उप जिलाधिकारी फतेहाबाद आगरा ने अवगत कराया है कि तहसील फतेहाबाद की सलेमपुर धनगर, रामगढ़, मूसेरपूर, बड़ौवरा खुर्द, चितौरा, नगला शादी, धिमिश्री, मीरपुर, जगराजपुर, मोहम्मदपुर, पावसर, बड़ोबरा कलां, गुढ़ा, विचोला, मेवली खुर्द, धमैना, बांगुरी, कूमपुरा ग्रामों में निहित पोखरों/तालाबांे को मत्स्य पालन करने के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने हेतु एक शिविर का आयोजन दिनांक 11.06.2013 तथा 25.06.2013 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 12 बजे से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली पड़ी है या 10 वर्ष पूर्ण हो गये हों एवं आदर्श तालाब योजना/सम्पूर्ण ग्रामीण योजना तथा मनरेगा योजनाल्तर्गत सुधारें/निर्मित कराये गये एवं डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित तालाबांे का आवंटन इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com