Archive | April 19th, 2016

प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े है - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 19 April 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सपा सरकार पर जर्बदश्त हमला किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गोण्डा में 15 वर्षीय बालिका की हत्या का मामला जोरदार तरीके से उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि थाने से 100 मीटर दूरी पर मनचले ने गोली मारकर हत्या कर दी। पहले यही मनचला लड़की को छेड़ने के आरोप में जेल जा चुका है जिससे सपाई छुड़ाकर लाये थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। महिलाओं/बालिकाओं पर अपराध बढ़ रहे है, सरकार तमाशबीन है।
श्री मौर्य ने आज ही प्रदेश में हुई बारदातों की फेहरिस्त गिनाई। उन्होंने बताया बहराइच में दंबगों ने पानी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी, मुर्गो की लड़ाई में ठेकेदार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी, सपा सांसद के बेटे ने कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रखकर उत्पात मचाया, काकोरी और नाका थाना क्षेत्रों में अज्ञात लाशें मिलना प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था की मिसाल है। प्रदेश में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और उसके बाद हत्या आम बात हो गई है। सपा सरकार की भूमिका गौण हो गई है। प्रदेश में आम नागरिकों का जीवन राम हवाले है।
श्री मौर्य ने कहा कि महिलाओं पर अपराध के मामले में उ0प्र0 देश में नं0-1 है। प्रदेश में महिलाओं पर अपराध बढ़ा है। भाजपा प्रदेश की जनता के पहरेदार की भूमिका में है। उन्होेंने कहा कि चदि इसी तरह महिलाओं पर अपराध होते रहे तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। जनसंघर्ष सदन से सड़क तक किया जायेगा। महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने दिया जायेगा। भाजपा महिलाओं को सुरक्षा का ऐहसास करायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि

Posted on 19 April 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारा दिया था कि कांग्रेस मुक्त भारत, अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता कांग्रेस मुक्त देश-सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश के नारे के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। श्री मौर्य का आज झांसी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा बुंदेलखण्ड में खनन माफिया जनता का खून चूस रहे है। भाजपा सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।
श्री मौर्य ने आज प्रातः कहा कि जनता के मन में भाजपा के प्रति स्वाभाविक रूप से उत्साह का वातावरण है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता हर बूथ पर कमल खिलाने के लिए मतदान करने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार में बढ़ी गुण्डागर्दी व अराजकता से आमजन मानस में भय का वातावरण है। सपा-बसपा जैसे दलों की सरकारों ने भष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर राज्य के आर्थिक तंत्र को खोखला कर दिया है। परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति के चलते उ0प्र0 में विकास का पहिया थम सा गया है।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने कहा कि सपा के कुशासन से प्रदेश की जनता को मुक्त कराने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि सपा के कुशासन को उखाड़ फंेकने का वक्त आ चुका है।
इस बार भाजपा 265$ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है, कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनावी तैयारियों में जुट जाये। श्री मौर्य ने कहा कार्यकर्ताओं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ते-लड़ते अगर उन पर हजारों-हजार मुकदमें भी लग जाये तब भी वे जनहित में संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश में अनाधिकृत तरीके से लगाये जा रहे पोस्टरों को गलत बताते हुए अपनी असहमति जताई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

20 अप्रैल को सरोजनीनगर के ट्रामा सेन्टर का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री

Posted on 19 April 2016 by admin

गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद मा. राजनाथ सिंह जी 1 दिवसीय दौरे पर 20 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी दिनांक 20 अप्रैल दिन बुधवार को सायंकाल 04ः30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां पर महानगर ईकाई के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेगें। एयरपोर्ट से सायंकाल 04ः45 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी सरोजनीनगर स्थित ट्रामा सेन्टर में बने 100 बेड के हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री सायंकाल 06ः00 बजे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। रात्रि 08ः30 बजे मोतीमहल लाॅन में पूर्व सांसद लालजी टण्डन की पौत्री के विवाह समारोह मे सम्मिलित होंगे। रात्रि 09ः30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवा जोश द्वारा आयोजित मीडिया और प्रशासन गोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार

