Archive | December, 2015

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद की संस्तुति पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री संजीव कुमार सिंह ने लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की है।

Posted on 05 December 2015 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद की संस्तुति पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री संजीव कुमार सिंह ने लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता जे0पी0 सिंह ने बताया कि लखनऊ प्रभारी महासचिव श्री संजीव कुमार सिंह ने शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला सहित कार्यकारिणी(उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं सचिव) की घोषणा करते हुए बताया कि लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर सर्वश्री अनिल कुमार सक्सेना, रामस्वरूप वर्मा, के0के0 शुक्ला, जमशेद रहमान, अनूप श्रीवास्तव, सै0 हसन अब्बास, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, जे0पी0 मिश्रा, बसन्त नारायण मेहरोत्रा, आसिफ उल्ला खां, जगदीश बाल्मीकि, स्वामीराम अवस्थी, ज्ञान प्रकाश राय, श्रीमती नीलम तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, आर0बी0 सिंह, नवीन विक्रम सिंह, योगेन्द्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश पाल, राजशेखर सिंह, चन्द्र कुमार त्रिवेदी, हरिनाम सिंह चैहान, आगा परवेज महसी, पवन कुमार श्रीवास्तव, रईस अहमद, कमाल अहमद हीरू, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, इमरान अली खान, मो0 अयूब सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री नवीन जायसवाल तथा महासचिव के पद पर सर्वश्री महेश बाल्मीकि, श्रीमती रिजवाना सिद्दीकी, अजीम सिद्दीकी, प्रदीप कनौजिया, गोविन्द सिंह, सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, दीनबन्धु दुबे, माता प्रसाद, शेर मोहम्मद, मोहम्मद सलीम सिद्दीकी, श्याम नरायण तिवारी, के0डी0 शुक्ला, दुर्गा शंकर दुबे, ताज मोहम्मद, आशीष भटनागर, विकास शर्मा, विभोर अवस्थी, बी0बी0 सिंह, रनवीर सिंह कलसी, वीरेन्द्र यादव, फतेह अली, जितेन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंघल, अनिल सक्सेना, आशुतोष मिश्रा, श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव एडवोकेट, वी0पी0 सिंह यादव, शादाब कुरैशी, प्यारेलाल धानुक, श्रीमती सुमन उपाध्याय, नन्द किशोर अग्रवाल, करूणा शंकर द्विवेदी, राहुल शुक्ला, मोहम्मद अतीक, शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी, एफ.ए.एस. चर्चिल, शशिकान्त चैबे, सचिन कुमार, हिमांशु दीक्षित, सुशील कुमार बाल्मीकि, दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, अतुल कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती जीनत मेराज, महासचिव/मीडिया प्रभारी श्री अन्वेष सिंह चैहान, उमा शंकर यादव, रमेश चन्द्र कनौजिया, रमेशचन्द्र त्रिपाठी, मोहम्मद तारिक, पी0के0 सिंह, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद फिरोज, योगेश्वर सिंह, श्रीमती ललिता शर्मा, पुष्पेन्द्र अवस्थी, आशीष तिवारी ‘सोनू’, मोहम्मद अहमद खां, शाह आलम तथा सचिव के पद पर सर्वश्री के0डी0 अवस्थी, बंशीलाल लोधी, शिव नारायन पाल, श्रीमती विनीता गुरनानी सिंह, शिशिर मिश्रा, श्रीमती बबिता सोनकर, आर0बी0 हाल्दिया, सर्वेश श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता गुप्ता, मुन्ना लाल, एस0पी0 सक्सेना, श्रीमती नीतू सिंह, अजय कुमार द्विवेदी, सरवन कुमार निगम, मोहम्मद हनीफ, श्रीमती नीलोफर खान, उमाशंकर यादव, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद हामिद हुसैन, सूर्यभान यादव, सुनील शुक्ला, श्रीमती अंजू चैरसिया, मोहम्मद अकील, मुमताज कबाड़ी, विजय त्रिपाठी, संदीप पोद्दार, विजय पाण्डेय, मोहम्मद तारिक, फखरूल इस्लाम, हरिओम अवस्थी, मो0 असलम अंसारी, विवेक त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, आरशी खान, रेहान अहमद कुरैशी, अमित कुमार जायसवाल, विकास सक्सेना, श्रीमती नीलम दीक्षित, श्रीमती रंजना मंसूरी, मोहम्मद इरशाद, अजय श्रीवास्तव, मो0 अयूब खान, श्रीमती अनीता मौर्या, मो0 आदिल, अर्जुन श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, राहुल सिंह, मो0 इसरार, राजेश सिंह, आफताब अहमद, मोहम्मद दिलशाद, राज कुमार श्रीवास्तव, शील कुमार जायसवाल, ऋषभ मिश्रा, रेहान अहमद, अनिल शुक्ला, मुस्तकीम खान, मोहम्मद मुजाहिर एवं मोहम्मद फहीम को शामिल किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ ही शहर कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कमेटी के क्षेत्राधिकार में आने वाले कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, एमएलसी, सदस्य-एआईसीसी/पीसीसी, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के वह पदाधिकारी जो जिला/शहर के निवासी हैं, जिला/शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, फ्रन्टल  संगठनों के जिला/शहर अध्यक्ष/मुख्य संगठक/लोकसभा अध्यक्ष, कंाग्रेस के निर्वाचित नगर निगम के पार्षद, 2012 विधानसभा चुनाव एवं 2014 लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं, शामिल किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद आगामी 03दिसम्बर,2015 को अपरान्ह वाराणसी पहुंच रहे हैं

