Posted on 17 June 2013 by admin
लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर आखिरकार बरसात ने दस्तक दे ही दी। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे जनमानस को आज थोड़ी राहत महसूस हुई।
गर्मी की तपिश और असहनीय उमश के बीच जिस तरह आज दिन मे करीब १२ बजे हल्की बारिश का आगाज हुआ उससे लोगो ने राहत की सांस ली है । अचानक तपती धूप की जगह हल्की आंधी ने ले ली और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश का सुखद नजारे ने जिले वासियो की खुशी मे इजाफा कर दिया ।
हालांकि बारिश तो हल्की और कम ही हुई लेकिन बाकी दिनो की अपेक्षा पूरा दिन ठंडा रहा । एक तरफ मानसून का आगाज नगरवासियो के लिए तो सुखद है दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी खुश है कि धान की फसल अब अच्छी होगी ।
कुछ भी हो मौसम मे हुए इस सुखद सकारात्मक परिवर्तन से शहर से लेकर गांव तक हर कोई खुश है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस समय से बारिश ने दस्तक दे दी है इसी तरह पूरे बारिश के मौसम मे पर्याप्त बरसात होगी । सामान्य जीवन सुखद होगा एवं खेती अच्छी होगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
जनपद मे हजारो की सख्या में तैनात सफाई कर्मी बिना काम के वेतन वसूल रहे है और उन्ही की आढ़ मे इनको मिलने वाली सफाई किट के धन को अधिकारी हडप कर रहे है ।सरकार को प्रति माह लाखो का चूना लग रहा ह ।
हैरत है कि सरकार मूक और बधिरो की भांति अपने अधिकारियों की बात पर आख मूंद कर भरोसा कर रही है उसी का नतीजा है प्रतिवर्ष करोड़ो का राजस्व नुकसान वही दूसरी ओर कई अन्य विभाग को सरकार के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यव्रहृमो का संचालन कर रहे है और सरकार को मन्सूबे को शत प्रतिशत पूरा कर रहे है । उन्हे बीते दशक से मामूली मानदेय ही दिया जा रहा है उन्हे नियमित करने की कोशिश तक सपा सरकार नही कर रही है । जिले के राजस्व ग्रामो समेत ग्रामीणांचलो मे बने पंचायत घर, विद्यालय, गांव की गालियां, नाली, की सफाई के लिये बसपा सरकार ने हजारो की संख्या में सफाई कर्मी तैनात किये थे ।
मकसद चाहे जो रहा हो । इन सफाई कर्मियों को १० से १५ हजार वेतन प्रतिमाह प्रहृी में सरकार दे रही है । ये सफाई कर्मी ऐेसे है जिनका सफाई से दूर दूर का नाता नही है ये ऐसे घरो के पाल्य है जिनके घरो में स्वयं नौकर तक लगे है । जींस टी शर्ट बाईक पर लफदक चलने वाले सफाई कर्मी पैसा लेकर बना दिये गये है और आज भी ये पैसा देकर अपनी जगह काम करवाते है । स्वयं कभी घर मे झाडू नही लगाया मगर है सफाई कर्मी इनमें से ज्यादा तर अपने वेतन से हजारो रुपये बेगारी न करने के लिये डी.पी.आर.ओ. कार्यालय समेत अधिकारियों को प्रतिमाह देते है ।
कुछ खंड विकास कार्यालय पर दूसरे दूसरे कर्यो मे जुटे है कुछ कम्प्यूटर चला रहे है । तैनाती वाली जगह पर जाते ही नही इनमें कुछ महिला सफाई कर्मी है जिन्हे देखकर कह नही सकते सफाई कर्मी । इन्हे मिलने वाली वर्दी, साबुन, कूडे की गाडी, झाडू, पंजा, ब्लीचिंग पाउडर, फेनायल की वर्षो से फर्जी सप्लाई सिर्फ कागजो पर हो रही है । सफाई किट न सफाई कर्मी लेना चाहते है न महकमें के अधिकारी देना चाहते है फर्जी रिसीविंग पर हस्ताक्षर कर लाखो का गोलमाल हो रहा है ।
जबकि गांवो में मौसमी संव्रहृामण से बीमारियां फैल रही है मगर सफाई कर्मी गायब है । ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वास्तविक सफाई भर्ती करें जो कि पुस्तैनी सफाई का अनुभव रखते हो जिससे जनता का व सरकार का मंसूबे पूरे हो सके ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
बैंक आफ बडौदा चांदा स्थित शाखा में देर रात्रि चोरो द्वारा रुपया न लूट पाने के कारण बैंक को आग के हवाले कर दिया ।
सूत्रो के अनुसार चांदा बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे अज्ञात चोरो ने रुपया लूटने के उददेश्य से बैंक लूटने का प्रयास किया । रुपया का लाकर न तोड पाने के कारण चोरो ने बैंक के कागजात व कम्प्यूटर में एवं अन्य कई सामानो में आग लगा दिया जिससे बैंक में आग के कारण काफी नुकसान हुआ । बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी स्थानीय थाना में पंजीकृत कर लिया गया है । बैंक आफ बड़ौदा के लखनउहृ मण्डल स्तरीय उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
चोटहिल अवस्था मे किशोर की उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझवारा गांव निवासी राम जियावन का १३ वर्षीय पुत्र सुग्रीव को परिजनो ने चोटहिल अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
चूल्हे पर भोजन बनाते समय गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्र्तगत रुपापुर गांव निवासी निर्मला पत्नी श्रीहरख शनिवार को सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से महिला की साडी में पकडने से देखते ही देखते गम्भीर रुप से झुलस गयी । परिजनो ने गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने इलाहाबाद में बारा थाने के थानाध्यक्ष श्री आर0पी0 द्विवेदी की बदमाषों द्वारा की गयी हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि उ0प्र0 में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार हो रही हत्याओं से यह साबित हो गया है कि प्रदेष में अपराधियों के मन से पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।
