Archive | March, 2016

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि विकास के दावें करने वाली अखिलेश सरकार 115 मदों में 100 प्रतिशत आवंटित धनराशि को नहीं खर्च कर पायी।

Posted on 11 March 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि विकास के दावें करने वाली अखिलेश सरकार 115 मदों में 100 प्रतिशत आवंटित धनराशि को नहीं खर्च कर पायी। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा लैपटाप वितरण योजना को ऐतिहासिक बताने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2014-15 के समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 1 प्रतिशत भी धनराशि इस मद में नहीं खर्च कर पाये, यही हाल कन्या विद्या धन योजना का है जिसमें 100 प्रतिशत धनराशि व्यय न होने के कारण अभ्यर्पित कर दी गयी।
बहृस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा पूरे होते वादों का नारा देने वालो का हाल कि बजट में बीपीएल परिवार के महिलाओं को साड़ी, बीपीएल परिवार के वृद्धजनों को कम्बल की योजना के लिए धन आवंटन करते है, सभाओं में तालिया भी बटोरते है किन्तु जब धन खर्च करने की बारी आती है तो पूरा का पूरा पैसा अभ्यर्पित हो जाता है। किसान वर्ष मना रही सरकार जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए धन आवंटन करती है, किन्तु पूरे वर्ष भर अपने अन्र्तविरोधों के चलते निविदा की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाती है, नतीजन आवंटित धनराशि शत प्रतिशत खर्च होने से रह जाती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जहां भारी अनिमियकता की शिकायते है वहीं आवंटित 71,700.00 की राशि का एक भी पैसा पूरे वित्तीय वर्ष में खर्च नहीं हो पाने को लेकर भी सवाल उठे है, किन्तु राजनैतिक आरोप जरूर मढ़े जाते है कि उ0प्र0 से इतना समर्थन मिलने के बावजूद उ0प्र0 से भेद-भाव हो रहा है।
उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि अखिलेश सरकार केवल अपने वादों से मुकर रही है यह तो अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में भी योजनाओं को परवाना नहीं चढ़ने दे रही है, योजनाओं के प्रति लापरवाह है। बड़े जोर-शोर से कहा गया कि आजमगढ़ में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। किन्तु योजना खटाई में, योजना की धनराशि अभ्यर्पित कर दी गयी। आजमगढ़ में हरिओद्य कला केन्द्र भवन के लिए पैसा आवंटित हुआ किन्तु एक ही पैसा खर्च नहीं होने की सूचनाऐं है। खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने विशिष्ट खिलाडि़यों को प्रदेशीय पुरूस्कार देने की योजना महज इसलिए मुर्तरूप नहीं ले पायी कि उसकी स्वीकृतियां ही नही ंप्राप्त हो पायी। क्रीड़ा संघो को प्रोत्साहन देने के लिए धनराशि तो आवंटित हुई किन्तु खर्च एक पाई भी नहीं हो पाया।
श्री पाठक ने कहा सबसे अधिक लैपटाप बांटने का दावा करते नहीं थकते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2014-15 में चुनावी खींज के कारण आवंटित लैपटाप के पैसे को खर्च ही नहीं किया और तो और योजना ही स्थगित कर दी। कन्या विद्या धन का हाल है कि करोड़ों रूपये बजटीय आवंटन तो हुए किन्तु खर्च नहीं हुए, पिछड़े वर्गो के व्यक्तियों की पुत्र्रियो के विवाह एवं बीमारी के सहायता के लिए बजटीय आवंटन कर तालियां बटोरने वाली सरकार धन अवांटन के बाद योजना स्थगित कर दी। यही नहीं जिला योजना में भी अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की बीमारी के इलाज तथा प्रार्थियों की पुत्रियों की शादी हेतु मद में धनराशि के नहीं खर्च कर पायी। सरकार ने डा0 अम्बेडकर जन्म शताब्दी फाउन्डेशन योजना के लिए धन आवंटन किया, किन्तु पैसा खर्च करने की बारी आयी तो मौन।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा ये तथ्य विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी की रिपोर्ट के कुछ अंश है। लगातार सरकार में जारी असमंजस के कारण राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्याे तक को लेकर असमंजस का वातावरण है यही कारण है नारे पूरे होते वादे के है किन्तु वादे पूरे ही नहीं हो रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय राजनैतिक परिदृश्य पर अमितोदय (विकास प्रीतम-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

Posted on 11 March 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी की कमान अब पुनः अमित शाह के हाथों में है। 24 जनवरी को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु चली प्रक्रिया में अमित शाह का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। अभी तक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कार्यकाल की शेष अवधि की अध्यक्षता कर रहे अमित शाह अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।
कुशाग्र बुद्धि और सांस्कृतिक अंतदृष्टि के धनी अमित शाह का राजनैतिक जीवन अथाह चुनौतियों और उसी अनुपात में सफलताओं की मिसाल है। जहाँ उन्होंने सफलताओं को कभी स्वयं पर हावी नहीं होने दिया वहीँ चुनौतियों के समक्ष खुद को सहज एवं सहर्ष प्रस्तुत किया ।
शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी अमित शाह का विश्लेषणात्मक तीव्रता में कोई सानी नहीं है। 1978 में मात्र 14 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में तरुण स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षित होने वाले अमित शाह आज भी सार्वजनिक जीवन में कठोर अनुशासन, नैतिकता और शुचिता के सशक्त पैरोकार हैं।
