मतदेय स्थलों के सम्भाजन के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का भौतिक सत्यापन करना होगा। यदि किसी का बैध नाम मतदाता सूची से कट गया है तो मतदाता के नाम को बढ़ाने की जिंम्मेदारी उप जिलाधिकारी की होगी ।
अपर जिलाधिकारी नगर ने उपस्थित जन प्रतिनिधिओं से आग्रह किया कि वे क्षेत्रवार यदि किसी मतदान केन्द्र के सम्बन्ध में परिवर्तन चाहते है तो वे सम्बन्धित तहसील में उप जिलाधिकारी को आगामी 05 जून तक अवगत कराये जिससे कि आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदन पत्रों पर समुचित कार्यवाही करायी जा सकेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (नगर) बी0पी0खरे ने बताया कि मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुनर्निर्धारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन 25 मई से शुरू हो चुका है जो कि आगामी 15 जून 2013 तक चलेगा। मतदेय स्थल सूची के आलेख की तैयारी तथा उसकी प्रतिया मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को 18 जून तक उपलब्ध करा दी जायेगी। आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 20 जून तक तथा वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यांे तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ 5 जुलाई 2013 तक बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदेय स्थलांे के सम्भाजन कराने के निर्देश दिये गये है। आगामी सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदेय स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात मतदेेय स्थलों का सम्भाजन कराया जायेगा।
बैठक में उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधिओं ने अवगत कराया कि डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र के लिए भी साक्ष्यों की मांग की जाती है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसके लिए किसी साक्ष्य की आवश्यकता नही होगी बल्कि सम्बन्धित को एक आवेदन पत्र सादा कागज पर सम्बन्धित तहसील में प्रस्तुत करना होगा। आगरा ग्रामीण क्षेत्र के मा0 विधायक कालीचरन सुमन ने अवगत कराया कि ग्राम तनौरा नूरपुर के ग्रामीणों को तीन जगह वोट देने जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को कठिनाई होती है इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं के दृष्टिगत गांव में ही मतदान केन्द्र बनाया जाय।
इसी प्रकार मा0 विधायक छोटेलाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, भरत सिंह चैहान, बसपा के जिला अध्यक्ष आजाद सिंह, काग्रेस पार्टी कंे शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन ने भी क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में अवगत कराया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) जगदीश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com