Archive | July 24th, 2014

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 जुलाई, 2014 को राज्यपाल डाॅ0 अजीज कुरैशी को अमौसी हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई देते हुए।

Posted on 24 July 2014 by admin

untitled-4

untitled-1-2

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 जुलाई, 2014 को नवनियुक्त राज्यपाल श्री राम नाईक का अमौसी हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देंश दिए

Posted on 24 July 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देंश दिए है कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने हेतु निर्धारित नीति के अनुसार शिक्षण संस्थाओं का विस्तार किये जाने हेतु निर्गत शासनादेशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि क्वीन मेरी चिकित्सालय लखनऊ एवं एस.एन. मेडिकल कालेज आगरा में 100-100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मैटरनिटी विंग का निर्माण आगामी 31 जनवरी, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रदेश के स्वीकृत 04 मेडिकल कालेज  इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ एवं झांसी के उच्चीकरण हेतु गैप एनालिसिस रिपोर्ट तैयार कराकर उसका परीक्षण कर आगामी 15 अगस्त तक भारत सरकार को भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि 04 राजकीय मेडिकल कालेजों में से मेडिकल कालेज झांसी को सर्वप्रथम इस वित्तीय वर्ष में उच्चीकरण हेतु चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि गे्रटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में आंशिक रूप से अन्तः रोगी विभाग आगामी 15 अगस्त 2014 तक अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ में 200 शैय्या युक्त जी0़5 भवन का ट्रामासेन्टर का निर्माण पूर्ण कराकर यथाशीघ्र भवन का हस्तांतरण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि ट्रामासेन्टर हेतु अनुमोदित आवश्यक उपकरणों को लगभग 100 करोड़ रूपये की धनराशि से वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही क्रय कर लिये जाय। उन्होंने कहा कि  के0जी0एम0यू0 में निर्मित शताब्दी चिकित्सालय को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के रूप में क्रियाशील कराने हेतु फेज-2 परियोजना के कार्य आगामी दिसम्बर 2014 तक अवश्य पूर्ण करा दिये जाय तथा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष फेज-2 परियोजना में आंशिक स्थानांतरण कर सितम्बर 2014 तक लगभग 300 शैय्या उपयोग में लाये जाय।
श्री रंजन ने बताया कि प्रदेश में एक स्टेट कैंसर संस्थान कमला नेहरू अस्पताल इलाहाबाद मे तथा 03 टरशियरी कैंसर संस्थान एस0जी0पी0जी0आई0, झांसी एवं गोरखपुर मेडिकल कालेज में अनुमोदित कराने का प्रयास भारत सरकार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि के0जी0एम0यू0 में रिजनल इन्स्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइन्स स्थापित कराने हेतु भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेजों में फेकेल्टी की कमी को दूर करने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जाय। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में आयुष के विभिन्न विधाओं का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित कराया जाय।  उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल भवनों का अवशेष निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ माइलस्टोन के अनुसार पूर्ण कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, श्री वी0एस0 भुल्लर, प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजीव मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के मोहनलालगंज में घटी रेप और हत्या की घटना ने देश को झकझोर के रख दिया है