बायोकेमिस्ट्री से बीएससी और गुजरात के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित शाह ने अपने पारिवारिक कारोबार के जरिये से आगे बढ़ने की बजाय जीवन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए समर्पित करने का रास्ता चुना।
वर्ष 1997 में सरखेज विधानसभा सीट से अपने चुनावी कैरियर का आगाज करने वाले अमित शाह इस सीट से लगातार चार बार रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए। वर्ष 2012 में वे नरनपुरा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए, जहाँ उन्होंने कुल मतों का लगभग 70 प्रतिशत मत प्राप्त कर जनता के मध्य अपनी पकड़ और लोकप्रियता को साबित किया।
18 महीने के अभी तक के कार्यकाल में अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कल्पनातीत सफलताएं हासिल की हैं। जुलाई 2014 में अध्यक्ष पद का दायित्व सँभालने से पूर्व अमित शाह अपने संगठनात्मक कौशल एवं चुनावी प्रबन्धन का कमाल लोकसभा चुनावों में दिखा चुके थे, जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटें भाजपा की झोली में डालकर न केवल अपने समर्थकों बल्कि अपने विरोधियों को भी हतप्रभ कर दिया था।
सफलता का वही सिलसिला अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कमान सँभालने के बाद भी जारी रखा। 2014 महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा और 122 सीटें जीतीं जबकि पिछली विधानसभा में पार्टी की महज 47 सीटें ही थीं। भाजपा ने जहाँ राज्य में शिवसेना के सहयोग से सरकार बनाया वहीँ महाराष्ट्र राज्य में पहली बार भाजपा का मुख्यमंत्री बना।
वहीँ हरियाणा में जहाँ पार्टी चुनावी मुकाबलों में तीसरे और चैथे नम्बर के लिए संघर्षरत रहती थी उसी राज्य में पार्टी ने 90 में से 47 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से काबिज कांग्रेस सरकार को राज्य से बेदखल कर कमल पताका फहराई।
अमित शाह के ही अध्यक्षीय कार्यकाल में पार्टी झारखंड और जम्मू-कश्मीर राज्यों में विधानसभा चुनाव में उतरी और शानदार सफलताएँ अर्जित कीं। अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार राजनैतिक अस्थिरता से जूझ रहे झारखंड में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और पूर्वी भारत के इस राज्य को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा का सहयोगी बनाया।
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों तक राजनैतिक विश्लेषक राज्य में भाजपा की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर रहे थे। ऐसे हालातों में भी पार्टी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राज्य की कुल 87 विधानसभा सीटों में से 25 सीटें जीतकर राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया तथा पीडीपी के साथ मिलकर राज्य में राजनैतिक अनिश्चितता के कयासों को समाप्त कर लोकप्रिय सरकार का गठन किया।
इसके अतिरिक्त पार्टी ने सुदूर उत्तर में लद्धाख तो दक्षिण में केरल राज्य के स्थानीय निकाय के चुनावों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया जो कि पार्टी की अखिल भारतीय स्तर पर बढ़ रही लोकप्रियता और स्वीकार्यता को दर्शाता है। यह चुनावी जीत महज साख या दम्भ के प्रदर्शन का मसला नहीं है बल्कि यह आम जन के मन में भाजपा के प्रति जो लगाव है, उम्मीद एवं आकांक्षाएं हैं उनको चुनावी जीत के माध्यम से साकार करने का प्रयास है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि हैं और भाजपा इस तथ्य को बखूबी समझती है, आत्मसात करती है।
अमित शाह ने पार्टी संगठन के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए उन्होंने सदस्यता अभियान चलाया। इस सफलतम अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सदस्यों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की और आज 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है।
सदस्यता अभियान के पश्चात उन्होंने महासम्पर्क अभियान की शुरुआत की जिसमें सदस्यता अभियान के माध्यम से जुड़े लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर पार्टी के द्वारा सम्पर्क साधा गया। सदस्यों को पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित साहित्य व राष्ट्रीय अध्यक्ष का सन्देश दिया गया। जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक का एक व्यापक डाटाबेस तैयार किया गया और सदस्यों की रूचि-अनुसार उन्हें विभिन्न सामाजिक विषयों व क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार के लिए कार्य भी सौंपे गए।
महाप्रशिक्षण अभियान अमित शाह की एक और अध्यक्षीय पहल रही जिसके तहत देश भर में 15 लाख चुने हुए कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के लिए तथा पार्टी की विचारधारा और देशहित के विभिन्न मुद्दों को जनता के समक्ष सशक्त रूप से रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने हर स्तर के पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से बिना किसी पूर्व निर्धारित समय के मिलने के लिए जन संवाद का आयोजन किया। जहाँ उन्होंने हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को पार्टी मुख्यालय में अपनी सहज उपलब्धता सुनिश्चित की।
अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं का पुनर्गठन किया गया। विभिन्न स्तरों पर पार्टी कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं प्रकल्पों का पुनर्गठन करके उनके कार्यक्रमों का विस्तार किया। इस क्रम में पार्टी के विभिन्न विभागों को 19 विभागों में पुनर्गठित किया और 10 नए प्रकल्प बनाये गए। यह सभी प्रकल्प संगठन को मजबूत करने और सरकार की ध्वजवाहिनी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिए हुए हैं जिनमें प्रमुख हैं स्वच्छता अभियान प्रकल्प, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प, नमामि गंगे प्रकल्प, जिला कार्यालय निर्माण प्रकल्प एवं कार्यालय आधुनिकीकरण प्रकल्प।