Posted on 19 April 2016 by admin

युवा जोश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के छठे वार्षिकोत्सव के अवसर पर 15 अप्रैल 2016 को 1ः00 बजे यू.पी. प्रेस क्लब लखनऊ में मीडिया एवं प्रशासन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार थे। श्री कुमार ने मीडिया और प्रशासन विषय पर बोलते हुए कहा कि दोनों का अपना-अपना महत्व है तथा ये एक दूसरे के सहयोगी हैं तथा मीडिया के सहयोग से प्रशासन चलाने में आसानी होती है। इस अवसर पर उन्होनें गोष्ठी के आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को एक नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया गया तथा युवा जोश के सम्पादक एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ. बी.पी. श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि युवा जोश समाचार पत्र विगत 6 वर्षों से समाज को सही और निष्पक्ष सूचनाएं देने का प्रयास कर रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार से कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता तहलका न्यूज़ के सम्पादक उत्कर्ष सिन्हा ने कहा कि मीडिया अपनी भूमिका को समझता है तथा उसी अनुसार कार्य कर रहा है। मीडिया के सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां है तथा उन चुनौतियों के बीच में वह अपनी जिम्मेदारी बड़ी बखूबी से निभा रहा है। आज पूरा देश मीडिया की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है तथा उसी अनुसार हमें भी अपने दायित्यों का निवर्हन करना है। कार्यक्रम में विशिष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्षा ;ट्रांसफ्यूजन मेडिसिनद्ध एवं माॅडल ब्लड बैंक डाॅ. तूलिका चन्द्रा को युवा जोश परिवार की तरफ से उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर डाॅ. चन्द्रा ने युवा जोश परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उत्साहवर्धन मिलता है तथा आज की गोष्ठी मीडिया और प्रशासन विषयक आज के परिपेक्ष में बहुत सामयिक है तथा मीडिया और प्रशासन एक दूसरे के सहयोग से ज्यादा अच्छा कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ और नौजवान दोनों पीढ़ी के पत्रकारों के बीच लोकप्रिय श्री मधुकर त्रिवेदी जी जिन्हें हाल ही में पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 2016 में उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान यश भारती मुख्यमंत्री द्वारा उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया गया है, अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि मीडिया एवं प्रशासन एक दूसरे के सहयोगी है तथा इनके सामजस्य से लोगों को ज्यादा आसानी से न्याय सुलभ हो सकता है। उन्होनें ने भी कार्यक्रम संयोजक को इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए साधुवाधु देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से देश एवं प्रदेश को एक नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार युवा जोश की स्वामिनी/प्रकाशक श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव ने व्यक्त किया तथा कहा कि इस गोष्ठी से लोगों को एक नई प्रेरणा मिलने के साथ-साथ युवा जोश को भी नई ऊर्जा प्राप्त होगी। उन्होनें ने आये हुए पत्रकार बंधुओं, मित्रों एवं युवा जोश परिवार के सभी सहयोगियों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. अभय श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर श्री रजनलाल श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, इंजी. राहुल श्रीवास्तव, श्रीमती माया श्रीवास्तव, एस.एस. लाल श्रीवास्तव, आर.एन. लाल, अनुराग, शिशिर जिन्दल, हरीश, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के विकास में वाणिज्य कर अधिकारियों का विशेष योगदान: मुख्य सचिव

