Posted on 24 September 2015 by admin
भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में 1991 मंे थी कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे भव्य मुक्त समाज का वातावरण बना हुआ था परन्तु आज समाजवादी पार्टी की सरकार ने गुण्डाराज कायम है प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं यह बात प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मध्य 3 व 4 के प्रशिक्षण वर्ग में कही। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर मध्य मण्डल 3 व 4 का दो दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल प्रशिक्षण महाभियान आज समाप्त हुआ। आर.के. पैलेस में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 1991 में भाजपा की सरकार थी माफिया और गुण्डे प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर। भव्य मुक्त समाज का राज देकर हमने जनता के हितों में काम किया था। शिक्षा मंत्री रहते राजनाथ सिंह ने नकल अध्यादेश लागू किया और मुख्यमंत्री रहते छोटी छोटी जाति को मिलकर उनके उत्थान के लिये उन्हेंनें कार्य किया। परन्तु आज सपा बसपा के शासन ने यूपी को बर्बाद करके रख दिया। बसपा ने लखनऊ को पत्थर का शहर बना दिया था वही सपा छात्रों एवं बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के शासनकाल कारगिल युद्ध विजय प्राप्त की। मोबाइल क्रान्ति के जरिय घर घर तक फोन पहुंचाया गया पोखरन में परमाणु विस्फोट कर देश को शक्तिशाली बनाने का काम भाजपा ने किया। मनमोहन सिंह 10 वर्षों का कार्यकाल घोटालें एवं विवादों का रहा, रामसेतु-हिन्दु आतंकवाद का प्रचार कर हिन्दुत्व की भावनाओं से खेलने का काम यूपीए सरकार ने किया था जिसका खामियाजा 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे भुगतना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत माँ के आगे दुनिया झुके। भारत को पुनः विश्वगुरू बनाना यह सब हम सबका सपना है। महापौर डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर पर हमंे अपना संगठन मजबूत करना है। बूथ जीतने पर ही हमें चुनाव में विजयीश्री प्राप्त होती है। पार्टी की रीति निति और सिद्धान्त की जानकारी आपको दो दिन में प्राप्त हुयी है।
प्रशिक्षण वर्ग में पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, नगर महामंत्री एवं महानगर प्रशिक्षण प्रमुख मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रागिनी रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष रामसेवक द्विवेदी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, पार्षद रजनीश गुप्ता, साकेत शर्मा, अमित गुप्ता, कौशल किशोर, गिरीश गुप्ता, ठाकुर मुरारी सिंह, विश्वनाथ द्विवेदी, मुकेश रस्तोगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 September 2015 by admin
सोडिक तृतीय परियोजना के कार्यों का अवलोकन एवं समीक्षा के लिए आये विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आन्नद मिश्र के साथ रैप-अप मीटिंग में विश्व बैंक के सहयोग से चलाई जा रही सोडिक तृतीय परियोजना के कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना के माध्यम से प्रदेश की खाद्यान्न आवश्यकता के लिए किये जा रहे योगदान पर संतोष व्यक्त किया।
आज की बैठक में विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंड़ल में श्री मार्टिन वैन न्यूव कूप प्रैक्टिस मैनेजर साउथ एशिया, श्री अनिमेष श्रीवास्तव प्रोग्राम लीडर रूरल अर्बन ट्राँसफारमेशन, श्री बायर सेखान तमुरदवा-टास्क टीम लीडर, श्री रंजन सामन्तरे को-टास्क टीम लीडर, डॅा0 पाल सिद्धू-वरि0 कृषि विशेषज्ञ, श्री आर0एस0 पाठक-वरि0 जल निकास विशेषज्ञ, श्री मरिमुतु स्वामीनाथन-वरि0 पशुपालन विशेषज्ञ, श्री मनिवव पैथी-वरि0 कृषि विशेषज्ञ, शामिल हुए। विश्व बैंक प्रतिनिधियों के अतिरिक्त बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं परती भूमि विकास श्री दीपक सिंघल, श्री रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव पशुपालन, श्री हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने प्रतिभाग किया। निगम की ओर से श्री विपिन कुमार द्विवेदी प्रबन्ध निदेशक भूमि सुधार निगम एवं संयुक्त प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 वी0पी0 सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ सोडिक तृतीय परियोजना में निगम के साथ कार्य कर रहे कृषि, सिंचाई, पशुपालन, पंचायती राज विभाग तथा रिमोट सेन्सिंग के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।
