लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर आखिरकार बरसात ने दस्तक दे ही दी। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे जनमानस को आज थोड़ी राहत महसूस हुई।
गर्मी की तपिश और असहनीय उमश के बीच जिस तरह आज दिन मे करीब १२ बजे हल्की बारिश का आगाज हुआ उससे लोगो ने राहत की सांस ली है । अचानक तपती धूप की जगह हल्की आंधी ने ले ली और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश का सुखद नजारे ने जिले वासियो की खुशी मे इजाफा कर दिया ।
हालांकि बारिश तो हल्की और कम ही हुई लेकिन बाकी दिनो की अपेक्षा पूरा दिन ठंडा रहा । एक तरफ मानसून का आगाज नगरवासियो के लिए तो सुखद है दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी खुश है कि धान की फसल अब अच्छी होगी ।
कुछ भी हो मौसम मे हुए इस सुखद सकारात्मक परिवर्तन से शहर से लेकर गांव तक हर कोई खुश है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस समय से बारिश ने दस्तक दे दी है इसी तरह पूरे बारिश के मौसम मे पर्याप्त बरसात होगी । सामान्य जीवन सुखद होगा एवं खेती अच्छी होगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com