Archive | August 11th, 2014

खेलों को बढावा दिए जाने हेतु जनपद के रायफल क्लब में शूटिंग रेन्ज का मुख्य सचिव द्वारा लोकार्पण

Posted on 11 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने   जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सीवेज डेªनेज के समस्त कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी 31 मार्च 2015 तक अनिवार्य रूप से पूणर््ा करायें। इसके अलावा निर्माण, जन सुविधाओं तथा आवागमन आदि में असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गन्दे नालों का पानी किसी भी दशा में यमुना एवं गंगा में नहीं गिरना चाहिये। उन्होंने तहसील छाता क्षेत्र में नन्दगांव के पनिहारी कुण्ड व ललिता कुण्ड के निर्माण ,जीर्णोद्धार में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की  जानकारी प्राप्त होने पर निर्देश दिए कि गुणवत्ता मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता,लोक निर्माण विभाग आगरा, उप जिलाधिकारी, छाता और सहायक अभियन्ता, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम गठित कराकर तत्काल मौके पर निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एवं मानक का परीक्षण कर वस्तुरिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं हुए तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में रूचि न लेने वाले तथा निर्धारित समय में कार्यालय मे न उपलब्ध होने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाय।
मुख्य सचिव आज मथुरा में जनपद के विकास कार्यो के साथ ही साथ जनपद के पर्यटन विकास और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी की प्राथमिकताओं में शामिल मथुरा - वृन्दावन -गोवर्धन के विकास कार्यो को प्राथमिकता से समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विकास कार्य और निर्माण कार्य समय से मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए इस संबंध में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाय।  उन्होंनेे  जनपद मथुरा वृन्दावन, गोवर्धन एवं बरसाना के पर्यटन विकास को बढावा देने के उद्देश्य से कराए जा रहे निर्माण कार्यो तथा धार्मिक महत्व के कुण्डोें की सफाई एवं जीर्णोद्धार पर विशेष बल देते हुए समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि वे सौपे गये निर्माण कार्य समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
श्री रंजन ने जनपद की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और  आसन्न श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ध्यान रखते हुए मथुरा-वृन्दावन तथा गोवर्धन एवं बरसाना में सफाई व्यवस्था के कार्य स्तर को और बेहतर ढंग से कराने हेतु नगर पालिका परिषद मथुरा और वृन्दावन के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित को कडे़ निर्देश दिए ताकि जनपद में दर्शन, परिक्रमा करने आने वाले और प्रवास करने वाले श्रृद्धालुजनों की भावना आहत न हों। उन्होंने कहा कि  विकास कार्य में यमुना नदी के विश्राम घाट के सौदर्यीकरण के साथ ही यमुना में महिला स्नानार्थियों के उपयोगार्थ वस्त्र बदलने का पृथक से कक्ष निर्मित कराया जाय तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के धार्मिक क्षेत्र मथुरा,वृन्दावन, गोवर्धन आदि स्थानों पर सुलभ शौचालय को अतिशीध्र प्रारम्भ कराए जाने की दिशा में समुचित कार्य करायें जाय।
मुख्य सचिव ने जनपद के सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट के कुशलता पूर्वक संचालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर मजिस्टेªट को अधीनस्थ के साथ जाॅच पड़ताल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के हेतु मौके पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को सिंचाई और बुआई आदि की सुविधाओं के संबंध में जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारियों से बर्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद में बर्षा की स्थिति मानक के अनुसार कम होने पर उप निदेशक कृषि ,जिला कृषि अधिकारी जनपद के किसानों को ऐसी फसल का उत्पाद करने हेतु पे्ररित करें जिससे कि कम सिंचाई से अधिक उत्पाद प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद की सभी नहरों में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता है तथा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य सचिव महोदय ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि वे नहर ,राजवाह के अनधिकृत कटान एवं बन्धों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अंकुश बनाए रखें ताकि सभी काश्तकारों को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता रहे। उन्होंने मथुरा शहर के व्यस्ततम मार्ग महौली रोड चैड़ीकरण के महत्वपूर्ण चर्चित मामले में उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण,मथुरा को निर्देश दिया कि प्रकरण की अभिलेखीय एवं स्थलीय जाॅच पड़ताल का कार्य  गहनता से कराकर अपनी तथ्यात्मक रिर्पोट प्रस्तुत करें ताकि उक्त जन समस्या का निदान कराया जा सके। उन्होंने कस्बा राया के नव निर्मित उप मण्डी स्थल की दुकानों के आवंटन कार्य को पारदर्शिता के साथ नियमतः शीध्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
श्री रंजन ने जनपद मथुरा के आसन्न धार्मिक महत्व के महत्वपूर्ण पर्व, उत्सवों के अवसर पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अनवरत सुचारू बनाए रखने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि आसन्न श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोकुल, दाऊजी, नन्दगांव तथा बरसाना में राधाष्टमी के अवसर पर जन मानस को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त आगरा श्री प्रदीप कुमार भटनागर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विकास एवं पर्यटन से संबंधित कार्यो में आ रही समस्या के सम्बन्ध में जानकारी ली।
मुख्य सचिव महोदय ने समीक्षा के बाद जनपद में खेलों को बढावा दिए जाने हेतु जनपद के रायफल क्लब में शूटिंग रेन्ज का लोकार्पण किया।
समीक्षा बैठक मंे, सचिव पर्यटन, श्री अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त, आगरा श्री प्रदीप भटनागर,, जिलाधिकारी,मथुरा बी0चन्द्रकला सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in