श्री दुबे ने आज जारी बयान में कहा है कि यदि सरकार ने कुण्डा में सी0ओ0 जियाउल हक और सहारनपुर में सी0ओ0 की मौजूदगी में हुयी गनर की हत्या से सबक लिया होता तो इलाहाबाद में थानाध्यक्ष की अपराधियों द्वारा हत्या न हो पाती। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अपराधियों के मन से पुलिस भय पूर्णतया समाप्त हो चुका है। सरकार के मंत्री, विधायक, और वरिष्ठ नेता आये दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं जिससे पुलिस का मनोबल गिरा है और गिरे मनोबल से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार सम्भव नहीं है।
श्री दुबे ने प्रदेष सरकार द्वारा अपराधियों द्वारा मारे गये थानाध्यक्ष के परिजनों को आथिक सहायता व आश्रितों को नौकरी न दिये जाने की घोषणा अब तक न करने की निन्दा करते हुये कहा है कि श्री द्विवेदी के परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा सरकार तत्काल करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी में आज कई विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा देवरिया, हरिशंकर माहौर (कोरी), सासनी हाथरस से (तीन बार विधायक) और अरूण कुमार वर्मा लखीमपुर-खीरी पंचायत अध्यक्ष पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बसपा छोड़़कर आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री रामनाथ कोविन्द, गंगा प्रसाद जी विधायक फाजिदनगर देवरिया महेन्द्र यादव एम0एल0सी0, जनमेनय सिंह विधायक रामचन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंह, प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन, की विशेष उपस्थिति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के शासन में एक बार फिर अपराधियों ने खाकी पर दिनदहाड़े हमला किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि आज इलाहाबाद में एसओ बारा थाना श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली मार कर हत्या की है। वह सही मायने में अपराधियों द्वारा उ0प्र0 में कानून-व्यवस्था की हत्या है। सरकार कानून-व्यवस्था कायम करने में विफल है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा सपा शासनकाल में अराजकता अपने चरम पर है, प्रदेश भर में सपा विधायक, पदाधिकारीगण आये दिन खाकी पर हमला कर रहे है। सपा के संरक्षण ही अपराधी प्रदेश भर में जनता पर जुल्म ढहा रहे है, और कठोर कार्यवाही के अभाव में उनके हौंसले बुलन्द हो गये है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर हमला कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि जिस प्रकार कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक के परिवारिजन को सहायता दी गयी इसी प्रकार इलाहाबाद के मृतक एसओ के परिवारिजन को सहायता दी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
सत्ता के मद् में चूर विधायक पुत्र से हुये दो दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा से अभद्रता करने के मामले में खामियाजा आखिरकार पुलिस आरक्षी को भुगतना ही पड़ा। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 जून 2013 की शाम कादीपुर कस्बे के पटेल चैक पर कादीपुर कोतवाली दरोगा असलम अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे जिसमें कई वाहनों का इसलिए चालान किया गया कि वाहन पर तीन लोग सवार थे। पकड़े गये लोगों ने वाहन छुड़ाने के लिये विधायक से सिफारिश की। विधायक ने दरोगा से छोड़ देने का हुक्म जारी किया। दरोगा के आनाकानी करने पर विधायक पुत्र अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां दरोगा के साथ अभद्रता किया। इसकी शिकायत विधायक ने पुलिस अधीक्षक से किया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के हमराही एक सिपाही अखिलेश को लाइन हाजिर करते हुए घटना का पटाक्षेप कर दिया। कस्बे में सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए है।
अपराधियों द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हत्या: डा0 चन्द्र मोहन
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गाॅधी के आगमन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव हाॅफिज जहांगीर खान के नेतृत्व में इस्लामगंज चैराहे पर सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में राहुल गाॅधी को अवगत कराया और राहुल गाॅधी ने यह आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्दी कराने का प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव, रणजीत सिंह सलूजा, जुनैद कोटेदार, साजिद, अफसर अली, वली उल्ला, जुनैद, हशमत आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com