Posted on 24 July 2014 by admin

लखनऊ के मोहनलालगंज में घटी रेप और हत्या की घटना ने देश को झकझोर के रख दिया है द्य अपराधियों ने इस घटना में दरिंदगी की जो मिसाल पेश करी उससे हर आमजन खौफ में हैए लोग अपनी बच्चियों के घर से निकलने  से डरने लगे हैंए महिलाएंए बच्चेए बूढ़ेए युवा सभी सहमे हुए हैं द्य सोचने की बात यह है कि यह शहर देश के गृहमंत्री और सांसद श्री राजनाथ सिंह का ही संसदीय क्षेत्र है द्य
अभी तक पुलिस की जो भूमिका सामने आई है उसके अनुसार आम आदमी पार्टी हो रही कार्यवाही से कतई संतुष्ट नहीं है और जिला प्रशासनए प्रदेश शासनए स्वयं मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री से ले कर प्रधानमंत्री तक से यह मांग करती है किए
1द्ध    घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पुलिस ड्यूटी के साथ अमानवीयता की सबसे भद्दी मिसाल पेश कीए मोबाइल से मृत महिला के नग्न शरीर का हर एंगल से फोटो खींचना और उसको इन्टरनेट पर शेयर करना इनका शर्मिंदगी भरा प्रथम कार्य रहा द्य इसके बाद घटना स्थल को सील करने के बजाय तमाम महत्वपूर्ण सबूत इकठ्ठा करने के बजाय उनको मिटानाए वहां की धुलाई करवाना इनका दूसरा कार्य रहा द्य  ऐसे में उन्हें मात्र सस्पेंड करने की खानापूरी कर के अधिकारी जनता को मूर्ख न बनायेंए कुछ ही दिनों में सिफारिश के जरिये समाज के लिए खतरा ऐसे पुलिस वाले फिर से पुलिस की नाक कटवाने में जुट जायेंगे द्य इसके लिए ऐसे संवेदनाहीन पुलिस वालों पर सबसे पहले अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उनको फ़ौरन बर्खास्त किया जाये और जेल भेजा जाये जिससे बाकी की पुलिस फ़ोर्स में संवेदनशील तरीके से ड्यूटी करने का सन्देश जाये द्य
2द्ध    आम आदमी पार्टी के तमाम सदस्य उस महिला के घर के आसपास और उसके कार्यस्थलपर लोगों से मिलेए लोगों के अनुसार वो एक शांत स्वाभाव की महिला थींए कुछ समयपहले अपने पति गंभीर रूप से बीमार हुए थे जिसमे उन्होंने अपने पति को अपनी किडनी भी दी थीए पति की कुछ समय बाद मौत हो गयी थी और महिला मेहनत से अपने 2 छोटे बच्चों को पाल रही थीं द्यकल पार्टी के कुछ सदस्यों के सामने ही घटना स्थल पर कुछ पुलिसकर्मी अपने अधिकारीयों से मोबाइल पर यह फीडबैक देते पाए गए कि महिला का चरित्र संदिग्ध थाए मुख्यमंत्री जीए बेहद दुःख के साथ आपसे मार्मिक निवेदन है कि मृत महिला के चरित्रपर कोई भी ऊँगली उठा कर उसके साथ घटी क्रूर घटना के प्रति सामाजिक संवेदना कमकरने की ओछी कोशिश से बाज आये आपका प्रशासन द्य इन सब पैंतरों से ऊपर उठ कर घटना की तेज और निष्पक्ष जाँच हो और जल्दी ही इन दरिंदों को गिरफ्तार कर के उन्हें फांसी के फंदे तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाये द्य
3द्ध    जबरन खुलासे की होड़ में आपकी पुलिस किसी निर्दोष को न फंसाए इससे मृतका की आत्मा को बेहद कष्ट होगाए किसी निर्दोष का जीवन ख़राब होगा और असली अपराधियों का तो हौसला दोगुना बढ़ जायेगा द्य
4द्ध    गृहमंत्री जी ध्यान देंए देश भर में महिला अपराधों के प्रति संवेदनहीन पुलिसकर्मी चिन्हित किये जायेंए इनको आजीवन थानों में तैनाती कतई न दी जाये जिससे अपराधों से परेशान पीड़ित जनता इनसे और पीड़ित होने से बचे द्य