यह सब अमित शाह के कुशल नेतृत्व, उनके मार्गदर्शन, दृढ़ निश्चय, दूर दृष्टि और पार्टी जनों के उन पर अटूट विश्वास से संभव हो सका । वे भाजपा परिवार के ऐसे मुखिया हैं, जो सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं। वे कार्यकर्ताओं को धैर्य से सुनते हैं तथा उनको प्रोत्साहित करते हैं कि पार्टी के हित में रचनात्मक सुझावों को बेझिझक उनके सामने रखें।
लेकिन हम यहाँ केवल सफलताओं का जिक्र करें तो यह भाजपा जैसे लोकतांत्रिक दल के लिए उचित नहीं होगा । दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम निश्चित तौर पर पार्टी के उम्मीदों के विपरीत थे। दिल्ली में जहाँ आम आदमी पार्टी ने नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति करके लोगों को भ्रमित किया, वहीं बिहार में राजद, जदयू और कांग्रेस ने आपस में मिलकर महज सत्ता हथियाने के लिए अपने सभी सिद्धांतों और विचारधारा को ताक पर रख दिया। चूँकि लोकतंत्र में संख्या बल महत्वपूर्ण होता है और इसलिए इस संख्या बल को हासिल करने के लिए बिहार के तीन ‘अनुत्तीर्ण छात्रों’ ने अपने-अपने अंक जोड़कर उत्तीर्ण होने का ठप्पा लगा लिया।
इन दोनों राज्यों में भाजपा अपने आधार मतों में बढ़ोतरी करते हुए भी सरकार न बना सकी यह विश्लेषण का विषय है, लेकिन जो दल और लोग आज दिल्ली एवं बिहार की सत्ताओं पर काबिज है उनकी राजनीति का हश्र आज पूरा देश देख रहा है वहीँ दिल्ली के लोग उस अंधेर नगरी को और बिहार के लोग जंगलराज को फिर से भुगतने के लिए विवश हैं।
अमित शाह की कमान में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा, उसे निरंतरता हासिल होगी, सरकार एवं संगठन के
मध्य समन्वय बेहतर होगा। 2016 में पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होना है। पार्टी कैडर, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भरपूर उत्साह है और पार्टी सभी चुनावी राज्यों में सफलता की ओर अग्रसर होगी।
भाजपा के लिए सत्ता सुख का नहीं अपितु जनहित, लोककल्याण और राष्ट्रवाद के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का माध्यम हैं जिसके लिए पार्टी सम्पूर्ण रूप से समर्पित हैं। (हिफी)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत ने दिया सारी दुनिया को ज्ञान: प्रो0 बिहारीलाल बबेले

Posted on 11 March 2016 by admin

विन्ध्य सृजन सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम बुढ़वार में बहुउद्देशीय जन जागरूकता के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर, स्वास्थ्य शिविर, गौरैया सरंक्षण शिविर एवं चैपाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान शिविर को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिपाठी सर्वनिष्ठ ने विन्ध्य सृजन सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर का लाभ आमजन तक पहुचाने की दिशा में अभिनव प्रयोग बताया और जनसामान्य से विधिक साक्षरता शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में ऐलोपैथिक एवं हौम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि गौरैया सरंक्षण की दिशा में कार्य करते हुए हम विलुप्त होते जीव-जन्तुओं की प्रजातियों की रक्षा करें और वृक्षारोपण एवं जल संरक्षणं द्वारा आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण निर्माण का प्रयास करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि इस शिविर में पर्यावरण पर मुख्य रूप से चिन्तन किया गया है, जिसमें गौरैया संरक्षण के बहाने वन्य जीव जन्तुओं की विलुप्त होती प्रजातियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया है। जंगलों में अवैध कटान एवं अवैध खनन से पारिस्थितिकीय तंत्र बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिए समालोचनात्मक ढंग से पर्यावरण संरक्षण करके उनके हल का समुचित प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता और विकास के बिन्दुओं पर चिन्तन की आवश्यकता है। इसके लिए जनसहभागिता होनी चाहिए, जिससे जागरूकता आयेगी और आसपास के संसाधनों के द्वारा अथवा उसे छेड़े बिना भी हम अपना विकास कर सकते है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि हमें गांव में पैदा हो रही समस्याओं पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। जानकारी के अभाव में आपकी समस्याओं का लाभ कर्मचारी उठाते हैं। रोजमर्रा के कार्यों की जानकारी सभी को होनी चाहिए। शिविर के दौरान बुढ़वार ग्रामवासियों ने अन्यत्र गांव में अपना राशन लेने जाने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समस्या का समाध्ाान करते हुये कहा कि बुढ़वार ग्राम का राशन कोटेदार द्वारा बुढ़वार में ही वितरित किया जायेगा। उन्होंने नवीन राजस्व संहिता एवं पेंशन योजनाओं आदि से सम्बन्धित जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार जैन प्रभागीय निदेशक सामजिक वानिकी ने कहा कि विश्व में गिद्धों की चार प्रकार की प्रजातियां है, जिसमें सभी चारों प्रकार की गिद्ध प्रजाति देवगढ़ (ललितपुर) में उपलब्ध है और उनके संरक्षण के लिए कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में अकेले ललितपुर जनपद में ढाई लाख परिवारों में से 2 लाख से अधिक परिवार आज भी लकडि़यों का प्रयोग ईधंन के रूप में करके उस पर खाना बना रहे है, जो चिन्ता का विषय एवं जंगल कटान का कारण है। उन्होंने कहा ललितपुर की पथरीली जमीन है, जिसके कारण मिट्टी में पानी न रूकने, पर्याप्त नमी न होने के कारण पौधों के सफल रोपण पर प्रतिकूल प्रभाव प़ड़ रहा है। उन्होेंने कहा कि गौरैया चिडि़या विश्व में प्यार का सबसे बड़ा उदाहरण है। दोनों जोड़े में साथ-साथ रहते है। इनमें से कोई मर जाता है तो दूसरा प्राण छोड़ देता है। उन्होंने गौरैया संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा राजेश पाठक, सन्तोष सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह यादव एवं जितेन्द्र रिछारिया को गौरैया संरक्षण हेतु काष्ठ के गौरैया घर भी भेंट किये।
