Posted on 09 May 2014 by admin
दीवानी न्यायालय में दोपहर को अजीबों -गरीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब कैम्पस में खड़ी पुलिस की बज्र वाहन पर नषे में धुत एक अधिवक्ता ने पथराव करना षुरू कर दिया। अधिवक्ता द्वारा किए गये अचानक पथराव से दीवानी न्यायालय परिसर में जहाॅ अफरा-तफरी मच गई वहीं बज्र वाहन में लगा आगे का षीषी चकना चूर हो गया। चालक द्वारा मना करने पर उसने उसे दाॅत से काट कर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार पथराव करने वाला युवक वरिश्ठ अधिवक्ता राम चन्द्र पाण्डेय का पुत्र सोनू पाण्डेय है जो स्वयं भी अधिवक्ता के पेषे में है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अक्सर नषें में धुत होकर अजीबों -गरीब हरकतें करता रहता है। उक्त घटना की चर्चा नगर में चारों तरफ की जा रही है। समाचार लिखें जाने तक उक्त घटना की तहरीर कोतवाली नगर में नहीं दी गई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
पर्यावरण में विष घोल रहे हानिकारक तत्वों से निपटने को जिला प्रषासन व जिम्मेदार विभागों के प्रयास नाकाफी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिबंध के बावजूद पाॅलीथीन के चलन पर रोक नहीं लग सकी। गंगा गोमती आदि को प्रदूषण से मुक्त कराने के दावे महज कागजी होकर रह गए हैं। ष्षहर में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क के किनारे रातो-दिन तड़तड़ा रहे जनरेटर लोगों को गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में ले रहे हैं। जिले में पौधरोपण की गति भी सुस्त है। जिले की धरती पर बढ़ रहे वायु, ध्वनि व जल प्रदूषण ने लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुष्किल कर दिया है। शहर का गौरव आदि गंगा गोमती का दामन मैला करने में न तो आम लोग पीछे हैं और न ही जिम्मेदार लोग। हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि गंदगी के चलते लोग अब स्नान पर्वो पर भी पतित पावनी गोमती में नहाने को लेकर पीछे हटते नजर आते हैं। शहर के नालों के जरिए गोमती नदी में गंदगी पहुंच रही है। इस गंदे पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए शहर में दो जगह प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन यह भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हैं। शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति के नाम पर दूषित जल पिलाया जा रहा है। इसमें सभी कीटनाशक दवाएं नहीं मिलाई जाती। ऐसे जल का सेवन करने से लोग फ्लोरोसिस व अन्य घातक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इलाहाबद-फैजाबाद मार्ग की पटरियों पर रखे दर्जनों जनरेटरों की तड़तड़ाहट लोगों को कान व दिल संबंधी बीमारियां मुफ्त में बांट रही है। वहीं इन सब के बीच पौधरोपण की गति भी काफी धीमी है।
इसी तरह ष्षहर में नर्सिंग होमों व निजी क्लीनिकों के किनारे सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर बेतरकीब ढंग से फैला मेडिकल कचरा लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। मेडिकल कचरे के निस्तारण को लेकर न तो नर्सिंग होम संचालक गंभीर है और न ही पालिका प्रषासन। मेडिकल कचरे के इंफेक्शन से शहर वासियों को संक्रामक बीमारियां यूं ही अपने गिरफ्त में ले रही हैं।
एक ओर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने व उपचार के लिए षासन करोड़ों रूपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर षहर में खुले नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों का मेडिकल कचरा यूं ही सड़कों पर पड़ा दिखाई देता है। इसके निस्तारण के लिए पालिका प्रषासन व स्वास्थ्य मकहमे को सख्त हिदायत दी गई है बावजूद इसके इनके संचालकों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नर्सिंग होम का लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए इंसीनरेटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। लेकिन खुलेआम नियमों की अवहेलना की जा रही है। शहरवासी मेडिकल कचरे की वजह से संक्रामक बीमारियों का षिकार हो रहे हैं। इसका उदाहरण षहर के गोमती नगर, सुपर