Posted on 07 June 2013 by admin
अनीता यादव, प्रदेष सचिव समाजवादी पार्टी ने राजधानी के गोमतीनगर में विक्रांत खण्ड 1, में वीरान पड़े पार्कों में पीपल, पाकर, कनेर, चांदनी के पेड़ लगाये। ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ‘ का स्लोगन लगी तख्तियां हाथ में लिए हुए छोटे छोटे बच्चों ने लोंगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानदारी दी।
अनीता यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से एक सौ वृक्ष अवष्य लगाने चाहिये। कोषिष करें कि वृक्ष छायादार व फलदार हों, यही वृक्ष आपकी स्मृति का प्रतीक होते हैं। फूलदार वृक्षों को देखने से मन प्रफुल्लित होता है, षरीर को ऊर्जा मिलती है, उपहार स्वरूप भेंट, भगवान को चढ़ाने व सुगन्ध के साथ ही वातावरण का सौन्दर्य बढ़ाते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
जून, 2013
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डाॅ0 रेणुका तथा राज्य स्वास्थ्य संस्थान की प्रभारी डाॅ0 आभा आशुतोष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इनके स्थान पर नये चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। बाल महिला अस्पताल की डाक्टर मालती सचान को बाहर से दवायें व जाँच लिखने की वजह से हटा दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। चिकित्सालय में व्याप्त गंदगी, अव्यवस्था तथा स्टाॅफ पर शिथिल नियंत्रण की वजह से उनको हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
- नगर विकास मंत्री के समक्ष ‘रिन्युवेबुल इनर्जी आल्टरनेटिव्स’ का प्रस्तुतीकरण
जून, 2013
परम्परागत ऊर्जा के घटते स्रोतों के मद्देनजर प्रदेश में अपशिष्ट के रूप में उत्पन्न होने वाले शहरी कूड़े-कचरे से गैस व बिजली पैदा करने के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। इसी गम्भीरता के चलते नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘रिन्युवेबुल इनर्जी आल्टरनेटिव्स’ कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री बर्नार्ड स्मिथ के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधि मण्डल से विस्तार से चर्चा की और कम्पनी द्वारा इस सिलसिले में प्रस्तुत किये गये पाॅवर-प्वाइंट प्रज़ेन्टेशन में विशेष रुचि दिखाई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री सी0बी0 पालीवाल, विशेष सचिव श्री एस0पी0 सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रस्तुतीकरण के दौरान श्री आजम खाँ ने शहरी कूड़े-कचरे से ऊर्जा पैदा करने के लिये ऐसी प्रौद्योगिकी में दिलचस्पी दिखाई जिसमें कूड़े-कचरे का अधिकाँश भाग ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया में इस्तेमाल हो जाये तथा पर्यावरण पर भी इसका किसी प्रकार का दुष्प्रभाव न पड़े। इसके अलावा इस प्रक्रिया में ‘राख’ के रूप में बचने वाले अपशिष्ट का भवन व सड़क निर्माण सामग्री के रूप में उपयोग हो जाये।
इस अवसर पर कम्पनी द्वारा शहरी कचरे से ऊर्जा पैदा करने के लिये जिस संयंत्र का प्रस्तुतीकरण किया गया उसमें गैसीफिकेशन प्रक्रिया से शहरी कचरे को सिंथेटिक गैस (सिन गैस) में परिवर्तित कर ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। कम्पनी के अनुसार मूल ईंधन को ऊर्जा पैदा करने के लिये सीधे जलाने से कहीं बेहतर है कि इस कचरे को सिनगैस में बदल कर ऊर्जा पैदा की जाये। सिनगैस को सीधे गैस इंजन में जलाया जा सकता है, जिससे जेनेरेटर सक्रिय हो कर ऊर्जा का उत्पादन करता है। इस प्रक्रिया में अपशिष्ट के रूप में जो राख बचती है उसका उपयोग भवन व सड़क निर्माण सामग्री के रूप में किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
जून, 2013
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय नगर निकायांे के अनुरोध पर 13वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत वित्तीय वर्ष 2012-13 में मंजूर की गयी धनराशि में से अप्रयुक्त धनराशि की उपयोगिता अवधि सभी नगर निकायों के लिये इस शर्त के साथ आगामी 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है कि इस तिथि के आगे उपयोगिता अवधि किसी भी दशा में नहीं बढ़ायी जायेगी।
इसी प्रकार 35 नगर निकायों को 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2011-12 में मंजूर की गयी धनराशि में से अप्रयुक्त धनराशि की उपयोगिता अवधि आगामी 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है। इस तिथि के बाद इन निकायों को भी उपयोगिता अवधि में कोई विस्तार नहीं दिया जायेगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 के संदर्भ में जिन नगर निकायों के लिये उपयोगिता अवधि बढ़ायी गयी है उनमें लखनऊ जिले की महोना व बख़्शी-का-तालाब नगर पंचायत, मेरठ नगर निगम, महोबा की खरेला नगर पंचायत, बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत, देवरिया की मझोली राज, रुद्रपुर, लार व भटनी बाजार नगर पंचायत, रामपुर की रामपुर व स्वार नगर पालिका परिषद, अलीगढ़ नगर निगम, मुरादाबाद नगर निगम, भदोही की नई बाजार पंचायत, फैजाबाद नगर पालिका परिषद, पीलीभीत नगर पालिका परिषद, सीतापुर की बिसवाँ नगर पालिका परिषद, बिजनौर की नगीना नगर पालिका परिषद, इलाहाबाद की मऊआइमा, लालगोपालगंज, हण्डिया, झूंसी, भारतगंज, कोरांव, शंकरगढ़, सिरसा व फूलपुर नगर पंचायत, नगर निगम कानपुर, शाहजहाँपुर की तिलहर नगर पालिका परिषद, बलिया नगर पालिका परिषद, झांसी नगर निगम, प्रतापगढ़ की मानिकपुर नगर पंचायत तथा चित्रकूट की धाम कर्वी नगर पालिका परिषद शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
जून, 2013