नेहरू महाविद्यालय के सेवानिवृत्त इतिहासविद् प्रो0 बिहारी लाल बबेले ने कहा कि विंध्य सृजन सेवा समिति विंध्याचल को समेटे हुये अपने कार्य का शुभारम्भ कर रही है, बधाई की पात्र है। भारत ने सारा ज्ञान एवं सभ्यता विश्व को दिया। वेद, उपनिषद, विविध्ा ग्रंथ, कला सौष्ठव ज्ञान के रूप है। समता, समरसता, स्वतंत्रता और बन्धुत्व की भावना से भरे सभी ग्रन्थ दया, करूणा और संवेदनाओं से भरे हुये है जो कहते हैं सब बराबर है। वर्णाश्रम लोगों में कार्य के बंटवारें के लिए बनाया गया। उन्होंनें कहा ललितपुर पुरातत्व के मामले में सबसे अधिक समृद्ध है, फिर भी गरीब है, बड़े आश्चर्य की बात है।  आध्यात्म में कहा गया है कि दया, परोपकार के बिना प्रकृति अपना फल नहीं देती है। वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दिवाकर ने विलुप्त होती गौरैया को बचाने की दिशा में वन विभाग द्वारा किये गये प्रयासों में सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया।
युवा अधिवक्ता स्वतंत्र व्यास ने कहा कि जनसामान्य जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों का ज्ञान न होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, जबकि कार्यपालिका उन्हीं के कार्य करने के लिए बैठी है। विध्ािक साक्षरता शिविर एवं अन्य जागरूता शिविर लोगों को उनके अध्ािकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराने के लिए होते है।
डा0 राजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि विन्ध्य सृजन सेवा समिति द्वारा घरेलू चिडि़या को लुप्त होने से बचाना अच्छा प्रयास है। इसके लिए राजेश पाठक बधाई के पात्र है कि वह जनसामान्य में ज्ञानवर्धन कर रहें है और उनकी समस्याओं को दूर करने में लगे है। महेन्द्र पांचाल एड0 ने जनसामान्य से मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। शिविर के दौरान मानव आर्गेनाइेजेशन के संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह चैहान एड0 ने गौरैया संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार गौरैया संरक्षण करके प्रकृति का संन्तुलन स्थापित कर सकते है। इस दौरान पत्रकार सुरेश कौंते एवं कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने वन विभाग की भूमि पर वन माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध खनन, अवैध कृषि, अवैध कटान को रोके लगाये जाने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक एवं सामाजिक पर्यावरण के निर्माण के लिए राष्ट्रीय युवा योजना के समन्वयक सुधाकर तिवारी ने सर्वधर्म प्रार्थना सम्पन्न करायी, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने हिन्दू वैदिक, सनातन, इस्लाम, ताओ, पारसी, यहूदी, जैन, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध आदि धर्मो की प्रार्थना करते हुए जयजगत एवं विश्व शांति का उद्घोष किया तथा “सबके लिए खुला है मन्दिर है ये हमारा“ गीत का गायन जनसमूह ने उच्च स्वर में कर समरसता एवं विश्वबन्धुत्व की भावना का सन्देश दिया। इस अवसर पर एलोपैथिक चिकित्सा शिविर डा0 जयराम वर्मा ने नेतृत्व में लगाया, जिसमें जन सामान्य के रक्तचाप एवं ब्लड सुगर एवं अन्य जांचंे श्रीमती मीरा वर्मा, श्रीमती शकुन्तला, सरोज, जयन्ती, मीना, कल्पना द्वारा की गयी तथा दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया, वहीं हौम्योपैथिक चिकित्सा शिविर मुहम्मद वसीम द्वारा, विधिक साक्षरता शिविर स्वतंत्र व्यास द्वारा, गौरैया संरक्षण शिविर पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण मुरारी पाठक, पुष्पेन्द्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार जमना प्रसाद यादव, वैभव जैन एड0, परशुराम उदैनिया एड0, राहुल गोस्वामी, युवा पत्रकार अमित लखेरा, गोपी भारती, सचिन जैन, नीलेश पाठक, अखिलेश पाठक, ऋषि हीरा नन्दानी, संजय सेन, अमन पाठक, बृजभान सिंह, हरी पाल जगदीश कुशवाहा, क्लेश परिहार, नरेन्द्र सेन, वीरन प्रजापति, राहुल पाठक, अरविन्द परिहार, धनसिंह प्रजापति, रामकिशोर कांकर, हरकिशन कुशवाहा, राजेश मिश्रा, रवि रजक, रमजू रजक, शिवशंकर कांकर, एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसियेशन के महामंत्री राजेश देवलिया ने किया तथा आभार विन्ध्य सजृन सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश पाठक ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव ने लखनऊ कैंसर संस्थान का ओ0पी0डी0 निर्धारित तिथि से 02 माह पूर्व अर्थात दिसम्बर, 2016 के स्थान पर अक्टूबर, 2016 को ही प्रारम्भ कराये जाने पर व्यक्त किया संतोष