विश्व बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर श्री मार्टिन वैन न्यूव कूप ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोडिक तृतीय परियोजना के पूरा होने में यद्यिप दो साल का समय है लेकिन परियोजना ने निर्धारित डेवलपमेन्टल आब्जेकटिव्स पूर्ण कर लिये हंै। परियोजना के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है और परियोजना अपने उददेश्यों में सफल रही है। बायर सेखान तमुरदवा टास्क टीम लीडर का कहना था कि परियोजना के सभी कम्पोनेन्ट में संतोषजनक कार्य हुआ है। परियोजना के अन्र्तगत बनायी गयीे प्रोड्यूसर कम्पनियों की ओर अधिक ध्यान देकर उनकी क्षमता एवं पूंजी बढ़ाने की आवश्यकता है। श्री रंजन सामन्तरे को-टास्क टीम लीडर ने परियोजना के शेष दो वर्षों में कृषि के लिए अनुपयोगी भूमि के विकास के लिए अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के अध्यक्ष मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने जन सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि परियोजना में सुधारी गयी भूमि मेें विविधिकरण कर धान, गेहूँ के अतिरिक्त दलहन, तिलहन एवं सब्जियों की खेती को बढ़ावा दिया जाय जिससे कृषकों की आमदनी बढ़ सके।
परियोजना के स्थायित्व पर जोर देते कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आन्नद कुमार मिश्र ने परियोजना में किये गये कार्यों के स्थायित्व पर विशेष ध्यान दिया जाय और ऐसी कृषि तकनीक का प्रचार प्रसार किया जाये कि सुधारा गया क्षेत्र पुनः ऊसर न हो पाये और उसमे बराबर फसलें होती रहे।
प्रमुख सचिव सिंचाई एवं परती भूमि विकास श्री दीपक सिंघल ने जल संचय की विशेष आवश्यकता पर बल देते हुए बीहड़ क्षेत्रों के विकास के लिए परियोजना की शेष अविध में अधिक से अधिक बीहड क्षेत्रों के सुधार को कराये जाने पर विशेष बल दिया।
रैप-अप बैठक में प्रबन्ध निदेशक भूमि सुधार निगम श्री विपिन कुमार द्विवेदी ने सोडिक तृतीय परियोजना के कार्यों से अवगत कराते हुए शेष दो वर्षों में प्रदेश में कृषि अनुपयोगी भूमि के विकास के लिए एकीकृत कार्यक्रम बनाकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 September 2015 by admin
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा होने एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात भी उ0प्र0 में भारी संख्या में आईएएस, आईपीएस एवं पीसीसी अधिकारियों के तबादले किये गये, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। उ0प्र0 कंाग्रेस चुनाव आयोग से मांग करती है कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये तबादलों को तत्काल निरस्त करे तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करे।
वास्तव में प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चुनाव आयोग को गुमराह करके आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों सहित तमाम तबादले आनन-फानन में कर दिये गये तथा चुनाव आयोग को पूरी तरह गुमराह किया गया। प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति इस बात की मांगी थी कि रिक्त पद भरे जायेंगे और इसी आड़ में चुनाव आयेाग को अंधेरे में रखकर तमाम अन्य पदों पर भी आईएएस, आईपीएस एवं पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये।
समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार द्वारा किये गये यह तबादले इस बात को दर्शाते हैं कि समाजवादी पार्टी से जनता का विश्वास पूरी तरह उठ चुका है और वह पंचायत चुनाव की पवित्रता को नष्ट करते हुए येन-केन-प्रकारेण इन चुनावों को जीतना चाहती है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने जनपदों में अपने मनमाफिक अधिकारियों की नियुक्ति की है।
उ0प्र0 कंाग्रेस चुनाव आयोग से मांग करती है कि पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किये गये इन तबादलों केा तत्काल निरस्त करे एवं प्रदेश में पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न कराने हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 September 2015 by admin