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा है कि प्रदेश के विकास में वाणिज्य कर अधिकारियों का विशेष योगदान है। वाणिज्य कर अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन और बेहतर ढंग से कर प्रदेश के विकास में अपनी बेहतर भूमिका का निर्वहन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग में आई0टी0 का अधिक उपयोग कर पारदर्शिता के साथ आॅनलाइन सुविधायें उपलब्ध करायी गई हैं, जिसका उपयोग अधिक से अधिक किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने अपने वार्षिक सम्मेलन में कोई मांग न रखकर एक अलग मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों की पदोन्नति एवं अन्य सेवा प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध रूप से निस्तारित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर अधिकारियों ने अपनी बेहतर कार्यशैली के साथ-साथ सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित कर जो सम्मान दिया है, वह अन्य कर्मियों के लिये अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित में वाणिज्य कर विभाग को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी प्रदेश के विकास हेतु राजस्व संग्रह में अपनी विशेष महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की शासकीय सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुये नियमानुसार और अधिक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने पर विचार किया जाना जनहित में होगा।
कार्यक्रम में आयुक्त वाणिज्य कर श्री मुकेश मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ की स्मारिका-2016 का विमोचन भी किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद आगरा में कैफे स्ट्रीट के सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य आगामी 01 मई से प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि सी0जी0 सिटी परियोजना के सभी विकास कार्य आगामी 31 जुलाई, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन संस्कृृति विद्यालय के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराकर क्रियाशील कराया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम योजना) के समस्त कार्योें को निर्धारित समय सारणी के अनुसार गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम योजना) के क्राफ्ट कोर्ट के समस्त 24 नग दुकानों में इलेक्ट्रिकल तथा फिनिशिंग व प्रशासनिक भवन में ग्रेनाइट पत्थर की क्लेडिंग तथा फर्श का शत-प्रतिशत कार्य माह अप्रैल में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट के अन्तर्गत प्रदर्शनी हाॅल के फाल्ससीलिंग का 50 प्रतिशत, फर्श का 95 प्रतिशत, पोर्च का 75 प्रतिशत तथा सेनेटरी का शत-प्रतिशत कार्य वर्तमान माह में ही पूर्ण कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे प्रोजेक्ट मानिटरिंग गु्रप की बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेन्शन सेण्टर परियोजना के निर्माण कार्यों का निरंतर उच्चस्तरीय सूक्ष्म अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये ताकि 31 अक्टूबर, 2016 तक समस्त कार्य पूर्ण हो सकंे। उन्होंने कहा कि जे0पी0 इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के गेस्ट हाउस ब्लाॅक के विद्युत कार्य से सम्बन्धित एच0वी0ए0सी0 का 50 प्रतिशत, फायर फाइटिंग का 40 प्रतिशत तथा सी0सी0टी0वी0 पीए सिस्टम एवं फायर डिटेक्शन का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जे0पी0 इन्टरनेशन कन्वेंशन सेन्टर के पार्किंग ब्लाक से सम्बन्धित वाह््य फिनिशिंग के 95 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराने के साथ-साथ म्यूजियम क्षेत्र के कार्य को शत-प्रतिशत, एक्वाटिक ब्लाॅक के आर0सी0सी0 बीम एवं स्लैब के 75 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि जनपद आगरा में कैफे स्ट्रीट के सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य आगामी 01 मई से प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुराने लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने इनर रिंग रोड आगरा परियोजनान्तर्गत सड़क का निर्माण कार्य आगामी 15 मई, 2016 तथा यमुना ब्रिज एवं आर0ओ0बी0 (रेल उपरिगामी सेतु) का निर्माण आगामी सितम्बर, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, ट्रांस गंगा सिटी एवं सरस्वती हाईटेक सिटी परियोजना के कार्यों की भी समीक्षा करते हुये प्रगति संतोषजनक होने पर निर्देश दिये कि परियोजना को निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार पूर्ण कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारी निरन्तर अनुश्रवण अपने स्तर से सुनिश्चित करें। उन्होंने आई0टी0 सिटी परिसर में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण आगामी अक्टूबर, 2016 से आरम्भ कराने हेतु पंजीयन प्रक्रिया माह मई, 2016 से आरम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आई0टी0 भवन के 750 ‘पाइलिंग फाउण्डेशन’ का कार्य आगामी 01 माह में अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आई0टी0 भवन-01 का राफ्ट तथा रिटेनिंग वाल का कार्य, आई0टी0 भवन-03 का प्री-फ्रैब्रीकेटे स्ट्रक्चर बनाने का कार्य तथा आन्तरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्तर्गत पेरीफेरल रोड्स की अर्थ फिलिंग का 80 प्रतिशत कार्य आगामी 01 माह में करा दिया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री आर0के0तिवारी, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव आवास श्री पनधारी यादव, प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री हनुमान जंयती पर विशेष