Posted on 05 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद आगामी 03दिसम्बर,2015 को अपरान्ह वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां डाॅ0 खत्री कंाग्रेस पार्टी के विधायक श्री अजय राय पर बदले की भावना से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एन0एस0ए0) के अन्तर्गत अलोकतांत्रिक तरीके से की गयी गिरफ्तारी के विरोध में भावी रणनीति तैयार करने हेतु वाराणसी, आजमगढ़ एवं मिर्जापुर मण्डलों से सम्बद्ध सभी जिला व शहर कांग्रेस के अध्यक्षगण, मण्डलों के प्रभारीगण तथा इन मण्डलों से सम्बन्धित सभी प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों से इंग्लिशिया लाइन, वाराणसी में आयोजित बैठक में वार्ता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 9 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक होने वाली पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी हेतु आगामी 2दिसम्बर को प्रदेश कंाग्रेस के मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री गजराज सिंह मुजफ्फरनगर तथा दिनांक 3दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस के मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष श्री यूसुफ कुरैशी बरेली पहुंचकर प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज जब देश में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है,

Posted on 05 December 2015 by admin

आज जब देश में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है, किसान के हालात बद से बदतर हो रहे हैं, नौजवान शिक्षा पूरी कर रोजगार के लिए भटक रहे हैं, केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा नेता बुनियादी सवालों से अलग देश को बांटने वाले बयान से खुद को अलग नहीं कर पा रहे हैं। हद तो यह हो गयी कि भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का वह बयान जिसका उल्लेख आउटलुक पत्रिका के 16नवम्बर,2015 में प्रकाशित खबर ‘‘हिन्दू शासक 800 साल के बाद अब आया’’ से चरितार्थ हो गया है कि मोदी सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं रह गया है और आज लोकसभा में इस विषय पर बहस से साबित हो गया है कि यह सरकार पूरी तरह असहिष्णुता को बल देने में जुटी हुई है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज जारी बयान में कहा कि अट्ठारह माह की केन्द्र में बैठी मोदी सरकार अपने चुनावी वादों से इतर देश का माहौल साम्प्रदायिक उन्माद के उस परिधि में पहुंचा दिया जहां असहिष्णुता के सवाल पर तमाम वैज्ञानिक, साहित्यकार, इतिहासकार, शिक्षाविद्, फिल्मी  जगत की हस्तियांें को अपने अवार्ड वापस कर इस मुद्दे पर मुखर होकर अपनी आवाज जनमानस के लिए उठानी पड़ी। मई 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद कभी लव जेहाद, घर वापसी, बीफ, गाय और पाकिस्तान की बातों को बार-बार उठाकर जनता का ध्यान भटकाती रही है। इतना ही नहीं दादरी की घटना भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी की ही परिणति रही।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, साक्षी महराज, योगी आदित्य नाथ, साध्वी प्राची, श्री संजीव बालियान, श्री संगीत सोम, केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति जैसे तमाम नेताओं, आरएसएस एवं आनुषांगिक संगठनों को केन्द्र सरकार प्रश्रय दे रही है, जिससे देश का माहौल दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। जब सरकार और पार्टी दोनों अपनी फासिस्टवादी सोच से अलग होकर लोकतंत्र से चुने जाने के बाद अपने कर्तव्यों से परे समाज को बांटने में लगी हुई हैं, अब प्रत्यक्ष रूप में गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो गये हैं, जिससे देश की एकता-अखण्डता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