नवाबों के शहर लखनऊ में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जनों को घुटने के जोड़ व कूल्हे के प्रत्यारोपण सर्जरी की आधुनिक व नवीन तकनीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए होटल क्लार्क अवध में सेमिनार ‘ एडवांस टेकनोलाॅजी मास्टर क्लास‘ (एटीएम) आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य लखनऊ व इसके आसपास के इलाकों के रोगियों व सर्जनों को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की आधुनिक तकनीकों के फायदों की जानकारी देना है। आयोजन चैयरपर्सन डाॅ. संजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है, ‘‘ भारत में पिछले कुछ सालों से नई तकनीकों के आगमन से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में एक नया आयाम आया है। आज हम विश्वस्तरीय प्रत्यारोपण और तकनीकों के माध्यम से रोगियों की जिंदगी में सुधार कर सकते है। रोगियों की बेहतरी के लिए हम चाहते है कि टायर 2 और टायर 3 शहरों में भी सर्जनों को नई और आधुनिक तकनीकों की जानकारी हो जिससे नाॅन मेट्रªों में रहने रोगियों को उन्हीं के शहर में बेहतर उपचार मिल सके।‘‘
इससेमिनारमेंदेशभर के कईजानेमानेसर्जनों व डाॅक्टरोनेहिस्सालियाजिसमेंरेडियसज्वांइटसर्जरीअस्पताल के डाॅ. संजय कुमारश्रीवास्तव, नईदिल्ली के अपोलोअस्पताल के डाॅ. (प्रोफेसर) राजूवैश्य, रोजकोट के प्राथकृपाअस्पताल के डाॅ. केतन शाह शामिलथे।
डाॅ. श्रीवास्तव ने विस्तार से समझाते हुए कहा, ‘‘ विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से एटीएम प्रोगाम में नए युवा सर्जनों को आधुनियों तकनीकों के बारे में शिक्षित करने का बेहतरीन मौका है। इस सेमिनार में हड्डियों की ट्रªªेनिंग और कई जटिल क्लिनिकल मुद्दों का सेशन हुआ।‘‘
एटीएम सेमिनार में डाॅ. राजू वैश्य और डाॅ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने दो सफल तकनीकों के बारे में बताया। भारत का पहल ामाॅडयूलर डुअल मोबेल्टी हिपरिप्लेसमेंट सिस्टम एमडीएम और सिंगल रेडियस तकनीक पर आधारित घुटनों के सिस्टम ट्रायथलाॅन एक्स थ्री शामिल किए गए है।
ट्रायथलाॅन नी सिस्टम के बारे में युवा सर्जनों को समझाते हुए डाॅ. केतन शाह ने बताया‘‘ ट्रायथ लाॅन नी सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ये रोगियों की लाइफ स्आइल रिकवरी की अपेक्षाओं पर खरी उतरती है। इस सहज व विकसित डिजाइन की मदद से दुनिया भर के लाखों घुटने के प्रत्यारोपण में क्लिनिकल सफलता मिली है। ट्रायथलाॅन नी सिस्टम का डिजाइन रोगियों को प्राकृतिक घुटने जैसी गतिशीलता प्रदान करता है और लंबे समय तक स्थिर रहता है। ट्रायथलाॅन नी के बेहतरीन व विशिष्ट डिजाइन की वजह से घुटने की प्राकृतिक गतिशीलता जैसा अनुभव होता है और ये 150़डिग्री के घुमाव की वजह से स्थिर गतिशीलता प्रदान करता है।‘‘
भारत में पहले माॅडयूलर डुअल मोबेल्टी हिपरिप्लेसमेंट सिस्टम एमडीएम एक्स 3 के बारे में बताते हुए डाॅ. राजू वैश्य और डाॅ. विनीत अग्रवाल कहते है, ‘‘ ये तीसरी जनरेशन का डुअल मोबेल्टी उपकरण है जो सर्जन को दोहरी मोबेल्टी तकनीक के लाभ के साथ व्यापक रोगियों की जनसंख्या के लिए फायदेमंद है। एमडीएम एक्स 3 डिजाइन स्थिरता और कूदने के दूरी को बढ़ाता हैजो कुछ रोगियों की गतिशीलता की रेंज को बढ़ाता है।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री ओम प्रकाश माथुर तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार से लखनऊ में रहेगे। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि श्री माथुर 22, 23 और 24 सितम्बर को लखनऊ मुख्यालय में चलने वाली विभिन्न संगठनात्मक, योजनागत बैठकों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माथुर अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ पंचायत चुनाव, महासम्पर्क अभियान, प्रशिक्षण महाअभियान, समाजिक सुरक्षा को लेकर चलने वाले केन्द्रीय कार्यक्रमों के बारे में चर्चा विचार-विर्मश करेगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश जी भी लखनऊ में होने वाली इन बैठकों में भाग लेने के लिए लखनऊ में उपस्थित रहेंगे।
श्री पाठक ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 22 सितम्बर मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे है। श्री नकवी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना को लेकर पार्टी के राज्य मुख्यालय में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित चिकित्सा स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लघु उद्योग विभाग सहित पंचायती राज विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये अपने जनपद में लो कास्ट सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने हेतु व्यक्तिगत रुचि लेकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करायें, ताकि ग्रामीण महिलाओं को पुराने रुढि़वादी बंधनों और कुरीतियों से मुक्ति का मार्ग मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपदों में सक्रिय पंचायत उद्योगों तथा अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से लो कास्ट एवं गुणवत्तायुक्त सेनेटरी नैपकिन के उत्पादन एवं विपणन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, ताकि व्यापक स्तर पर महिलाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा किशोरियों को स्वस्थ रखने तथा उन्हें संक्रमण से बचाने के लिये इस कार्यक्रम को अधिक गति प्रदान की जाये, ताकि प्रदेश की समस्त महिलाओं को सस्ते मूल्य पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के साधन के रूप में नेपकिन उत्पादन का प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी आमदनी में अधिक वृद्धि भी सुनिश्चित करायी जाये।
मुख्य सचिव कल शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में पंचायत उद्योगों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के उत्पादन सम्बन्धी बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रत्येक मण्डल में मण्डल मुख्यालय के जनपद में सेनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई को माॅडल रूप में प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डल मुख्यालय के जनपद में कोई पंचायत उद्योग सक्रिय न होने की स्थिति पर अन्य संस्था के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को प्रारम्भ करने की संभावना देखी जाये। उन्होंने कहा कि कोई अन्य संस्था भी इस योग्य न पाये जाने की स्थिति पर मण्डल के किसी अन्य जनपद में जहां पंचायत उद्योग सक्रिय हो योजना प्रारम्भ कराने पर गंभीरता से विचार किया जाये। उन्होंने कहा कि सक्रिय पंचायत उद्योगों को सेनेटरी नैपकिन के उत्पादन हेतु मशीन क्रय करने तथा एक वर्ष के लिये कच्चे माल की व्यवस्था हेतु 03 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि यथाशीघ्र स्वीकृत कराना सुनिश्चित किया जाये।
श्री रंजन ने पंचायत उद्योग द्वारा निर्मित गुणवत्तायुक्त सेनेटरी नैपकिन के क्रय हेतु कारागार, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दिये गये निर्देशों के क्रम में उपलब्ध धनराशि 20 करोड़ का 10 प्रतिशत अर्थात 02 करोड़ रुपये की धनराशि से सेनेटरी नैपकिन क्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 33 जनपदों में पंचायत उद्योग के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन्स का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 13 जनपदों कन्नौज, बाराबंकी, लखनऊ, महोबा, गोरखपुर, बदायूं, सीतापुर, गाज़ीपुर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मेरठ, मिर्जापुर एवं आगरा द्वारा उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद पीलीभीत, कौशाम्बी एवं कासगंज में मशीन आ जाने के उपरान्त यथाशीघ्र उत्पादन प्रारम्भ कराने के साथ-साथ अवशेष जनपदों में भी शीघ्र उत्पादन की कार्यवाही प्रारम्भ करायी जाये, ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के साधन के रूप में नैपकिन उत्पादन का प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी आय में अधिक वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं व किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये तथा जागरूक करने के साथ-साथ विद्यालयों में किशोरावस्था की स्त्री वर्ग को मासिक धर्म के समय स्वच्छता प्रबंध के सम्बन्ध में शिक्षित कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
गत 18 सितम्बर, 2015 को नई दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को बेस्ट एनीमल हसबेंड्री एवार्ड 2015 मिला है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में पहली बार पशुपालक विकास केन्द्रित योजनाओं को संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया। पिछले 65 वर्षों से स्थापित पशुधन विकास केन्द्रित नीति से इतर पशुपालक विकास केन्द्रित प्रयास वर्ष 2012 से सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए। पशुपालकों को अधिक से अधिक उच्च उत्पादकता वाले पशुओं को आधुनिक वैज्ञानिक विधियों का समावेश करते हुए पालन करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कामधेनु, मिनी कामधेनु एवं माइक्रो कामधेनु योजनाएं प्रारंभ की गई। इसी प्रकार कुक्कुट के क्षेत्र में अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हेतु उद्यमिता विकास के दृष्टिकोण से कामर्शियल लेयर इकाइयों की स्थापना के कार्यक्रम लिए गए। कामधेनु