एन्क्राइट इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेंस के चेयरमैन डा0 कीर्ति कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में रोजगार हासिल करने के लिए प्रमाण पत्र के साथ दक्षता की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए प्रतिभागियों को कामयाबी हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी व लगन के साथ प्रषिक्षण लेना चाहिए। चेयरमैन डा0 कुमार बुधवार को कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित सहयोग परिवार इस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेषन (स्पाइस) परिसर में आयोजित 250 घंटे के कम्प्यूटर एकाउटिंग (टैली) प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के दौरान उन्हें सम्बोधित कर रहे थे।
सहयोग फार इण्टरप्रेनियोरषिप एण्ड इकोनोमिक डेवलपमेंट सीड की निदेषक गीता की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में डा0 कुमार ने कहा कि देष में बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है, लेकिन देष में कुषल कामगारों की बहुत कमी है और अब सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में भी मल्टी स्किल्ड लोगों की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रोजगार हासिल करने के लिए टैली एकाउटिंग के साथ कम्प्यूटर के अन्य साफ्टवेयर एवं टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सुश्री गीता ने कहा कि जो बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं करते वह अक्सर भटक जाते है इसलिए प्रतिभागियों को अपनी मंजिल खुद तय करनी होगी। प्रषिक्षण समन्वयक राज किषोर पासी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com