Posted on 19 April 2016 by admin

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र निगोहा के उतरावां गांव में एक ऐसा 300 वर्ष प्राचीन श्री हनुमान मंदिर है, जिसमें हनुमान जी के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ-साथ बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते है। मंदिर प्रांगण में ही शिवालय भी बना हुआ है जो काफी जर्जर अवस्था में आ चुका है। हनुमान जी की मूर्ति और शिवालय की गुम्बद व दीवारों की स्थिति को देखकर  मंदिर की प्राचीनता आसानी से जानी जा सकती हैं।
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र निगोहां से लगभग 12 किमी0 अंदर उतरावां गांव है। इस गांव में 300 वर्ष पूर्व एक संत जिन्हें लोग बाबा जगन्नाथ दास के नाम से जानते थे, आये। उस समय इस गांव में बहुत सीमित घर थे और आबादी भी बहुत कम थी, चारों तरफ जंगल था। यह महात्मा गांव में ही रहने लगे और पेड़ पर बैठकर अक्सर बासुंरी बजाते थे और गाय का दूध पीकर हरि नाम संकीर्तन करते हुए जीवन यापन करते थे।
बाबा जगन्नाथ दास जी ने उसी दौरान गाय के गोबर व मिट्टी को मिलाकर श्री हनुमान जी की प्रतिमा बनाकर गांव में पूजा अर्चना प्रारम्भ कर दी। मंदिर के समीप ही राम तल्लैया और लक्ष्मण तल्लैया है। एक बार मंदिर में यज्ञ और भंडारा हुआ, उस भंडारे में घी कम पड़ गया तब बाबा जगन्नाथ जी ने श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि राम तल्लैया से दो मटके उधार ले लो तब श्रद्धालु भक्त बाबा जगन्नाथ को अचंभित होकर निहारने लगें। पुनः बाबा जी के कहने पर राम तल्लैया से दो मटका पानी लाये और उसको कड़ाई में डाला तो वह घी का काम कर गया। उसके बाद अगले दिन राम तल्लैया में दो मटका घी डाल दिया। यह घटना गांव वालों के लिए अचंभित करने वाली थी। बाबा जगन्नाथ जी की मृत्यु के उपरांत इसी गांव में समय-समय पर तीन और महात्मा आये और मंदिर में आज भी चारों महात्माओं की समाधि बनी हुई है।
चारों महात्माओं की मृत्यु के उपरांत कई श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का प्रयास किया, लेकिन जीर्णोद्धार करते समय दिक्कतें आ जाती थी और मंदिर के जीर्णोद्धर का कार्य रूक जाता था। वर्ष 2011 में राजधानी लखनऊ से एक श्रद्धालु भक्त इस मंदिर में आये हनुमान जी के दर्शन के उपरांत उन्होनें 5100 रू0 इसी गांव के निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को दिये और अनुरोध किया कि मंदिर का जीर्णोद्धार प्रारम्भ करवाये। शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी यह संकल्प लिया कि मंदिर के जीर्णोद्धार में जितना भी ईंटा लगेगा वह निःशुल्क देगें।
मंदिर का जीर्णाेद्धार करवाने हेतु जैसे ही जे0सी0बी0 मशीन मंगवाई गयी, मशीन खराब हो गयी और यह क्रम दो बार हुआ। इसके बाद मंदिर की खुदाई करते समय सांप और बिच्छू निकल आये और काम रूक गया, इसी दौरान मंदिर में नागा समुदाय के साधु आये और उन्होनें कहा कि मंदिर में चार समाधि है। समाधि और साधना स्थल को अलग अलग कर दिया जाये तो काई रूकावट नहीं आयेगी। तब श्रद्धालु भक्तों ने रूद्राभिषेक करवाया और गौ माताओं को भोजन आदि करवाकर मंदिर के जीर्णोद्धार में कोई भी रूकावट न आने की प्रार्थना की। इसके बाद कार्य सुचारू रूप से प्रारम्भ हुआ और मंदिर की बाउन्ड्री बनकर तैयार हो गयी। अभी भी धीरे-धीरे मदिर में कार्य समय-समय पर हो रहा है।
गांव की निवासिनी 70 वर्षीय श्रीमती राज कुमारी सिंह बताती है कि जब वह विवाह कर इस गांव में आयी थी तो उनके पति ने बताया था कि उनके दादा के समय के पहले की यह प्रतिमा है, और इस श्री हनुमान प्रतिमा के दर्शन मात्र से बड़ा से बड़ा संकट दूर होता है और हर मनोकामना दूर होती है। पिछले वर्ष हनुमान जी की कृपा से भव्य रामकथा का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में आस-पास के क्षेत्रों के अलावा कई जिलों से श्रद्धालु भक्त कथा का श्रवण करने आये थे और कई भक्तों की मनोकामनाएं पूरी भी हुई थी और वह पूरे वर्ष भर इस मंदिर में श्रृंगार करने निरन्तर आ रहे है।  इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को नियमित रूप से सुंदर काण्ड का पाठ होता है। इस मंदिर में जो श्रद्धालु भक्त जो भी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर में समय समय पर हरि नाम संकीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा आदि कार्यक्रम मंदिर में होते रहते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी दो दिन में लखनऊ मेट्रो तथा एल एण्ड टी कम्पनी के दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का स्ट्रेजिंग एवं सटरिंग कार्यों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायें की भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पायेः मुख्य सचिव

