Categorized | लखनऊ.

लखनऊ के मोहनलालगंज में घटी रेप और हत्या की घटना ने देश को झकझोर के रख दिया है

Posted on 24 July 2014 by admin

लखनऊ के मोहनलालगंज में घटी रेप और हत्या की घटना ने देश को झकझोर के रख दिया है द्य अपराधियों ने इस घटना में दरिंदगी की जो मिसाल पेश करी उससे हर आमजन खौफ में हैए लोग अपनी बच्चियों के घर से निकलने  से डरने लगे हैंए महिलाएंए बच्चेए बूढ़ेए युवा सभी सहमे हुए हैं द्य सोचने की बात यह है कि यह शहर देश के गृहमंत्री और सांसद श्री राजनाथ सिंह का ही संसदीय क्षेत्र है द्य
अभी तक पुलिस की जो भूमिका सामने आई है उसके अनुसार आम आदमी पार्टी हो रही कार्यवाही से कतई संतुष्ट नहीं है और जिला प्रशासनए प्रदेश शासनए स्वयं मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री से ले कर प्रधानमंत्री तक से यह मांग करती है किए
1द्ध    घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पुलिस ड्यूटी के साथ अमानवीयता की सबसे भद्दी मिसाल पेश कीए मोबाइल से मृत महिला के नग्न शरीर का हर एंगल से फोटो खींचना और उसको इन्टरनेट पर शेयर करना इनका शर्मिंदगी भरा प्रथम कार्य रहा द्य इसके बाद घटना स्थल को सील करने के बजाय तमाम महत्वपूर्ण सबूत इकठ्ठा करने के बजाय उनको मिटानाए वहां की धुलाई करवाना इनका दूसरा कार्य रहा द्य  ऐसे में उन्हें मात्र सस्पेंड करने की खानापूरी कर के अधिकारी जनता को मूर्ख न बनायेंए कुछ ही दिनों में सिफारिश के जरिये समाज के लिए खतरा ऐसे पुलिस वाले फिर से पुलिस की नाक कटवाने में जुट जायेंगे द्य इसके लिए ऐसे संवेदनाहीन पुलिस वालों पर सबसे पहले अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उनको फ़ौरन बर्खास्त किया जाये और जेल भेजा जाये जिससे बाकी की पुलिस फ़ोर्स में संवेदनशील तरीके से ड्यूटी करने का सन्देश जाये द्य
2द्ध    आम आदमी पार्टी के तमाम सदस्य उस महिला के घर के आसपास और उसके कार्यस्थलपर लोगों से मिलेए लोगों के अनुसार वो एक शांत स्वाभाव की महिला थींए कुछ समयपहले अपने पति गंभीर रूप से बीमार हुए थे जिसमे उन्होंने अपने पति को अपनी किडनी भी दी थीए पति की कुछ समय बाद मौत हो गयी थी और महिला मेहनत से अपने 2 छोटे बच्चों को पाल रही थीं द्यकल पार्टी के कुछ सदस्यों के सामने ही घटना स्थल पर कुछ पुलिसकर्मी अपने अधिकारीयों से मोबाइल पर यह फीडबैक देते पाए गए कि महिला का चरित्र संदिग्ध थाए मुख्यमंत्री जीए बेहद दुःख के साथ आपसे मार्मिक निवेदन है कि मृत महिला के चरित्रपर कोई भी ऊँगली उठा कर उसके साथ घटी क्रूर घटना के प्रति सामाजिक संवेदना कमकरने की ओछी कोशिश से बाज आये आपका प्रशासन द्य इन सब पैंतरों से ऊपर उठ कर घटना की तेज और निष्पक्ष जाँच हो और जल्दी ही इन दरिंदों को गिरफ्तार कर के उन्हें फांसी के फंदे तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाये द्य
3द्ध    जबरन खुलासे की होड़ में आपकी पुलिस किसी निर्दोष को न फंसाए इससे मृतका की आत्मा को बेहद कष्ट होगाए किसी निर्दोष का जीवन ख़राब होगा और असली अपराधियों का तो हौसला दोगुना बढ़ जायेगा द्य
4द्ध    गृहमंत्री जी ध्यान देंए देश भर में महिला अपराधों के प्रति संवेदनहीन पुलिसकर्मी चिन्हित किये जायेंए इनको आजीवन थानों में तैनाती कतई न दी जाये जिससे अपराधों से परेशान पीड़ित जनता इनसे और पीड़ित होने से बचे द्य

5द्ध    सपा की इस सरकार में अनगिनत रेप और हत्या के केस हो चुके हैं मीडिया द्वारा हाईलाइट होने पर पुलिस कुछ घटनाओं में तेजी दिखाती है और फिर मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता हैए ऐसा असल में इसलिए है कि खुद आपकी सरकार में आधे से अधिक दुर्दांत अपराधी और बलात्कार के अपराधी तक मौजूद हैंए उनके होते हुए न्याय की कैसे उम्मीद की जाये द्य
6द्ध    मुख्यमंत्री अपनी खुद की टीम के बेहूदा बयानों पर रोक लगायेंए जब खुद के ही मन में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं तो कैसा इन्साफए स्वयं आपके पिता श्री मुलायम सिंह यादव ऐसी घटना के जवाब में संवेदना के दो शब्द कहने के बजाय चैनलों पर ये कहते हुए पाए गए कि यूपी में रेप और राज्यों की तुलना में कम हैंए आखिर वे किस टारगेट को पाना चाहते हैंए इसके पहले वे कह रहे थे की लड़को से गलतियाँ हो जाती है द्य आपके अन्धे राज में जनता खून के आंसू रो रही हैए और हाँए हालात में तुरंत सुधार न होने पर आपको अगले चुनावों में जनता इसका जवाब भी दे देगी द्य
7द्ध    यह भी पता चला है की आपकी सरकार इस मामले में उन लोगों पर कार्यवाही करने में जुट गयी है जिन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कींए कृपया समझें की तस्वीरें शेयर करने वाले अपराधी नहींए उन तस्वीरों को खींच कर सोशल मीडिया तक पहुँचाने वाले पुलिसकर्मी दोषी हैंए और इस निरर्थक कार्य में अपनी उर्जा न लगाकर असली मुद्दे से जनता का ध्यान न भटकायें तो बेहतर होगा द्य
8द्ध    पीडिता के आश्रित बच्चों की स्नातक तक की पढाई जिस स्कूलध् कॉलेज में भी सर्वोत्तम स्तर की हो सके वहाँ से पूरी तरह निशुल्क होने का प्रबंध किया जायेए क्योंकि बच्चों के सर से माँ और पिता दोनों का साया उठ चुका है द्य
9द्ध    10 लाख की गुज़ारा.राशि आज की महंगाई में बेहद कम है इसको कम से कम 50लाख किया जायेए साथ
ही उन्हें सरकार की ओर से एक आवास भी दिया जाये द्य
मुख्यमंत्री जी आपको बार बार मौके मिलते हैं की आप अपने संवेदनशील युवा होने का परिचय देंए ऐसा ही एक मौका फिर सामने खड़ा है इस मामले में ऐतिहासिक कार्यवाही करें और ऐसे अपराधियों का प्रदेश से नामोनिशान मिटा देने के लिए एक अभियान छेड़ देंए प्रदेश की जनता बेहद सीधी हैए आपकी जरा सी नेकनीयती पर जहाँ आपको कंधे पर उठा लेगी वही आपकी निष्क्रियता पर आपकी सरकार को धूल भी चटा देगी द्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in