Archive | May 8th, 2014

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये

Posted on 08 May 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 12 अवैध असलहे तथा 25 कारतूस बरामद किये गये। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 4548 अवैध असलहे, 7485 कारतूस, 1551.62 किलो विस्फोटक के साथ 378 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.92 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  विगत चैबीस घण्टे में आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4784 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4450 लीटर देशी तथा 334 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 3,29,568 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फोटो पहचान पत्र के अलावा मतदाता पहचान स्थापित करने के लिए 11 अन्य विकल्प मान्य

Posted on 08 May 2014 by admin

ऽ    निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है परन्तु उनके पास मतदाता फोेटो पहचान पत्र(इपिक) नहीं है को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इपिक के अतिरिक्त अन्य 11 विकल्पों की सुविधा प्रदान की है।  दिये गये इन 11 विकल्पों में से किसी एक विकल्प को मतदान के समय दिखा कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
ऽ    उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी दी।
ऽ    निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ऐसे मतदाताओं को मतदान के समय-
1-पासपोर्ट,
2-ड्राइविंग लाइसेंस,
3-राज्य केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों                                                                                                                                                                                                                                                                                                                              द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
4-बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक,
5-आयकर पहचान पत्र(पैन कार्ड),
6-आधार कार्ड,
7-राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(एनपीआर),
8-मनरेगा जाॅब कार्ड,
9-श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,
10-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
11-निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची को मतदान स्थल पर दिखा कर अपना मतदान कर सकेंगे।
ऽ    आयोग ने निर्देश दिये हैं कि मतदाता द्वारा मतदान के समय निर्वाचक फोटो पहचान पत्र में लेखन ं अशुद्धि, वर्तनी में अशुद्धि को नजर अंदाज कर देना चाहिये बशर्ते मतदाता की पहचान ई0पी0आई0सी0 से सुनिश्चित की जा सके।
ऽ    यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो ऐसी स्थिति में मतदाता को ऊपर दिये गये विकल्पों में से किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे प्रवासी निर्वाचक जिनका निर्वाचक नामावली में पंजीकरण उनके पासपोर्ट के विवरण के आधार पर हुआ है, उन्हें मतदान केन्द्र में मूल पासपोर्ट के आधार पर पहचाना जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाॅचवें चरण की 15 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान 07 मई को

Posted on 08 May 2014 by admin

ऽ    उत्तर प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव-2014 के पाॅचवें चरण का मतदान 07 मई, 2014 को होगा। मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा।
ऽ    पाॅचवें चरण में प्रदेश के 17 जनपदों के 15 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान में लगभग 2.62 करोड़(2,62,41,592) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 1.42 करोड़ (1,42,66,349) पुरूष मतदाता, 1.19 करोड़ (1,19,73,516) महिला मतदाता, 1,727 अन्य मतदाता तथा 14,021 सर्विस मतदाता सम्मिलित हैं।
ऽ    पाॅचवें चरण की 15 लोकसभा सीटों में से 13 सामान्य तथा 02 आरक्षित(एस0सी0) है।
ऽ    पाॅचवें चरण की 15 लोकसभा सीटों के लिये 243 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 221 पुरूष उम्मीदवार, 21 महिला तथा 01 अन्य उम्मीदवार हैं।
ऽ    तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेेत्रों में 15 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में सबसे अधिक 34, इलाहाबाद में 23 तथा संत कबीर नगर में 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
ऽ    बहराइच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    पाॅचवें चरण के चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल में से बीजेपी के 14 उम्मीदवार, बीएसपी के 15, आईएनसी के 15, एसपी के 14, सीपीआई का 01 तथा एनसीपी के 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के 61, गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के 111 तथा 71 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    मतदाताओं की संख्या के दृष्टिकोण से फैजाबाद सबसे बड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 17.38 लाख(17,38,701) मतदाता हैं। इसी प्रकार बहराइच सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 16.38 लाख(16,38,645) मतदाता हैं।
ऽ    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पाॅचवें चरण में 30 सामान्य प्रेक्षक, 15 व्यय प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक, 03 जागरूकता प्रेक्षक तथा 3,257 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।
ऽ    इसके अतिरिक्त 2,029 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 262 जोनल मजिस्ट्रेट, 503 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5,530 हल्के वाहन तथा 6,641 भारी वाहनों का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये 2,53,368 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 25,965 मतदेय स्थल हैं, जिसमें से 25,857 मुख्य मतदेय स्थल तथा           108 आॅक्जिलरी(सहायक) मतदेय स्थल हैं। इसमें 3,715 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं।
ऽ    पाॅचवें चरण के मतदान के लिये ई0वी0एम0 की 27,263 कन्ट्रोल यूनिट तथा 34,515 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    पाॅचवें चरण के मतदान के लिए 59,175 पुलिस कर्मी तथा 59,552 होमगार्ड की तैनाती की गयी है।
ऽ    पाॅचवें चरण के मतदान के लिए 2,559 डिजिटल कैमरा, 1,047 वीडियो कैमरा तथा     571 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
ऽ    इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा आम चुनाव-2009 में औसतन 43.37 प्रतिशत का मतदान हुआ था तथा विधान सभा आम चुनाव-2012 में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ऽ    पाॅचवें चरण के मतदान से पहले 15 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,11,375 लाइसेंसी असलहे जमा कराये गये हैं। चुनाव घोषणा के पश्चात अब तक 606 हथियार तथा 1,000 गोला बारूद जब्त किये गये हैं। इस अवधि में 67,033 लीटर मदिरा जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चुनाव की घोषणा से अब तक इस क्षेत्र में 1,61,34,310 रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
ऽ    चुनाव की घोषणा के बाद 9,689 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किये गये तथा सीआरपीसी की धारा 107 के अन्तर्गत 3,26,376 बाॅण्ड भराये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी अपनी हार को देखकर अब अपने पुराने साम्प्रदायिक ढर्रे पर उतर आयी है।

