Posted on 12 April 2014 by admin
आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी जावेद जाफरी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में आज लखनऊ की पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।
लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी ने आज सुबह 8 बजे मुंशीपुलिया से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। जावेद जी ने इंदिरानगर के सेक्टर 16ए 17ए 19ए 21 और 25 में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी और ईमानदार राजनीति के लिए वोट करने का निवेदन किया। जावेद जी ने जनता को संभोधित करते हुये कहा कि 67 साल बाद में हमारा देश भ्रष्टाचार से आज़ाद नहीं हुआ है। देश के नेता जनता को सांप्रदायिकता के नाम पर लड़कर भ्रष्टाचार करते रहते हैं। देश को बदलने के लिए हमें अपनी सोच को पहले बदलना होगा। जब हमारा ड्राईवर हमारी गाड़ी को सही से नहीं चलाता है तो हम उसको दूसरा मौका नहीं देतेए बदल देते हैं वैसे ही जो नेता हमारे देश को सही से नहीं चला पा रहे हैं उनको भी बदलना होगा। अब समय आ गया है जब देश की गाड़ी को सही से न चला पाने वाले भ्रष्ट नेताओं को हटा कर एक अच्छे और ईमानदार नेता का चयन करे। आम आदमी पार्टी के रूप में आपको एक विकल्प मिला है जिसका नेत्रत्व अरविंद केजरीवाल जी जैसे ईमानदार नेता करते हैं जो भ्रष्टाचार को समाप्त करने वाले जन लोकपाल को लागू न कर पाने की वजह से मुख्यमंत्री का पद त्याग देते हैं।
जावेद जी ने फरीदीनगर में भी लोगों से मुलाक़ात कर के उनकी समस्याएँ सुनी। जावेद जी ने इंदिरानगर में रिक्शा की सवारी की तो कुछ देर रिक्शा चलाया भी। जावेद जी ने एक स्त्री करने वाले के पास जाकर कपड़ो पर स्त्री कर के उसको होनी वाली दैनिक समस्याओं को समझने की कोशिश भी की।
दोपहर 2 बजे जावेद जी ने आईण्एमण्आरण्टीण् गोमतीनगर पहुँचकर छात्रों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए एकजुट होने का निवेदन किया। छात्रों को संबोधित करते हुये जावेद जी ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं का योगदान अहम है। युवा देश का भविष्य हैं लेकिन भ्रष्ट राजनीति और संसाधनों की कमी के कारण उनको देश से बाहर जाकर काम करना पड़ता है। युवा यदि राजनीति में अपने योगदान को समझे तो हम अपने देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं।
शाम के समय जावेद जी ने शिवाजी मार्केट और भूतनाथ मार्केट पर नुक्कड़ सभा की और जनता को भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को समाप्त करने के लिए श्आपश् को वोट करने का निवेदन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा ब्लात्कारियों के पक्ष में दिया गया बयान कि ‘‘ लड़कों से गलतियां हो जाती हैं ’’ बहुत ही अषोभनीय है और इसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है। उसके उपरान्त समाजवादी पार्टी के नेता श्री अबू आसिम द्वारा महिलाओं को फांसी दिये जाने का बयान, इनकी पार्टी की पुरुष प्रधान मानसिकता का परिचायक है।
उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता परवेज़ अहमद ख़ान ने जारी एक बयान में कहा है कि उक्त बयान देने से पहले कोई भी व्यक्ति एक बार भी गम्भीरता से मन में बलात्कार की षिकार महिला एवं उसके परिवार के दर्द को आत्मसात करके सोचे तो कभी भी कोई व्यक्ति इस प्रकार का बयान नहीं देगा। पुरुष द्वारा किसी महिला का किया गया शारीरिक शोषण या बलात्कार कभी भी किसी भी दशा में ग़लती से या अनजाने में नहीं हो सकता है। इसलिए ऐसा जुर्म करने वाला कोई भी व्यक्ति माफी का हकदार नहीं हो सकता। ऐसा कृत्य करने वाले लोगों की किसी के भी द्वारा हिमायत करना किसी न किसी रूप में इस प्रकार के जुर्म को बढ़ावा देना है, जो सर्वथा निन्दनीय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