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि आगामी दो दिन में लखनऊ मेट्रो तथा एल एण्ड टी कम्पनी के दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का स्ट्रेजिंग एवं सटरिंग कार्यों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायें की भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की पुनरावृत्ति हुई तो सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्यों में सुरक्षा एवं गुणवत्ता से कोई समझौता न कर निर्माण कार्यों का निरंतर मानीटरिंग एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में निर्माण कार्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एल एण्ड टी तथा लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बंधित चेक लिस्ट में संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने एल एण्ड टी कम्पनी के बैठक में भाग लेने आये टाॅप सेफ्टी एवं डिजाइन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर स्वतंत्र रूप से निर्माण कार्यों के सुरक्षा सम्बंधी कारणों की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर अवगत करायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो एवं एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर कल निर्माणाधीन मेट्रो का क्रास आर्म  गिरने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। बैठक में एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कल घटित अप्रिय घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, घायल श्रमिक का इलाज एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे हैं। लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह ने बताया कि कल लखनऊ मेट्रो के निदेशक वित्त श्री अजयकांत रस्तोगी द्वारा घायल मात्र एक श्रमिक का हालचाल लेने एवं उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी प्राप्त की गई थी।
श्री रंजन ने कल घटित अप्रिय घटना की जांच हेतु लखनऊ मेट्रो के चार वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित कर आगामी 15 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। गठित जांच समिति में लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह, महेन्द्र कुमार, श्री अजयकांत रस्तोगी तथा जनरल कन्सल्टेण्ट के सुरक्षा विशेषज्ञ श्री डाॅन हान को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रण करने हेतु इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया जाये जिसमें एल एण्ड टी, एल0एम0आर0सी0 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी सदस्य नामित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन कराने हेतु आवश्यक सूचना जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस को अवश्य उपलब्ध करा दी जाये ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराने के साथ-साथ आम नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है, जिसका विशेष ध्यान रखकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
बैठक में  लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह सहित एल एण्ड टी के सेफ्टी टीम के वरिष्ठ अधिकारी मेट्रो प्रमुख श्री एन0के0 पुरी, खण्ड प्रमुख श्री ए0एच0 खान, क्षेत्रीय प्रमुख श्री एम0बी0 रामाचंद्रन, सुरक्षा प्रमुख श्री माइकल विलम सैण्डरसन, लखनऊ प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री डी0के0 शर्मा तथा डिजाइन प्रमुख श्री के0 सुनील एवं जिलाधिकारी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के निर्माण कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के म्यूजियम विंग का निर्माण आगामी माह जून, 2016 तक पूर्ण कराकर उद्घाटन कराने हेतु आवश्यक औपचारिकताएं समय से अवश्य पूर्ण करा ली जायें। उन्होंने निर्माणाधीन कन्वेंशन सेन्टर में स्वीमिंग पूल, कन्वेंशन सेन्टर, मल्टीपरपज कोर्ट, टेनिस कोर्ट एवं गेस्ट हाउस आदि कार्यों को भी आगामी अक्टूबर, 2016 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 19 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप उसकी पहचान देश में नहीं बल्कि विश्व स्तर पर होगी। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेन्टर का विधिवत संचालन सुचारू रूप से कराने हेतु नियमों के तहत संचालन समिति का गठन भी किया जायेगा।
मुख्य सचिव आज निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के निर्माण कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल, मल्टीपरपज कोर्ट, टेनिस कोर्ट व कांफ्रेन्स फैसिलिटिज के समस्त कार्यों को तीव्रता से कराते हुये निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण उच्च स्तर पर किये जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश भी दिये। उन्होंने गेस्ट हाउस ब्लाक के 110 कमरे के निर्माण को भी निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
श्री रंजन ने कहा कि परिसर के आपरेशन एवं मेंटीनेंस के लिए संस्था के चयन हेतु समय-सीमा निर्धारित करते हुए अन्तिम रूप दिया जाये, जिससे फीनिशिंग के कार्यों को तीव्रता से पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज सेवी जय प्रकाश नारायण के जीवन से जुड़े संस्मरण से सम्बन्धित एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाये जाने के साथ-साथ संस्मरण चित्र भी कन्वेंशन सेन्टर में लगाये जायें।
औचक स्थलीय निरीक्षण में सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री आलोक कुमार, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र सिंह, विशेष सचिव आवास श्री शिवजनम चैधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विजन मिशन फाउन्डेशन द्वारा तैयार किया गया चीफ मिनिस्टर लाईफ स्टाइल मैनेजमेन्ट कार्यक्रम को प्रदेश में प्रोजेक्ट के रूप में लागू किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को विभिन्न पहलूओं पर विचार कर अपनी आख्या यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये: मुख्य सचिव

