चीनी मिलों में कार्यरत गन्ना विकास अधिकारियों के लिए आयोजित 21 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डा0 सुशील सोलोमन ने प्रशिक्षित अधिकारियों को संस्थान का राजदूत बताया तथा कहा कि भविष्य में ये सभी अधिकारी नवीन गन्ना उत्पादन तकनीक पर जानकारी को किसानों तक पहुँचाने मंे अह्म योगदान देंगे। इस प्रशिक्षण के उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए निदेशक महोदय ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी डा0 ए0 के0 साह, प्रधान वैज्ञानिक तथा उनकी टीम को बधाई दिया। साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि आगे भी गन्ना किसानों तथा गन्ना विकास अधिकारियों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराने के लिए यह संस्थान अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न चीनी मिलों के 15 गन्ना विकास अधिकारियों ने भाग लेकर गन्ना के नवीनतम उत्पादन तकनीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किया। गन्ना के उन्नत प्रजाति, बीज उत्पादन, उन्नत बुवाई विधियाँ, पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ प्रबंधन, नाशी कीट व बीमारी प्रबंधन, आधुनिक गन्ना खेती मशीन, पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन, गन्ना विपणन एवं विकास, समेकित संचार प्रणाली, प्रजाति नियोजन व कटाई समय सारिणी इत्यादि पर सैद्धान्ति एवं प्रायोगिक महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान किया गया। तथा उम्मीद है कि इन जानकारीयों का लाभ उठाकर प्रशिक्षित गन्ना अधिकारी अपने-अपने चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल तथा उपज बढ़ाते हुए अधिक चीनी उत्पादन कर पायेंगे जिससे गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही चीनी उद्योग भी और मजबूत हो पाएगा। डा0 ए0 के0 साह, ने यह भी बताया कि चीनी मिलों के गन्ना विकास कार्यकर्ताओं को मिट्टी जांच तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन तकनीकों पर प्रायोगिक जानकारी देने के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज दिनांक 22 जुलाई 2014 को सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें डी. एस. सी. एल. चीनी मिलों के दस अधिकारी भाग ले रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com