कांग्रेस पार्टी ने भारत के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिये गये उक्त बयान पर देश से माफी मांगने और तत्काल इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा है कि भारत सदियों से सहिष्णु राष्ट्र रहा है, था और रहेगा, इसे कोई भी ताकत नष्ट नहीं कर सकती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आमिर खान व किरण राव के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका पुतला गृह मंत्रालय इन दोनों पति-पत्नी पर लगाए रासुका: षफाअत हुसैन

Posted on 01 December 2015 by admin

देष के चर्चिति अभिनेता आमिर खान एवं उनकी पत्नी के बयान में भारतीय एवं भारतीयता का घोर अपमान करने के साथ-साथ भारतीय मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करते हुए इस् लाम मजहब पर भी दाग लगाने का काम किया गया। इसी के मददेनजर विधान भवन के सामने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आहवान पर मंच के सामाजिक सम्पर्क प्रमुख एवं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्री षफाअत हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनेता आमिर खान व उनकी पत्नी किरण राव का पुतला दहन कर प्रदर्षन किया गया।
मंच के सामाजिक सम्पर्क प्रमुख षफाअत हुसैन ने आमिर खान का पुतला फूंकने के बारे में बताया कि आजकल अपने देष में साम्प्रदायिक माहौल को गर्म रखने के लिए फिल्म अभिनेताओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभिनेता फिल्मों में अच्छे डायलाग बोलकर देष के भोली-भाली जनता का मनोरंजन तो करा सकते हैं, मगर देष में मुस्लिम सुरक्षा पर दिये बयान ऐसे अभिनेताओं की नीयति पर भी सवालिया निषान लग गया है। श्री षफाअत ने कहा कि इस बयान से यह साफ प्रतीत हो रहा है जिय तरह आमिर खान फिल्मों को साइन करने की मोटी रकम वसूल करते हैं, ठीक उसी तरह से साम्प्रयादियता वाले बयान पर भी मोटी रकम ले रहे हैं। ऐसे बयान देने वालों की फाइनेंसर कांग्रेस पार्टी देष की एकता और अखंडता को समाप्त करना चाहती है।
मंच के पदाधिकारी श्री षफाअत ने आगे कहा कि आज यह पुतला इस लिए फूंका गया है कि देष में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारतीय मुसलमानों को बिकसित करने का कार्य कर रही है। क्योंकि देष में आजादी मिलने के बाद से कांग्रेस पार्टी ने केवल मुसलमानों के नाम पर वोट ही लिया। इन्हें किसी भी तरह से षिक्षित करने से वंचित रखा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए जो भी आवष्यकताएं थीं उनसे सम्बंधित मामलों में जागरूक नहीं किया। षायद श्री आमिर खान या प्रसिद्ध अभिनेता श्री षाहरूख खान जैसे का सहारा लेकर विवादित बयान दिलवाकर देष में हिंदू-मुस्लिमों के बीच खाई बनाने का कार्य कर रही है।
श्री षफाअत हुसैन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से मांग की है कि श्री आमिर खान व उनकी पत्नी श्रीमती किरण राव पर रासुका के तहत मुूकदमा दर्ज कर कार्यवाई करे। पुतला फूंकने वालों में मोहम्मद अनीस, षमषेर गाजीपुरी, डा. षादाब, आदित्य नारायण श्रीवास्तव, अवधेष गुप्ता, जीषान खान, हामिद अली, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद नईम, डा. दिलीप चैधरी, मोनू वारसी, अनुराग सिंह, राहुल चैधरी, मो. जलाल, अमन सिंह, विवके सिंह, नदीम, ओमकार वर्मा, आषुतोष गुप्ता समेत मंच के सैकड़ों सामाजिक लोग प्रमुख थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चीन के दलाल हैं षड़यन्त्रकारी साहित्यकार-रवीन्द्र शुक्ल अंग्रेजों ने भारत की शिक्षा को तहस-नहस किया

