Archive | December, 2015

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी,

Posted on 21 December 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, महासचिव एवं मंत्री श्री अरविन्द सिंह गोप तथा प्रदेश सचिव एवं विधान परिषद सदस्य श्री एस0आर0एस0 यादव ने आज पार्टी मुख्यालय से दर्जनभर वाहन तथा बड़ी संख्या में साइकिल सवारों को पार्टी ध्वज दिखाकर ‘गाँव-गाँव अखिलेश‘ समाजवादी जनसंवाद अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान की प्रारम्भ में 03 जिलों फैजाबाद, गोरखपुर और आगरा से हो रही है। लेकिन जल्दी ही दूसरे जिलों में भी ये अभियान चलेगा।
‘गाँव-गाँव अखिलेश‘ अभियान के सम्बन्ध में एक पत्रकार वार्ता में श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा लोगो तक पहुँचने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘गाँव-गाँव जाकर जन-जन को समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और जनता से सुझाव भी मंागे जायेंगे ताकि और बेहतर काम हो सके।
समाजवादी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए एल0ई0डी0 के जरिए फिल्म का प्रदर्शन भी होगा और लोगो से उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा। पहले चरण में 600 से ज्यादा गांवो को कवर किया जायेगा। ग्रामीणों के बीच विकास कार्यो की सामग्री भी वितरित की जायेगी।
श्री चैधरी ने कहा कि चंूंकि गांवो के विकास के बिना प्रदेश समृद्ध नही हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ग्रामीणों से संवाद की पहल की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के पौने चार वर्ष की अवधि में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बिजली और सौर उर्जा, महिला सुरक्षा, रोजगार, वृद्धावस्था कल्याण, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए हैं वे दूसरे राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं। समाजवादी पेंशन तथा लैपटाप वितरण जैसी अनोखी योजनांए हैं। जिलों में 04 लेन सड़के, 03 सौ किमी0 की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे योजनांए कार्यान्वित हो रही है।
श्री चैधरी ने कहा कि गांव-किसान हमेशा समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में रहा है। वर्ष 2015-16 को मुख्यमंत्री जी ने ‘किसान वर्ष‘ घोषित किया है। बजट का 75 प्रतिशत गांवों और कृषि विकास पर खर्च किया है। किसानों को 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है। मुफ्त सिंचाई सुविधा दी गई है। प्रदेश के ढाई करोड़ कृषको के लिए 05 लाख रु0 की दुर्घटना बीमा योजना बनी है। किसानों को फसल का उचित मूल्य दिया जा रहा है। कामधेनु तथा मिनी कामधेनु योजना, मण्डी स्थलों का निर्माण डेयरी उद्योग को बढ़ावा जैसे कार्य भी समाजवादी सरकार ने किये हैं। गांवो के लिए बिजली की अलग फीडर लाइन होगी।
श्री चैधरी ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में समाज विरोधी, विकास विरोधी ताकतें बाधांए खड़ी करती रही हैं। बावजूद इसके श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजिक सद्भाव बना रहा और जनहित के काम हुए। मुख्यमंत्री जी की सूझबूझ का नतीजा है कि लाख कोशिशों के बाद भी साम्प्रदायिक ताकतों की साजिशें विफल हुई। वे अपने कुत्सित इरादों में सफल नही हो सके। श्री मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन में बने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा किया गया हैं। श्री अखिलेश जी ने जन विश्वास को अर्जित किया है और वे जनता के भरोसे पर खरे उतरे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

री शिवपाल सिंह यादव ने 03 दिवसीय कुशीनगर महोत्सव का किया शुभारम्भ भारत सरकार के सहयोग से जनता की समस्याओं का किया जायेगा निदान जनता से रिश्वत लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी बख्शे नहीं जायेंगे

