- नगर विकास मंत्री के समक्ष ‘रिन्युवेबुल इनर्जी आल्टरनेटिव्स’ का प्रस्तुतीकरण
जून, 2013
परम्परागत ऊर्जा के घटते स्रोतों के मद्देनजर प्रदेश में अपशिष्ट के रूप में उत्पन्न होने वाले शहरी कूड़े-कचरे से गैस व बिजली पैदा करने के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। इसी गम्भीरता के चलते नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘रिन्युवेबुल इनर्जी आल्टरनेटिव्स’ कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री बर्नार्ड स्मिथ के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधि मण्डल से विस्तार से चर्चा की और कम्पनी द्वारा इस सिलसिले में प्रस्तुत किये गये पाॅवर-प्वाइंट प्रज़ेन्टेशन में विशेष रुचि दिखाई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री सी0बी0 पालीवाल, विशेष सचिव श्री एस0पी0 सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रस्तुतीकरण के दौरान श्री आजम खाँ ने शहरी कूड़े-कचरे से ऊर्जा पैदा करने के लिये ऐसी प्रौद्योगिकी में दिलचस्पी दिखाई जिसमें कूड़े-कचरे का अधिकाँश भाग ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया में इस्तेमाल हो जाये तथा पर्यावरण पर भी इसका किसी प्रकार का दुष्प्रभाव न पड़े। इसके अलावा इस प्रक्रिया में ‘राख’ के रूप में बचने वाले अपशिष्ट का भवन व सड़क निर्माण सामग्री के रूप में उपयोग हो जाये।
इस अवसर पर कम्पनी द्वारा शहरी कचरे से ऊर्जा पैदा करने के लिये जिस संयंत्र का प्रस्तुतीकरण किया गया उसमें गैसीफिकेशन प्रक्रिया से शहरी कचरे को सिंथेटिक गैस (सिन गैस) में परिवर्तित कर ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। कम्पनी के अनुसार मूल ईंधन को ऊर्जा पैदा करने के लिये सीधे जलाने से कहीं बेहतर है कि इस कचरे को सिनगैस में बदल कर ऊर्जा पैदा की जाये। सिनगैस को सीधे गैस इंजन में जलाया जा सकता है, जिससे जेनेरेटर सक्रिय हो कर ऊर्जा का उत्पादन करता है। इस प्रक्रिया में अपशिष्ट के रूप में जो राख बचती है उसका उपयोग भवन व सड़क निर्माण सामग्री के रूप में किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com