5द्ध    सपा की इस सरकार में अनगिनत रेप और हत्या के केस हो चुके हैं मीडिया द्वारा हाईलाइट होने पर पुलिस कुछ घटनाओं में तेजी दिखाती है और फिर मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता हैए ऐसा असल में इसलिए है कि खुद आपकी सरकार में आधे से अधिक दुर्दांत अपराधी और बलात्कार के अपराधी तक मौजूद हैंए उनके होते हुए न्याय की कैसे उम्मीद की जाये द्य
6द्ध    मुख्यमंत्री अपनी खुद की टीम के बेहूदा बयानों पर रोक लगायेंए जब खुद के ही मन में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं तो कैसा इन्साफए स्वयं आपके पिता श्री मुलायम सिंह यादव ऐसी घटना के जवाब में संवेदना के दो शब्द कहने के बजाय चैनलों पर ये कहते हुए पाए गए कि यूपी में रेप और राज्यों की तुलना में कम हैंए आखिर वे किस टारगेट को पाना चाहते हैंए इसके पहले वे कह रहे थे की लड़को से गलतियाँ हो जाती है द्य आपके अन्धे राज में जनता खून के आंसू रो रही हैए और हाँए हालात में तुरंत सुधार न होने पर आपको अगले चुनावों में जनता इसका जवाब भी दे देगी द्य
7द्ध    यह भी पता चला है की आपकी सरकार इस मामले में उन लोगों पर कार्यवाही करने में जुट गयी है जिन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कींए कृपया समझें की तस्वीरें शेयर करने वाले अपराधी नहींए उन तस्वीरों को खींच कर सोशल मीडिया तक पहुँचाने वाले पुलिसकर्मी दोषी हैंए और इस निरर्थक कार्य में अपनी उर्जा न लगाकर असली मुद्दे से जनता का ध्यान न भटकायें तो बेहतर होगा द्य
8द्ध    पीडिता के आश्रित बच्चों की स्नातक तक की पढाई जिस स्कूलध् कॉलेज में भी सर्वोत्तम स्तर की हो सके वहाँ से पूरी तरह निशुल्क होने का प्रबंध किया जायेए क्योंकि बच्चों के सर से माँ और पिता दोनों का साया उठ चुका है द्य
9द्ध    10 लाख की गुज़ारा.राशि आज की महंगाई में बेहद कम है इसको कम से कम 50लाख किया जायेए साथ
ही उन्हें सरकार की ओर से एक आवास भी दिया जाये द्य
मुख्यमंत्री जी आपको बार बार मौके मिलते हैं की आप अपने संवेदनशील युवा होने का परिचय देंए ऐसा ही एक मौका फिर सामने खड़ा है इस मामले में ऐतिहासिक कार्यवाही करें और ऐसे अपराधियों का प्रदेश से नामोनिशान मिटा देने के लिए एक अभियान छेड़ देंए प्रदेश की जनता बेहद सीधी हैए आपकी जरा सी नेकनीयती पर जहाँ आपको कंधे पर उठा लेगी वही आपकी निष्क्रियता पर आपकी सरकार को धूल भी चटा देगी द्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 सरकार ने भूजल संरक्षण एवं संचयन हेतु समग्र नीति को मुख्यमंत्री के विकास एजेण्उे में शामिल किया हैं

