उत्तर प्रदेश को बर्डिंग डेस्टीनेशन के रूप में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चम्बल सफारी लाॅज में देश के सबसे बडे़ फेस्टिबल का आयोजन 4 से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री अखिलेश यादव द्वारा किया जायेगा।इस फेस्टिबल में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पक्षी विशेषज्ञ भाग लेंगे जो प्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों पर मन्थन करेंगे।
प्रमुख सचिव, वन श्री संजीव सरन ने आज जरार गेस्ट हाउस (बाह) में बैठक करते हुए बताया कि देश में पहली बार इतने भव्य स्तर पर बर्ड फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिबल में प्रदेश में पाये जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उनके संरक्षण पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिबल में देश एवं विदेश के पक्षी विशेषज्ञ पक्षियों पर मंथन करके रिपोर्टस तैयार करेंगे।
इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के प्रति जागरूकता एवं अपनी संवेदना प्रकट करने का मौका मिलेगा और वे आर्ट शो के माध्यम से वन्य जीवों के प्रति अपने भाव प्रदर्शित करेंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। पृथ्वी पर कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां बहुत सारी विचित्र एवं आकर्षक पक्षियों की प्रजातियाॅं पाई जाती हैं इनमें उत्तर प्रदेश सबसे खास है। यहां की रंगीन भूमि पर पक्षियों को देखना अत्यंत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने चम्बल सफारी लाॅज को एक विशिष्ट स्थान बताया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों की हस्तकला तथा लोकनृत्यों का भी प्रदर्शन किया जायेगा जिसके अंतर्गत पर्यटन तथा उद्योग विभाग द्वारा स्टालों को लगाया जायेगा जिसमें पर्यटन से जुड़े विस्तृत जानकारियों के लिए तथा फिरोजाबाद के कांच से निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। फेस्टिबल शुरू होने के दौरान मेडिकल कैम्प लगाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्ड फेस्टिबल की जानकारी को विभाग की बेवसवाइट पर प्रदर्शित करायें जिससे अधिक से अधिक लोगों को फेस्टिबल की जानकारी मिल सके। बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों ने प्रमुख सचिव के साथ स्थलीय भ्रमण किया। प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर, जिलाधिकारी पंकज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह, डीएफओ के0के0 सिंह, डीएफओ वन्य जीव पटेल, उप जिलाधिकारी उमाशंकर, तहसीलदार कुमार सजय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 एच0एस0दानू, सीएमओ डा0 बी0एस0यादव, लोनिवि, विद्युत के अधिशासी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com