Posted on 21 December 2015 by admin

प्रदेश में शीघ्र ही 05 और मेडिकल कालेज खोले जायेंगे शिवपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद कुशीनगर में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के विकास के लिए यह सरकार पूर्व में सड़क, पुल, पुलिया के साथ ही अन्य सभी प्रकार के विकास का कार्य किया है और जनता का सहयोग रहा तो उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का निदान भारत सरकार से प्रयास कर किया जायेगा। सरकारी कार्यों में कहीं किसी प्रकार की रिश्वतखोरी एवं आमजन के कार्यों में रिश्वत लेने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी किसी कीमत पर बख्शे नही जायेंगे। जनपद के सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से किये जायेंगे। गौड़ जाति के लोगों को अनुसूचित जाति से सम्बन्धित प्रमाण पत्र अधिकारीगण तत्काल निर्गत करें।
श्री यादव जी के तीन दिवसीय कुशीनगर महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आगमन पर उन्होंने सूर्य मन्दिर तुर्क पट्टी में सूर्य भगवान का दर्शन पूजा अर्चना पश्चात वृक्षारोपण करनें के  बाद सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गेस्ट हाउस की मांग व तुर्क पट्टी में भाजिल नगर तक की सड़क बनवानें की मांग की गयी जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए एक हफ्ते के अन्दर सारी कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने बुद्ध स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की स्थित से अवगत कराते हुए मिनी विश्व विद्यालय की मांग के साथ परिसर में इण्टरलाॅकिंग कराने की भी मांग की जिसे उन्होंने हर सम्भव सभी कार्य को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबन्ध समिति ने श्री यादव को महत्मा बुद्ध भगवान की प्रतिमा के साथ साल भेंट किया।
श्री यादव जी ने श्रीमती लीलावती देवी स्टेडियम प्रांगण में तीन दिवसीय कुशीनगर महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गम विभाग द्वारा आयोजित विकास कार्यक्रम सम्बन्धी लगे स्टालों का अवलोकन पश्चात मंचासीन होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने एपीएन न्यूज चैनल के डायरेक्टर विनय राय के द्वारा जनपद के सर्वांगीर्ण विकास सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के विकास कार्योें/समस्याओं से अवगत कराया गया, के क्रम में जनपद में 15 प्रगतिशील किसानों को प्रतीक चिन्ह शाल तथा जैविक उर्वरक कृषि रसायन (मिनी किट) भेंट की गयी/पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जनता से सीधे सवाल जवाब का कार्यक्रम किया  गया जिसमें किसानों/भट्ठा मालिकों , जन प्रतिनिधियों ने प्रश्न किये  जिसमें सभी को हर सम्भव प्रयास कर पूर्ण करनें की बात कही गयी। लीलावती स्टेडियम का विस्तृत रूप देने सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी को स्टीमेट तैयार कर भेजने का निर्देश दिये। इसी क्रम में जनता की मांग पर कसया से तुर्क पट्टी मार्ग को चैड़ी करण कराने पर शीघ्र कार्यवाही करनें का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि यह महत्मा बुद्ध की धरती है यहां से हमें  बहुत कुछ मिला है इसलिए यहां की जनता/जनपद को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं किसी गरीब बेसहारा व्यक्ति को नाहक परेशान किया जा रहा है तो फौरन पत्र के माध्यम से अवगत करायें निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गम्भीर है तथा 05 और मेडिकल कालेज खोलने की तैयारी चल रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृह्मा शंकर त्रिपाठी, राज्य मंत्री राधे श्याम सिंह, विधायक पूर्णमासी देहाती, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पी के राय, अतुल शर्मा सहित अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षित बालिकाएं ही हैं भविष्य की आशा शिक्षित महिलाओं से ही देश एवं प्रदेश का विकास होगा