Posted on 24 July 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार ने भूजल संरक्षण एवं संचयन हेतु समग्र नीति को मुख्यमंत्री के विकास एजेण्उे में शामिल किया हैं प्रदेश के समग्र भूजल प्रबन्धन की परियोजना के प्रस्ताव को विश्व बैंक ने मंजूरी दी है। प्रदेश में भू-गर्भ जल के प्रबन्धन एवं रिजार्जिंग के कार्यो के लिए ठोस व्यवस्था की संरचना उ0प्र0 सरकार ने की है। इस समग्र नीति द्वारा प्रदेश में भूगर्भ जल का सही ढंग से प्रबंधन होने के साथ ही जल संकट वाले क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन और भूजल रिचार्ज की कार्य योजनाओं को अच्छे ढंग से लागू कराया जा सकेगा। विश्व बैंक द्वारा भूजल प्रबन्धन की परियोजना को मंजूरी मिलने से प्रथम चरण में 85 करोड़ रूपये की धनराशि से भूगर्भ जल क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण अध्ययन किये जायेंगे और भूजल संकट के समाधान हो सकेंगे।
यह जानकारी प्रदेश के लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने आज यहां गन्ना संस्थान के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय भूजल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों /विभिन्न विद्यालयों के छात्र /छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 108 विकास खण्डों में भूजल का अत्यधिक दोहन किया गया है जो क्रिटिकल श्रेणी में आ चुके हैं। 630 ब्लाकों में भी भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे जल संकट उत्पन्न होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है। इसे गंभीरता से लेते हुए ‘‘भू-जल प्रबन्धन, वर्षाजल संचयन एवं संग्रहण तथा भू-जल का न्यूनतम उपयोग करने की दिशा में शासन/प्रशासन द्वारा जन सहभागिता से रचनात्मक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
लघु सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 16 से 22 जूलाई तक पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाकर भूजल संरक्षण, भूजल संचयन तथा वर्षा जल से भूजल रिचार्जिंग के संबंध में प्रदेश के समस्त तालाबों, जलाशयों, पोखरों एवं झीलों में वर्षाजल के संचयन की कारगर व्यवस्था हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके भूजल के महत्व के बारे में जन सामान्य को उपयोगी जानकारी दी गयी है।
श्री सिंह ने जनता का आहवान किया है कि वे ग्रामीण, शहरी तथा कस्बों में स्थित तालाबों, पोखरो, झीलों तथा जलाशयों को गहरा करके वर्षा जल को एकत्रित करें। तालाबों /पोखरों का जीर्णोद्धार करें। खुदाई करायें और उनको अतिक्रमण से मुक्त करायें। तालाबों /पोखरों को पाट करके आवासीय कालोनी/मकान आदि का निर्माण न करें । तालाबों /पोखरों को पाटने, उनका स्वरूप बिगाड़ने तथा अतिक्रमण करने पर सर्वोच्च न्यायालय ने प्रभावी रोक लगाने के साथ ही इसे दण्डनीय अपराध घोषित किया है। यदि कोई व्यक्ति तालाबों/पोखरों पर अतिक्रमण करेगा उसे पाटकर उसका अस्तित्व मिटायेगा तो उसके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होगी और अवैध निर्माण नष्ट करा दिए जायेंगे। ऐसा करने वालों को जेल भी जाना पड़ेगा और सजा एवं जुर्माना से भी दंडित होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भूजल विभाग को अत्यधिक सुदृढ़ किया जायेगा और समस्त विभागों से अच्छा समन्वय रखते हुए भूजल संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग ने बताया कि भूगर्भ जल के महत्व तथा भूजल के संचयन, संवर्धन एवं संरक्षण हेतु उ0प्र0 शासन अत्यंत गंभीर है। भूजल संसाधनों के समेकित प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज कार्यक्रमों को एकीकृत ढंग से लागू करने तथा जल उपयोग की कारगर एवं लाभप्रद विधाओं, ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर माध्यम से भूजल दोहन में प्रभावी कमी लायी गयी हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में भूजल प्रबंधन एवं वर्षाजल संचयन एवं भूजल रिचार्ज की समग्र नीति 2013 को अमली जामा पहनाने की दिशा में प्रभावी दिशा निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए गये है।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग ने भूजल विभाग में रिक्त पदों को भरने के सम्बंध में प्रभावी कदम उठाने की बात कही। उन्होंने भूजल संचयन एवं संरक्षण, भूजल में संवर्धन के लिए शासन स्तर से कार्यक्रमों को युद्धस्तर पर शुरू कराने को कहा। शासन के साथ ही सामान्यजनो की सहभागिता से भूजल संरक्षण कार्यों में योगदान करने को कहा। उन्होंने रिक्त पड़ी भूमि, ऊसर, बंजर, ऊबड़, खाबड़, पठारी, खादर, जलोढ़ सभी प्रकार की भूमि, खेत खलिहान, ऊसर, बंजर, नदी, नालों, तालाबों, जलाशयों, पोखरों, झीलों के किनारे की भूमि में वृक्षारोपण करने तथा रोपे गये पौधों का संरक्षण कराने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का आहवान किया। श्री गर्ग ने कहा कि वृक्ष, जलवायु को संतुलित रखते हैं। वर्षा कराने में सहयोग करते हैं। पर्यावरण को सुन्दर बनाते हैं। गर्मी के प्रकोप से बचाते हैं। जल संरक्षण, भूगर्भ जल रिचार्ज, भू-जल स्तर को संतुलित रखते हैं। जल को शुद्ध करते हैं। उन्होंने भूजल विशेषज्ञों, बैज्ञानिकों डा0 राजेन्द्र सिंह, डा0 जे0एस0 साभरा, भूजल निदेशक श्री रामसिंह के द्वारा भूजल संवर्धन, संचयन संरक्षण के संबंध में दी गयी उपयोगी जानकारी और सुझावों पर अमल करने का आहवान किया।
कार्यक्रम में डा0 जे0एस0 सामरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण, दिल्ली, जल पुरूष एवं रैमन मैगसेसे एवार्ड से सम्मानित डा0 राजेन्द्र सिंह, भूगर्भ जल निदेशक श्री रामसिंह ने भूगर्भ जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, संग्रहण, भू-जल रिचार्ज के संबंध में लाभदायक जानकारी दी। वक्ताओं ने वर्षाजल का संग्रहण, तालाबों, पोखरों, झीलों, नदियों, जलाशयों, कुओं, चैकडेमों, तटबंधों /नदी नालों के बंधों में करके उसका उपयोग करने के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘ भू-जल संदेश’’ स्मारिका का भी विमोचन लघु सिंचाई मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने किया। उन्होंने 16 से 21 जुलाई तक आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ में आयोजित भू-जल सप्ताह कार्यक्रम में सम्पन्न भूजल संरक्षण, जल के महत्व, भूजल के संचयन, रिचार्ज आदि के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद-विवाद, पोस्टर, पेंटिंग, चित्रकला, स्लोगन, क्विज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘लखनवी इश्क’’ के शादी का दृश्य फिल्माया गया।