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने लखनऊ कैंसर संस्थान का ओ0पी0डी0 निर्धारित तिथि से 02 माह पूर्व अर्थात दिसम्बर, 2016 के स्थान पर अक्टूबर, 2016 में ही प्रारम्भ कराये जाने पर सन्तोष प्रकट करते हुये कहा कि अन्य परियोजनाओं का कार्य भी निरन्तर अनुश्रवण कर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक लखनऊ कैंसर संस्थान के आवश्यक पदों एवं उपकरणों को क्रय करने सम्बन्धी प्रक्रिया नियमानुसार संपादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंसर संस्थान के निदेशक पद का चयन भी पारदर्शिता के साथ वर्तमान माह मार्च में ही नियमानुसार अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने डाॅयल 100 निर्माणाधीन भवन के प्रथम फ्लोर की छत का निर्माण 30 अप्रैल तक अवश्य पूर्ण कराते हुये निर्देश दिये कि आगामी माह जुलाई, 2016 तक डाॅयल-100 सेवा का क्रियान्वयन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराने हेतु आगामी 15 मई तक सम्बन्धित क्रय किये जा रहे वाहनों (इनोवा व बोलेरो) की आपूर्ति अवश्य प्रारम्भ हो जानी चाहिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर निर्माणाधीन कैंसर संस्थान, डाॅयल-100, नवीन मेडिकल काॅलेज, सरस्वती हाईटेक सिंटी, ट्रांस गंगा परियोजना तथा लाॅयन सफारी आदि परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंसर संस्थान में रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट को भी आगामी जनवरी, 2017 से अवश्य क्रियाशील करा दिया जाये। उन्होंने बांदा मेडिकल काॅलेज में एम0सी0आई0 का निरीक्षण विगत 06 व 07 जनवरी को हो जाने के फलस्वरूप निर्देश दिये कि बांदा मेडिकल काॅलेज में 100 एम0बी0बी0एस0 सीटों का शैक्षिक सत्र आगामी जुलाई माह से अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये।
श्री रंजन ने निर्माणाधीन 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से अवशेष 02 ट्राॅमा सेण्टरों आजमगढ़ व सुल्तानपुर को अधिकतम 15 मार्च तक पूर्ण कराकर विभाग को हस्तगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित 21 ट्राॅमा सेण्टरों को यथाशीघ्र क्रियाशील कराने हेतु पैरामेडिकल स्टाफ एवं शिक्षकों की तैनाती के साथ-साथ आवश्यक उपकरणांे की खरीद भी नियमानुसार सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने जनपद औरैया और कन्नौज के निर्माणाधीन 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालयों का निर्माण पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा लोकार्पण कराये जाने हेतु समय प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने 50 महिला चिकित्सालयों में 100 शैय्यायुक्त मैटरनिटी विंग का निर्माण आगामी अक्टूबर, 2016 तक पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने ट्रांस गंगा परियोजना के अन्तर्गत आमंत्रित आवेदनों के आधार पर प्लाटों का आवंटन आगामी 09 अप्रैल तक लाटरी निकालने की कार्रवाई  कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने एवं लखनऊ-कानपुर नेशनल हाई-वे पर आर0ओ0बी0 का सर्वे कराने का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करा लिया जाये, ताकि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना 02 मुख्य एक्सप्रेस-वे मार्ग से अवश्य जोड़ी जा सके। उन्होंने सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी इलाहाबाद के आवासीय प्लाण्टों के आवंटन की कार्यवाही नियमानुसार कराये जाने के साथ-साथ अवस्थापना कार्यों को पूर्व निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर, 2016 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लाॅयन सफारी में विजिटर फैसिलिटेशन सेण्टर योजना का कार्य आगामी नवम्बर, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के समयबद्ध अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान माह मार्च में फैसिलिटेशन सेण्टर के मेन बिल्डिंग के नींव का कार्य, सड़क के बेस का कार्य, पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कार्य, बाउण्ड्रीवाल के नींव का कार्य, फीचर वाल के स्ट्रक्चरल वर्क का कार्य अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव वन श्री संजीव सरन, प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पण्डा, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 20 मार्च को जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में गौरैया पक्षी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गौरैया दिवस का आयोजन व्यापक रूप से कराया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगामी 20 मार्च को जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में वन्य जीव संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन के उद्देश्य से गौरैया पक्षी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गौरैया दिवस का आयोजन व्यापक रूप से कराया जाये। उन्होंने कहा कि गौरैया दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा कराने हेतु समय लिये जाने का अनुरोध किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आगामी 14 मार्च को प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को गौरैया के संरक्षण के लिये जागरूक किया जाये तथा कार्यक्रम में बच्चों को ‘‘हम उत्तर प्रदेश को ‘क्लीन यू0पी0-ग्रीन यू0पी0’ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाएंगे।’’, ‘‘हम वृक्षों-वनस्पतियों एवं वन्यजीवों का संरक्षण व संवर्धन करेंगे।’’, ‘‘हम विलुप्त हो रही गौरैया को संरक्षण प्रदान करेंगे एवं गौरैया को वापस लाने हेतु पूर्ण मनोयोग से प्रयास करेंगे।’’