अनीता यादव, प्रदेष सचिव समाजवादी पार्टी ने राजधानी के गोमतीनगर में विक्रांत खण्ड 1, में वीरान पड़े पार्कों में पीपल, पाकर, कनेर, चांदनी के पेड़ लगाये। ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ‘ का स्लोगन लगी तख्तियां हाथ में लिए हुए छोटे छोटे बच्चों ने लोंगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानदारी दी।
अनीता यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से एक सौ वृक्ष अवष्य लगाने चाहिये। कोषिष करें कि वृक्ष छायादार व फलदार हों, यही वृक्ष आपकी स्मृति का प्रतीक होते हैं। फूलदार वृक्षों को देखने से मन प्रफुल्लित होता है, षरीर को ऊर्जा मिलती है, उपहार स्वरूप भेंट, भगवान को चढ़ाने व सुगन्ध के साथ ही वातावरण का सौन्दर्य बढ़ाते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com