Archive | March 1st, 2014

नाबार्ड में अखिल भारतीय हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन

Posted on 01 March 2014 by admin

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ; नाबार्डद्ध ए प्रधान कार्यालय ए मुंबईए के राजभाषा प्रभाग के तत्वावधान में विकास बैंकिंग और हिन्दी विषय पर एक दिवसीय अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी नाबार्ड के लखनऊ स्थित बैंकर्स विकास संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुई।
प्रख्यात हिन्दी विदुषी डॉ विद्या बिन्दु सिंह संगोष्ठी की मुख्य अतिथि थीं। गृह मंत्रालयए भारत सरकार के राजभाषा विभाग के निदेशक डॉ जय प्रकाश कर्दम और डॉ वेद प्रकाश दुबेए संयुक्त निदेशक ए वित्तीय सेवाएँ विभागए वित्त मंत्रालय ए भारत सरकार विशिष्ट आतिथि के रूप में उपस्थित थे । डॉ कर्दम ने अपने वक्तव्य में कहा . ष् नाबार्ड ने बैंकिंग क्षेत्र में विकास और हिन्दी जैसे विषय को केन्द्रीत  करते हुए न केवल एक नई पहल ही है बल्कि पूरे बैंकिंग क्षेत्र को एक नई सोच दी है जिस पर हमें काफी चिंतन और कर्म करना है। मैं इस आयोजन के लिए नाबार्ड को बधाई देता हूँ ष्।
डॉ दुबे ने नाबार्ड को इस अप्रतीम कार्य के लिए साधुवाद देते हुए इस विषय की उपादेयता और गांभीर्य   को समझने की नितांत आवश्यकता बताते हुए सभी बैंकों से नाबार्ड की सी पहल का अनुकरण करने की अपील की ।
संगोष्ठी में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री मोहम्मद ईसा  ए सिड़बी की महा प्रबन्धक श्रीमती अनीता सचदेव ए बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा प्रभारी श्री हरियश राय ए लखनऊ की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ; बैंक द्ध के संयोजक भारतीय स्टेट बैंक और सभी सरकारी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संगोष्ठी में अपनी सक्रिय सहभागिता से विकास बैंकिंग और हिन्दी की नई चुनौतियों पर विमर्श किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति नीना लांबाए उप महा प्रबन्धक तथा श्री विनोद तिवारी ए उप महा प्रबन्धक ने किया । श्रीमती लांबा ने एक प्रस्तुति के माध्यम से नाबार्ड में हिन्दी की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विकास बैंकिंग और हिन्दी विषय की सामयिकता और अनिवार्यता पर ज़ोर दिया । श्री तिवारी ने हिन्दी को नई प्रौद्योगिकी के साथ साथ चलने को समय की मांग बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्डए मुंबई के मुख्य महा प्रबन्धक श्री के सी शशिधर ने कीए श्री शशिधर  ने सभी बैंकिंग प्रतिनिधियों से खुली चर्चा करते हुए विकास बैंकिंग में उन्मुक्त योगदान देने की अपील  की और आने विचारों से नाबार्ड को निःसंकोच अवगत कराने का परामर्श दिया ताकि नाबार्ड अपनी इस नई पहल में सभी बैंकों को जोड़ सके
मुख्य अतिथि डॉ विद्या बिन्दु सिंह ने नाबार्ड की सराहना करते हुए हिन्दी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नाबार्ड की पूरी टीम को बधाई दी और साथ ही जन सामान्य तक बैंकिंग योजनाओं ए सूचनाओं और अभियानों की जानकारी पहुँचने के लिए एक सरल सहज हिन्दी के प्रयोग की  आवश्यकता पर बल दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in