, ‘‘हम पर्यावरण को बचाने हेतु प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।’’ शपथ दिलायी जाये। उन्होंने कहा कि गौरैया संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे आम जनों व वन अधिकारियों को गौरैया मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि गौरैया संरक्षण कार्यक्रम का वृहद् प्रचार-प्रसार विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर प्रदेश में कार्यक्रम के आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गौरैया दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर गौरैया संरक्षण हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि गौरैया संरक्षण हेतु इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को गौरैया बाक्स का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौरैया पक्षी की कमी को दृष्टिगत रखते हुये अधिक स्थानों पर गौरैया संरक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें।
बैठक में अवगत कराया गया कि गौरैया संरक्षण हेतु वेबसाइट ूूूण्ेचंततवूनचण्बवण्पद का निर्माण कराया गया है तथा 07 मार्च, 2016 तक लगभग 33,000 व्यक्तियों द्वारा साइट को विजिट किया गया है। 07 मार्च, 2016 तक गौरैया संरक्षण हेतु एक लाख गौरैया बाॅक्स वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक लगभग 30,000 गौरैया बाॅक्स वितरित किये जा चुके हैं। गौरैया बाॅक्स वितरण कार्यक्रम पूर्णतः जनसहयोग के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई संस्थाएं यथा ज्पउमे व िप्दकपंए ब्म्म्ए स्नबादवू न्दपअमतेपजलए थ्प्ब्ब्प्ए च्भ्क्ब्ब्प्ए ॅमसेचनद प्दकनेजतपमे तथा त्मसपंदबम जैसी संस्थाएं सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री संजीव सरन, सचिव बेसिक शिक्षा श्री आशीष कुमार गोयल, सचिव वन श्री सुनील पाण्डेय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री उमेन्द्र शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार किसानों सहित ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान नेताओं के एक दल ने मुलाकात की।
भेंट के दौरान सभी किसान नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का समर्थन करते हैं, क्योंकि इनका सीधा लाभ गांव की जनता विशेषकर किसानों, महिलाओं इत्यादि को मिल रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण जनता, जिसमें बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हैं, के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। ‘डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना’ एवं ‘जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना’ के माध्यम से गांवों में विभिन्न विकास कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। कुपोषण समाप्त करने के लिए ‘राज्य पोषण मिशन’ चलाया जा रहा है। ग्रामीण समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण की जरूरत को देखते हुए ‘ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति’ गठित की गई है।
श्री यादव ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा ‘समाजवादी पेंशन योजना’ से ऐसे 45 लाख गरीब परिवारों, जो किसी भी पेंशन योजना के तहत आच्छादित नहीं हैं, को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से भी बहुत से किसानों को मदद मिल रही है। अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना के माध्यम से 55 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश में किसान दुर्घटना बीमा के माध्यम से भी किसानों को सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की हर सम्भव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। वर्ष 2015-16 और 2016-17 को ‘किसान वर्ष’ भी घोषित किया गया है, ताकि उनकी पूरी मदद की जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ललितपुर हवाई पट्टी की रिकारपेटिंग हेतु रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति देने का अनुरोध किया

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद ललितपुर की हवाई पट्टी की रिकारपेटिंग राज्य सरकार के व्यय पर किए जाने हेतु अनापत्ति प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने श्री पर्रीकर को एक पत्र लिखा है।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने ललितपुर की हवाई पट्टी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री को अवगत कराया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था, जिसके लिए 273.70 एकड़ भूमि सेना द्वारा अधिग्रहीत की गई थी। द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के पश्चात इस भूमि में से 64.74 एकड़ भूमि रक्षा विभाग द्वारा डी0जी0सी0ए0 को हस्तान्तरित की गई थी, जो राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज है और शेष भूमि बंजर व ऊसर है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में इस हवाई पट्टी की रिकारपेटिंग/पुनर्निर्माण कराए जाने के प्रयास किए गए थे। परन्तु रक्षा मंत्रालय द्वारा हमेशा भूमि के मालिकाना हक को लेकर आपत्ति की जाती रही है। इसी वजह से यह मामला लम्बित है और अभी तक हवाई पट्टी को आॅपरेशनल नहीं किया जा सका है। राज्य सरकार द्वारा अपने व्यय पर ललितपुर हवाई पट्टी की रिकारपेटिंग कराया जाना प्रस्तावित है।
