भारतीय जनता पार्टी अपनी हार को देखकर अब अपने पुराने साम्प्रदायिक ढर्रे पर उतर आयी है। फैजाबाद की रैली के मंच पर भगवान राम की तस्वीर एवं प्रस्तावित मंदिर की आकृति लगाकर इन्होंने अपना एजेण्डा साफ कर दिया है क्यांेकि विकास के नाम पर कथित गुजरात माॅडल उत्तर प्रदेश में कारगर साबित नहीं हुआ है।
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को उपलब्ध करा दी है और उसमें मांग की है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण श्री मोदी को चुनाव प्रचार के लिए प्रतिबन्धित किया जाय क्योंकि इससे प्रदेश में साम्प्रदायिकता फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीछे चली गयी है। एक नए फासिस्ट का उदय हो रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भेजे गये पत्र की प्रति संलग्न है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com