मार्केट, नार्मल चैराहा के पास,सिरवारा मार्ग पर स्थित नर्सिंग होमों के आस-पास आसानी से देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में हरे वृक्षों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधति नीम, पीपल, षीषम आदि हरे वृक्षों पर दिन रात आरे चल रहे हैं। पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से चल रहा है। और तो और यदि ठेकेदार को एक पेड़ काटने का परमिट मिलता है तो बदले में चार पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते हैं। गई गांव में लकडि़यों को काटकर डंप किया जाता है। बाद में लखनऊ व कानपुर भेजा जाता है।
थाना क्षेत्र के ठेकेदारों, पुलिस व वन माफियाओं का गठजोड़ सक्रिय है। रातोंरात प्रतिबंधित प्रजाति की लकडि़यों पर वन माफिया आरा चला रहे हैं। वन माफिया अपने कार्य को अंजाम देने से पहले पुलिस व वनविभाग की जेबे गरम कर देते हैं। जिसके चलते पुलिस व वनकर्मी चुप्पी साध लेते हैं। पुलिस व वनकर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पेड़ की कटान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नगर के सड़कों एवं गलियों को बिजली के उजालों से रोषन करने की षासन की मंषा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। षासन की मंषा थी कि षहरों की सड़कों एवं गलियों को बिजली के जगमगाते उजालों से रोषन किया जाय। षासन की इसी मंषा के बाबत सड़कों के किनारे एवं गलियों में लगे बिजली के खंभों पर सीएफएल बल्ब लगवाए गए थे जिनका उद्देष्य था कि लोगों के घरों की तरह सड़कों एवं गलियों में भी उजाला रहे और पूरा नगर जगमगाता रहे। इसीलिए ष्षासन ने लाखों रूपये खर्च कर इस कार्य को कराने में कोई कोताही नहीं बरती और सड़कों एवं गलियों में लगे खंभों पर बल्बों को लगवाया। बल्ब तो लगे, पर लगे बल्ब घटिया किस्म के थे जो चंद महीनों तक सड़कों को रोषन कर सके और फिर खराब हो गए । इसी तरह पंच तत्व धाम में में विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट खराब पड़ें हैं। नगर के हथिया नाला स्थित पंच तत्व धाम में जहाॅ पर इन्सान के अंतिम यात्रा में लोग जाते हैं। परन्तु देर रात रुकने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट या तो गायब हो गये हैं या तो फ्यूज हो गये हैं। जनपद वासियों ने जिलाधिकारी से पंच तत्व धाम में रोषनी की
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
मुनरासराय में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के समथर््ान में आयोजित रैली में भीड देखकर उत्साहित भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर पोलिटिकल पंडित आंकडे लगाते हैं कि फंला को इतनी सीटें मिल रही हैं आज आजमगढ की जनता ने उसे गलत साबित कर दिया है; प्रचंड गर्मी में दूर दूर तक माथे ही माथे नजर आ रहे हैं;उन्होंने कहा कि यह चुनाव भरोसा लेकर आया है सवा सौ करोड देशवासियों को यह भरोसा हुआ है कि देश को साठ साल की बुराईयों से बचाया जा सकता है। यूपी में पहले बहन जी थीं फिर बाप बेटे की सरकार आई है जो भाई भतीजे के कारोबार को बढावा दे रही है। दिल्ली में मां बेटे की सरकार है दस सालों में देश प्रदेश गांव किसान नौजवान का भला नहीं हुआ है। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि ये खुद का भला कर रहे हैं। अपने दोस्तों बहुबेटियों और भाई भतीजों का भला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनावों में गडबडी की गई है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि किसानों का गन्ना खेत में ही जलाना पड़ रहा है इसका कौन जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बदलाव किया जाएगा। अभी तक समर्थन मूल्य बाबुओं की मर्जी से तय किया जाता है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसान की पूरी लागत जोड़कर उस पर पचास प्रतिशत मुनाफा जोडकर किसान का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं ये प्रदेश में लड़ते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। दिल्ली में एक थाली में खाना खाते हैं और इटली वाली मैडम खाना परोसती हैं। ये सब मिलकर मोदी को रोकना