श्री यादव ने यह भी उल्लेख किया कि ललितपुर हवाई पट्टी की रिकारपेटिंग होने के बाद उसे राज्य सरकार के साथ-साथ भारतीय सेना/वायु सेना द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है, जिस पर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने पत्र में इस प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय की एन0ओ0सी0 शीघ्र प्रदान करने की अपेक्षा की है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में रक्षा मंत्री को यह भी अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र अन्य जनपदों की तुलना में अभी विकसित नहीं हो सका है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बुन्देलखण्ड का ललितपुर जिला ऐतिहासिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है और इस जिले का विकास होने से पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र को विकसित करने में गति प्राप्त होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माह अक्टूबर से प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में प्रभावशाली बदलाव आएगा: मुख्यमंत्री

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि माह अक्टूबर, 2016 से प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में प्रभावशाली बदलाव आएगा। इससे जहां प्रदेश में उद्योग-धन्धों एवं कृषि कार्य को पर्याप्त बिजली मिलेगी, वहीं राज्य के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र रौशन होंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग की संचालित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई परियोजनाओं पर भी काम किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि माह अक्टूबर, 2016 से ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 16 घण्टे, तहसील मुख्यालयों को 20 घण्टे, जनपद मुख्यालयों को 22 घण्टे तथा महानगरों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होने लगेगी। इसके लिए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाआंे का विकास कर रही है। इस वर्ष पारेषण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 32 विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण कराया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि माह जनवरी एवं फरवरी, 2016 में 06 पारेषण विद्युत उपकेन्द्रों को चालू किया गया। इनमें जनपद प्रतापगढ़ में 220 के0वी0, जनपद सीतापुर के नेरी, जनपद हरदोई के बघौली, जनपद चंदौली के चकिया, जनपद महोबा के पनवाड़ी तथा जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद में क्रमशः 132 के0वी0 के उपकेन्द्र स्थापित किए गए हैं। इससे इन जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन आएगा।
उदाहरण स्वरूप 220 के0वी0 प्रतापगढ़ का उपकेन्द्र बन जाने के फलस्वरूप फूलपुर एवं सुल्तानपुर के 220 के0वी0 के उपकेन्द्रों की अतिभारिता में कमी आएगी तथा जनपद में लो-वोल्टेज की समस्या से  निदान मिलेगा। पूर्व में जनपद प्रतापगढ़, फूलपुर और सुल्तानपुर के इन उपकेेन्द्रों से पोषित होता था। इसी प्रकार नेरी में नये उपकेन्द्र की स्थापना से उपकेन्द्र सीतापुर पर भार की कमी आएगी और महोली क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।
जनपद हरदोई के बघौली में उपकेन्द्र की स्थापना से बघौली, कढ़ाई, माधवगंज आदि क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था में सुधार आएगा और जनपद में पहले से स्थापित हरदोई और सण्डीला उपकेन्द्रों में भार की कमी होगी। इसी प्रकार चकिया, पारेषण उपकेन्द्र के ऊर्जीकृत हो जाने से पिछड़े क्षेत्र चंदौली में लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। पनवाड़ी उपकेन्द्र के शुरू हो जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा जनपद के सूखा प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी तथा कम वोल्टेज से भी निजात मिलेगी।
132 के0वी0 रसूलाबाद पारेषण उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण से कन्नौज लोक सभा क्षेत्र के रसूलाबाद, झींझक और कंजीहरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बेहतर होगी तथा 132 के0वी0 डिबियापुर उपकेन्द्र की ओवरलोडिंग मंे कमी आएगी। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत विभाग की बुनियादी सुविधाओं से सम्बन्धित परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के लिए कटिबद्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग द्वारा नागरिकों/व्यापारियों को प्रदान की जाने वाली समस्त सेवायें अब तक जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध न कराये जाने पर प्रकट किया असन्तोष

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रदेश के आम नागरिकों को घर बैठे इलेक्ट्राॅनिक डिलीवरी के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं को बढ़ाने हेतु समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित चिन्हित योजनाओं को इलेक्ट्राॅनिक डिलीवरी के माध्यम से सेवायें प्रदान करने हेतु आवश्यक शासनादेश वर्तमान माह मार्च की अन्तिम तिथि तक अवश्य निर्गत कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संचालित काॅमन सर्विस सेण्टर का अधिक से अधिक उपयोग कर आम जनता को बिजली के बिल, यात्रा हेतु बस टिकट की बुकिंग, कृषि सम्बन्धी योजनाओं-खाद, बीज आदि प्राप्त करने हेतु बुकिंग आदि की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जाये, ताकि आम जनता को शासकीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग द्वारा नागरिकों/व्यापारियों को प्रदान की जाने वाली समस्त सेवायें अब तक जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध न कराये जाने पर