Posted on 01 December 2015 by admin

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय मंत्री व उप्रः सरकार के पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल ने कहा कि तथाकथित षड़यन्त्रकारी साहित्यकार चीन के दलाल हैं। उन्होंने कहा कि जो भारत की समृद्धि को देखना नहीं चाहते हैं वह चीन के इशारे पर विश्व पटल पर भारत का नाम खराब कर रहे हैं। वह मंगलवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से हिन्दी संस्थान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार विश्व हिन्दी सम्मेलन में शराब व शबाब नहीं मिला इसी से वह अपने साहित्य के माध्यम से भारत की छवि खराब कर रहे हैं। इसके पीछे अन्तर्राष्ट्रीय साजिश है ताकि भारत को सुरक्षा परिषद में सदस्यता न मिले।
रवीन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमारी संस्कृति का जितना नुकसान मुगल शासनकाल में नहीं हुआ उससे कई गुना अधिक नुकसान अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ। अंग्रेजों ने योजनाबद्ध ढं़ग से हमारी संस्कृति को नष्ट किया। अंग्रेज एक वर्ग विशेष को यह समझाने में सफल रहे कि भारत का चिंतन अधूरा है।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया के लोग कबीलों में रहते थे उस समय हमारे यहां के मनीषियों ने वेदों की रचना की थी।
वरिष्ठ स्तम्भकार व भाजपा विधान परिषद दल के नेता हृदय नारायण दीक्षित ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी परम्परा है। यह हमें जन्मजात मिला है और यह हमारी संस्कृति में रचा बसा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एक ऐसा आवरण है जिससे हम आच्छादित हैं। प्रकृति का यदि ठीक से अनुशरण नहीं किया तो हम नष्ट हो जायेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि वामपंथी साहित्यकार गलत भ्रम फैला रहे हैं कि भारत में देवी उपासना नहीं थी। जबकि हमारे यहां,नदियों,पर्वतों, अग्नि और वृक्षों तक को माता माना है। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां साहित्य और धर्म एक साथ निकले हैं।
साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री पवन पुत्र बादल ने कहा कि साहित्य न वामपंथी  होता है न दक्षिणपंथी। जो समाज को दिशा देता है वहीं साहित्य है। आज                                     साहित्य परिषद के नाम से  विश्व का मार्गदर्शन करने का काम साहित्य परिषद कर रहा है। पवन पुत्र बादल ने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद समस्त भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों का एक मात्र संगठन है। यह संगठन पूरे देश के साहित्यकारों को संगठित करने और नवोदित साहित्यकारों को एक दिशा देने का काम करता है।
मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सबको पहल करनी होगी। आज प्रकृति के कारण ही हम जिन्दा हैं। उन्होंने  कहा कि साहित्यकार समाज के स्तम्भ हैं। इसलिए वह अपने साहित्य के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोकजागरण करें।
इस अवसर पर साहित्यकारों ने पी.एस.चन्देल द्वारा लिखित पर्यावरण वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार सुशील चन्द्र त्रिवेदी और संचालन इं. सुनील बाजपेई ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रिन्टिंग टेक्नोलाॅजी में व्यापक सुधार कर समय के साथ उपयोगी बनायें - राज्यपाल

