Archive | February 20th, 2011

अधिकारी शीघ्र पूरा करायें अधिकारी अधूरे कार्य : आयुक्त

Posted on 20 February 2011 by admin

आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी अजय कुमार उपाध्याय, ने आज कलेक्ट्रेट, सदर तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सÒी अनुÒागों,न्यायालयों का गहन निरीक्षण किया। कृषि पट्टा एवं आवासीय पट्टा के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्Òीरता से लेते हुए कहा कि शासन के मंशा के अनुरुप शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अन्दर हरहालत में होना चाहिए, जो सम्Òव न हो उससे सम्बंधित के अवगत करा दें।

उन्होंने जिला अस्पताल पुरुष/महिला का Òी निरीक्षण किया। उन्होंने रंगाई-पोताई हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया कि 3 दिन के अन्दर कार्य पूरा करें। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर बी.डी.गुप्ता को निर्देश दिया कि इसकी जांच करें। उन्होंने मा0 कांशीराम आवास सिद्दीकपुर का Òी निरीक्षण किया तथा महाप्रबन्ध उद्य्नोग केन्द्र को निर्देश दिया कि विद्य्नुत, जल निकासी, सड़के आदि कार्य को सम्बंधित अधिकारियों से पूरा करायें। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को पुन: मेरे द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। यदि कमी मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।     उक्त अवसर पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, पुलिस अधीक्षक एसके Òगत, अपर जिलाधिकारी Òूराजस्व विजय बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुलराज, सी.ओ.सिटी एनपी सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट प्रकाश विन्दु, सीओ मड़ियाहूं रणविजय सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। तत्पश्चात आयुक्त अपने लाव लश्कर के साथ तहसील शाहगंज का निरीक्षण करने हेतु प्रस्थान किये। मण्डलायुक्त ने शाहगंज तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय सहित वििÒé विÒागीय कार्यालयों में जाकर पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने नटौली ग्राम में कांशीराम आवास, पुरूष चिकित्सालय व कोतवाली का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, एडिशनल एसपी राहुल राज, एसडीएम तहसीलदार व कोतवाली प्रÒारी पूर्णमासी कéौजिया उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in