Archive | June, 2013

हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

29/30.05.13 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला अशोक बिहार मुखर्जी कम्पाउण्ड में फाईनेंसर नीरज मित्तल उम्र 37 वर्ष की पैसे के लेने-देन को लेकर वसीम, निवासी मऊखेड़ा, थाना कोतवाली, जनपद बुलन्दशहर ने लाठी डण्डो से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पैसे के लालच में हत्या करने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

21.05.13 को थाना सिकन्दरा पर जगत सिंह, निवासी आजादनगर, कस्बा व थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुरदेहात ने सूचना दी कि इनका पुत्र अमन कुमार उम्र 09 वर्ष दिनांक 19.05.13 से गायब हो गया है काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला है। इस सूचना पर थाना सिकन्दरा पर गुमशुदगी अंकित कर बच्चे की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 29.05.13 को अमन कुमार के चचेरे भाई प्रदीप उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा अमन कुमार की हत्या कर शव को अपने मकान के पोर्टिको में गाड़ना बताया गया। जिसे ले जाकर इसकी निशादेही पर अमन के शव को बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि पैसे के लालच में अपहरण किया था किन्तु फिरौती की मांग नहीं कर पाया। राज खुल जाने के डर से हत्या कर दी थी। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

30.05.13 को थाना खैरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर में बहादुर उम्र 40 वर्ष जो गांव में स्थित विमल ईंट उद्योग में मजदूरी करता था, का शव भट्ठे से करीब 500 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है।

इस संबंध में थाना खैरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

30.05.13 को समय 0330 बजे थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत कैथरपुरवा मजरा सुनावां में बाबूलाल उम्र 67 वर्ष पुत्र रामसमुझ जायसवार की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के खिलाड़ी व रामक्लब पुत्रगण लौहरी जायसवार, गौतम पुत्र खिलाड़ी ने ईंटों से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

इस संबंध में थाना चांदा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार योजना पुनर्जीवित करने की घोषणा

Posted on 01 June 2013 by admin

  • पुरस्कार की धनराशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रु0 की गई

30 मई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार योजना को पुनर्जीवित करते हुए पुरस्कार की धनराशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है।

ज्ञातव्य है कि वीरता, खेलकूद एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले तथा इस क्षेत्र में पूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से वर्ष 2003 में यह पुरस्कार योजना लागू की गई थी, जिसे वर्ष 2009 में पूर्ववर्ती सरकार ने समाप्त कर दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु डेबिट एथारिटी फार्म भरें

Posted on 01 June 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा गणेश प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त विश्वविद्यालयों/राजकीय/सहायता प्राप्त अशासकीय/स्व वित्त पोषित महाविद्यालय/इंजीयिरिग/चिकित्सा/पालीटेक्निक/आई0टी0आई0 शिक्षण संस्थाओं के कुल सचिव/प्राचार्य/प्राचार्या/प्रबन्धक/सचिव/निदेशक/प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि ऐसे पात्र छात्र/छात्रा जिनका नाम वर्ष 2012-13 की छात्रवृत्ति की बेवसाइट इन्टरनेट पर उपलब्ध सूची में है, शासनादेश के अनुसार ऐसे समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए एक कैम्प का आयोजन करा कर छात्र/छात्राओं से डेबिट एथारिटी का फार्म भरवाकर बैंक में जमा कर एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी, आगरा के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि तत्काल प्रेषित की जा सकें।

उन्होंने बताया कि यदि संस्था/महाविद्यालय द्वारा डेबिट एथारिटी लेटर प्राप्त नहीं कराया जाता है तो छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति का भुगतान न होने की दशा में उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था  का होगा यदि संस्था के पास फार्म उपलब्ध न हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

फतेहाबाद तहसील में मत्स्य पालन शिविर 11 व 25 जून को

Posted on 01 June 2013 by admin

उप जिलाधिकारी फतेहाबाद आगरा ने अवगत कराया है कि तहसील फतेहाबाद की सलेमपुर धनगर, रामगढ़, मूसेरपूर, बड़ौवरा खुर्द, चितौरा, नगला शादी, धिमिश्री, मीरपुर, जगराजपुर, मोहम्मदपुर, पावसर, बड़ोबरा कलां, गुढ़ा, विचोला, मेवली खुर्द, धमैना, बांगुरी, कूमपुरा ग्रामों में निहित पोखरों/तालाबांे को मत्स्य पालन करने के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने हेतु एक शिविर का आयोजन दिनांक 11.06.2013 तथा 25.06.2013 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 12 बजे से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली पड़ी है या 10 वर्ष पूर्ण हो गये हों एवं आदर्श तालाब योजना/सम्पूर्ण ग्रामीण योजना तथा मनरेगा योजनाल्तर्गत सुधारें/निर्मित कराये गये एवं डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित तालाबांे का आवंटन इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक बूथ का भौतिक सत्यापन होगा-बी0पी0 खरे

Posted on 01 June 2013 by admin

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का भौतिक सत्यापन करना होगा। यदि किसी का बैध नाम मतदाता सूची से कट गया है तो मतदाता के नाम को बढ़ाने की जिंम्मेदारी उप जिलाधिकारी की होगी ।