Posted on 21 December 2015 by admin

शिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उच्च शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय है
आदित्य यादव
देश और प्रदेश का वास्तविक विकास तभी संभव है जब कोई भी महिला शिक्षा से वंचित न रहे । आज के दौर में महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं और ज़रुरत इस बात की है कि उन्हें पूरे अवसर दिए जाएं । जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित कृपालु महिला महाविद्यालय कुण्डा, प्रतापगढ़ के वार्षिकोत्सव के दौरान पी0सी0एफ0 के सभापति आदित्य यादव ने यह बात कही। वे आज महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जगदगुरु कृपालु परिषत की तीनों अध्यक्षाएं सुश्री विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी और परिषत के प्रतिनिधि राम पुरी भी मौजूद थे ।
षष्टम वार्षिकोत्सव उत्थान का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदित्य यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन और उसके पश्चात मधावी छात्राओं के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्राईमरी, इंटरमीडिएट और महाविद्यालय की सभी कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि आदित्य यादव एवं परिषत की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी ने मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए । इसके बाद छात्राओं ने कृष्ण वन्दना और अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया । इसके बाद छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
छात्राओं और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आदित्य यादव ने कहा कि हालांकि वे महाविद्यालय परिसर में पहली बार आए हैं लेकिन जगदगुरु कृपालु परिषत  द्वारा संचालित संस्थाओं में उनके परिवार के लोग और खास तौर पर उनके पिता शिवपाल यादव हमेशा जाते रहे हैं । उन्होंने शिक्षण संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है और यह महिलाओं को हर तरह से सशक्त करने की दिशा में यह एक बेहतरीन प्रयास है। ‘‘ अगर कृपालु विद्यालय जैसा स्कूल प्रदेश के हर जि़ले में हो तो कोई भी महिला शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी । शिक्षा के प्रति ऐसी दृष्टि को पूरे देश में लागू करना चाहिए ‘‘ आदित्य ने कहा । उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे जा रहीं हैं और ऐसे प्रयासों को हर तरह की सराहना और प्रोत्साहन मिलनी चाहिए।
षष्टम वार्षिकोत्सव उत्थान में कुण्डा क्षेत्र के समस्त स्कूलों की छात्राओं और उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में कृपालु महाविद्यालय की छात्राएं, उनके अभिभावक और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे । ज्ञात रहे कि जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में करीब चार हजार बालिकाओं को प्राईमरी से परास्नातक स्तर तक पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा निम्नलिखित को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Posted on 21 December 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा निम्नलिखित को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है।

क्र0सं0    जनपद    नाम

01    ललितपुर    श्रीमती सरिता
पत्नी श्री शिशुपाल सिंह
02    बांदा    श्रीमती दीपा सिंह गौर
पत्नी श्री अशोक सिंह गौर
03    बलरामपुर    श्रीमती रामवती पासी
पत्नी श्री गुरूदास सरोज
04    षाहजहाॅपुर    श्रीमती नीतू सिंह
पत्नी श्री उपेन्द्र पाल सिंह
05    मुजफ्फरनगर    श्रीमती उमा किरण
पूर्व विधायक

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 21 December 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि अब यह बात दिन के उजाले की तरह साफ होती जा रही है कि भाजपा झूठ के सहारे अपनी राजनीति चलाती है। पिछले दिनों अफवाहें फैलाकर उसने देश-प्रदेश में अशांति और अराजकता फैलाने का काम किया था। उसकी अफवाहबाजी का शिकार दादरी में एक मुस्लिम परिवार हुआ। कई जगह और भी हालात बिगाड़ने की नापाक कोशिश हुई। समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के लिए कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही के आदेश दिये, जिसके फलस्वरुप उनकी प्रदेश में अशांति फैलाने की साजिशें सफल नही हो सकी।
अब तो यह बात प्रकाश में आ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी मीट निर्यातक कंपनियों से वर्ष 2013-2014 में 250 करोड़ रुपये का दान स्वीकार कर चुकी है। मुजफ्फरनगर कांड में संलिप्त एक भाजपा नेता भी एक निर्यातक कंपनी से जुड़े थे। स्मरणीय है कि बिहार चुनाव में भी ‘बीफ‘ एक मुद्दा बना था और सांप्रदायिक जहर फैलाने की साजिश हुई थी। भाजपा की गोभक्ति की इस दोहरे आचरण से कलई खुल गई है। भाजपा की कथनी और करनी में जहाँ इतना अंतर दिखाई देता है वही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और समाजवादी सरकार ने गोवंश की रक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठांए हैं। मुख्यमंत्री जी स्वयं गोपालक है।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन होता है। यह पूरे देश में पहले स्थान पर है। राज्य सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा दिया है। राज्य के हर मण्डल में 100 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी प्लांट स्थापित करने का काम जनवरी माह तक पूरा कर लिया जायेगा। कामधेनु योजना हेतु वर्श 2015-16 के बजट में 50 करोड़ रुपये रखे गये है।
ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध विकास कार्यक्रमों हेतु अवस्थापना सुविधा योजनान्तर्गत बल्क मिल्क कूलर एवं आॅटोमैटिक मिल्क कनेक्शन यूनिटों की स्थापना की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में बजट में इसके लिए लगभग 03 करोड़ रुपये रखे गये हैं। प्रदेश में पशुपालन की विकास दर 12 से 15 प्रतिशत है। समाजवादी सरकार ने 07 बन्द सहकारी दुग्ध संघों यथा मथुरा, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, फिरोजाबाद एवं फतेहपुर को पुनः संचालित कराने का भी काम किया है।
इसमें दो राय नही है कि जहाँ भाजपा आर0एस0एस0 गोवंश के प्रति दिखावटी प्रेम जताते हैं और मांस निर्यातकों से निस्संकोच चंदा वसूली करते हैं वहीं समाजवादी सरकार यह मानती है कि प्रदेश के विकास में गोवंश की अति महत्वपूर्ण भ्ूमिका है। भाजपा समाज को बाँटने के लिए गाय का नाम लेती है। केन्द्र सरकार के पास भी गाय को बचाने तथा संरक्षण देने की नीति या योजना नही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए सचेत हैं और प्रदेश में दूध-दही की धारा बहाना चाहते हैं। समाजवादी गाय को उचित महत्व देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा

Posted on 21 December 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद-गोरखपुर के निम्न पदाधिकारियों/पूर्व पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ देते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि इनको पार्टी से क्यों न निष्कासित कर दिया जाय।
1.    श्री राममिलन यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,       गोरखपुर।
2.    श्री कुँवर प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष।
3.    श्री रामधारी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख
4.    श्री संदीप त्रिपाठी, जिला सचिव
उपरोक्त के अतिरिक्त श्री काली शंकर यादव प्रवक्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही श्री श्यामयादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा तथा श्री मो0 आजम लारी, जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा को तत्काल प्रभाव से उनको पद से हटा दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किताबों का मेले में बच्चों के लिए खुला खजाना प्रतियोगिताओं, कला संगीत और साहित्यक आयोजनों का दौर षुरू

Posted on 21 December 2015 by admin

मोतीमहल वाटिका लान राणाप्रताप मार्ग में कल से प्रारम्भ हुआ लखनऊ पुस्तक मेला आज आयोजनों से भरा रहा। लखनऊ मेट्रो की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में बच्चों के बहुत कुछ नया है। पुस्तक मेले में हर किताब पर कम से कम 10 प्रतिषत छूट खरीदारों को मिल रही है।
एकदम निःषुल्क प्रवेष वाले 11 जनवरी तक रोज सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलने वाले इस मेले में बच्चों से सम्बंधित सामग्री बहुत से स्टालों पर है। इनमें तिरुमाला साफ्टवेयर, पदम बुक, राजा बुक्स, अयान बुक्स, बीप एक्सपीरियंस बंगलुरु, बिग बुक बाजार, बुक-एनएक्स, दीप बुक, जनरल बुक, स्टूडेण्ट बुक सेण्टर, यूनीकाॅर्न बुक्स, स्वाति मैगजीन्स, एसपीबी बुक्स व सुभाश पुस्तक भण्डार आदि स्टाल प्रुमुख हैं। तिरुमाला के स्टाल में बच्चों के लिए उपयोगी सीडी-डीवीडी हैं। इसके अलावा षिक्षकों और विद्यालयों के लिए षिक्षण में उपयोगी कई तरह की सामग्र्री बहुत है। भारतीय डाक के ‘माई स्टैम्प’ स्टाल पर लोग अपनी फोटो का स्टॅम्प बनवाने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। लोग अपनी फोटो के ये डाक टिकट बधाइ पत्र भेजने में खास तौर से इस्तेमाल कर रहे हैं।
पुस्तक मेले में खासकर नवयुवाओं के सेल्फी खींचने का क्रेज दिख रहा है। लखनऊ मेट्रो की गैलरी के अलावा कलास्रोत आर्ट गैलरी के कलाकारों विद्यासागर, सितांषु गुप्तमौर्य, अमित वर्मा, अमितकुमार, हरीष ओझा व षत्रुघ्न गुप्ता ने स्वर व ध्वनिओं की अवधारणा को लेकर ‘साइड स्पेस्फिक इंस्टालेषन’ तैयार किया है। 20 फीट लम्बा और 10 फीट चैड़ा ये आडियो-वीडियो व मिश्रित माध्यमों का इस्टालेषन भी मेले में सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। साहित्यकार षीला पाण्डेय के संचालन में लेखक से संवाद के अंतर्गत नवगीतकार मधुकर अस्थाना व अषोककुमार पाण्डेय अषोक ने लय, रस, भाव की विधिवत व्याख्या की। यहां डा.अमिता दुबे की पुस्तक ‘दीपक सा मन‘ का लोकार्पण हुआ तो इससे पहले दिन में लक्ष्य संस्था के संयोजन में कवियों का काव्यपाठ हुआ। षाम को लेखक महेद्र भीश्म के उपन्यास पर परिचर्चा चली। बाद में रचना पर आधारित नाटिका का मंचन भी हुआ।
बाल व युवा मंच पर कलास्रोत की ओर से साहिल श्रीवास्तव ने- ‘ऐसी लागी लगन….’ और सिमरन श्रीवास्तव ने- ‘आओ मिलके करें कुछ…..’ जैसे गीतीें की श्रवणीय प्रस्तुति दी। बांसुरी पर मुकेष मधुर ने राग भूपाली पर बंदिष- ‘इतनो जोबन पर मान न करियो…’ के संग ही अन्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। ढोलक पर षिवम व तबले पर अनन्त प्रजापति ने कलाकारों का साथ दिया।

