जून, 2013
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर निर्माण खण्ड- 2 लोक निर्माण विभाग कानपुर के तत्कालीन सहायक अभियंता श्री सुरेश चन्द्र के विरुद्ध शिवराज सिंह सरवरेज मार्ग से सम्बन्धित शिकायतों की जांच मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र लोक निर्माण विभाग से कराई गयी थी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर शासन द्वारा विचारोपरान्त श्री सुरेश चन्द्र से शासकीय क्षति की धनराशि 2,53,284 रुपये की वसूली किये जाने, उनकी तीन वेतन वृद्धियां पांच वर्षों के लिए अस्थाई प्रभाव से रोके जाने तथा उन्हें परिनिन्दित करते हुए वर्ष 2007-08 सत्यनिष्ठा संदिग्ध किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा 12.05.2013 को जनपद इटावा एवं जनपद औरैया में विधूना विधान क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी थी। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग औरैया ने बताया कि उनके खण्ड के दो सहायक अभियंताओं श्री सुनील कुमार चैहान तथा अमित गर्ग बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित हैं। इन दोनों सहायक अभियंताओं के कार्यों की जांच कराई गयी जिसमें यह पाया गया कि उनके अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय प्रगति प्रभावित हो रही है तथा यह दोनों अभियंता बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने के आदी हैं।
शासन द्वारा विचारोपरान्त इन दोनों सहायक अभियंतओं को इनकी वर्ष 2013-14 की चरित्र पंजिका में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। इस संबंध में दिनांक 4 जून, 2013 को आदेश निर्गत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com