जिलाधिकारी श्री राज शेखर की अध्यक्षता में तहसील सदर मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हांेने कहा कि तहसील दिवस में आये आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय से किया जायें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि आम जनता की शिकायतों का निस्तारण सही समय पर गुणवत्ता परक किया जायें तथा निस्तारित की गयी समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करायी जायें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की मौके पर जाकर समस्या का निराकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि तहसील दिवस जनता से सीधे जुड़ी महात्वाकांक्षी योजना है जिसका अनुश्रवण मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य के लिए अलग से गठित प्रकोष्ठ के द्वारा किया जाता है। उन्हांेने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण करने के लिए मौके पर जाकर निराकरण कराया जाये तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे मे बताया भी जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांच तहसीलों में तहसील दिवस आयोजित किये गये तथा आज आयोजित तहसील दिवसों में 394 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 15 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने बताया कि आज के आयोजित तहसील दिवस में तहसील सदर में 67 मे से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 54 मे से 04 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी में 96 मे से 02 प्रकरण का निस्तारण तथा मोहनलालगंज तहसील दिवस में 95 मे से 01 का निस्तारण हो सका, तहसील सरोजनीनगर तहसील में 82 प्रकरण मे से 02 प्रकरण का निस्तारण हो सका। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को भेजा गया ।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित जनपद की पांच तहसील दिवसों में पुलिस 62, राजस्व 183, विकास 33, शिक्षा 07, समाज कल्याण 11,चिकित्सा03 तथा अन्य 95 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। उन्होने यह भी बताया कि तहसील दिवसों में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com