बच्चों के लिए स्टेषनरी खरीदने आए जय तनेजा ‘फालुन दाफा’ के स्टाल पर अटककर रह गए तो जुबेदा बानो फेंग्षुई के यंत्रों के बारे में ढेरों सवाल पूछ रही थीं। ढेरों किताबों के बीच मन और षरीर को नियंत्रित करने का प्राचीन साधना अभ्यास के बारे में जानकारी देने वाला फालुन दाफा का स्टाल पुस्तक मेले में है तो मोतीमहल लान राणाप्रताप मार्ग में 14 अप्रैल तक चलने वाले लखनऊ पुस्तक मेले में फेंग्षुई के यंत्रों के साथ उनकी उपयोगिता समझाने वाला भी। पुस्तक मेले में बहुत कुछ ऐसा है जिससे सामान्य तौर पर हम अपरिचित हैं और जिसे जानने की जिज्ञासा रखते हैं।
दरअसल फालुन दाफा या फालुन गोंग वह अध्यात्मिक विद्या है जिसे 1992 में चीन से ली हांेग ने प्रचारित कर आज दुनिया के 114 तक फैला दिया है। देष में दिल्ली, गुड़गांव, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि व पाण्डिचेरी इत्यादि में इसके केन्द्र हैं। इसके अलावा मेले में पीसीआरए, सम्यक प्रकाषन, डाक विभाग आदि के स्टाल ऐसे हैं जहां मेले में आए लोगों को विविध उपयोगी जानकारी मिल सकती है। पुस्तक प्रेमियों को समर्पित और सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में किताबों पर न्यूनतम 10 से लेकर अधिकतम 50 प्रतिषत की छूट खरीदारों को मिल ही रही है।
आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि आज से पुस्तक मेले के अंत तक तीन दिन की छुट्टियों का सिलसिला षुरू हो गया है और ऐसे में पुस्तक मेले और इसके आयोजनों में षिरकत करने वालों की तादाद बढ़ेगी।
मेले के बाल मंच पर ज्योति किरन के संचालन में चली गायन प्रतियोगिता में गविति श्रीवास्तव, प्रद्युम्न मिश्रा, रोहित भारद्वाज, प्रिंस षर्मा यथार्थ गांधी, वसुंधरा व अनुश्का ने, टैटू में आषुतोश सिंह व पार्थ तिवारी ने और समूह गायन प्रतियोगिता में धीरज कुमार, सुमित यादव, ऋतिक षर्मा, भोला, षनि कष्यप, षिवम पाल, अभिशेक जायसवाल, आयुश सिंह आकाष, ऋशभ वर्मा, सत्यम, दीपक रावत, अमित यादव ऋशभ षर्मा आदि बच्चों के समूह षामिल हुए। मुख्य मंच पर आज पयामे इंसानियत नदवातुल उलेमा की ओर से ‘मानवता का संदेष’ दिया गया। षीला पाण्डेय के संयोजन व संचालन में चले रचनाकार पाठकों के बीच कार्यक्रम में लेखक संजीव जायसवाल संजय अपनी रचना प्रक्रिया को लेकर प्रषंसकों के बीच थे। आज षाम के साहित्यिक आयोजनों में रवीन्द्र नारायण षर्मा की पुस्तक ‘ऋशिकुल और उसके दीपक’ का लोकार्पण पूर्व मुख्य सचिव षम्भूनाथ व पूर्व प्रषासनिक अधिकारी आर.के.मित्तल आदि की उपस्थिति में हुआ। मेले के बारे में अन्य जानकारी करने के लिए पुस्तक प्रेमी मोबाइल नम्बर 9415080505 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सहभागी वन प्रबन्ध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना द्वारा प्रदेश 14 जनपदों के 940 ग्रामों में रहने वाले जन समुदायों के लिए सहभागिता के आधार पर वन प्रबन्धन, रोजगार के अवसर एवं आय में वृद्धि हेतु संचालित कराई जा रही है। यह परियोजना जापान इन्टरनेशनल को-आपरेशन द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना क्षेत्र के 14 जनपदों - सोनभद्र, मिर्जापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बलरामपुर, बहराइच, खीरी, पीलिभीत, श्रावस्ती, इलाहाबाद, चन्दौली के 15 वन प्रभागों एवं 05 वन्य जीव प्रभागों में परियोजना से वित्त पोषित विभिन्न कार्य सम्पादित कराये जा रहें हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश सहभागी वन प्रबन्ध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना की प्राधिकृत समिति की 11वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराया जाय। परियोजना के अनुश्रवण एवं सतत् मूल्यांकन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यो हेतु निहित धनराशि का उपयोग परियोजना के निर्देशो एवं उददेश्यों के पूर्ति हेतु सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में बताया गया कि कुल लक्ष्यांकित 800 ग्रामों में ग्राम वन का चयनकार्य पूर्ण होने के बाद इन ग्राम वनों में वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर है । लक्ष्यांकित ग्रामों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामों में वनो पर निर्भर ग्रामीणो की आयवृद्वि का कार्यक्रम प्रगति पर है। अब तक इस परियोजना में कुल 340.16 करोड रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष अब तक 249.68 करोड रूपये जापान इन्टरनेशनल को-आपरेशन द्वारा प्रतिपूर्ति की जा चुकी है।
