उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया पर स्थापित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र को राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान रहमान खेड़ा में तथा प्रशिक्षण केन्द्र एवं छात्रावास को महानगर लखनऊ में आगामी 30 सितम्बर तक अवश्य स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाय। उन्होने प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम को डी0एफ0एस0 सेन्टर एवं प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, श्रेणी 02 के 08 आवास, श्रेणी 03 के 06 आवास चहारदीवारी, शीर्ष जलाशय आदि कार्य आगामी 15 सितम्बर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चक गंजरिया फार्म का वैकल्पिक उपयोग एवं पशुपालन फार्म के पुनस्र्थापन हेतु कार्य योजना का कार्यान्वयन एवं विस्तृत परियोजनाओं का निर्धारित समय सारिणी के अनुसार क्रियान्वयन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाना होगा। उन्हांेने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति की आख्या प्रत्येक 15 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस लक्षित परियोजना को प्राथमिकता से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक दशा में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण न होने पर उत्तरदायी अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाय।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में चक गंजरिया फार्म भूमि पर प्रस्तावित चक गजरिया सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चकगंजरिया फार्म स्थित परिसम्पत्तियों का आवश्यकतानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित कराने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाय।
श्री उस्मानी ने कहा कि चक गंजरिया सिटी में प्रस्तावित उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान, आई.टी.सिटी, आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण तथा प्रशासनिक अकादमी भवनों के निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाय ताकि प्रस्तावित परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण हो सके। उन्होने कहा कि अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग श्री योगेश कुमार, सचिव आवास श्री पंधारी यादव, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री एम0पी0 अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com