उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां पैसा जिस काम के लिए दिया जा चुका है यदि उस काम पर पैसा नहीं खर्च किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मुख्य अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल बन्धों एवं बैराजों पर जाकर निरीक्षण करके अवगत करायें। श्री यादव ने कहा कि जहां-जहां शिकायत मिलेगी वहां पर मैं खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा। उन्हांेेंने कहा कि शाहजहांपुर का मै खुद निरीक्षण करूंगा। यहां की काफी शिकायत सुनने को मिल रही है।
श्री यादव आज सिंचाई विभाग के सभागार में अधिकारियों एवं अभियन्ताओं के साथ विभाग की प्रगति एवं अब तक अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष किये गये खर्च की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बडी नदियों की गहराई एवं जल छमता को बढ़ाने के लिए सिल्ट की सफाई करें। श्री यादव ने कहा कि बड़े बैराजों की भी सिल्ट सफाई करके पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों की नदियों, नहरों, माइनरों एवं रजबहों की सिल्ट सफाई हर-हाल मे हो जानी चाहिए इसमें लापरवाही करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां पर आवश्यकता हो वहां पर विभाग अपना डेेªजर मशीन भी खरीद लें ताकि सफाई में कम खर्च आये। श्री यादव ने कहा कि राप्ती, गंगा, यमुना, घाघरा आदि नदियों पर बने बन्धों के कटाव निरोधक कार्यों का प्रस्ताव बनाकर अविलम्ब भेज दें। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि छोटे कामों की अपेक्षा बड़े कामों को प्राथमिकता से नयी तकनीकि से कराने पर बल दिया जाये।
सिंचााई मंत्री ने कहा कि जहां भी जे0ई0 और ए0ई0 की कमी है तथा सेवानिवृत हो रहे हैं उनकी कमी को दूर करने के लिए जब तक नयी भर्ती नहीं होती है तब तक के लिए या दो साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव बनाकर अविलम्ब भेज दें। जिलाधिकारी द्वारा काम में व्यवधान डालने पर उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि ऐसे सभी अधिकारियों को चिन्हित करके अवगत करा दें। उनसे बात करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा।
बैठक में राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, सचिव श्री अनिल कुमार सागर, राहत आयुक्त श्री अनिल कुमार, प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री ए0के0 गुप्ता तथा प्रमुख अभियन्ता सिंचाई श्री सी0के0 वर्मा एंव सभी जिला के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com