Posted on 24 July 2014 by admin

नवाबों के शहर लखनऊ मे के0सी0ग्रुप आॅफ कम्पनी के बैनर तले बन रही हिन्दी मूवी ‘‘लखनवी इश्क’’ की शादी का दृश्य दो दिन से सदर लखनऊ मे फिल्माया गया। मुम्बई और लखनऊ से 35 प्रतिभाओं को लेकर के दो हफ्तें से फिल्म के विभिन्न दृश्य एवं गाने फिल्मायें जा चुके है। इस फिल्म के निर्माता वी0के0 मिश्रा एवं लेखक/निर्देशक आनन्द राउत के निर्देशन मे बन रही फिल्म लखनवी इश्क की डांस डायरेक्टर मुम्बई बालीवुड की सरोज खान के निर्देशन मे डांस कोरियोग्राफी है। इस फिल्म के शादी के सीन मे सेकेण्ड लीड कर रहे अमित जोशी (नैनीताल से) शिल्पी राय (मुम्बई से) इस फिल्म मे दुल्हा राजवीर एवं दुल्हन गंगा का किरदार निभा रही है। इस फिल्म मे मुख्य हीरों शेखर सुमन के बेटे (फिल्म हार्टलेस फेम) अध्ययन सुमन फिल्म मे प्रेम का किरदार एवं फिल्म की मुख्य हीरोईन करिश्मा कोटक फिल्म मे सुनयना का किरदार निभा रही है। इस फिल्म मे कैरेक्टर आर्टिस्ट मे मुम्बई से मुकेश खन्ना, रति अग्निहोत्री, शरद सक्सेना, बृजेश हीरजी (गोलमाल फिल्म), जय मिश्रा, शक्तिमान (बाबू घोस फेम) काजल कपूर, रियाना शुक्ला, शिल्पी राय एवं लखनऊ शहर से मो0 हफीज, रूद्र प्रताप सिंह, सुनील राॅकी, उदयवीर सिंह, कपिल तिलहरी, अभिषेक, ख्वाहिश मौर्या, सबी जाफरी, बेबी महिमा सिंह, अल्का विवेक, सुनील दत्त पाण्डेय, अमिय रानी सिंह आदि विभिन्न भूमिकाओं मे नजर आयेगें।
शादी के दृश्य मे अध्ययन सुमन अपने दोस्त की बारात मे जाते है, वहां पर उनकी नजर करिश्मा कोटक पर पड़ती है वह उसे मन ही मन चाहने लगते है। बारात का सीन बहुत ही खूबसूरती से फिल्म के डायरेक्टर आनन्द राउत जी ने फिल्माया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण संपन्न

