Posted on 27 September 2014 by admin
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में 27 सितंबर को अपरान्ह 01ः00 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र/सचिव, जिला उद्योग बन्धु ने बैठक से संबंधित विभागो के अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 September 2014 by admin
आज दिनांक 26.09.2014 को उ0प्र0 सचिवालय अपर निजी सचिव संघ के अध्यक्ष, अमर सिंह पटेल/महामंत्री, विवेक किशोर/सदस्य कार्यकारिणी, राकेश कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य सचिवालय भत्ते में बढ़ोत्तरी करते हुए ग्रेड वेतन का 50 प्रतिशत सचिवालय भत्ता प्रदान किये जाने के संबंध में मा0 मुख्य मंत्री जी, मा0 मुख्य सचिव एवं सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को एक माॅंग-पत्र प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान में विभिन्न दरों पर सचिवालय भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उक्त भत्ते में तमाम तरह की विसंगतियाॅं विद्यमान हैं। कनिष्ठ कार्मिकों को अधिक एवं वरिष्ठ कार्मिकों को कम सचिवालय भत्ता प्राप्त हो रहा हैं। इसके कारण सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भारी रोष है।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड शासन अपने शासनादेश संख्या 2166/ग्ग्ग्प्(1)/2014 दिनांक 08.09.2014 (छायाप्रति संलग्न) के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य सचिवालय में सचिवालय सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य सचिवालय विशेष भत्ते को दिनांक 01 सितम्बर, 2014 से ग्रेड वेतन का 50 प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया है।
अपर निजी सचिव संघ ने मा0 मुख्य मंत्री जी, मुख्य सचिव एवं सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को अपने उपरोक्त माॅंग पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड सचिवालय में कार्यरत सचिवालय सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्व में परस्पर एकरूपता है। उक्त आधार पर उत्तर प्रदेश सचिवालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को वही सचिवालय भत्ता प्राप्त होना चाहिए, जो भत्ता उत्तराखण्ड राज्य सचिवालय में लागू है को उत्तर प्रदेश सचिवालय में भी ग्रेड वेतन का 50 प्रतिशत लागू किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 September 2014 by admin
गौरीगंज(अमेठी) के पूर्व विधायक श्री जंग बहादुर सिंह के बेटे स्व0 महेन्द्र प्रताप सिंह की हत्या के विरोध में कल दिनांक 27 सितम्बर को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, डाॅ0 निर्मल खत्री, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में उ0प्र0 के सभी कांग्रेस विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं वरिष्ठ नेतागण लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना देंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी से इस मामले में न्याय की उम्मीद नहीं है ऐसे में कांग्रेस पार्टी धरने के माध्यम से इस हत्याकाण्ड की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग करेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत चार माह पूर्व 14जून,2014 को गौरीगंज के पूर्व विधायक श्री जंग बहादुर सिंह के बेटे स्व0 महेन्द्र प्रताप सिंह की रानीगंज, जनपद अमेठी के पास हत्या कर दी गयी थी जिसमें समाजवादी पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, रूद्रपुर प्रताप सिंह, नील कमल एवं उदयभान सिंह के साथ ही कुछ अज्ञात अपराधियों केा नामजद किया गया था। किन्तु इन सभी आरोपियों के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी साथ ही पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में सपा एमएलसी श्री अक्षय प्रताप सिंह का नाम उक्त एफआईआर से हटा दिया।
उक्त मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता द्वारा इस जघन्य हत्या के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने एवं प्रभावी कार्यवाही न किये जाने को लेकर बार-बार मुख्यमंत्री जी से मुलाकात का समय मांगा किन्तु आज तक समय नहीं दिया गया। जिसके चलते प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने उक्त घटना में प्रभावी कार्यवाही किये जाने को लेकर प्रथम चरण में कंाग्रेस के विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा धरने का निर्णय लिया गया। अगर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाती है तो कांग्रेस पार्टी अगली रणनीति पर विचार करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com