अपर जिलाधिकारी नगर ने उपस्थित जन प्रतिनिधिओं से आग्रह किया कि वे क्षेत्रवार यदि किसी मतदान केन्द्र के सम्बन्ध में परिवर्तन चाहते है तो वे सम्बन्धित तहसील में उप जिलाधिकारी को आगामी 05 जून तक अवगत कराये जिससे कि आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदन पत्रों पर समुचित कार्यवाही करायी जा सकेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (नगर) बी0पी0खरे ने बताया कि मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुनर्निर्धारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन 25 मई से शुरू हो चुका है जो कि आगामी 15 जून 2013 तक चलेगा। मतदेय स्थल सूची के आलेख की तैयारी तथा उसकी प्रतिया मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को 18 जून तक उपलब्ध करा दी जायेगी। आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 20 जून तक तथा वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यांे तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ 5 जुलाई 2013 तक बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदेय स्थलांे के सम्भाजन कराने के निर्देश दिये गये है। आगामी सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदेय स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात मतदेेय स्थलों का सम्भाजन कराया जायेगा।

बैठक में उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधिओं ने अवगत कराया कि डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र के लिए भी साक्ष्यों की मांग की जाती है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसके लिए किसी साक्ष्य की आवश्यकता नही होगी बल्कि सम्बन्धित को एक आवेदन पत्र सादा कागज पर सम्बन्धित तहसील में प्रस्तुत करना होगा। आगरा ग्रामीण क्षेत्र के मा0 विधायक कालीचरन सुमन ने अवगत कराया कि ग्राम तनौरा नूरपुर के ग्रामीणों को तीन जगह वोट देने जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को कठिनाई होती है इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं के दृष्टिगत गांव में ही मतदान केन्द्र बनाया जाय।

इसी प्रकार मा0 विधायक छोटेलाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, भरत सिंह चैहान, बसपा के जिला अध्यक्ष आजाद सिंह, काग्रेस पार्टी कंे शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन ने भी क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में अवगत कराया।

बैठक में  अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) जगदीश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेंशन अदालत 14 जून को मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में होगी

Posted on 01 June 2013 by admin

अपर निदेशक कोषागार एवं पंेशन आगरा जे0सी0 गौतम ने अवगत कराया है कि आगरा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के राजकीय कार्यालयों के सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनरों की समस्याओं के निदान हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित पेंशन अदालत, मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में दिनांक 14.06.2013 को पूर्वान्ह 12 बजे आयुक्त लघुसभागार कक्ष में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में दिनांक 10.06.2013 तक कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, 8/153 ई 3, न्यू लायर्स कालौनी आगरा में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली का संकट चरमसीमा पर

Posted on 01 June 2013 by admin

31 मई।

प्रदेश में दिनों-दिन बिजली का संकट चरमसीमा पर पहुंच रहा है, अन्धाधुन्ध विद्युत कटौती के चलते आम जनता, छात्र, किसान त्रस्त हंै, जिससे आये दिन नागरिकों के आक्रोश के चलते कानून व्यवस्था भी चरमरा रही है। समाजवादी पार्टी सरकार को भी यह महसूस हो रहा है किन्तु वह विद्युत व्यवस्था सुधारने के बजाय पूर्ववर्ती सरकार और अधिकारियों पर इसका ठीकरा फोड़कर बचने का रास्ता ढूंढ़ रही है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विद्युत समस्या से निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कोई ठोस उपाय नहीं किया बल्कि इसे निजी हाथों में सौंपने, विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी करने जैसे जनविरोधी निर्णय अवश्य लिये और नतीजा यह हुआ कि आज इस भीषण गर्मी में आम जनता बिजली की समस्या से बेहाल है। ़राज्य सरकार ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं, मंत्री और अधिकारी वातानुकूलित कमरों में बैठकर जनविरोधी निर्णय ले रहे हैं और प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

श्री मदान ने कहा कि राजधानी लखनऊ में आये दिन ट्रांसफारमर फुंक रहे हैं। विद्युत लाइनें रोजाना खराब हो रही हैं। इंजीनियरिंग छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं ऐसे में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के सामने विद्युत समस्या के चलते भविष्य चैपट होने की समस्या पैदा हो गयी है।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार की हीलाहवाली और गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते आज विद्युत विभाग में गैर तकनीकी जानकारी वाले कर्मियों को विद्युत व्यवस्था में लगाया गया है जिसके चलते अन्य तमाम कठिनाइयां पैदा हो रही हैं। रोजाना विद्युत समस्या को लेकर विद्युतकर्मियों और आम जनता में संघर्ष की घटनाएं घट रही हैं, जनता रोजाना सड़कों पर उतरकर आन्देालन करने को मजबूर है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।

श्री मदान ने कहा कि इतना ही नहीं केन्द्र सरकार ने सूखा पीडि़त बुन्देलखण्ड क्षेत्र को सिंचाई और पेयजल के लिए 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए  300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली प्रदान किया है किन्तु बुन्देलखण्ड के सूखा प्रभावित जनपदों में बिजली के लिए हाहाकार मचा है और सिर्फ 5 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते बुन्देलखण्ड की जनता संघर्ष कर रही है। परन्तु 300 मेगावाट बिजली में से मात्र 80 से 90मेगावाट बिजली ही बुन्देलखण्ड में आपूर्ति की जा रही है। राज्य सरकार बुन्देलखण्ड के लिए केन्द्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त 300मेगावाट बिजली भ्रष्टाचार के जरिए कहीं अन्यत्र प्रयोग कर रही है।

कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुखिया श्री अखिलेश यादव से मांग करती है कि बिजली के मसले पर गंभीरतापूर्वक निर्णय लेते हुए प्रदेश के अवाम को इस भीषण गर्मी में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in