वरदान वेलफयर सोसाइटी उ0प्र0 के तत्वावधान एवं बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद उ0प्र0 के सहयोग से बुन्देलखण्ड के महानायक एवं क्षत्रपति शिवा जी की श्रेणी के सेनानी महाराजा क्षत्रसाल की जयन्ती (जन्मदिवस) का आयोजन आज दिनांक 04.05.2014 (रविवार) को अपरान्ह 3ः00 बजे से एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर रोड, सेक्टर-डी-1 (निकट पराग डेरी चैराहा), एम-26 में किया गया जिसमें बुन्देली संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े वरिष्ठ व प्रबुद्ध जन तथा राजधानी में रह रहे बुन्देलखण्ड वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया व बुन्देलखण्ड के अस्तित्व तथा मर्यादा को अक्षुण्ण रखने हेतु महाराज क्षत्रसाल द्वारा किये गये कार्यो पर चर्चा हुई। साथ ही बुन्देलखण्ड वासियों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देली के विख्यात साहित्यकार व चिन्तक श्री अयोध्या प्रसाद ‘‘कुमुद’’ ने की तथा प्रमुख वक्ता प्रो0 नेत्रपाल सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 पवन अग्रवाल, प्रो0 काली चरन सनेही, प्रो0 ऊषा सक्सेना, प्रो0 पुष्पलता अग्रवाल आदि द्वारा महाराजा क्षत्रसाल द्वारा बुन्देलखण्ड की रक्षा हेतु किये गये कार्यो का चित्रण किया।
वरदान वेलफेयर सोसाइटी के अवैतनिक सलाहकार आर0ए0 गुप्ता ने बुन्देलखण्ड व बुन्देलखण्ड वासियों की समस्याओं का विस्तृत उल्लेख किया तथा श्री देवकी नन्दन ‘‘शान्त’’, डा0 शिव मंगल सिंह सुमन एवं अन्य कवियों, कलाकारों ने अपने बुन्देली गायन एवं वादन से उपस्थित जनों को मंत्र मुग्धकर दिया तथा बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के महासचिव श्री देवकी नन्दन शान्त ने संस्था द्वारा बुन्देलखण्ड की भाषा, कला व साहित्य को जीवंत रखने हेतु किये जा रहे कार्यो की चर्चा की, संस्था के संरक्षक जी राम जी अवस्थी (पूर्व अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया, इस अवसर पर एम0के0 तिवारी, बनारसी प्रसाद, महेन्द्र भीष्म, दया शंकर गुप्ता, डी0एस0 गुप्ता, तपन गोयल, नीतेश चन्द्रा व सहयोग परिषद के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com