पुस्तक मेले में आज/ 19 दिसम्बर 2015 के कार्यक्रम
बाल एवं युवा मंच
कला गतिविधियां- पूर्वाह्न 11.30 बजे से पोर्टªेट स्केट व क्ले माॅडलिंग
षाम 5.00 बजे  कला वार्ता, संगोश्ठी व स्लाइड षो
प्रतियोगिताएं- अपराह्न 1.00 बजे बाॅलीवुड डांस, वेस्टर्न डांस, स्लोगल, काव्यपाठ, लेटर राइटिंग

मुख्य मंच
अपराह्न 12.30 बजे हिन्दी वांग्मय निधि का कार्यक्रम
अपराह्न 02.30 बजे बाल व वरिश्ठ कवि सम्मेलन
अपराह्न 04.30 बजे संजीव जायसवाल की पुस्तक ‘होगी जीत हमारी’ का लोकार्पण
षाम 6.30 बजे म्यूजि़कल नाइट- वन मैन षो- मो.सादिक हुसैन षानू

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वाचंल को धोखा दे रहे है अखिलेष - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 19 December 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी विफलताओं के छिपाने के लिए तथ्यहीन बाते कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुर्वाचल के साथ धोखा किया है। प्रदेश सरकार गोरखपुर को सैफई के समान ही प्राथमिकता पर रखे। पूर्वाचल में 600 करोड़ रूपये की योजनाऐं ऊँट में मुहँ में जीरा के समान हैं।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय मे ंपत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ‘‘किसान वर्ष’’ में किसानों के हित और कल्याण के लिए किये गये कार्यो का हिसाब जनता को दें। प्रदेश सरकार पूर्वाचल के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार को पूर्वाचल की जरूरतों का आकलन नहीं है। प्रदेश सरकार ने किसानों को बिजली को महंगा किया। प्रदेश सरकार द्वारा ओलावृष्टि और अतिवृष्टि में मुआवजा बांटने में किसानों के साथ भेदभाव किया और पूरे प्रदेश मेें भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नौजवानों से रोजगार का वायदा किया प्रदेश सरकार बताये कि सरकार ने रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए अभी तक क्या कदम उठाये और कितने युवाओं को रोजगार दिया। प्रदेश के किसान सुखे से चीतकार कर थे और प्रदेश सरकार सैफई में सपा सुप्रीमों के जन्मदिन का जश्न मना कर किसान के साथ क्रूर मजाक करने में व्यस्त रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय बालिका षिक्षा कार्यषाला