असन्तोष प्रकट किया और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग की समस्त सेवायें 31 मार्च के पूर्व जन सुविधा केन्द्र (काॅमन सर्विस सेण्टर) के माध्यम से उपलब्ध कराने तथा इस हेतु एक सप्ताह के भीतर शासनादेश जारी करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इलेक्ट्राॅनिक डिलीवरी के माध्यम से आम नागरिकों को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने हेतु आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तर पर पोर्टल या हेल्पलाइन विकसित की जाये, ताकि समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से हो जाये। उन्होंने समस्त विभागों को यह भी निर्देश दिये कि ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर समस्त शासनादेश एवं आम नागरिकों से जुड़े प्रपत्रों को अवश्य फीडिंग करायी जाये तथा सभी सचिवों/प्रमुख सचिवों को प्रमुख सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स से समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव आई0टी0 इलेक्ट्राॅनिक श्री आर0के0तिवारी, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना सहित ऊर्जा, परिवहन, कृषि, श्रम, ग्राम्य विकास, वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के युवाओं को पूर्ण क्षमताओं को विकसित कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए राज्य युवा नीति-2016 का प्रारूप यथाशीघ्र तैयार कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 11 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के युवाओं को पूर्ण क्षमताओं को विकसित कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए राज्य युवा नीति-2016 का प्रारूप यथाशीघ्र तैयार कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागों को अपने आवंटित बजट में योजनाओं के अन्तर्गत युवाओं की प्रगति एवं उत्थान के लिए किये गये कार्य का विवरण अवश्य देना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य युवा नीति-2016 के अन्तर्गत 30 वर्ष की उम्र तक के युवाओं को योजनाओं के तहत उनके विकास हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान जनसंख्या में लगभग 41 प्रतिशत 30 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की संख्या है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार के प्रत्येक विभाग द्वारा उपलब्ध बजट में से युवाओं के लिए बजट चिन्हित करना होगा। उन्होंने नियोजन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि युवा प्रकोष्ठ का गठन कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में  नीति के कार्यान्वयन हेतु समन्वय समिति का गठन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
श्री रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य युवा नीति-2016 के प्रस्तावित प्रारूप के सम्बन्ध बैठक कर सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ऐसी सशक्त एवं स्वस्थ्य पीढ़ी तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाई जाये जो भावी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को स्वास्थ्य पोषक एवं निवारक उपायों के बारे में जानकारी दिलाने हेतु लक्षित नियन्त्रण कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए युवाओं में खेल भावना तथा खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराते हुए उनके विकास में कोई कोर कसर न छोड़ी जाये।
श्री रंजन ने कहा कि ऐसी बेहतर शासन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि युवा वर्ग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने दायित्वों एवं भविष्य के प्रति सजग करने हेतु कारगर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं विनियोजन के लिए यथोचित मंच तैयार कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जोखिमग्रस्त युवाओं तथा सहायता एवं लाभ से वंचित युवाओं के लिए समतामूलक अवसर सृजित कराकर हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में युवाओं के लिए आर्थिक अवसर सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने कहा कि विकलांग युवाओं की सहायता के लिए एक बहुसूत्रीय दृष्टिकोण तैयार कराया जाये। उन्होंने दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं, रुढि़यों तथा अन्धविश्वास को दूर कराने के लिए युवाओं का भी सहयोग लेने पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए सभी स्तरों पर न्याय की सुविधा को बढ़ावा दिया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं को करियर परामर्श एवं कोचिंग की सुविधा के साथ-साथ स्कूलों में परामर्शीय काउन्सिलिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों के सहयोग से खेलकूद, शारीरिक शिक्षा व योग को दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाये जाने हेतु खेल विभाग द्वारा जन अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं बचाव हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के माध्यम से युवा कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के स्वयंसेवी सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने औपचारिक शिक्षा व्यवस्था से वंचित युवाओं विशेषकर बालिकाओं को सम्बन्धित विभागों के सहयोग से शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराकर उनका सशक्तीकरण किये जाने पर विशेष बल दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2016
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in