बैठक में प्रमुख सचिव, वन श्री वी0एन0 गर्ग , प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, श्री अरूण सिंघल , सचिव वित्त श्री वी0एम0 जोशी , सचिव वन श्री पवन कुमार , मुख्य परियोजना निदेशक श्री राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
आज दिनांक 11.4.2014 को समाजवादी पार्टी से 35 लोकसभा लखनऊ के प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्र के समर्थन में 4 बत्ती चैराहा गोलागंज गौशाला रोड बालागंज व सेक्टर-3 राजाजीपुरम में पब्लिक मीटिंग (जनसभाएं) हुईं जिन्हे सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि लखनऊ लोकसभा में जो भी प्रत्याशी है सभी बाहर से आए हुए हैं और मेरा लखनऊ में ही जन्म हुआ है तथा शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई और भविष्य में लखनऊ की ही सेवा करता रहूंगा। उत्तर विधानसभा से विधायक चुना गया और 2 वर्ष के शासनकाल में जो विकास कार्य किया है वह उत्तर प्रदेश के किसी भी विधायक ने नही कराया। आप मौका दीजिए पूरे लखनऊ की तस्वीर बदलदूंगा। लखनऊ ने मंत्री दिया, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री दिया किन्तु लखनऊ की कोई पहचान नही दे सके। लखनऊ मे समाजवादी पार्टी ने 2 वर्ष के शासनकाल में आई0टी0सिटी, कैन्सर इंस्टीट्यूट अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम मैट्रो सिटी और कई ओवरब्रिज का निर्माण कराया। श्री मिश्र के अलावा दीपक रंजन, अनुराग पाण्डेय, मुजीबुर्रहमान बब्लू, तारा चन्द, देवीबख्श सिंह, राजू देशप्रेेमी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 गौरव भाटिया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लगभग 500 मोटर साइमिलों का रोड सो हाईकोर्ट चैराहे से निकला जो हजरतगंज चैराहा होते हुए निशातगंज पुल, महानगर चैराहा, कपूरथला चैराहा से होते हुए गौरव भाटिया के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। इस रोड शो में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अपनी यूनिफार्म में अभिषेक मिश्रा जिन्दाबाद के नारे लगातें हुए रोड शो किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा0 अभिषेक मिश्र के अलावा गौरव भाटिया, एच0बी0 सिंह, सरदार आलोक सिंह, सरदार जगजीत सिंह, इस्लामुद्दीन, राजूदेश प्रेमी, जनार्दन, उमाशंकर श्रीवास्तव, के0डी0 सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, इमरान सिद्दीकी, सकील अहमद, अशोक राय आदि अनेक अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए माननीय सर्वोेच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। लेकिन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 12 अप्रैल को बृहद लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिला जज जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बृहद लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद, दीवानी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, स्टाम्प वाद, राजस्व वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत वाद, सेवा संबंधी वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट वाद, पारिवारिक/वैवाहिक मामले ,बैक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, भूमि आध्याप्ति वाद, स्थानीय विधियों के अंतर्गत शमनीय वाद, वन अधिनियम, पुलिस अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट तथा माप अधिनियम, पुलिस विकास प्राधिकरण के चालान,धारा-446 द0प्र0स0 कराधान, जलकर, गृहकर , रेलवे संबंधी प्रकरण, चकबंदी व लोक अदालत के उपयुक्त अन्य वाद/प्रकरण। आदि का निस्तारण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com