Posted on 08 May 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी अपनी हार को देखकर अब अपने पुराने साम्प्रदायिक ढर्रे पर उतर आयी है। फैजाबाद की रैली के मंच पर भगवान राम की तस्वीर एवं प्रस्तावित मंदिर की आकृति लगाकर इन्होंने अपना एजेण्डा साफ कर दिया है क्यांेकि विकास के नाम पर कथित गुजरात माॅडल उत्तर प्रदेश में कारगर साबित नहीं हुआ है।
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को उपलब्ध करा दी है और उसमें मांग की है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण श्री मोदी को चुनाव प्रचार के लिए प्रतिबन्धित किया जाय क्योंकि इससे प्रदेश में साम्प्रदायिकता फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीछे चली गयी है। एक नए फासिस्ट का उदय हो रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भेजे गये पत्र की प्रति संलग्न है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरदान वेलफयर सोसाइटी उ0प्र0 के तत्वावधान एवं बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद उ0प्र0 के सहयोग से बुन्देलखण्ड के महानायक

Posted on 08 May 2014 by admin

वरदान वेलफयर सोसाइटी उ0प्र0 के तत्वावधान एवं बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद उ0प्र0 के सहयोग से बुन्देलखण्ड के महानायक एवं क्षत्रपति शिवा जी की श्रेणी के सेनानी महाराजा क्षत्रसाल की जयन्ती (जन्मदिवस) का आयोजन आज दिनांक 04.05.2014 (रविवार) को अपरान्ह 3ः00 बजे से एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर रोड, सेक्टर-डी-1 (निकट पराग डेरी चैराहा), एम-26 में किया गया जिसमें बुन्देली संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े वरिष्ठ व प्रबुद्ध जन तथा राजधानी में रह रहे बुन्देलखण्ड वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया व बुन्देलखण्ड के अस्तित्व तथा मर्यादा को अक्षुण्ण रखने हेतु महाराज क्षत्रसाल द्वारा किये गये कार्यो पर चर्चा हुई। साथ ही बुन्देलखण्ड वासियों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देली के विख्यात साहित्यकार व चिन्तक श्री अयोध्या प्रसाद ‘‘कुमुद’’ ने की तथा प्रमुख वक्ता प्रो0 नेत्रपाल सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 पवन अग्रवाल, प्रो0 काली चरन सनेही, प्रो0 ऊषा सक्सेना, प्रो0 पुष्पलता अग्रवाल आदि द्वारा महाराजा क्षत्रसाल द्वारा बुन्देलखण्ड की रक्षा हेतु किये गये कार्यो का चित्रण किया।
वरदान वेलफेयर सोसाइटी के अवैतनिक सलाहकार आर0ए0 गुप्ता ने बुन्देलखण्ड व बुन्देलखण्ड वासियों की समस्याओं का विस्तृत उल्लेख किया तथा श्री देवकी नन्दन ‘‘शान्त’’, डा0 शिव मंगल सिंह सुमन एवं अन्य कवियों, कलाकारों ने अपने बुन्देली गायन एवं वादन से उपस्थित जनों को मंत्र मुग्धकर दिया तथा बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के महासचिव श्री देवकी नन्दन शान्त ने संस्था द्वारा बुन्देलखण्ड की भाषा, कला व साहित्य को जीवंत रखने हेतु किये जा रहे कार्यो की चर्चा की, संस्था के संरक्षक जी राम जी अवस्थी (पूर्व अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया, इस अवसर पर एम0के0 तिवारी, बनारसी प्रसाद, महेन्द्र भीष्म, दया शंकर गुप्ता, डी0एस0 गुप्ता, तपन गोयल, नीतेश चन्द्रा व सहयोग परिषद के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये

Posted on 08 May 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया पर स्थापित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र को राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान रहमान खेड़ा में तथा प्रशिक्षण केन्द्र एवं छात्रावास को महानगर लखनऊ में आगामी 30 सितम्बर तक अवश्य स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाय। उन्होने प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम को डी0एफ0एस0 सेन्टर एवं प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, श्रेणी 02 के 08 आवास, श्रेणी 03 के 06 आवास चहारदीवारी, शीर्ष जलाशय आदि कार्य आगामी 15 सितम्बर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चक गंजरिया फार्म का वैकल्पिक उपयोग एवं पशुपालन फार्म के पुनस्र्थापन हेतु कार्य योजना का कार्यान्वयन एवं विस्तृत परियोजनाओं का निर्धारित समय सारिणी के अनुसार क्रियान्वयन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाना होगा। उन्हांेने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति की आख्या  प्रत्येक 15 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस लक्षित परियोजना को प्राथमिकता से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक दशा में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण न होने पर उत्तरदायी अधिकारियों को चिन्हित कर  दण्डित किया जाय।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में चक गंजरिया फार्म भूमि पर प्रस्तावित चक गजरिया सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चकगंजरिया फार्म स्थित परिसम्पत्तियों का आवश्यकतानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित कराने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाय।
श्री उस्मानी ने कहा कि चक गंजरिया सिटी में प्रस्तावित उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान, आई.टी.सिटी, आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण तथा प्रशासनिक अकादमी भवनों के निर्माण हेतु  अग्रिम कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाय ताकि प्रस्तावित परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण हो सके। उन्होने कहा कि अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग श्री योगेश कुमार, सचिव आवास श्री पंधारी यादव, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री एम0पी0 अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2014
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in