जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने वताया कि वर्तमान सरकार की विकासपरक योजनाओं, जन कल्याण सम्बन्धी पहल तथा उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी विकास दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा 15 से 21 मार्च 2016 को जनपद के आठ विकास खण्डों मे किया जायेगा। उन्होने बताया जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय के प्रेक्षागृह में होगा। जिसमे श्रीमंत डी0एन0यादव एण्ड पार्टी तथा श्रीमंत समानान्तर कला मंच द्वारा वर्तमान सरकार की विकासपरक योजनाओं, जन कल्याण सम्बन्धी पहल तथा उपलब्धियों के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज के ग्राम डलौना, विकास खण्ड कार्यालय मोहनलालगंज, करोरा,देवती, नबीनगर, समेसी, उतरावां, मीरखनगर, शेरपुर लवल, निगोहाॅं, पुरहिया, भसण्डा, मऊ,पुरसेनी,गौरा,हुलासखेड़ा, सिसेण्डी, जबरौली व खुजौली में श्रीमंत समानान्तर कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। उन्होने बताया कि गोसाईगंज के ग्राम सलेमपुर, घुसकर, विकास खण्ड गोसाईगंज, धौरहरा, बक्कास, माढरमऊ, सिठौलीकला, भट्ठी बरकतनगर, बहरौली, आदमपूर नौबस्ता, बस्तिया, निजामपुर बेगरिया मऊ, कासिमपुर विरूहा, मलौली, मंगहुआ, शिवलर, महुरा मऊ, जौखण्डी व हसनापुर में श्रीमंत सुरेश प्रसाद कुशवाहा द्वारा लोकगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार विकास खण्ड चिनहट के ग्राम पल्हरी, विकास खण्ड चिनट, अल्लूनगर डिगुरिया, घैला, मुतक्कीपुर, नौबस्ता कला, धावा, गनेशपुर रहमानपुर, उत्तरधौना, पपनामऊ, अनौराकलां, जुग्गौर, सरायशेख, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, भरवारा, खरगापुर, मलेसेमऊ व बाधामऊ में श्रीमत डी0एन0यादव एण्ड पार्टी द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। उन्होने बताया कि विकास खण्ड मलिहाबाद के ग्राम बहेलिया, कसमण्डी कलां, विकास खण्ड मलिहाबाद, मुजासा, भदवाना, कसमण्डी खुर्द, सेन्धरवा, मनकौटी, कैथुलिया, रूसैना, जिन्दौर, मवईकला, शेरपुर भौसा, गौदा मुजफ्फरनगर, खडौहा, दतली, गढी संजरखां, बक्त्यार नगर, बेलगढा व कटौली में श्रीमंत नीतू पपेट ग्रुप द्वारा कठपुतली के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। उन्होने बताया कि इसी प्रकार विकास खण्ड काकोरी के ग्राम सलेमपुर पतौरा, कठिगरा, विकास खण्ड काकोरी, जलिया मऊ, दसदोई, बहरू,शेरपुर मऊ, अमेठिया सलेमपुर, महीमतमऊ,सिकरोरी, काकराबाद, थावर, कुशमरी, गोपरामऊ, सैंथा, बडागांव, जेहटा, दोना, शिवरी व सरोसा-भरोसा में श्रीमंत ताहिर रजा कव्वाल द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड सरोजनीनगर के ग्राम मौदा, सदरौना, विकास खण्ड सरोजनीनगर, पिपरसण्ड, वेहटा, मवई पडियाना, भदोई ऐन,तेरवा, नरायनपुर, लतीफनगर, भटगांव पाण्डेय, रहिमनगर पडियाना, गढी चुनौटी, रामचैरा, बन्थरा, बिजनौर, कल्ली पश्चिम, बिरूरा व सरसवां में श्रीमंत जय मातादी आल्हा मण्डल द्वारा आल्हा गायन का कार्यक्रम होगा। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बी0के0टी0 के ग्राम असनहा, अटेसुवा, विकास खण्ड बी0के0टी0, बनौगा, कुम्हरावां, मुसपिपरी, महिगवां, भरिगहना, सुल्तानपुर, पहाडपुर, परसऊॅं, शिवपुरी, चन्द्राकोडर, भाखामऊ, पैकरामऊ, गुडम्बा, पलका, बेहटा,, रजौली व गोयला में श्रीमंत लोकाजंलि द्वारा लोकगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। उन्होने बताया कि इसीप्रकार विकास खण्ड माल के ग्राम पारा भदराही, आंटगढी सौरा, विकास खण्ड माल, गोडवा बरौकी, ससपन, जमोलिया, तिलन,मसीढा रतन, चन्द्रवारा, नवीपनाह ,ढखवा, हसनापुर, गहदों, थरी, मुडियारा, अहिंडर, उमरावल, अमलौली, पतौना, सरथरा, में श्रीमंतसत्यम शिवम सुन्दर पार्टी द्वारा लोकगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com