Posted on 24 July 2014 by admin

चीनी मिलों में कार्यरत गन्ना विकास अधिकारियों के लिए आयोजित 21 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डा0 सुशील सोलोमन ने प्रशिक्षित अधिकारियों को संस्थान का राजदूत बताया तथा कहा कि भविष्य में ये सभी अधिकारी नवीन गन्ना उत्पादन तकनीक पर जानकारी को किसानों तक पहुँचाने मंे अह्म योगदान देंगे। इस प्रशिक्षण के उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए निदेशक महोदय ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी डा0 ए0 के0 साह, प्रधान वैज्ञानिक तथा उनकी टीम को बधाई दिया। साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि आगे भी गन्ना किसानों तथा गन्ना विकास अधिकारियों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराने के लिए यह संस्थान अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न चीनी मिलों के 15 गन्ना विकास अधिकारियों ने भाग लेकर गन्ना के नवीनतम उत्पादन तकनीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किया। गन्ना के उन्नत प्रजाति, बीज उत्पादन, उन्नत बुवाई विधियाँ, पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ प्रबंधन, नाशी कीट व बीमारी प्रबंधन, आधुनिक गन्ना खेती मशीन, पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन, गन्ना विपणन एवं विकास, समेकित संचार प्रणाली, प्रजाति नियोजन व कटाई समय सारिणी इत्यादि पर सैद्धान्ति एवं प्रायोगिक महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान किया गया। तथा उम्मीद है कि इन जानकारीयों का लाभ उठाकर प्रशिक्षित गन्ना अधिकारी अपने-अपने चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल तथा उपज बढ़ाते हुए अधिक चीनी उत्पादन कर पायेंगे जिससे गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही चीनी उद्योग भी और मजबूत हो पाएगा। डा0 ए0 के0 साह, ने यह भी बताया कि चीनी मिलों के गन्ना विकास कार्यकर्ताओं को मिट्टी जांच तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन तकनीकों पर प्रायोगिक जानकारी देने के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज दिनांक 22 जुलाई 2014 को सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें डी. एस. सी. एल. चीनी मिलों के दस अधिकारी भाग ले रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री राम नाईक ने आज सायं राजभवन के गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश के 28वें राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। श्री नाईक को मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, डा0 न्यायमूर्ति डी0वाई0 चन्द्रचूड़ ने राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई।