चाहते हैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार मोदी ने कहा कि दिल्ली में मजबूत सरकार दूंगा। और इसके लिए बारह तारीख को सबसे पहले मतदान करें और इसके बाद जलपान करें । जनता से आहवान किया कि 12 तारीख को सपा बसपा और कांग्रेस की कमजोर सरकारों का सफाया कर दे और देश को मजबूत हाथों में सौपे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी जनसभा में कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में मां-बेटे की सरकार और लखनऊ में बाप-बेटे की सरकार ने जनता का जो नुकसान किया है उसे सात पीढि़यां तक माफ नहीं कर सकतीं। लाल बहादुर शास्त्री कहा करते थे जय जवान, जय किसान। लेकिन इन सरकारों ने आज जो किया है क्या हम बोल सकते हैं जय जवान, जय किसान। आज देश में किसान और जवान दोनों मर रहे हैं। इनको बचाने के लिए एक मजबूत सरकारी बनानी होगी।
श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जवानों का सिर पाकिस्तानी सैनिक काट कर ले जा रहे हैं और देश में प्रतिवर्ष दो लाख किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे हालात में मां-बेटे को डूब मरना चाहिए। जनता से कहा कि दो लाख किसानों की आत्महत्या का हिसाब मांगोगे या नहीं। कृषि प्रधान जनपद की जनता की नब्ज टटोलते हुए कहा कि यहां फसलों के समर्थन मूल्य का कोई फार्मूला नहीं है। लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में समर्थन मूल्य की एक पद्यति तैयार की गई है। किसान खेती जो लागत लगाते हैं उसके सारे खर्चों के बाद उसपर पचास प्रतिशत मुनाफा जोड़कर समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। देश का किसान खुशहाल होगा तो सभी खुश रहेंगे। कहा कि मां-बेटे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं किया खाद्यान्न सड़ता रहा चूहे खाते रहे लेकिन उसे गरीबों में नहीं बंटवाया गया। जब वह सड़ गया तो अस्सी पैसे प्रति किग्रा की दर से शराब बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया गया। गरीब के पेट में शराब नहीं अन्न जाना चाहिए। गुजरात माडल प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे राज्य में गंगा मैया नहीं हैं। नर्मदा नदी में उतना पानी नहीं है फिर भी हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचता है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता का अवहान करते हुए कहा आप मजबूत सरकार दो मै आपको मजबूत हिंदुस्तान दूंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
कांग्रेस प्रत्याषी अजय राय को 2014 के आम चुनावों में सबसे अधिक आकर्शण का केंद्र बने हुए चुनावी क्षेत्र में आष्चर्यजनक सफलता का भरोसा है। राय बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार प्रत्याषी नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में राय अपनी जीत के प्रति काफी आष्वस्त दिखे। उन्होंने बीजेपी के एमपी मुरली मनोहर जोषी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वाराणसी के लोग कोई भी ‘बाहरी व्यक्ति‘ नहीं चाहते हैं। उन्होंने लंबे समय से बाहरी व्यक्ति के हाथों तकलीफ उठाई है।’’
राय ने कहा कि मोदी ‘‘साबरमती माॅडल‘‘ के द्वारा गंगा की सफाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम-वाराणसी के लोग- तथाकथित साबरमती माॅडल नहीं चाहते हैं, जिसकी वे (मोदी जी) बात कर रहे हैं।’’ राय ने कहा कि वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं और यह जानते हैं, कि लोगों के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए।
आप के केजरीवाल के विशय में राय ने वाराणसी में आप की मौजूदगी दर्ज कराने के उनके दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में उनका कोई स्थान नहीं है। बीजेपी के नेता तक यह मानते हैं, कि वाराणसी में अजय राय और नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई है।’’
