ष् ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड ;बैंगकोकद्धष् तथा ष्इण्डिया इन्टरनेशनल अचीवर्स अवार्ड ;भारतद्धष् से नवाजा गया ।
16 फ़रवरी 2014 को शबरी शिक्षा संस्थानए सेलम ; चेन्नै द्ध द्वारा श्रीमती सिंह को उनकी उत्कृष्ट रचनाधर्मिता एवं अनमोल हिन्दी सेवाओं हेतु ष् शबरी साहित्य शिरोमणि सम्मानष् देकर अलंकृत किया गया ।
1 मार्च 2014 को मुम्बई के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थानए रायन इन्टरनेशनल स्कूलएसानपाड़ा ;मुम्बईद्ध के ग्रेडुयेशन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होए डॉ० सिंह ने मेधावी छात्र.छात्राओं को प्रमाण.पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । शिक्षण संस्थान द्वारा श्रीमती सिंह को प्रतीक चिह्न एवं पुष्प.माल्य देकर सम्मानित किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in