Posted on 24 July 2014 by admin

श्री राम नाईक ने आज सायं राजभवन के गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश के 28वें राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। श्री नाईक को मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, डा0 न्यायमूर्ति डी0वाई0 चन्द्रचूड़ ने राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह का संचालन मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन ने किया और महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार के पत्र को पढ़ा। शपथ लेने के बाद श्री राम नाईक ने राजभवन के लाॅन में सेना द्वारा दिये गये ‘‘गार्ड आफ आनर’’ का निरीक्षण किया।
शपथ समारोह में विधान सभा अध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, नगर विकास मंत्री, श्री आजम खाँ, स्वास्थ्य मंत्री, श्री अहमद हसन एवं मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, लोकायुक्त, न्यायमूर्ति श्री एन0के0 मेहरोत्रा, पूर्व मुख्यमंत्री, श्री एन0डी0 तिवारी, पूर्व मंत्री, श्री लालजी टण्डन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, श्री लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक, सेना एवं पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
समारोह में राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती कुन्दा नाईक तथा अन्य पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व आज अपरान्ह अमौसी एयरपोर्ट पर श्री नाईक का स्वागत प्रदेश के मुख्यमत्री, श्री अखिलेश यादव तथा उनके मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, श्री मो0 आजम खां, श्री ओम प्रकाश, बलराम यादव, राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, श्री महबूब अली, श्री राजेन्द्र चैधरी, महापौर, डा0 दिनेश शर्मा तथा मेजर जनरल सुरेश गुप्ता, जीओसी लखनऊ सब एरिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन, कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री वी0एन0 गर्ग, श्रीमती अनिता सिंह, श्री शम्भू सिंह यादव, श्री संजीव मित्तल, श्री सदाकान्त, श्री दीपक त्रिवेदी, श्री राहुल भटनागर, श्री प्रदीप दुबे, श्री एस0के0 पाण्डे, श्री नीरज गुप्ता, श्री अरविन्द मोहन, श्री राजीव कुमार तथा श्री नवनीत सहगल एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यवाहक राज्यपाल, डा0 अजीज कुरैशी को आज प्रातः राजभवन में विदाई दी गई। डा0 कुरैशी ने इस अवसर पर राजभवन में सेना द्वारा तथा एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा दिये गये ‘‘गार्ड आफ आनर’’ का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रदेेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष, श्री एन0के0 बाजपेई, मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमुख शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी इमामे जुमा लखनऊ ने आज कहा है

Posted on 24 July 2014 by admin

प्रमुख शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी इमामे जुमा लखनऊ ने आज कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार वक्फ बेचने वालों को बचाने की कोशिश कर रही है इसमें बहुत ही ईमानदार कहे जाने वाले एक कैबिनेट मंत्री इन भ्रष्टारियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की खबरे आ रही हैं कि उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त मंत्री की भूमिका संदिग्ध है और वो नहीं चाहते कि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड का वजूद भी बाक़ी रहे। इससे पहले भी वो इन्हीं बद उनवानों के कांधों का सहारा लेकर शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अस्तित्व को मिटा देने के लिये साजि़श कर चुके हैं लेकिन शिया क़ौम की जागरूकता की वजह से यह लोग अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सके इसलिये अब एक बार फिर ये कोशिश हो रही है कि उन लोगों को दोबारा वक्फ बोर्ड पर थोप दिया जाये ताकि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के वजूद को मिट्टी में मिलाया जा सके। मौलाना ने कहा कि यह बहुत गहरी साजि़श है, जिसे हमारी क़ौम अच्छी तरह समझ रही है उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के वजूद को हम ख़त्म नहीं होने देंगे और इसके लिए अब हम पीछे नहीं हटेंगे। मौलाना ने कहा कि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड हमारी क़ौम का बेशक़ीमती सरमाया है। मौलाना ने कहा कि सी0बी0सी0आई0डी0 जांच में दोषी पाये गए लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि सी0बी0सी0आई0डी0 ने पूरे मामले की जांच के बाद पूर्व चेयरमैन शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड वसीम रिज़वी प्रशासनिक अधिकारी गुलाम सैय्यदैन नक़वी व बोर्ड के इन्स्पेक्टरों और कुछ मुतवल्लियों के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में एफ0आई0आर0 दर्ज है, परन्तु मुलजिमान न सिर्फ़ खुले घूम रहे हैं बल्कि प्रदेश सरकार उनकी पुश्त पनाही कर के भ्रष्टाचारियों को दुबारा बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपने की साजि़श कर रही है ताकि बोर्ड के अस्तित्व को ही ख़त्म किया जा सके। मौलाना ने कहा कि पूर्व चेयरमैन की सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत न देते हुए फौरन सरेन्डर करने को कहा था जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया जा चुका है, परन्तु प्रदेश सरकार उन मुलजि़मान को गिरफ़तारी के बजाये उन्हें बचा रही है जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द हो गए हैं। मौलाना ने मांग की है कि फौरन मुलजि़मान की गिरफ़तारी की जाये। मुतवल्लियों की वोटर लिस्ट में काट-छांट की गयी है उसे दुरूस्त किया जाये और मुतवल्ली वोटरों की संख्या बढ़ाई जाये, जिसको पूर्व चेयरमैन और कर्मचारियों की मिली भगत से कम किया गया है। शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव सचिव स्तर के अधिकारी की निगरानी में कराया जाये और इस चुनाव से बोर्ड के कर्मचारियों को दूर रखा जाये। उन्होंने शिया समुदाय मंे अपील की है कि तमाम शियाने हैदरे कर्रार तमाम मर्दों औरतों और बच्चों से गुज़ारिश है कि बाद नमाज़े जुमा अलविदा हुसैनिया आसिफी बड़ा इमामबाड़ा में जमा हों। इन्शाअल्लह जुमअतुल विदा की नमाज़ के बाद वज़ीरे औक़ाफ़ आज़म खां और वज़ीरे आला अखिलेश यादव का घेराव किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की संवेदनहीन पुलिस का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया जब मोहनलालगंज में विगत दिनों हुए एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार एवं नृशंस हत्याकाण्ड में पुलिस बार-बार अपना बयान बदलने में जुटी हुई है।