सेक्रेटरी एआईसीसी, इनचार्ज यूपी, अविनाष पांडे ने भी राय की सोच को दोहराया और कहा, कि कांग्रेस पार्टी राज्य में कई सारे लोगों को अचंभित कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अभियान ने विकास के मुद्दे पर प्रकाष डाला है, जो कांग्रेस पार्टी ने पिछले दस सालों में किया है।’’ पांडे मानते हैं, कि राय एक स्थानीय प्रत्याषी हैं, अतः वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं। पांडे ने आगे कहा, ‘‘वे दूसरों की तरह ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं और दूसरे प्रत्याषियों के मुकाबले लोगों और उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। हम परिणामों के प्रति आष्वस्त हैं।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समूचे देश में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार जाति और धर्म के आधार पर भोलीभाली जनता को कथित गुजरात माडल दिखाकर गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आर0पी0 सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री मोदी ने संकीर्ण विचारधारा की राजनीति अपनाकर हिन्दुत्व, धर्म, मंदिर निर्माण, साम्प्रदायिकता, जातिवादिता व व्यक्तिगत आक्षेप की परिधि में भारतीय लोकतंत्र को लाकर खड़ा कर दिया है। किन्तु श्री मोदी शायद यह भूल गये कि यह राम और रहीम का देश है। इस देश के युवा आज भी महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना आजाद के आदर्शों को अपने जीवन में अंगीकार करते हैं और इस देश के युवा ऐसे तथाकथित निम्न विचारधारा को कतई नहीं अपनायेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि आज देश का युवा जागरूक हो चुका है। वह जानता है कि पिछले दस वर्षों में कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के कुशल दिशा निर्देशन में यूपीए सरकार ने देश के विकास और आम जनता के कल्याण के लिए जो कार्य किये हैं, उसे आम जनता अभी भूली नहीं है। ऐसे में झूठ का सहारा लेकर खुद को तथाकथित प्रधानमंत्री साबित करने का श्री नरेन्द्र मोदी ने जो मुखौटा धारण किया है वह शीघ्र ही हटने वाला है और इनका असली चेहरा देश के सामने आने वाला है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी का जन्म फासिस्टवादी एवं समाजविरोधी विचारधारा की पोषक आर.एस.एस. की गोद में हुआ है। हास्यास्पद तो यह है कि भाजपा के स्वयंभू प्रधानमंत्री पद के दावेदार श्री मोदी जिस प्रकार पूरे देश में घूम-घूम कर अनर्गल प्रलाप करते हुए जनता को दिवास्वप्न दिखा रहे हैं, वह शायद यह भूल रहे हैं कि भाजपा के शीर्ष नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी की तरह वह भी ‘‘पी0एम0 इन वेटिंग’’ की लाइन में खड़े रह जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन जुटाने एवं विजयी बनाने के उद्देश्य से कल दिनांक 09मई को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता आर0पी0 सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी डुमरियागंज, बांसगांव एवं देवरिया लोकसभा क्षेत्र में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि सांसद श्री प्रमोद तिवारी एवं स्टार प्रचारक सुश्री नगमा जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगीं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार सांसद श्री पी0एल0 पुनिया एवं उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायक लालगंज, घोसी एवं वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक श्री मोहम्मद कैफ जौनपुर, आजमगढ़, घोसी एवं बलिया लोकसभा क्षेत्रों में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार अखिल भारतीय महिला कंाग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओजा वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार करेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
जनपद में आगामी माहों में होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वो हजरत अली का जन्म दिवस, बुद्व पूर्णिमा, एवं शब्बे बरात तथा विश्वविद्यालय परीक्षा, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग, इलाहाबाद के द्वारा संचालित परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा 144 दिनांक 07 मई से 06 जुलाई तक लागू की गई है । उपरोक्त धारा का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com