Posted on 19 December 2015 by admin

किसी भी राष्ट्र को निष्ठावान प्रमाणिक एवं राष्ट्रहित के पवित्रभाव से अनुप्राणित होकर अपनी समस्त प्रतिभा एवं कार्यषक्ति को राष्ट्र के हित में अर्पित करने वाले तरूणी की आवष्यकता होती है। निष्चय ही अन्तः शक्तियों के विकास की यह षिक्षा मनुष्य को उसकी बाल एवं किषोरावस्था में दी जा सकती है। भारतीय षिक्षा का अर्थ संस्कार होता है। षिक्षा उस व्यवहार का नाम है जो बालिका के जीवन एवं आचरण में परिवर्तन लाती है।
विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान के मार्ग दर्षन में देषभर में 13,500 विद्यालय एवं 11,600 संस्कार केन्द्र एकल षिक्षण केन्द्र चल रहे कुल 15,100 संस्थान संचालित है। बालिका षिक्षा 6 वड्र्ढ से 15 वड्र्ढ की बालिकाओं को सरकारी पाठ्यक्रम के उपरान्त किस प्रकार की षिक्षा देनी चाहिए, ऐसा चिन्तन, क्रियान्वयन विद्यालयों में प्रयोग करती है। बालिका षिक्षा की दृष्टि से विद्या भारती 11 क्षेत्र में विभाजित कर कार्य का संचालन कुषलतापूर्वक करती है। 45 प्रान्त से बालिका षिक्षा कार्यषाला में 100 महिला प्रतिनिधि सरस्वती कुंज, निरालानगर, लखनऊ में आज एकत्र होने वाले है। यह कार्यषाला 18,19 व 20 दिसम्बर 2015 तक विभिन्न विड्ढयों की चर्चा परिचर्चा द्वारा पूर्ण होगी। आगामी विद्यालय स्तरीय कार्ययोजना का निर्माण किया जायेगा। इन विद्यालयों मेें 9,51,150 बालिकायें षिक्षारत् है उनके योग्य दिषा देने के लिए 63,566 (महिला) आचार्या दीदी कार्यरत है।
हमारा मुख्य उद्देष्य बालिका का समग्र विकास करना, बालिका का मूलभूत, नैसर्गिक भावात्मक विषेड्ढताओं से युक्त करना। प्रकृति प्रदत्त शक्तियों एवं गुणों के विकास का अवसर देना है। किषोरी एवं तरूणी का शारीरिक, मनोवैज्ञानिक चुनौती परामर्ष परिवार प्रबोधन से करना। बालिकाओं में भारतीय दृष्टि एवं भारतीय नारी के रूप में विकसित हो ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना। बालिकाओं में आत्मवोध, मातृत्वभाव देखने की दृष्टि तथा वर्तमान चुनौतियों का सामना दृढ़तापूर्वक कर सके। भौतिकवाद, उपभोगवाद, अतिषय उपयोग ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने की क्षमता आ सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 19 December 2015 by admin

यूथ हाॅस्टल्स एसोसियेशन आॅफ इण्डिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में गुडलक ट्रैकर कार्यक्रम का आयोजन इकाई के कमाण्ड कार्यालय प्रिन्स कापप्लेक्स, हज़रतगंज में किया गया, जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय हिमालयन ट्रैकिंग अभियान ‘डलहौज़ी’ हिमाचल प्रदेश पर जाने वाले प्रतिभागियों को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर उनकी यात्रा की सफलता हेतु कामना की। मुख्य अतिथि डा0 सरवत तक़ी (विभागाध्यक्ष रासयानशास्त्र शिया डिग्री कालेज) ने प्रतिभागियों को उनकी यात्रा व उद्देश्यों की सफलता के लिये शुभकामनायें दीं। इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का आपस में परिचय कराया और ट्रैकिंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों का नेतृत्व इकाई के वरिष्ठ आजीवन सदस्य ए.के. शर्मा कर रहे हैं। अन्य प्रतिभागियों अखिलेश कुमार मिश्रा, विवेक कुमार बाजपेई, कृष्ण कुमार, गिरराज किशोर, हेमन्त तिवारी, मनोज कुमार, रामागज्ञा यादव, संजय नेहरू,वी.के.सिंह, घनश्याम नाथ, मनोज के.आर दूबे, अमिये श्रीवास्तव, पृथ्वी सिंह पाल, एम0 के0 चैधरी, मिथलेश कपूर एवं अनिकेत निगम हैं। डलहौज़ी में राष्ट्रीय हिमालयन ट्रैकिंग अभियान में पूरे भारतवर्ष से प्रतिभागी आयेंगे और हर ग्रुप में लगभग 50 लोग रहेंगे।
राष्ट्रीय हिमालयन ट्रैकिंग अभियान ‘डलहौज़ी’ ट्रेकर 10,000 फीट की ऊॅचाई तक ट्रैक करेगें। कार्यक्रम में इकाई के चेयरमैन एस0एन0लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर यूथ हाॅस्टलर राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन इकाई उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने किया इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा ने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सी.बी.अग्रवाल, खलील खान व गुरदीप सिंह सहित इकाई के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2015
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in