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर निर्माण खण्ड- 2 लोक निर्माण विभाग कानपुर के तत्कालीन सहायक अभियंता श्री सुरेश चन्द्र के विरुद्ध शिवराज सिंह सरवरेज मार्ग से सम्बन्धित शिकायतों की जांच मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र लोक निर्माण विभाग से कराई गयी थी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर शासन द्वारा विचारोपरान्त श्री सुरेश चन्द्र से शासकीय क्षति की धनराशि 2,53,284 रुपये की वसूली किये जाने, उनकी तीन वेतन वृद्धियां पांच वर्षों के लिए अस्थाई प्रभाव से रोके जाने तथा उन्हें परिनिन्दित करते हुए वर्ष 2007-08 सत्यनिष्ठा संदिग्ध किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा 12.05.2013 को जनपद इटावा एवं जनपद औरैया में विधूना विधान क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी थी। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग औरैया ने बताया कि उनके खण्ड के दो सहायक अभियंताओं श्री सुनील कुमार चैहान तथा अमित गर्ग बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित हैं। इन दोनों सहायक अभियंताओं के कार्यों की जांच कराई गयी जिसमें यह पाया गया कि उनके अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय प्रगति प्रभावित हो रही है तथा यह दोनों अभियंता बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने के आदी हैं।
शासन द्वारा विचारोपरान्त इन दोनों सहायक अभियंतओं को इनकी वर्ष 2013-14 की चरित्र पंजिका में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। इस संबंध में दिनांक 4 जून, 2013 को आदेश निर्गत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
जून, 2013
लखनऊ प्राणि उद्यान परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति शिक्षण केंद्र में लाला लाजपत राय विद्यालय नेहरू नगर लखनऊ के बच्चों को ‘‘टच एण्ड फील’’ कार्यक्रम में पर्यावरण एवं वन्य जीवों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रीमती रेणु सिंह, निदेशक लखनऊ प्राणि उद्यान द्वारा 02 चम्पा के पौधे भी रोपित किये गये तथा शक्ति ट्रेडर्स आदिल नगर लखनऊ वितरक महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा जनरेटर द्वारा 01 काले हिरन का अंगीकरण भी किया गया। दर्शकों को पर्यावरण के विषय में इस वर्ष 2013 का विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘‘सोच, सेवन व संरक्षण’’ के विषय में भी जागरुक किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने कहा कि सपा मुखिया के बयान से यह साबित हो गया है कि प्रदेष के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था कायम रखने में फेल हो गये हैं। श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष में सपा कार्यकर्ताओं व मन्त्रियों द्वारा अधिकारियों को बन्धक बनाने व उन पर नाजायज कार्यों के लिए दबाव बनाने की घटना आम बात है ऊपर से सपा सुप्रिमों का अधिकारियों को जेल भेजने का बयान अधिकारियों के मनोबल को तोड़ने तथा सपा कार्यकर्ताओं को अराजकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित करने वाला है इस तरह के बयान से अधिकारियों में कुण्ठा होगी और प्रदेष का विकास कार्य बाधित होगा। श्री चैहान ने आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेष में थानों पर सरकारी पार्टी के गुण्डों का राज पहले से ही चल रहा है जिस कारण प्रदेष मेें कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है ऐसे में इस तरह के बयान से प्रदेष में जंगलराज कायम होगा और अधिकारियों द्वारा न्याय की उम्मीद करना बेमानी होगी। श्री चैहान ने आगे बताया कि सपा मुखिया के बयान से पुनः यह साबित हो गया कि मा0 अखिलेष यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर पष्चाताप कर रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह “मुन्ना” ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गयी वृद्धि के विरोध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़े जाने के क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद आगामी 08जून, 2013 को पूर्वान्ह जनपद एटा पहुंच रहे हैं, जहां डाॅ0 खत्री प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दर में बढ़ोत्तरी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी एटा द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। तदुपरान्त सायं नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 June 2013 by admin
रायबरेली के विधायक एवं कृषि राज्यमंत्री सहित तीन अन्य सपा विधायकों को आज लोकायुक्त द्वारा सम्मन जारी किये जाने से समाजवादी पार्टी सरकार पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हो गयी है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वैसे तो समाजवादी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की परत तो सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद खुलनी शुरू हो गयी थी और वह सिलसिला लगातार जारी है। जहां एक ओर राजधानी लखनऊ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त एक सपा नेता ने अवैध सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर मीडियाकर्मी तक से मारपीट की और उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ा। बस्ती में एक राज्यमंत्री के पशु तस्करों से सांठगांठ के आरोप के चलते मंत्री पद गंवाना पड़ा। प्रतापगढ़ के एक मंत्री को अनैतिक बयानबाजी के चलते मंत्री पद छोड़ना पड़ा और अब रायबरेली के एक राज्यमंत्री सहित चार विधायकों द्वारा एक प्रतिबंधित फर्जी संस्था को कार्य आवंटित किये जाने के भ्रष्टाचार के प्रकरण के खुलासे एवं लोकायुक्त द्वारा पूछताछ के लिए सम्मन जारी करने से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है।
प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि लोकायुक्त द्वारा आज जिन चार सपा विधायकों(एक राज्यमंत्री सहित) के विरूद्ध नोटिस जारी की गयी है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें एवं नैतिकता के आधार पर उक्त मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें ताकि भ्रष्टाचार से जुड़े इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com