एवं कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत पशुपालकों एवं उद्यमियों को पांच वर्षों तक बैंक से लिए गए ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति एवं अन्य निवेश प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की इन योजनाओं को पशुपालकों एवं कुक्कुट पालकों तथा उद्यमियों द्वारा हाथों-हाथ लिया गया है। प्रदेश में वर्तमान समय में 100 गाय/भैंसों की कामधेनु योजना तथा 50 गाय/भैंसों की मिनी कामधेनु योजना के साथ 25 गाय/भैंसों की माइक्रो कामधेनु योजना संचालित की जा रही है। कामधेनु योजनांतर्गत 100 गाय/भैंस क्षमता की 241 इकाइयां स्वीकृत हो चुकी हैं तथा 162 इकाइयां कार्यशील हंै। मिनी कामधेनु योजनांतर्गत 50 गाय/भैंस की 1335 इकाइयां स्वीकृत हो गई हैं तथा 850 इकाइयां कार्यशील हंै। कुक्कुट विकास नीति अंतर्गत 30 हजार पक्षी क्षमता की अंडा उतपादक इकाइयांें तथा 10 हजार पक्षी क्षमता की ब्रायलर पैरेण्ट चूजा उत्पादन इकाईयों की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कुक्कुट नीति अंतर्गत कामर्शियल लेयर यूनिट (30,000 पक्षी क्षमता प्रति इकाई) की 117 इकाइयां स्वीकृत हो चुकी हैं जिसमें 78 इकाइयां कार्यशील हो गई हैं।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र में लिए गए नीतिगत निर्णयों तथा नई सोच के साथ नई पहल को व्यापक सराहना मिली है। इसी नई सोच एवं नई पहल के अंतर्गत दूरगामी नीतिगत परिवर्तनों को लागू करने के दृष्टिगत एग्रीकल्चर लीडरशीप एवार्ड 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को ‘बेस्ट एनीमल हसबेन्ड्री स्टेट एवार्ड‘ हेतु चुना गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर, 2015 को नई दिल्ली में भारतीय हरित क्रान्ति के प्रणेता प्रोफेसर एम.एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को बेस्ट एनीमल हसबेन्ड्री स्टेट पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में श्री रजनीश गुप्ता, आई.ए.एस. प्रमुख सचिव, पशुधन, उत्तर प्रदेश को, गृह मंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने प्रदेश मंे पशुपालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे पशुपालकोन्मुखी एवं उद्यमिता विकास संबंधी प्रयासों के बारे विस्तार से बताया गया।
श्री राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रदेश में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से तीन लाख लीटर दूध एवं 21 लाख अंडे का प्रतिदिन अतिरिक्त उत्पादन हो रहा है तथा अब तक रु0 836 करोड़ का अतिरिक्त निवेश हो चुका है।
श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन जैसे आधारभूत क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन वातावरण सृजित किए जाने से प्रदेश की पूरे देश में सराहना हो रही है तथा अन्य प्रदेश भी इन योजनाओं के माडल को अपनाना चाह रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्थानीय जी0पी0ओ0 के पास टाइप के माध्यम से आजीविका चलाने वाले टाइपिस्ट श्री किशन कुमार को 01 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह मदद श्री किशन कुमार की पारिवारिक स्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर मंजूर की है।
उल्लेखनीय है कि श्री किशन कुमार के साथ गत शनिवार को सचिवालय चैकी प्रभारी उप निरीक्षक ने बदसलूकी की थी और उनका टाइपराइटर तोड़ डाला था, जो उनकी आजीविका का साधन था। मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी तथा एस0एस0पी0 को श्री किशन कुमार की मदद के लिए भेजा था, साथ ही, उन्हें एक नया टाइपराइटर भी उपलब्ध कराया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता मान्य नहीं होगी। उन्होंने मण्डलायुक्त लखनऊ को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के स्टेशन्स, डिपो तथा अन्य उपयोगों हेतु निजी स्वामित्व की भूमि को समझौते के आधार पर क्रय करने में आ रही कठिनाईयों का तत्काल निवारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस भूमि को लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन हेतु आवश्यक नगर निगम की बंजर भूमि पर अवैद्य निर्माणों को नगर आयुक्त तत्काल हटवायें। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निर्देश किये कि वह अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम से मेट्रो के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2014-15 की अवशेष व वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु निर्धारित अंशदान तत्काल लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने राज्य सरकार के वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में प्राविधानित 625 करोड़ रु0 में से 200 करोड़ रु0 तत्काल निर्गत किये जाने हेतु वित्त विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को निर्देश दिये कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना हेतु ‘अवस्थापना विकास निधि‘ से धनराशि आवंटित करने हेतु शीघ्र बैठक आयोजित कर यह धनराशि लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को उपलब्ध करायें।