Posted on 01 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज लखनऊ में होटल टयूलिप में आयोजित लखनऊ प्रिन्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रिन्टर्स कानक्लेव का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रिन्ट जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रकाशकों को ‘अनसंग हीरो (न्देनदह भ्मतव) अवार्ड‘ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान इलाहाबाद के श्री गौरव मोहन, कानपुर के श्री केशव प्रसाद द्विवेदी एवं श्री दिनेश, वाराणसी के श्री अनूप कुमार नागर एवं श्री शिव कुमार निगम, फैजाबाद के सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, लखनऊ के चांद मल्होत्रा, मकबूल सुभानी एवं दिनेश मित्तल को दिया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रिन्टिंग टेक्नोलाॅजी में व्यापक सुधार कर समय के साथ उपयोगी बनायें। प्रिन्टिंग उद्योग को व्यवसाय से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रिन्टिंग का कोर्स एवं टेªनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रिन्टिंग में कौशल विकास से व्यवसाय को लाभ होगा। यदि एसोसिएशन की ओर से उन्हें इस संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है तो वे डाॅ0 ए0पी0जी0 अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय से सम्पर्क करके उचित व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवसाय को विज्ञान की नई तकनीक के प्रयोग से ज्यादा लाभदायी बनाया जा सकता है।
श्री नाईक ने कहा कि प्रिन्टिंग उद्योग में महिलाओं को भी आगे आना चाहिए। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति की हैसियत से उन्होंने यह महसूस किया है कि महिलाएं अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर रही हैं। डिजायनिंग के क्षेत्र में महिलाओं का बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसाय में सबको साथ लेकर चलने से संगठन मजबूत होता है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रिन्टिंग में नई तकनीक के प्रयोग की आवश्यकता है। नई जानकारियों को व्यवसाय में प्रयोग करना चाहिए। कम्प्यूटर के माध्यम से अब डिजायनिंग, सैटिंग और प्रिन्टिंग के कार्य में बहुत परिवर्तन हुआ है। हर वर्ग के वाचक के लिए उसकी सविधा के अनुरूप प्रिन्टिंग होनी चाहिए। व्यवसाय में समय एवं लागत महत्वपूर्ण है। हिन्दी भाषी क्षेत्रों में प्रिन्टिंग का बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि प्रकाशक गुणवत्तायुक्त और कम कीमत पर अपने ग्राहक की जरूरत को देखते हुए कार्य करें।
कार्यक्रम में आल इण्डिया फेडरेशन आफ मास्टर प्रिन्टर्स के अध्यक्ष श्री श्यामल बसु एवं लखनऊ प्रिन्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल भार्गव ने अपने विचार रखें तथा प्रिन्टिंग के संबंध में अपनी कुछ समस्याएं भी बतायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बर्ड फेस्टिबल का आयोजन चम्बल सफारी लाॅज में 4 से 6 दिसम्बर तक-प्रमुख सचिव

