उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने लखनऊ कैंसर संस्थान का ओ0पी0डी0 निर्धारित तिथि से 02 माह पूर्व अर्थात दिसम्बर, 2016 के स्थान पर अक्टूबर, 2016 में ही प्रारम्भ कराये जाने पर सन्तोष प्रकट करते हुये कहा कि अन्य परियोजनाओं का कार्य भी निरन्तर अनुश्रवण कर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक लखनऊ कैंसर संस्थान के आवश्यक पदों एवं उपकरणों को क्रय करने सम्बन्धी प्रक्रिया नियमानुसार संपादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंसर संस्थान के निदेशक पद का चयन भी पारदर्शिता के साथ वर्तमान माह मार्च में ही नियमानुसार अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने डाॅयल 100 निर्माणाधीन भवन के प्रथम फ्लोर की छत का निर्माण 30 अप्रैल तक अवश्य पूर्ण कराते हुये निर्देश दिये कि आगामी माह जुलाई, 2016 तक डाॅयल-100 सेवा का क्रियान्वयन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराने हेतु आगामी 15 मई तक सम्बन्धित क्रय किये जा रहे वाहनों (इनोवा व बोलेरो) की आपूर्ति अवश्य प्रारम्भ हो जानी चाहिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर निर्माणाधीन कैंसर संस्थान, डाॅयल-100, नवीन मेडिकल काॅलेज, सरस्वती हाईटेक सिंटी, ट्रांस गंगा परियोजना तथा लाॅयन सफारी आदि परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंसर संस्थान में रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट को भी आगामी जनवरी, 2017 से अवश्य क्रियाशील करा दिया जाये। उन्होंने बांदा मेडिकल काॅलेज में एम0सी0आई0 का निरीक्षण विगत 06 व 07 जनवरी को हो जाने के फलस्वरूप निर्देश दिये कि बांदा मेडिकल काॅलेज में 100 एम0बी0बी0एस0 सीटों का शैक्षिक सत्र आगामी जुलाई माह से अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये।
श्री रंजन ने निर्माणाधीन 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से अवशेष 02 ट्राॅमा सेण्टरों आजमगढ़ व सुल्तानपुर को अधिकतम 15 मार्च तक पूर्ण कराकर विभाग को हस्तगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित 21 ट्राॅमा सेण्टरों को यथाशीघ्र क्रियाशील कराने हेतु पैरामेडिकल स्टाफ एवं शिक्षकों की तैनाती के साथ-साथ आवश्यक उपकरणांे की खरीद भी नियमानुसार सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने जनपद औरैया और कन्नौज के निर्माणाधीन 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालयों का निर्माण पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा लोकार्पण कराये जाने हेतु समय प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने 50 महिला चिकित्सालयों में 100 शैय्यायुक्त मैटरनिटी विंग का निर्माण आगामी अक्टूबर, 2016 तक पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने ट्रांस गंगा परियोजना के अन्तर्गत आमंत्रित आवेदनों के आधार पर प्लाटों का आवंटन आगामी 09 अप्रैल तक लाटरी निकालने की कार्रवाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने एवं लखनऊ-कानपुर नेशनल हाई-वे पर आर0ओ0बी0 का सर्वे कराने का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करा लिया जाये, ताकि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना 02 मुख्य एक्सप्रेस-वे मार्ग से अवश्य जोड़ी जा सके। उन्होंने सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी इलाहाबाद के आवासीय प्लाण्टों के आवंटन की कार्यवाही नियमानुसार कराये जाने के साथ-साथ अवस्थापना कार्यों को पूर्व निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर, 2016 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लाॅयन सफारी में विजिटर फैसिलिटेशन सेण्टर योजना का कार्य आगामी नवम्बर, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के समयबद्ध अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान माह मार्च में फैसिलिटेशन सेण्टर के मेन बिल्डिंग के नींव का कार्य, सड़क के बेस का कार्य, पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कार्य, बाउण्ड्रीवाल के नींव का कार्य, फीचर वाल के स्ट्रक्चरल वर्क का कार्य अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव वन श्री संजीव सरन, प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पण्डा, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com