प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन द्वारा प्राथमिक सेक्शन पर विभिन्न गतिविधियों को लक्ष्य तिथि दिसम्बर 2016 के अन्तर्गत समाप्त किये जाने हेतु निर्धारित ज्ञमल क्ंजमे के सापेक्ष प्रगति का विवरण भी प्रस्तुत किया गया तथा यह अवगत कराया गया कि अब तक स्थल पर किये गये कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने मेट्रो के अब तक के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि परियोजना के कार्य को आगे भी त्वरित गति से कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उच्च रक्त चाप (हाई बी0पी0) के बढ़ते मरीजों के इलाज के लिए तुरन्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि यह रोग साइलेन्ट किलर साबित हो रहा है। ‘द ग्रेट बी0पी0 कैम्पेन आॅफ यू0पी0’ से उच्च रक्त चाप के प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी और लोग इससे बचाव के तरीकों पर अमल करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी बीमारी के इलाज की स्थिति आने से बेहतर है कि रोग से बचाव के लिए आवश्यक तौर-तरीके पहले से ही अपना लिए जाए।
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के0जी0एम0यू0) एवं कार्डियोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आज से शुरू किए जा रहे ‘द ग्रेट बी0पी0 कैम्पेन आॅफ यू0पी0’ के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनता चिकित्सकों पर काफी भरोसा करती है। इसलिए चिकित्सकों द्वारा बी0पी0 नियंत्रित रखने के लिए यदि लोगों को सलाह देने का एक अभियान चलाया जाए तो काफी लोग अपनी जीवन-शैली में सुधार लाकर इस घातक बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि तनाव रहित नियमित जीवन-शैली, खाने में नमक व चीनी की कम मात्रा के साथ-साथ प्रतिदिन व्यायाम (जिसमें टहलना भी शामिल है) से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा संस्थाओं एवं अस्पतालों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जनता से जुड़ा विभाग बताते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महकमे में लगातार सुधार का काम कर रही है, जिसके परिणाम भी दिखायी पड़ रहे हैं। विभिन्न राजकीय मेडिकल काॅलेजों के रख-रखाव के लिए पिछली सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार द्वारा इस मद में धनराशि देने का काम किया जा रहा है। के0जी0एम0यू0 से एक ऐसा संस्थान विकसित करने के लिए कहा गया है जहां चैबीसों घण्टे चिकित्सक हृदय रोग जैसी बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सक मौके पर उपलब्ध रहे। उन्होंने भरोसा जताया कि के0जी0एम0यू0 शीघ्र इस काम को पूरा कर लेगा, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षाें में प्रदेश की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की चिकित्सा सुविधा पूरे देश में नम्बर वन बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
के0जी0एम0यू0 के कुलपति प्रो0 रविकांत ने कहा कि लकवा, किडनी फैल होना, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज आदि जैसी तमाम रोगों के लिए उच्च रक्त चाप ही जिम्मेदार होता है। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से कम उम्र में सर्वाधिक हृदय रोगी भारत में पाए जाते हैं। इसके लिए अनियमित जीवन-शैली, अत्यधिक नमक व चीनी के साथ-साथ धू्रमपान जैसी बुराइयां जिम्मेदार हैं। उन्होंने इन बुराईयों पर तुरन्त काबू पाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में डाॅ0 आर0के0 सरन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डाॅ0 ऋषि सेठी ने मुख्यमंत्री का बी0पी0 नापकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अनूप चन्द पाण्डेय, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार तथा बड़ी संख्या में चिकित्सक आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com