Posted on 01 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश को बर्डिंग डेस्टीनेशन के रूप में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चम्बल सफारी लाॅज में देश के सबसे बडे़ फेस्टिबल का आयोजन 4 से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री अखिलेश यादव द्वारा किया जायेगा।इस फेस्टिबल में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पक्षी विशेषज्ञ भाग लेंगे जो प्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों पर मन्थन करेंगे।
प्रमुख सचिव, वन श्री संजीव सरन ने आज जरार गेस्ट हाउस (बाह) में बैठक करते हुए बताया कि देश में पहली बार इतने भव्य स्तर पर बर्ड फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिबल में प्रदेश में पाये जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उनके संरक्षण पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिबल में देश एवं विदेश के पक्षी विशेषज्ञ पक्षियों पर मंथन करके रिपोर्टस तैयार करेंगे।
इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के प्रति जागरूकता एवं अपनी संवेदना प्रकट करने का मौका मिलेगा और वे आर्ट शो के माध्यम से वन्य जीवों के प्रति अपने भाव प्रदर्शित करेंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। पृथ्वी पर कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां बहुत सारी विचित्र एवं आकर्षक पक्षियों की प्रजातियाॅं पाई जाती हैं इनमें उत्तर प्रदेश सबसे खास है। यहां की रंगीन भूमि पर पक्षियों को देखना अत्यंत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने चम्बल सफारी लाॅज को एक विशिष्ट स्थान बताया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों की हस्तकला तथा लोकनृत्यों का भी प्रदर्शन किया जायेगा जिसके अंतर्गत पर्यटन तथा उद्योग विभाग द्वारा स्टालों को लगाया जायेगा जिसमें पर्यटन से जुड़े विस्तृत जानकारियों के लिए तथा फिरोजाबाद के कांच से निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। फेस्टिबल शुरू होने के दौरान मेडिकल कैम्प लगाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्ड फेस्टिबल की जानकारी को विभाग की बेवसवाइट पर प्रदर्शित करायें जिससे अधिक से अधिक लोगों को फेस्टिबल की जानकारी मिल सके। बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों ने प्रमुख सचिव के साथ स्थलीय भ्रमण किया। प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर, जिलाधिकारी पंकज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह, डीएफओ के0के0 सिंह, डीएफओ वन्य जीव पटेल, उप जिलाधिकारी उमाशंकर, तहसीलदार कुमार सजय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 एच0एस0दानू, सीएमओ डा0 बी0एस0यादव, लोनिवि, विद्युत के अधिशासी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बर्ड फेस्टिबल का आयोजन चम्बल सफारी लाॅज में 4 से 6 दिसम्बर तक-प्रमुख सचिव

Posted on 01 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश को बर्डिंग डेस्टीनेशन के रूप में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चम्बल सफारी लाॅज में देश के सबसे बडे़ फेस्टिबल का आयोजन 4 से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री अखिलेश यादव द्वारा किया जायेगा।इस फेस्टिबल में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पक्षी विशेषज्ञ भाग लेंगे जो प्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों पर मन्थन करेंगे।

प्रमुख सचिव, वन श्री संजीव सरन ने आज जरार गेस्ट हाउस (बाह) में बैठक करते हुए बताया कि देश में पहली बार इतने भव्य स्तर पर बर्ड फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिबल में प्रदेश में पाये जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उनके संरक्षण पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिबल में देश एवं विदेश के पक्षी विशेषज्ञ पक्षियों पर मंथन करके रिपोर्टस तैयार करेंगे।

इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के प्रति जागरूकता एवं अपनी संवेदना प्रकट करने का मौका मिलेगा और वे आर्ट शो के माध्यम से वन्य जीवों के प्रति अपने भाव प्रदर्शित करेंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। पृथ्वी पर कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां बहुत सारी विचित्र एवं आकर्षक पक्षियों की प्रजातियाॅं पाई जाती हैं इनमें उत्तर प्रदेश सबसे खास है। यहां की रंगीन भूमि पर पक्षियों को देखना अत्यंत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने चम्बल सफारी लाॅज को एक विशिष्ट स्थान बताया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों की हस्तकला तथा लोकनृत्यों का भी प्रदर्शन किया जायेगा जिसके अंतर्गत पर्यटन तथा उद्योग विभाग द्वारा स्टालों को लगाया जायेगा जिसमें पर्यटन से जुड़े विस्तृत जानकारियों के लिए तथा फिरोजाबाद के कांच से निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। फेस्टिबल शुरू होने के दौरान मेडिकल कैम्प लगाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्ड फेस्टिबल की जानकारी को विभाग की बेवसवाइट पर प्रदर्शित करायें जिससे अधिक से अधिक लोगों को फेस्टिबल की जानकारी मिल सके। बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों ने प्रमुख सचिव के साथ स्थलीय भ्रमण किया। प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर, जिलाधिकारी पंकज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह, डीएफओ के0के0 सिंह, डीएफओ वन्य जीव पटेल, उप जिलाधिकारी उमाशंकर, तहसीलदार कुमार सजय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 एच0एस0दानू, सीएमओ डा0 बी0एस0यादव, लोनिवि, विद्युत के अधिशासी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके किया। समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, षिक्षाप्रद, तथा नैतिक सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्षित करने वाले थे।