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि विजन मिशन फाउन्डेशन द्वारा तैयार किया गया चीफ मिनिस्टर लाईफ स्टाइल मैनेजमेन्ट कार्यक्रम को प्रदेश में प्रोजेक्ट के रूप में लागू किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को विभिन्न पहलूओं पर विचार कर अपनी आख्या यथाशीघ्र प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को डायबिटीज जैसी बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किये जाने हेतु अभियान चलाया जाये जिसमें समाज सेवी संस्थाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आम नागरिकों के स्वास्थ्य के हित में विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यस्ततम दिनचर्या में प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने हेतु अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना आवश्यक है।
मुख्य सचिव ने यह विचार आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में विजन मिशन फाउन्डेशन की संस्थापक श्रीमती राशि सिंघल अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण के दौरान व्यक्त किये।
श्रीमती राशि सिंघल अग्रवाल ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि प्रदेश की जनता को डायबिटीज जैसे रोग से छुटकारा दिलाने हेतु विजन मिशन फाउन्डेशन द्वारा शारीरिक क्रियाकलापों, खानपान, स्मोकिंग तथा तनाव रहित जीवन शैली के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि फाउन्डेशन द्वारा जागरूकता अभियान में शिक्षित लोगों द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा जिसमें प्रदेश सरकार के सहयोग की आवश्यकता है।
श्रीमती राशि सिंघल अग्रवाल ने बताया कि विगत 21 मार्च को मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष विजन मिशन फाउन्डेशन की अनूठी पहल पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ था जिसमें क्लीन यूपी-ग्रीन यू0पी0, साईकिलिंग, जाॅगिंग आदि विषयों के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन हेतु बेहतर कार्यशैली पर बदलाव लाने पर चर्चा हुई थी, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य सचिव स्तर पर प्रस्तुतिकरण कराने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण, ब्लाक तथा तहसील स्तर पर बीमारी से बचने के लिए एक अभियान चलाकर जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी डायबिटीज जैसी बीमारी से बचने हेतु आम जनता को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विजन मिशन फाउन्डेशन द्वारा आम नागरिकों को डायबिटीज जैसी बीमारी से बचाव हेतु नोएडा एवं गाजियाबाद से इस जागरूकता अभियान की शुरूआत की जा चुकी है तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसके सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डायबिटीज से आम जनता को बचाने हेतु हमारा सूत्र है- एक्सरसाईज, बैलेन्स डाईट त्र गुड हेल्थ ।
प्रस्तुतिकरण में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, परियोजना निदेशक एन0एच0एम0 श्री आलोक कुमार, निदेशक पी0जी0आई0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2016
M T W T F S S
« Mar   Jun »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in