भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी जनसभा में कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में मां-बेटे की सरकार और लखनऊ में बाप-बेटे की सरकार ने जनता का जो नुकसान किया है उसे सात पीढि़यां तक माफ नहीं कर सकतीं। लाल बहादुर शास्त्री कहा करते थे जय जवान, जय किसान। लेकिन इन सरकारों ने आज जो किया है क्या हम बोल सकते हैं जय जवान, जय किसान। आज देश में किसान और जवान दोनों मर रहे हैं। इनको बचाने के लिए एक मजबूत सरकारी बनानी होगी।
श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जवानों का सिर पाकिस्तानी सैनिक काट कर ले जा रहे हैं और देश में प्रतिवर्ष दो लाख किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे हालात में मां-बेटे को डूब मरना चाहिए। जनता से कहा कि दो लाख किसानों की आत्महत्या का हिसाब मांगोगे या नहीं। कृषि प्रधान जनपद की जनता की नब्ज टटोलते हुए कहा कि यहां फसलों के समर्थन मूल्य का कोई फार्मूला नहीं है। लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में समर्थन मूल्य की एक पद्यति तैयार की गई है। किसान खेती जो लागत लगाते हैं उसके सारे खर्चों के बाद उसपर पचास प्रतिशत मुनाफा जोड़कर समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। देश का किसान खुशहाल होगा तो सभी खुश रहेंगे। कहा कि मां-बेटे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं किया खाद्यान्न सड़ता रहा चूहे खाते रहे लेकिन उसे गरीबों में नहीं बंटवाया गया। जब वह सड़ गया तो अस्सी पैसे प्रति किग्रा की दर से शराब बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया गया। गरीब के पेट में शराब नहीं अन्न जाना चाहिए। गुजरात माडल प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे राज्य में गंगा मैया नहीं हैं। नर्मदा नदी में उतना पानी नहीं है फिर भी हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचता है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता का अवहान करते हुए कहा आप मजबूत सरकार दो मै आपको मजबूत हिंदुस्तान दूंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com