Posted on 01 December 2015 by admin

रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेष वन्दना से हुआ।  भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्षाते हुए लघु नाटक नारी सषक्तिकरण, कृष्ण सुदामा, पेरेन्ट्स लव की  प्रस्तुति ने दर्षकों को बाँध लिया था।  बच्चों ने सूरज ढलता है, बर्डस डांस, म्युजिक तबला गिटार, वन्दे में ही था दम, एवं राजस्थानी, गुजराती, मराठी, पंजाबी डांसेज़ की प्रस्तुति की।  बच्चों ने योगा एवं सेव ट्रीज़ पर डांस ड्रामा भी प्रस्तुत किया।  दीपांकर भगत, दीपांषु चैरसिया ने अब्दुल कलाम पर आज समय का पहिया घूमा पीछे सब कुछ छूट गया एक सितारा भारत माता की आँखों का टूट गया, विषाल सिंह, पियूड्ढ पाल, अखण्ड सिंह माँ पर लेती नहीं दवाई मम्मी, जोड़े पाई पाई मम्मी, दुख थे पर्वत राई मम्मी, हारी नहीं लड़ाई मम्मी हड्र्ढ यादव ढूढ़ते रह जाओगे पर कविता प्रस्तुत की। बच्चों ने माटी मेरे देष की एवं मँजिल तेरे पग चूमेगी पर सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। समारोह का समापन्न देष प्रेम की भावना से ओत प्रोत ग्रांड फिनाले है हिन्दुस्तान मेरी जान ३आदि गीतों से  हुआ।  इस अवसर पर  संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  भारतीय संस्कृति को दर्षाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक  भी बच्चों द्वारा किये गये। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। सभी मेधावी तथा प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। संस्थापक प्रबन्धक ने दादा-दादी एवं नाना नानी को भी सम्मानित किया।  समारोह में भाग लेने वाले दिव्यांषी सक्सेना, षिवम कुमार, अंषिका वाल्मीकि, षुभी, ओम, हिमांषु, अनुराग, अर्पित, कार्तिक पंत, ऐष्वर्या, साक्षी व अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भी उनके योगदान के लिये प्रंषसित कर पुरस्कृत किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा उपाध्याय ने ३सभी  छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एन्क्राइट इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेंस के चेयरमैन डा0 कीर्ति कुमार ने कहा

Posted on 01 December 2015 by admin

एन्क्राइट इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेंस के चेयरमैन डा0 कीर्ति कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में रोजगार हासिल करने के लिए प्रमाण पत्र के साथ दक्षता की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए प्रतिभागियों को कामयाबी हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी व लगन के साथ प्रषिक्षण लेना चाहिए। चेयरमैन डा0 कुमार बुधवार को कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित सहयोग परिवार इस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेषन (स्पाइस) परिसर में आयोजित 250 घंटे के कम्प्यूटर एकाउटिंग (टैली) प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के दौरान उन्हें सम्बोधित कर रहे थे।
सहयोग फार इण्टरप्रेनियोरषिप एण्ड इकोनोमिक डेवलपमेंट सीड की निदेषक गीता की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में डा0 कुमार ने कहा कि देष में बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है, लेकिन देष में कुषल कामगारों की बहुत कमी है और अब सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में भी मल्टी स्किल्ड लोगों की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रोजगार हासिल करने के लिए टैली एकाउटिंग के साथ कम्प्यूटर के अन्य साफ्टवेयर एवं टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सुश्री गीता ने कहा कि जो बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं करते वह अक्सर भटक जाते है इसलिए प्रतिभागियों को अपनी मंजिल खुद तय करनी होगी। प्रषिक्षण समन्वयक राज किषोर पासी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2015
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in