उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि आगामी दो दिन में लखनऊ मेट्रो तथा एल एण्ड टी कम्पनी के दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का स्ट्रेजिंग एवं सटरिंग कार्यों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायें की भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की पुनरावृत्ति हुई तो सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्यों में सुरक्षा एवं गुणवत्ता से कोई समझौता न कर निर्माण कार्यों का निरंतर मानीटरिंग एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में निर्माण कार्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एल एण्ड टी तथा लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बंधित चेक लिस्ट में संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने एल एण्ड टी कम्पनी के बैठक में भाग लेने आये टाॅप सेफ्टी एवं डिजाइन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर स्वतंत्र रूप से निर्माण कार्यों के सुरक्षा सम्बंधी कारणों की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर अवगत करायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो एवं एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर कल निर्माणाधीन मेट्रो का क्रास आर्म गिरने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। बैठक में एल एण्ड टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कल घटित अप्रिय घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, घायल श्रमिक का इलाज एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे हैं। लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह ने बताया कि कल लखनऊ मेट्रो के निदेशक वित्त श्री अजयकांत रस्तोगी द्वारा घायल मात्र एक श्रमिक का हालचाल लेने एवं उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी प्राप्त की गई थी।
श्री रंजन ने कल घटित अप्रिय घटना की जांच हेतु लखनऊ मेट्रो के चार वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित कर आगामी 15 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। गठित जांच समिति में लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह, महेन्द्र कुमार, श्री अजयकांत रस्तोगी तथा जनरल कन्सल्टेण्ट के सुरक्षा विशेषज्ञ श्री डाॅन हान को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रण करने हेतु इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया जाये जिसमें एल एण्ड टी, एल0एम0आर0सी0 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी सदस्य नामित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन कराने हेतु आवश्यक सूचना जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस को अवश्य उपलब्ध करा दी जाये ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराने के साथ-साथ आम नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है, जिसका विशेष ध्यान रखकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
बैठक में लखनऊ मेट्रो के निदेशक श्री दलजीत सिंह सहित एल एण्ड टी के सेफ्टी टीम के वरिष्ठ अधिकारी मेट्रो प्रमुख श्री एन0के0 पुरी, खण्ड प्रमुख श्री ए0एच0 खान, क्षेत्रीय प्रमुख श्री एम0बी0 रामाचंद्रन, सुरक्षा प्रमुख श्री माइकल विलम सैण्डरसन, लखनऊ प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री डी0के0 शर्मा तथा डिजाइन प्रमुख श्री के0 सुनील एवं जिलाधिकारी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com