Posted on 24 July 2014 by admin

उत्तर प्रदेश की संवेदनहीन पुलिस का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया जब मोहनलालगंज में विगत दिनों हुए एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार एवं नृशंस हत्याकाण्ड में पुलिस बार-बार अपना बयान बदलने में जुटी हुई है। सत्तारूढ़ दल के दबाव में पुलिस अधिकारियों के बयान पलटने का मुख्य कारण सत्तापक्ष के दबाव में असली मुजरिमों को किसी न किसी तरह बचाव करना रहा है, जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज  यहां जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा बार-बार बयान बदलना कहीं न कहीं राज्य सरकार को संदेह के  घेरे में खड़ा  करता है। इसी प्रकार कई वर्ष पूर्व आरूषि हत्याकाण्ड में भी पुलिस ने तत्परता दिखाई थी और बार-बार  अपने  बयान बदले थे। चाहे वह आशियाना बलात्कार काण्ड हो, बदायूं में सामूहिक हत्या एवं बलात्कार काण्ड हो, चाहे वह मधुमिता हत्याकाण्ड हो, शीलू बलात्कार काण्ड हो, ऐसे तमाम उदाहरण हैं जिनमें मा0 न्यायालय की फटकार के बाद सरकार ने जांच की दिशा बदली और राजनीतिक दलों के दबाव में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सके और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगे थे।
प्रवक्ता ने कहा कि विगत ढाई वर्ष में उ0प्र0 में अपराध में बाढ़ सी आ गयी है और प्रदेश सरकार तमाम संवेदनशील मामलों में छोटे स्तर पर कार्यवाही करके मामले को रफादफा करने में जुटी रही। निश्चित तौर पर सरकार ईमानदारी से कार्य करती तो कानून व्यवस्था की  स्थिति आज ऐसी नहीं होती।
श्री सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं कानून व्यवस्था संभालने वाली उ0प्र0 की पुलिस तमाम मामलों में कानून तोड़ने की  ाटनाओं और बलात्कार जैसे जघन्य मामलों में शामिल पाये गये हैं। कई बार तो थानों में भी पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने में संलिप्त पाये गये हैं। हद तो यह हो गयी है कि आम जनता अब थानों में जाने से घबराने लगी है। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि आखिर यह कैसा उत्तम प्रदेश है?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2014
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in